आज के समय में इन्टरनेट पर विडियो content को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है |
दोस्तों आप में से बहुत सरे ऐसे लोग होंगे जो अपनी खुद को वीडियो बनाना चाहते होंगे और इन्टरनेट पर सर्च करते होंगे की बढ़िया video बनाने वाला apps कौन कौन सा है. पर आपको इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाता है
इस लेख में हम आपको Video Banane Wala Apps की पूरी जानकारी देने वाले है जिसको पढ़े के बाद आपको जैसे वीडियो बनाने वाला apps चाहिए इसमें चुन पाएंगे और उसका उपयोग कर सकेंगे.
दोस्तों आप में से बहुत सरे लोग ऐसे भी होंगे जो अपना YouTube चैनल शुरू करना चाहते होंगे या फिर बना रखे होंगे तो ऐसे में आपको जरुरत होती है विडियो editing करने की ताकि अपने वीडियो को आप अच्छा बना सके उसमे इफ़ेक्ट डाल सके और इसके लिए आपको विडियो editing apps चाहिए होता है |
अगर आप व्हात्सप्प पर शेयर करने के लिए भी विडियो बनाना चाहते है तो आपको best वीडियो बनाने wala apps की जरुरत होती है जिससे आप अपने वीडियो को मनचाहा तरीके से कस्टमाइज कर सके और बढ़िया बना सके.
आपके जानकारी के लिए बता दे की ज्यादा तर जो अच्छे और प्रोफेशनल विडियो क्रिएटर होते है वो अपने लैपटॉप और computer पर विडियो editing सॉफ्टवेर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर प्रोफेशनल विडियो बनाते है . Computer या लैपटॉप में विडियो editing करना काफी asaan होता है और हाई क्वालिटी की विडियो भी create कर पते है.
पर आज अभी सभी को मालूम होगा की इन्टरनेट की दुनिया कितनी विकसित हो रही है जिसके कारण अब कंपनी द्वारा smartphone मोबाइल के लिए भी विडियो बनाने वाला apps विडियो बनाने के लिए बनाया जा रहा है .
अगर आप एक smartphone यूजर है और आप अपने मोबाइल(एंड्राइड या ios) से विडियो बनाने की सोच रहे है तो आप आसानी से ऐसा कर सकते है बस इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में विडियो बनाने वाला apps download करना होगा जिसके बाद आप उसकी मदद से विडियो बना कर एडिट कर पाएंगे.
मोबाइल पर भी आप विडियो बनाने वाला apps downloading कर के बढ़िया से वीडियो editing कर सकते है मैंने भी अपनी कई सारी वीडियो मोबाइल से एडितंग कर YouTube चैनल पर अपलोड किया हुआ है कौलिटी में ज्यादा फर्क देखने आपको नहीं मिलेगा
दोस्तों अगर आपको भी विडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करना है तो इस लेख को अच्छे से पढ़े इसमें मै आपको टॉप वीडियो बनाने वाला apps की पूरी जानकरी आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूँ.
विडियो बनाने वाला Apps के फायदे
- इसका इस्तेमाल कर आप अपने brand से रिलेटेड विडियो बना कर उससे सोशल साईट पर प्रमोट कर सकते है.
- अगर आप कोई प्रोडक्ट्स है तो आप उसके लिए अपने मोबाइल से विडियो बना कर एडिट कर उससे Instagram और फेसबुक पर शेयर कर सकते है. जिससे वो ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुच पायेगा
- विडियो content आज सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा तो ऐसे में आप अपने आप को brand के रूप में स्थापित कर सकते है जैसे की Instagram, YouTube या तितोक पर विडियो बना कर लोग अपना fan base बना रहे है
- इन एप्लीकेशन से आप अच्छा विडियो editing कर YouTube जैसे साईट पर अपलोड कर ऑनलाइन पैसे भी कम सकते है.
Best Video Banane Wala Apps List 2022
यहाँ पर अभी जो भी मै वीडियो बनाने वाला apps बताने जा रहा हूँ ये सभी आपके मोबाइल पर काम करेगी तो आप को जो पसंद आये उसके niche दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर उस वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड कर पाएंगे.
इस वीडियो editor एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप अपने YouTube चैनल ,Instagram या फिर website के लिए वीडियो बना सकते है.
