Sunday, December 22, 2024
Home Blog पृष्ठ 31

Cursor के साथ print screen कैसे करे

इस आर्टिकल में हम बात कर रहे है Cursor के साथ print screen कैसे करे | और अभी तक हमने देखा है की हम normally स्क्रीनशॉट easily ले लेते है PrtScrSysRq button प्रेस कर के ! लेकिन जब हम प्रिंट स्क्रीन की जरुरत होती है वो भी कर्सर के साथ तब हम थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर उसे करते है इसके लिए |

आज हम जानेंगे कि बिना third party software use किये हुए हम cursor के printscreen शॉट कैसे ले सकते है | सबसे पहले हमे ये जाना चाहिए कि कर्सर के साथ प्रिंटस्क्रीन शॉट लेना आसान है वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर उसे किये हुए | लेकिन कैसे ?

Cursor के साथ print screen कैसे करे

इसके लिए हमे कुछ simple steps follow करने होते है

I) सबसे पहले विंडोज बटन प्रेस करे |

II) Search bar मैं  “psr” ya fir “step recorder” type करे | Search करे |

how to print screen with mouse cursor

III) Startरिकॉर्डर बटन प्रेस करे | और जिस page या screen का स्क्रीनशॉट लेना कहते है mouse cursor बारी बारी से उस screen पे ले जाये |

how to print screen with mouse cursor

IV) उसके बाद Stop Record button press करे फिर आपको zip file सेव करने का option आएगा उसे save कर दे !

V) Saved zip फ़ाइल को extract करते है और उस folder में हमारे सारे स्क्रीनशॉट होता है जो हमने रिकॉर्ड किया है वो भी कर्सर के साथ |

परिणाम : अतः हम प्रिंट स्क्रीन cursor के साथ ले सकते है बिना किसी third party software use किये हुए | इसके लिए हमें ऊपर के कुछ दिए गए steps फॉलो करने होंगे |

Command Prompt Se Text Copy Kaise Kare

Command prompt se text कॉपी करना का process वैसा नही जैसे generally हम कोई text कॉपी करते hai. जैसे की आम तौर पे हम कोई भी text करने के लिए हम shift press करके उस text को select कर लेते है और फिर right click करके copy करते है या फिर दूसरा तरीका है CTRL+C कमांड को use करके copy करते है.

आये जानते है command prompt में किन किन तरीको से text copy किया जा सकता है

Step 1 : सबसे पहले command propmt open करने के लिए WIN+R press करे और फिर cmd type कर enter बटन प्रेस करे .

Step 2: अब आके command prompt open हो चूका है. सबसे पहले right click करके mark पे क्लिक करे.

Step 3: Ab jaha se text copy suru karna chate hai vha pe click kare . Uske baad SHIFT button ko press karte hue last jaha tak aap copy karna chate hai vha pe click kare.
Ab jaha se text copy Shuru karna chahte है वाहा पे click करें। Uske baad SHIFT बटन ko press Karte ह्यू jaha tak ‘आप’ copy karna chahte है वाहा पे क्लिक करे ।

Step 4: अब आप command prompt के title bar पे right क्लिक करके edit option में जाए और copy option सेलेक्ट करे . अब आपकी text कॉपी हो चुकी है इससे आप paste कर सकते है.

या

Step 5 : 4th step अगर आसान करना चाहते तो enter बटन दबाए 3rd step के बाद. अब आपकी text कॉपी हो चुकी है इससे आप paste कर सकते है.

Blog Kya Hai? Blogging क्या है?

आज इस लेख में हम ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग के बारे में विस्तार से जानेंगे. अगर आप खुद का ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आपको ब्लॉग और उससे जुड़े सभी शब्दों के बारे में जरूर जानना चाहिए.

अगर आपके मैं में ब्लॉग से ज़ुरा कोई सवाल है या फिर आपको जानना है की ब्लॉग क्या होता है ब्लॉग्गिंग किस्से कहते है तो आपके लिए ये पोस्ट बिलकुल सही है.

इस पोस्ट में हम Blog kya hai ब्लॉग्गिंग क्या है ब्लॉग कैसे शुरू करे इत्यादि के बारे में आपको पूरी जानकारी देने जा रहे है.

तो चलिए सबसे पहले जानते है की

Blog Kya Hai? (What is Blog in Hindi)

आये आज हम जानते है ब्लॉग किसे कहते है.Blog एक ऐसी वेबसाइट है जिसके जरिये हम अपना ज्ञान और जानकारी दूसरों के दुसरो के साथ share कर सकते है.

