VPN Kya Hai Aur Kaise Kaam Karta Hai

0

VPN kya hai,और इसका इस्तेमाल क्यों और कैसे किया जाता है। आज हम इस बारे में बात करेंगे, VPN के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे, अगर आप भी इस चीज को नही जानते है तो इस लेख में हम इस पर बात करेंगे।

आज हम अपने लेख के माध्यम से VPN के बारे में जानेंगे, तो चलिय दोस्तो आज हम बात करते है, VPN Kya Hai तथा इसका उपयोग क्यो किया जाता है।

VPN से फायदा के साथ-साथ नुकसान भी है, इसलिए इस लेख को ध्यान से देखे, की इसका इस्तेमाल कैसे करें, बहुतो को इसके बारे में जानकारी नही होगा इसलिए इसको आज हम विस्तार से जानेंगे।

तो चलिए सबसे पहले ये जानते है की VPN Kya hai?

VPN Kya Hai (What is VPN in Hindi) ?

What is VPN in Hindi

VPN – VPN यह एक ऐसी सेवा है,जो आपके data को लीक होने से बचाता है। VPN का पूरा नाम या VPN मतलब {Virtual Private Network} वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है। 

यह आपके data को लीक होने से बचाता है, और आपको ऑनलाइन गोपनीयता प्रदान करता है। VPN आपके आईपी एड्रेस को भी छिपाता है, जिससे आप अपने ऑनलाइन अपनी पहचान को गोपनीय रख सकते हैं।

VPN एक नेटवर्क की तकनीक हैं, जो की इंटरनेट नेटवर्क और प्राइवेट नेटवर्क जैसे कि wi-fi में सुरक्षित कनेक्शन बनाता है। 

माना जाये तो VPN एक बहुत ही बढ़िया तरीका है, जिससे अपने पर्सनल data और नेटवर्क को तमाम हैकर और तमाम लोगो से बचाने के लिए। VPN से आप अपने पर्सनल नेटवर्क और डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं।

VPN सर्विस का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन काम करने वाले व्यपारि, सरकारी कर्मचारी, एजुकेशन institution तथा वैसे लोग करते हैं, जिनको अपने data को पूरी तरह सुरक्षित रखना होता है।।

VPN सभी तरह के data को सुरक्षित रखता है, जैसे जो आपके काम का चीज है उसको भी और जो न है उसको भी बहुत संभाल कर रखता है। इस सर्विस का इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर तथा फोन में भी Vpn apps के माध्यम से कर सकते हैं।

VPN Full Form & Meaning In Hindi 

VPN का फूल फ्रॉम होता है – वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क ( Virtual Private Network ) होता है।

VPN कैसे काम करता है (How VPN Works in Hindi) ?

VPN का सबसे जरूरी काम होता है, आपके पर्सनल data या आप जो भी काम कंप्यूटर या फोन जिस चीज में कर रहे हैं उसको पूरी तरह से सुरक्षित रखना।

और सबसे बड़ी फायदा VPN से यह है कि इंटरनेट पर जो कोई भी रिस्ट्रिक्शन होते है, जैसे कोई-कोई वेबसाइट ऐसे होते हैं, जिसको हम आसानी से देख नही पाते, उसको एक्सेस नही कर पाते, वैसे वेबसाइट को ये Vpn आसानी से एक्सेस तथा आसानी से दिखा देता है।। यानी कि जिस वेबसाइट को खोलने तक का अनुमति नही था, उसको Vpn के माध्यम से असांनी से देख पाएंगे।

जो वेबसाइट आपके फोन और कंप्यूटर में उस वेबसाइट को डाल कर और सर्च करने के बाद बताता हैं कि ये हमारे देश मे ब्लॉक हैं, तब VPN अपना काम सुरु करता है, यूजर के रिक्वेस्ट को उस  ब्लॉक  वेबसाइट के server पर VPN के माध्यम से वेजता है ,उसके बाद सारा डिटेल कंटेंट और इन्फॉर्मेशन यूजर के डिवाइस में दिख देता है।

अपने जरूरत की टेक्नोलॉजी, जिससे हम खुद की identity को safe रख सके, खुद को protect रखने के लिए VPN सबसे ज्यादा सिक्योर है।। यानी कि साफ शब्दों में जाने तो VPN खुद के data या नेटवर्क को secure रखने के लिए उपयोगी है।

वीपीएन का यूज कैसे करते हैं? (How to Use VPN in Hindi)

अब हमने कुछ जाना कि VPN होता क्या है, यह काम कैसे करता है। अब इसके बारे में जानना है कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते है कि इसका यूज़ कैसे करे-: 

 1. VPN को जिस चीज में यूज़ करना है, उसमें पहले इसको install करना होगा, फिर इस apps को open करना होगा। अब इसके ऊपर के साइड में आपको menu का ऑप्प्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा, उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करना होगा।