इस लिस्ट में कुछ मुफ्त तो कुछ पैसे देकर उपयोग करने वाले apps है तो आपका जो बजट है उसके अनुसार आपको जो वीडियो बनाने वाला apps चाहिए वो डाउनलोड कर ली जिये और उपयोग करे.
नोट: पेड एप्लीकेशन में फ्री एप्लीकेशन से कुछ ज्यादा features मिलते है पर आप शुरुआत में फ्री एप्लीकेशन का use कर अपने लिए वीडियो बना सकते है इससे भी अच्छी वीडियो बना पाएंगे.
इसे भी पढ़े:
Top 25+ Video Banane Wala Apps (Android और ios Ke Liye)
VivaVideo
अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन के लिए विडियो मकर यानि की विडियो बनाने वाला apps downloading karne की तलाश में है तो VivaVideo अप्प भी आपके लिए एक बेहतर एप्लीकेशन साबित होगा .
विडियो मकर के साथ विडियो editor भी है और इसके साथ ही इससे आप विडियो downloader के रूप में भी उपयौग कर सकते है.
Features:
- विडियो मकर
- विडियो editor
- विडियो downloader
- ट्रांजीशन इफेक्ट्स फीचर
- YouTube/Instagram/IGTV/Facebook/Messenger Musical.ly – Tik Tok/Twitter के लिए विडियो editing की सुविधा
- Whatsapp Status Video Downloader.
- म्यूजिक के साथ विडियो बनाने के सुविधा
- HD quality में विडियो एक्सपोर्ट करने की सुविधा
- विडियो एडिट , विडियो मर्ज , स्लो मोशन और फ़ास्ट मोशन और विडियो से म्प३ कनवर्टर की सुविधा
- HD डाउनलोड करने की सुविधा
- विडियो से म्यूजिक एक्सट्रेक्ट करने का फीचर.
- Youtube के लिए विडियो editing
- बर्थडे विडियो editing वो फिल्टर्स के साथ
Compatibility:
iOS, Android
Price:
Free, In-app Products
VideoShow
VideoShow इन्टरनेट यूजर के द्वारा काफी पसंद किया जाने वाला और चाहे जाने वाला विडियो बनाने वाला apps है.इससे काफी समय से नंबर 1 विडियो editor के रूप में देखा जा रहा है. यह एक all in one विडियो बनाने के लिए apps है जिससे आप डाउनलोड कर सकते है.
Features
- Movie maker – इस एप्लीकेशन से आप विडियो शूट कर सकते है.
- अपनी लाइफ स्टोरी शेयर करने की सुविधा
- यह एक ऐसा एप्लीकेशन जो नए लोगो के लिए भी अच्छा है और साथ ही प्रोएफ़ेस्सिओनल को भी काम में आती है.
- इसमें आपको 50 से भी ज्यादा थीम देखने को मिल जाता है जिनका use आप अपने विडियो में कर सकते है.
- बैकग्राउंड म्यूजिक ऐड करने की सुविधा है और साथ ही आपको काफी सरे म्यूजिक ट्रैक भी मिल जाते है जिन्स उपयौग आप अपने विडियो में कर सकते है.
- प्रोफेशन विडियो editing टूल्स की उपलब्धता जैसे की zoom in एंड zoom out की सुविधा साथ स्लो मोशन और फ़ास्ट मोशन, वौइस् ओवर की सुविधा विडियो रिवर्स की सुविधा मिल जाती है.
- stickers और टेक्स्ट भी विडियो में ऐड करने का विकल्प मिल जाता है
Compatibility:
iOS, Android
Price:
Free, In-app Products (Rs 65)
PowerDirector Video Editor App
PowerDirector एक बहुत यूजर फ्रेंडली विडियो editing एप्लीकेशन है जिसमे आपको बहुत सरे features मिलते है जिसके करना इससे एक नया यूजर भी आसानी से उपयोग कर पता है और विडियो एडिट कर लेता है . मैं खुद भी मोबाइल पर विडियो एडिट करने के लिए इसी app का उसे करता हूँ.
इस एप्लीकेशन पावरफुल multi track timeline विडियो editing की सुविधा मिलती है जिससे आपका काम और asaan हो जाता है.