हम अपनी जानकारी इन्टरनेट के मध्यम से लोगो तक पहुच सकते है. आज के ज़माने में यह एक बहुत ही आसान काम है.Blog के जरिये जो कुछ हमें आता है उस काम में हम दुसरो की मदद कर सकते है अपनी जानकारी शेयर करके .

ब्लॉग और वेबसाइट – ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है (Difference Between Blog And Website In Hindi)

ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट है।
एक ब्लॉग और एक वेबसाइट के बीच कई अंतर हैं जो हम अब देखने जा रहे हैं।

ब्लॉग (About Blog in Hindi)

  • सामग्री की मूल इकाई एक ब्लॉग पोस्ट है।
  • ब्लॉग को नियमित रूप से नई सामग्री के साथ अपडेट किया जाता है।
  • ब्लॉग सामग्री (पोस्ट के रूप में) रिवर्स कालानुक्रमिक क्रम में प्रदर्शित की जाती है।
  • ब्लॉग एक टिप्पणी प्रणाली प्रदान करता है जो उपयोगकर्ता को पोस्ट पर टिप्पणियों और लेखक के साथ संवाद करने और बातचीत करने की अनुमति देता है।
  • ब्लॉग में RSS फ़ीड की सदस्यता लेने का विकल्प है।
  • इसमें हमेशा एक मुखपृष्ठ नहीं होता है।
  • एक ब्लॉग एक व्यक्तिगत लेखक या टीम द्वारा प्रबंधित किया जाता है।
  • ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट है जहाँ आप विचार और अनुभव साझा कर सकते हैं जो लोगों को उनकी समस्याओं को जानने, जानने और हल करने में मदद करता है

वेबसाइट (About Website in Hindi)

  • वेबसाइट पर, सामग्री की मूल इकाई एक पृष्ठ है।
  • नियमित रूप से अपडेट नहीं किया गया।
  • रिवर्स कालानुक्रमिक क्रम में प्रदर्शित नहीं किए गए पृष्ठों के रूप में सामग्री।
  • वेबसाइट पृष्ठों पर टिप्पणी की अनुमति नहीं है।
  • आरएसएस फ़ीड की सदस्यता लेने में सक्षम नहीं है।
  • हमेशा एक मुखपृष्ठ।
  • वेबसाइट आमतौर पर एक कंपनी द्वारा प्रबंधित की जाती है।
  • वेबसाइट एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ हम अपने उत्पादों और अपनी कंपनी का पोर्टफोलियो दिखाते हैं।

सभी ब्लॉग वेबसाइट हैं, लेकिन सभी वेबसाइट ब्लॉग नहीं हैं

Blogging क्या है? (What is Blogging in Hindi)

ब्लॉग के जरिये अपनी जानकारी दूसरो लोगो के साथ शेयर करना और उन्हें मदद करना ही Blogging है.

ब्लॉगिंग ब्लॉग में विषयों, घटनाओं या समाधानों के बारे में लिखने की एक प्रक्रिया है।

मूल रूप से नया लेख लिखकर या पुराने लेख को अपडेट करके ब्लॉग को अपडेट करना ब्लॉगिंग कहलाता है

Blog का क्या फायदे है? (Benefits of Blogging in Hindi)

मैंने ऊपर के शब्दों ये बताया कि Blog के जरिये हम अपनी जानकारी दूसरों के साथ share करते है और हमे खुद भी अनुभव होता है दूसरे से ज्ञानभरी बाते share करके. जिनके ब्लॉग पे अच्छे visitors है वो अच्छा पैसा कमा सकते है

Blogging की शुरुआत कैसे करे? (How to Start Blogging in Hindi)

अगर आप blogging शुरू करना चाहते है तो इसके लिए कई सारी free blogging platform है जिसको use करके आप खुद का blog बना सकते है .
Free blogging platform का नाम इस प्रकार है

  • BlogSpot
  • WordPress
  • Tumblr
  • Medium

इत्यादि

अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें। (How to Start Your Own Blog in Hindi)

अपना खुद का ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन नाम और वेब होस्टिंग की जरुरत होती है. इन दोनों को आपको खरीदना होता है जिसके लिए पैसे देने होते है.

ब्लॉग कैसे बनाते है इसके बारे में मैंने अलग से एक पोस्ट लिखा जिसमे डिटेल में बताया है की कैसे आप ब्लॉग बना सकते है.

