Google Badge Widget: फेसबुक पेज प्लगइन की तरह ही गूगल आपको अपने प्रोफाइल के लिए बैज देता है जिसे आप अपने ब्लॉग में ऐड कर सकते है.
गूगल बैज को आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर ऐड कर के गूगल+ फोल्लोवेर्स को बढ़ा सकते है. ब्लॉग पर जब गूगल बैज लगा रहता है और आपके किसी रीडर्स को आपकी आर्टिकल अच्छी लगती है तो वो नए पोस्ट अपडेट पाने के लिए आपको अपने सर्किल में ऐड कर सकता है.
आसान शब्दों में कहें तो गूगल बैज की मदद से कोई भी पर्सन आपको अपने सर्किल में ऐड कर सकता है और आपका फीड(अपडेट) पा सकता है.
यह भी पढ़े:
इस आर्टिकल में जानेंगे की कैसे वर्डप्रेस ब्लॉग पर गूगल बैज ऐड किया जाता है.
Steps to follow
Step 1.
- सबसे पहले आप google developers साइट पर जाये.
- Webpage ke right side me top par diye sign in button पर क्लिक करे. अब आप अपने जीमेल ID और पासवर्ड से लॉगइन करे.
Step 2.
- Ab aap Google+ user में उस प्रोफाइल को सेलेक्ट करे जिसके लिए badge बनाना चाहते है.
- निचे दिए गए कोड को कॉपी कर ले.
Step 3.
- Apne wordpress admin में login करे.
- Ab aap Appearance >> Widgets पर क्लिक करे.
- Custom html >> Add widget पर क्लिक करे.
Step 4.
Ab sidebar ek nya widget option ऐड हो चूका है.
- Widget ke liye ek title लिखे जैसा की आप दिए गए इमेज में देख सकते है.
- कंटेंट में आपने जो कोड कॉपी किया था उससे Paste कर दे.
- अब Save बटन पर क्लिक करे.
अब आप अपने ब्लॉग के लिंक को ब्राउज़र में CTRL+F5 से रिफ्रेश करें. Aapke blog me Google plus badge add हो चूका है. अगर आपको बैज ऐड करने में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट कर हमे जरूर बताये. में आप की हेल्प कर के ख़ुशी होगी. 🙂