Features:
- Powerful multiple track timeline video editing
- Slow motion बनाने की सुविधा
- Reverse video बनाने की सुविधा
- Movie effects using chroma key
- विडियो क्रॉप कर सकते है.
- विडियो सोंग बनाने की सुविधा
- फुल hd विडियो बनाने की सुविधा
- विडियो editing के लिए ड्रैग एंड ड्राप सुविधा
Compatibility:
Android
Price: Free, offers in-app purchases
KineMaster
KineMaster विडियो editing की पूरी विशेस्ताओ से भरा हुआ एक बेस्ट विडियो editing एप्लीकेशन है. आज किनेमस्टर एक बहुत ही बेस्ट और सबसे जायदा use होने वाला है विडियो बनाने वाला apps downloading ke मामले में ये बहुत ऊपर है.और इन्टरनेट यूजर को काफी पसंद आता है और इसका सबसे बार कारन इसकी खासियत है.
Features
- Blending modes to create startling, beautiful effects
- Multiple layers of video, images, stickers की सुविधा
- Special effects, text, and handwriting का विकल्प
- Voice overs, background music, and sound effects करने का विकल्प
- Editing tools to trim, splice, and video क्रॉप की सुविधा
- Speed control for time lapse and slow motion effects ऐड कर सकते है
- 4K 2160p video ko 30FPS पे एक्सपोर्ट कर सकते है.
Price:
Free(watermark के sath) , Paid (बिना वॉटरमार्क के )
InShot
InShot एक फ्री विडियो editing apps है जो आपको विडियो बनाने के लिए सभी features deti है . आप इससे विडियो को कट, trim कर सकते है साथ ही विडियो में म्यूजिक भी जोर सकते है.
Features
- विडियो cutter, trimmer और स्प्लित्टर की सुविधा
- विडियो ज्वाइन करने का विकल्प
- विडियो बैकग्राउंड में बदलाव करने का विकल्प
- विडियो में गाने ऐड करने की सुविधा
- विडियो स्पीड कण्ट्रोल
- विडियो में टेक्स्ट एंड स्टीकर ऐड करने का विकल्प
- विडियो शेयर का विकल्प
- कोल्लागे बनाए की सुविधा
Compatibility:
iOS, Android
Price :
Free, In-app purchases
Quik
Quick एप्लीकेशन के मदद से कुछ ही समय में एक शानदार विडियो बना सकते है. आप अपना मन चाह विडियो और फोटो को चुने इसमें ऐड करे और फिर थोरे से इसके विकल्प उपयोग कर विडियो को बना पाएंगे
इसमें आपको शुन्दर और बेहतरीन ट्रांजीशन और फ़िल्टर मिटले है जिससे आप विडियो में अच्छा इफ़ेक्ट डाल सकते है
Features.
- अपना थीम चुन सकते है.
- विडियो बनाने के लिए अपना फोटो और विडियो चुन सकते है.
- बनी बनायीं २३ थीम में से चुनने की सुविधा
- विडियो को कस्टमाइज करने का पूरा विकल्प
- विडियो में म्यूजिक ऐड करने की सुविधा
Compatibility:
iOS, Android
Price
Free, Paid
Download(Android) Download(iOS)
Adobe Premiere Clip
प्रीमियर क्लिप एक फ्री विडियो editor है जो आपको अच्छी विडियो जल्दी से बनाने में मदद करती है.अगर आपको फ्री में विडियो बनाने वाला apps चाहिए तो काफी साडी विशेस्ताओ से भरा ये विडियो बनाने वाला apps download कर सकते है.
Features:
- विडियो editing की पावरफुल टूल्स की सुविधा
- फोटो मोशन
- इजी तो शेयर आप्शन
- म्यूजिक ऐड करने की सुविधा
Compatibility:
iOS, Android
Price:
Free
Download(Android) Download(iOS)
Adobe Premiere Rush
Adobe Premiere Rush यह एप्लीकेशन एडोबी कंपनी द्वारा बनायीं गयी है जिससे आप शूट किया विडियो को एडिट कर आसानी से ऑनलाइन शेयर कर सकते है.
इसके पावरफुल विकल्प आपको वीडियो को शानदार बनाने और एडिट करने में काफी मदद करती है जिससे आप प्रोफेशनल वीडियो बना सकते है.