कैरियर के रूप में ब्लॉगिंग (Blogging As a Career in Hindi)

आजकल ब्लॉगिंग इंटरनेट प्रेमियों के लिए एक वाहक विकल्प बन गया है।

ब्लॉगिंग का उपयोग ज्ञान साझा करने, व्यक्तिगत ब्रांडिंग बनाने में किया जाता है । समीक्षाओं द्वारा उत्पादों को बढ़ावा देना और ऑनलाइन पैसा कमाना।

यदि आप इसे अपने व्यवसाय के रूप में लेते हैं तो ब्लॉगिंग आय का एक बड़ा स्रोत है। एक ब्लॉग के साथ पैसा बनाने में निरंतरता के साथ बहुत समय और प्रयास लगता है।

अगर कोई भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की तलाश में है या बॉस फ्री लाइफ जीना चाहता है तो उसके लिए ब्लॉगिंग एक अच्छा विकल्प है।

ब्लॉग की अन्य जानकारी के लिये कृपया आप अपना कमेंट कमेंट बॉक्स में लिखें.

Welcome to HindiBlog4U | HindiBlog4U पर आपका स्वागत है

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे नए ब्लॉग पे जिसका नाम है  हिंदी ब्लॉग 4 यू .

मेरे बारे में:

मेरा नाम वर्मन सिंह. मैं बिहार से हूँ. मैंने कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग की पढाई की है. पेशे से मैं एक इंजीनियर हूँ.

मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी नयी नयी छीजने सीखना और फिर उन चीजों को दूरसे को बताना उनकी मदद करना बहुत अच्छा लगता है और इसलिए मुझे ब्लॉग्गिंग अछा लगता है.

यह मेरी दूसरी ब्लॉग है जिस पर मई टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी हिंदी में लाने वाला हूँ. पहले से मेरा एक ब्लॉग Phpcluster.com है जिस पर मैं प्रोग्रम्मिंग टुटोरिअल्स शेयर करता हूँ.

HindiBlog4u के बारे में (About HindiBlog4U)

HindiBlog4U को 14 अगस्त 2016 को बनाया गया था. यह एक टेक्नोलॉजी ब्लॉग है जिस पर इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी हिंदी में शेयर की जाती है.

इंटरनेट पर हर चीज की जानकारी मौजूद है पर ज्यादा टार जानकारी इंग्लिश में होती है. इस ब्लॉग को बनाने का मेरा ये उद्देश्य है की मै आप सभी के लिए इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी हिंदी में ला सकूँ |

अपनी भाषा में लेख पढ़ने और सीखने की बात ही अलग होती है. उम्मीद है कि इससे हिंदी को भी बढ़ावा मिलेगा और
एक नयी पहचान के रूप में देखी जाएगी.

HindiBlog4u पर टेक्नोलॉजी,ब्लॉग्गिंग,सो,वर्डप्रेस, मेक मनी ऑनलाइन, कंप्यूटर इत्यादि से जुड़ी जानकारी शेयर की जाती है.

बहुत सारे ऐसे लोग है जो टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है पर इंग्लिश में होने की वजह से उन्हें इसे समझने में काफी परेशानी आती है. Hindiblog4u की यही कोशिष है की ऐसे सभी लोगो की परेशानी दूर करे और सभी जानकारी को अपनी मातृभाषा में ला सके.

Hindiblog4u पर कुछ लिखते समय में मुझे सबसे जायदा ख़ुशी इस बात की होती है की मै हिंदी(अपनी मातृभाषा) को इंटरनेट पर लाकर समान दे रहा हूँ.

Hindiblog4U का उद्देश्य (HindiBlog4U Objective)

1. टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी को हिंदी में लाना.
2. ब्लॉग्गिंग, SEO, वर्डप्रेस और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाते है की जानकारी देना.
3. इंटरनेट से जुड़ी सभी जानकारी जो हिंदी में नहीं है उसे लाना
4. हिंदी भाषी लोगो की मदद करना ही Hindiblog4U का सबसे मुख्य उद्देश्य है.

इस ब्लॉग पर निम्न टॉपिक के ऊपर आपको जानकारी मिलेगी ()

इस ब्लॉग पर हम आपको अलग अलग टॉपिक्स के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. टॉपिक्स जो इस ब्लॉग पर हम कवर करने वाले है वो कुछ इस प्रकार से है.

  • ब्लॉगिंग
  • एसईओ
  • टेक्नोलॉजी
  • ऑनलाइन पैसे कमाए
  • वर्डप्रेस
  • बिजनेस
  • शिक्षा
  • त्यौहार

Note : यदि आप भी कुछ शेयर करना चाहते है तो गेस्ट पोस्ट हमें भेज सकते है.

धन्यवाद्

सोशल मीडिया पर HB4U से जुड़े

435FansLike
16FollowersFollow
7FollowersFollow
231FollowersFollow
224FollowersFollow
6,380SubscribersSubscribe