मतदान लोकतंत्र का महापर्व है । हर नागरिक को मतदान करने का संवैधानिक अधिकार है
अगर आप नहीं जानते कि वोट कैसे करते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Vote कैसे करे ।
सबसे पहली बात तो यह है की सब को अपना वोट अपने पसंद से करने का पूरा अधिकार है इसलिए जिससे जिस पार्टी का उम्मीदवार पसंद है उसको अपना वोट दे सकता है.
आप तभी वोट कर सकते है जब आपका नाम वोटर लिस्ट में होता है.
वोटिंग करने के बहुत से उपाय है और आज इस लेख में आपको उसके कुछ उपाय के बारे में बताने जा रहे है.
मतदान कैसे करें? Vote Kaise Kare?
सबसे पहली बात वोटिंग करने के लिए आपका उम्र 18 साल होना चाहिए, इसके बाद सबसे जरूरी है की आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आपको वोट नहीं करने दिया जायेगा.
इसके लिए मतदान अधिकारी सबसे पहले आपका नाम मतदान सूची में चेक करेंगे अगर आपका नाम हुआ तब आपके ID प्रूफ को चेक करेंगे.
उसके बाद दूसरे अधिकारी आपके उंगली पे निशान लगायेंगे, उसके बाद आपको एक पर्ची देंगे और आपको रजिस्टर पर सिग्नेचर करना होगा.
उसके बाद फिर तीसरे मतदान अधिकारी के पास जा कर पर्ची जमा करना होगा और अपनी स्याही लगी हुई अंगुली दिखाना होगा और उसके बाद मतदान केंद्र के पास जाना होगा.
उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(एवं) पर अपनी मन पसंद के उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह के सामने बटन को दबाना होगा जिस से कि आपका वोट उसके ऊपर जाये, बटन दबाने के बाद बीप की आवाज सुनाई देगी.
VVPAT मशीन के अंदर वाले विंडो में दिखाई देने वाले पर्ची की जांच करे इसमें आपके नाम और सिंबल के साथ पर्ची 7 सेकंड के लिए दिखाई देगा.
अगर आप किसी उम्मीदवार को पसंद नही करते है तो ऐसे में आप नोटा के बटन को दबा सकते है यह एव्म पर पर आपको सबसे अंत में मिल जायेगा.
किसी भी उम्मीदवार को चुन न आपका खुद का अधिकार है इसलिए आप जिसको चाहे अपना कीमती वोट दे सकते है.
नोट:
एक बात ध्यान रहे कि मतदाता केंद्र पे किसी भी प्रकार का चीज जैसे मोबाइल, कैमरा या और भी किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक चीज को ले जाने की अनुमति नहीं है