Features
- विडियो editing की asaan सी सुविधा
- प्रो क्वालिटी की विडियो
- मुलती लेयर/ट्रैक timeline आप्शन
- साउंड ऐड करने का विकल्प
- शेयर करने का विकल्प बटन
- क्लाउड पर ऑटो synchornize करने की सुविधा जिससे इन्टरनेट कनेक्शन से ऑटोमेटिकली क्लाउड सर्वर पे विडियो अपलोड हो जाती है
Compatibility:
iOS, Android
Price:
फ्री, Offers in-app purchases( Rs 820.00)
Filmora go
FilmoraGo एक बहुत ही बेहतरीन विडियो editing एप्लीकेशन है इस विडियो बनाने वाले apps डाउनलोड के आपको कोई पैसे नहीं लगते है और ये आपके विडियो में वॉटरमार्क नहीं ऐड करता है साथ ही आप जितनी देर का चाहे उतनी देर का विडियो बना सकते है उससे एडिट कर सकते है इसमें टाइम limit भी नहीं है
Features:
- इसमें आपको फोटो और विडियो को मिक्स करने की सुविधा मिलती है.
- विडियो का रेश्यो सेट करने की सुविधा
- स्टाइलिश थीम चुनने का विकल्प
- फ्री म्यूजिक और म्यूजिक ऐड करने का विकल्प
- editing टूल्स जैसे की Reverse play, Trim by Duration, Slow/Fast motion editor, Duplicate, Mute, Rotate, Delete इत्यादि
- विडियो एक्सपोर्ट और उसके साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर करने का विकल्प
Compatibility:
iOS, Android
Price:
Free
डाउनलोड(एंड्राइड) डाउनलोड(iOS)
LumaFusion
LumaFusion एक पॉपुलर वीडियो एडिटिंग अप्प है जिससे iOS के लिए बनाया गया है. इस एप्लीकेशन में आपको काफी अच्छा यूजर इंटरफ़ेस देखने को मिल जाता है आये देखते है इसकी कुछ विशेषताओं को
Features:
- इसमें आप अलग अलग राशन के प्रोजेक्ट बना सकते है.
- ड्रैग और ड्राप विकल्प
- नोट्स ऐड करना और फाइल रीनेम का विकल्प
- ऑडियो ट्रैक ऐड करने का विकल्प
- लेयर्स इफ़ेक्ट,क्रोमा के, बलौर इत्यादि
- स्लो और फ़ास्ट मोशन वीडियो बनाने का विकल्प
- मुलती लेयर टाइटल
- शेयर करने का विकल्प
Compatibility:
iOS
Price:
$29.99
iMovie
ये iOS में काम करने वाला एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है.इससे iOS यूजर काफी जायदा पसंद करते है और उसे करते है. इससे आप iphone और ipad दोनों पर ही उपयोग कर सकते है. इससे आप हॉलीवुड स्टाइल का ट्रेलर बना सकते है साथ ही मूवी भी बना सकते है उसके जैसे इफ़ेक्ट अपनी वीडियो में दाल सकते है.
Features:
- आप अपने वीडियो में ग्रीन स्क्रीन इफ़ेक्ट दे सकते है जिससे आप वीडियो का बैकग्राउंड आसानी से बदला जा सकता है.
- ४ पोईं मास्क के साथ आप ग्रीन स्क्रीन को सेट कर सकते है.
- काफी सरे साउंडट्रैक दिए होते है जिनको आप अपने वीडियो में ऐड कर सकते है.
Compatibility:
iOS
Price:
Free
Apple Clips
अगर आप एक iOS यूजर है और आप सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए फनी और एंटरटेनिंग वीडियो बनाना चाहते है तो ये वीडियो बनाने वाला अप्प्स डाउनलोड कर सकते है. इसमें आप अपने वीडियो में स्टिकेर्स और इमोजी ऐड कर सकते है इसमें ३६०. में सेल्फी वीडियो बनाने का भी विकल्प मिलता है.इसके साथ एनिमेटेड पोस्टर्स बनाने के लिए भी एप्लीकेशन काफी अच्छा है.