2. सेटिंग को क्लिक या खोलने के बाद आपके सामने सेक्युरिटी और प्राइवेसी का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करने के बाद Vpn का ऑप्प्शन आएगा, वहाँ पर आपको इनेबल VPN पर टिक करना होगा।।

3. ऐसा करने से मतलब VPN को इनेबल करने से आपका ओपेरा ब्राउज़र एक्टिवेट हो जाएगा, अब आप इसमें सभी ब्लॉक्ड वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है।।

4. उसके बाद ब्राउज़र के URL के पास आपको VPN लिखा हुआ दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर के आप उसको on/off अपने जरूरत के अनुसार कर सकते है, इसके साथ आप अपने लोकेशन को भी जहाँ चाहे तहा बदल सकते है।

Computer के लिए Best Windows VPN Software

वैसे में इंटरनेट पर कंप्यूटर के लिए बहुत से Vpn सॉफ्टवेयर उपलब्ध है, लेकिन उनमें से सही चुनाव करना बहुत ही कठिन है। अतः इसलिए हमने 10 बेस्ट विंडोज  VPN सॉफ्टवेयर की एक लिस्ट तैयार किये है, जिन्हें आप अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर के आप अपने identity को बचा सकते है।।

वैसे इसमें ध्यान देने की एक और बात है कि इसमें free और paid दोनों तरह की सर्विस दी जाती है, अगर आप एक नार्मल यूजर है तो ध्यान देने की बात है, की आप free VPN सर्विस का इस्तेमाल करे।।

  • CyberGhost
  • Hotspot Shield
    ExpressVPN
  • Finch VPN
  • ZPN connect
  • NordVPN
  • Windsribe
  • Total VPN
  • OpenVPN
  • Tunnel Bear
  • Zenmate
  • SurfEasy

इन सारे apps में से आप जिसका चाहे इस्तेमाल कर सकते है, पर ध्यान रहे paid और free देख कर ही इस्तेमाल करे।

SmartPhone या Mobile में VPN कैसे Set करे ?

स्मार्टफोन या मोबाइल फोन में अगर आप VPN सेट करना चाहते है तो घबराने का जरूरत नही है, आज हम आपको बताएंगे कि इसको कैसे सेट किया जाता है, बहुत ही आसान है ।

बस आपको अपने मोबाइल फोन के play store (Android)  या App Store – Apple (ios) से अपने फोन में सबसे पहले VPN apps को डाऊनलोड कर के इनस्टॉल करना होगा। तो चलिय जानते है मोबाइल फोन में इसको यूज़ करने का तरीका-: 

1. सबसे पहले अपने smartphone में एक VPN apps डाऊनलोड करे, जैसे कि windscribe, Turbo VPN को डाऊनलोड कर के पहले इनस्टॉल करे।

2. Install करने के बाद उस apps को open करे, फिर उसमें अपने मनचाहे लोकेशन को सेट करे। इसको करने के बाद सामने आपको कनेक्ट करने का ऑप्प्शन दिखेगा, उसको कनेक्ट करे।

3. जैसे ही आप इसको कनेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके स्मार्टफोन या मोबाइल फोन में VPN नेटवर्क एक्टिवेट हो जाएगा।

इसे भी पढ़े:

SmartPhone के लिए Best VPN Apps क्या हैं?

मैने स्मार्टफोन के लिए best VPN apps की एक लिस्ट तैयार की है, जो इस प्रकार है, जिसे आप अपने जरूरत के अनुसार उपयोग कर सकते है।

  • ExpressVPN (Best VPN service with strong security)
  • Windscribe
  • NordVPN
  • Tiger VPN
  • SaferVPN
  • Buffered VPN

इन सारे apps में से जो आपको आसान लगे उस एप्प्स को इनस्टॉल कर अपने जरूरत के अनुसार उपयोग कर सकते है।

VPN Use करने के फायदे और नुकसान (Pros and Cons of Using VPN in Hindi)

कहा जाता है कि हर एक चीज का इस्तेमाल करने से फायदा के साथ-साथ नुकसान भी होता है, ठीक उसी प्रकार VPN एप्प्स को भी यूज़ करने से फायदा भी बहुत है पर साथ में नुकसान भी बहुत है। 

सही तरीको से इस्तेमाल नही करने पर इस से भी नुकसान है।

जैसा कि आज हम आपको बताने जा रहे है, इस पर अपने लेख के माध्यम से बताएंगे कि इसका इस्तेमाल कैसे करे, जिस से नुकसान से बचे। VPN apps से नुकसान भी बहुत है इसलिए ध्यान से देखे इसको सही ढंग से यूज़ करने के तरीके जो इस प्रकार है।

VPN Use करने के फायदे क्या हैं (What are the advantages of using a VPN in Hindi)?

