Zip Aur RAR File: पिछले आर्टिकल में मैंने बताया था की ज़िप और रार फ़ाइल यानि की आर्काइव फाइल कैसे बनाते है. आर्काइव फाइल को सबसे ज्यादा बनाने की जरुररत तभी होती है जब हमें किसी के साथ कोई फाइल शेयर करना होता है. फाइल शेयर करते समय सबसे ज्यादा जरुरी है कि जिससे हम एक्सेस दे रहे वही उस फाइल(ज़िप या रार) को एक्सेस कर सके.
कोई भी फाइल आप किसी से शेयर करते है खासकर ज़िप या रार तो पासवर्ड लगाना बहुत ही अच्छी बात है इससे आपकी फाइल को कोई भी बिना पेर्मिशन एक्सेस नहीं कर पाता है. ऐसा करने से सबसे ज्यादा फायदा इस बात का है की फाइल कभी किसी गलत आदमी के हाथों में जाने के बाद भी वो उसका गलत use नहीं कर पायेगा.
आज इस आर्टिकल में मई आपको स्टेप बय स्टेप बताऊंगा की आप अपने ज़िप या रार फाइल में पासवर्ड कैसे सेट कर सकते है. आर्काइव फाइल बनाने के लिए या फिर पासवर्ड सेट करने के लिए आपके PC/लैपटॉप में WinRAR सॉफ्टवेयर इन्सटाल्ड होना चाहिए.
यह भी पढ़े:
ZIP और RAR File क्या है कैसे बनाये
Archive(ZIP/RAR) File Me Password Kaise Set Kare ?
ज़िप और रार फ़ाइल बनाने का जो प्रोसेस है हमे उसे ही फॉलो करना होता है बस कुछ स्टेप्स अलग है फिर भी मै आपको कम्पलीट स्टेप्स यहाँ पे बताने जा रहा हूँ.
Steps :
Step 1.
सबसे पहले आप फाइल्स को सेलेक्ट कर ले और राइट क्लिक करे और Add to archive option par click kare.
Step 2.
Ab aapko details fill karna hai.
1. Archive name par click kare.
2. Archive format choose kar le.
3. Ab aapko Set password option par click kare.
Step 3.
अब एक नई फॉर्म ओपन होगा इसमें आपको पासवर्ड लिखना है.
1. जो पासवर्ड रखना चाहते है वो लिखे.
2. फिर उसी पासवर्ड को लिखे
3. Ab Ok button par click kare.
Step 4.
Ab OK button par click kare.
अब आपने जो नाम दिया था उस नाम से पासवर्ड लगा हुआ ज़िप/रार फाइल बन चूका है . अगर आपके पास ज़िप/रार फाइल के पासवर्ड से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर बताये.