Features:
- फ़िल्टर, इमोजी और स्टिकेर्स ऐड करने का विकल्प
- सेल्फी वीडियो वो भी ३६० डिग्री में बना सकते है.
- डिज्नी में अपने आप को ट्रांसपोर्ट कर सकते है.
- एनिमेटेड स्टोरी बनाने का विकल्प
- रियल टाइम में वीडियो कर सकते है.
- वीडियो में टाइटल और कैप्शन ऐड करने का विकल्प
- फिल्टर्स और इफ़ेक्ट ऐड करने का विकल्प
- सेल्फी सीन्स TrueDepth कैमरा के साथ
- स्मार्ट शेयरिंग का विकल्प
Compatibility:
iOS
Price:
Free
Splice
ये एप्लीकेशन वीडियो बनाने के साथ वीडियो एडिटर का भी काम करता है आप इस से रियल टाइम में वीडियो शूट कर उससे एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है.ओवरले पर आप आसानी से टेक्स्ट लिख सकते है.
Features:
- फ़िल्टर अप्लाई करना और बैकगॉउन्ड में बदलाव करने का विकल्प
- साउंड रिकॉर्डर से साउंड रिकॉर्ड कर वीडियो में ऐड करना
- वीडियो शेयर करने का विकल्प
Compatibility:
iOS
Price:
Free
Video Editor – Movie Maker
यह एक प्रो एप्लीकेशन है यानि की इस वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देना होता है. इंस्टाग्राम और यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए यह अच्छा एप्लीकेशन है.इसमें आपको म्यूजिक का बढ़िया कलेक्शन देखने को मिलता है जिससे आप अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है.
Features
- फुल वीडियो पोस्ट करने की सुविधा
- ज़ूम इन ज़ूम आउट का विकल्प
- वीडियो क्रॉप करने का विकल्प
- इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने का विकल्प
- ढेर सरे स्टिकेर्स
- वीडियो में टेक्स्ट ऐड करने का विकल्प , टेक्स्ट का फॉण्ट चुनने का विकल्प
- वीडियो में बैकग्राउंड ऐड करने का विकल्प
- वीडियो बैकग्राउंड बलौर करने का विकल्प
Compatibility:
iOS
Price:
$19.99
Funimate
अगर आप tittok aur likee जैसे वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन के लिए वीडियो बनाना चाहते है तो Funimate एक बेस्ट वीडियो बनाने वाला apps साबित होगा. इस एप्लीकेशन में आप वीडियो बनाने के अलावा म्यूजिक डालने का भी काम आसानी से कर सकते है.
Features:
- अपना खुद का इफेक्ट्स बना सकते है
- विडियो में म्यूजिक ऐड कर सकते है.
- विडियो में कूल इफेक्ट्स डाल सकते है.
- आप विडियो में emoji,stickers और टेक्स्ट भी ऐड कर सकते है.
- विडियो को कट,trim और मर्ज कर सकते है.
- शोर्ट वीडियोस को एडिट कर सकते है.
Compatibility:
iOS, Android
Price:
Free, In-app Products
ActionDirector Video Editor
ActionDirector केवल एक ऐसा अप्प है जो आपको विडियो बनाने(रिकॉर्ड) करने के साथ विडियो एडिट करने का features deti है. इस अप्प से आप विडियो रिकॉर्ड कर सकते है और फिर विडियो में इफेक्ट्स ऐड कर उसे एडिट कर प्राइवेट रूप से शेयर भी कर सकते है.
Features:
- मेक विडियो – इस एप्लीकेशन से आप विडियो रिकॉर्ड कर विडियो बना सकते है.
- Edit विडियो – इस एप्लीकेशन से आप रिकॉर्ड किये गये विडियो को एडिट कर सकते है.
- एक्शन मूवी इफेक्ट्स – इससे आप स्लो मोशन और फ़ास्ट मोशन इफ़ेक्ट अपने विडियो में ऐड कर सकते है.
- इससे आप 4k विडियो भी produce कर उससे सेव कर सकते है.
Compatibility:
Android
Price:
Free, In-app Products
Filmmaker video editor pro
Filmmaker एक प्रो के साथ फुल features वाला वीडियो editor है इससे एक नया या फिर प्रोफेशनल व्यक्ति भी उपयोग कर सकता है ऐसे इससे बनाया गया है.