तो चलिय जानते है कि VPN यूज़ करने के क्या फायदे है, फायदे के विषय मे पूरी जानकारी लेते है।।

1.यह एक पब्लिक कनेक्शन को seftly access करने में कैसे मदद करता है-:  बहुत बार ऐसा समय आता है, या बहुत से लोग free इंटरनेट के चक्कर मे wi-fi कनेक्शन का इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन ये ज्यादा सेफ नही होते, तब ऐसे में हम VPN एप्प्स की मदद से खुद के data को sefly तथा अपने identity को छुपा कर safly ब्राउज़र कर पाते है।

2. ये एप्प्स ऑनलाइन security को बढ़ा देती है-:  जब बात ऑनलाइन safety की आती है तो internet को VPN के माध्यम से ब्राउज करना सच मे बहुत ही सिक्योर्ड होता है। 

ये आपके data और वेब डाटा को बहुत ही सुरक्षित,तथा अच्छे से प्रोटेक्ट करता है। अगर हम इसके बारे में दूसरी भाषा से बात करे तो यह एक स्ट्रांग एंटीवायरस और एक स्ट्रांग फ़ायरवॉल, के साथ-साथ एक Vpn के होने से ये हमारी सिक्योरटी में एक एक्स्ट्रा लेयर ऐड कर देता है।

3. ये आपको कोई भी शोज को देखने मे मदद करता है, कही से भी-: Geo restriction बहुत ही ज्यादा annoying होता है, लेकिन ये होता जरूर है। 

ऐसे में एक VPN आपकी काफी मदद करता है, geo location blocked website को एक्सेस करने के लिए,इसमें कोई restriction नही होता है जो कि आपको रोक सके, कोई भी शोज को देखने मे।

4. कुछ भी चीज anonymously download कर सकते है:- यदि आपका इंटरनेट सर्विस कोई भी वेबसाइट को खोलने और काम करने में रोकता है, तो आपV pn सर्विस के माध्यम से उस फ़ाइल को डाऊनलोड तथा इस्तेमाल किसी भी रूप में कर सकते है।

5. आपकी निजी जानकारी को छुपा कर रखने में मदद करता है. 

6. यह आपको फायरवॉल को बायपास करने में भी मदद करता है।

VPN Use करने के नुकसान क्या हैं (What are the disadvantages of VPN in Hindi)?

तो चलिय फिर जानते है, VPN यूज़ करने से क्या नुकसान होता है, तो नुकसान के बारे में पूरी जानकारी जानते है।

1. ज्यादातर reliable VPN फ्री नही होते है:-  वैसे तो आपको बहुत से फ्री VPN service मिल जाएंगे, पर सब का एक लिमिट होता है, जैसे कि 2 gb, 5 gb उसके बाद वो फ्री नही होते, ऐसे में आपको एक paid मंथली सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करना होगा।

2. आपको  good कनेक्शन स्पीड के लिए एक अच्छे से रिसर्च करना होगा:- VPN में अक्सर सभी नेटवर्क ट्रैफिक को encrypt किया जाता है,क्योंकि इसमें काफी resource का इस्तेमाल होता है जो कि इंटरनेट कनेक्शन को काफी धीमा कर देता है, इसलिए आप बेहतर स्पीड के लिए एक paid/premium VPN service का इस्तेमाल कर सकते है।

3. सभी available VPN पर ट्रस्ट नही किया जा सकता:-  शायद ये बात तो आप सभी जानते ही होंगे की VPN ips अक्सर unique नही होते, इसे बहुत से लोगो के साथ share किया गया होता है, ऐसा होने के कारण बहुत से सिक्योरिटी issue जैसे कि ip address blacklist aur ip spoofing होने के ज्यादा संभावना होता है, इसलिए आप के लिए बेहतर होगा कि reputable, trustworthy Vpn का ही ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे।

4. कभी- कभी VPN ज्यादा काम्प्लेक्स भी हो सकते है:- जैसे कुछ VPN simple होते है, ठीक उसी तरह कुछ Vpn बहुत ज्यादा ही complex होते है। इसका मतलब यह हुआ कि बहुत ही VPN को setup करने का procedure ही कॉम्प्लेक्स होता है, जिस से कई यूजर इसको इस्तेमाल करने से भागते है।

5. अप्रत्याशित प्रदर्शन

6. आपको कनेक्शन टूटने का सामना करना पड़ सकता है।

Conclusion on VPN Kya Hai (VPN पर निष्कर्ष)  

तो दोस्तो आज हमने VPN के बारे में जानकारी लिया VPN Kya Hai, तो आशा करते है कि ये post आपको अच्छा लगे,अगर इस जानकारी से आप संतुष्ट है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। जिस से और लोगो को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके तथा VPN के बारे में जो नही जानते है वो जान सके।

हम एक और बात जरूरी समझते है, जो आपको बता रहे है यह भी पीएम जैसी सर्विस समय ऑनलाइन सेकरियूटी और प्राइवेसी देने के लिये है तो हम इसका यूज़ अपने फायदे के लिए कर सकते है ।

पिछला लेखब्लॉगर्स के लिए 12 Best Time Management Tips
अगला लेखHostgator India Hosting Ka Discount Coupon: 55% Off
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here