Features:
- Video editor
- विडियो स्पीड कण्ट्रोल करने का विकल्प
- विडियो में इफ़ेक्ट ऐड करने
- विडियो में फिल्टर्स डालने का विकल्प
- विडियो में ट्रांजीशन ऐड करने का विकल्प
- विडियो में फ़िल्टर ऐड करना
- विडियो में टेक्स्ट ऐड करने की सुविधा
- विडियो में ट्रांजीशन ऐड करने का विकल्प
- बच्क्गौंद में म्यूजिक ऐड करने का विकल्प
- वौइस् रिकार्ड्स करने का विकल्प
- मुलती ट्रैक और मुलती लेयर्स में विडियो एडितंग करने की सुविधा
Compatibility:
iOS, Android
Price:
Free, In-app Products
Magisto Video Editor & Maker.
मिनटों में लाजवाब विडियो बनाने वाले apps में Magisto का भी नाम आता है. ये आपको विडियो editing के साथ लाइसेंस वाली म्यूजिक भी देता है जिन्हें आप अपने विडियो में लगा सकते है.
Features:
- मूवी बनाने सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए इफेक्टिव विडियो बनाने के लिए या फिर बर्थडे विडियो बनाने के लिए बेहतर विकल्प
- सोशल नेटवर्क के लिए विडियो बनाने की सुविधा
- कमर्शियल म्यूजिक लाइब्रेरी
- लोगो और कैप्शन ऐड करने का विकल्प
.
Compatibility:
iOS, Android
Price:
Free, Offers in-app purchases
Download(एंड्राइड) डाउनलोड(ios)
Movie Maker Filmmaker.
ये अप्प्लिकतोइन मुख्या रूप से youtube और instagram के लिए विडियो बनाने के लिए है. इससे आप बहुत ही asaan तरीके से अपने रोज की लाइफ का विडियो रिकॉर्ड कर एडिट कर शेयर कर सकते है.
Features
- Timeline editing की सुविधा
- विडियो क्लिप्स चुनने का विकल्प
- अलग अलग बैकग्राउंड का विकल्प
Compatibility:
Android
Price:
Free
Video Maker
यह एप्लीकेशन vlog/विडियो और फोटो बनाने के लिए अच्छा है. इसमें आपको स्टाइलिश slideshow बनाने का फीचर भी मिल जाता है.
Features
- म्यूजिक ऐड करना
- ट्रांजीशन ऐड करना
- विडियो में stickers लगाने का विकल्प
- Subtitle ऐड करने का विकल्प
- शेयर आप्शन
Compatibility:
Android
Price:
Free
AndroVid Video Editor
AndroVid विडियो editor एक सिंपल लेकिन कारगर विडियो editing है जिससे आप बिना क्वालिटी लोस हुए आप विडियो एक्सपोर्ट कर पाएंगे.
Features
- वीडियो जॉइनर: एक वीडियो में कई वीडियो क्लिप मर्ज करें। आप संगीत भी जोड़ सकते हैं।
- वीडियो रिवर्स: जादू करने के लिए अपने वीडियो को उल्टा करें।
- एनिमेटेड GIF: अपने वीडियो को एनिमेटेड GIF में कनवर्ट करें
- वीडियो और ऑडियो मिक्सर: अपने वीडियो में संगीत जोड़ें। वीडियो और संगीत वॉल्यूम समायोजित करें।
- वीडियो ट्रांसकोड: वीडियो को अन्य प्रारूपों में बदलें, अपने वीडियो को छोटा बनाने के लिए रिज़ॉल्यूशन बदलें। GIF, 3GP, AVI, FLV, MP4, MPG, MOV, WMV और VOB प्रारूपों में रूपांतरण का समर्थन करता है।
- स्लाइड शो निर्माता: अपनी तस्वीरों से स्लाइड शो बनाएं, लुप्त होती प्रभाव और संगीत जोड़ें।
- फ़्रेम ग्रैबर: अपने वीडियो के किसी भी समय वीडियो फ्रेम छवियां निकालें।
- वीडियो टूलबॉक्स: अपने वीडियो को बेहतर बनाएं। चमक, इसके विपरीत, संतृप्ति को समायोजित करें। ऑडियो वॉल्यूम बदलें
- वीडियो घुमाएँ: वीडियो घुमाएँ (एन्कोडिंग के बिना त्वरित रोटेशन या एन्कोडिंग के साथ सही रोटेशन)
- मध्य भागों को हटाएं: अपने वीडियो के बीच में अवांछित भागों को हटा दें।
- अपने वीडियो में टेक्स्ट, इमोजीस, चित्र जोड़ें
- अपनी वीडियो फ़ाइलों को MP3 ऑडियो फाइलों में बदलें
- धीमी गति, सीपिया, विगनेट, विंटेज जैसे वीडियो प्रभाव लागू करें
- अपनी वीडियो फ़ाइलों को दो अलग-अलग वीडियो क्लिप में विभाजित करें
- फेसबुक, यूट्यूब आदि पर अपने वीडियो क्लिप और चित्र साझा करें।
- अपनी वीडियो क्लिप चलाएँ
Compatibility:
Android
Price:
Free
VidTrimPro
VidTrimPro एक प्रीमियम विडियो editing एप्लीकेशन है यानि की इसका use करने के लिए आपको Rs250 देना होगा. इसमें आपको trim, merge, इफेक्ट्स और फिल्टर्स की सुइव्धा मिलती है
Features
- वीडियो ट्रिमर। अपने डिवाइस पर सही वीडियो क्लिप ट्रिम करें
- वीडियो क्लिप मर्ज करें। (वीडियो) एक में कई वीडियो क्लिप शामिल हों।
- प्रभाव। बी / डब्ल्यू, नेगेट, विंटेज, विगनेट, ब्लर, शार्पन, एज डिटेक्शन, लुमा, स्वूंग जैसे शांत वीडियो प्रभाव लागू करें।
- ट्रांसकोड वीडियो क्लिप। ट्रांसकोडिंग वीडियो को MP4 में बदलने, आकार बदलने और वीडियो को संपीड़ित करने की अनुमति देता है।
- ट्रांसकोडिंग सुविधा के माध्यम से अपने वीडियो में संगीत साउंडट्रैक जोड़ें।
- वीडियो घुमाएँ (एन्कोडिंग के बिना त्वरित रोटेशन या एन्कोडिंग द्वारा सही रोटेशन)
- वीडियो क्लिप साझा करें। (ई-मेल भेजें, YouTube पर अपलोड करें आदि)
- वीडियो क्लिप चलाएं
- वीडियो क्लिप का नाम बदलें
- वीडियो क्लिप हटाएं
- फ्रेम सटीक फ्रेम धरनेवाला। छवियों के रूप में अपने वीडियो क्लिप से सटीक फ्रेम निकालें / सहेजें।
- एमपी 3 ऑडियो फ़ाइलों के लिए वीडियो फ़ाइलों को परिवर्तित।
Compatibility:
Android
Price:
Free
VideoShop
VideShop एप्लीकेशन एंड्राइड और ios दोने के लिए बनाया गया हुआ है.इसमें आपको म्यूजिक ,फिल्टर्स स्लो मोशन और मर्ज का काम आप आसानी से कर सकते है.
Features
- ट्रिम: किसी भी अवांछित क्षणों को काटें।
- संगीत: अपनी निजी लाइब्रेरी या वीडियोशॉप की स्टॉक लाइब्रेरी से जोड़ें।
- ध्वनि प्रभाव: जानवरों के शोर, मौसा, विस्फोट, हँसी आदि से चुनें।
- धीमी गति (या तेज गति): वीडियो की गति को धीमा या तेज करने के लिए समायोजित करें।
- समायोजित प्रदर्शन: परिवर्तन चमक, इसके विपरीत, संतृप्ति, आदि
- एनिमेटेड शीर्षक: एनिमेटेड शीर्षक के साथ अपने वीडियो का परिचय दें।
- फिल्टर: अपने वीडियो को बढ़ाने के लिए कई प्रेरित फिल्टर से चयन करें।
- स्टॉप मोशन: स्टॉप मोशन रिकॉर्डिंग के साथ विनी वीडियो बनाएं।
- आकार: वीडियो फ्रेम के भीतर अपने वीडियो को फिर से बेचना।
- विलय: एक में कई क्लिप मिलाएं।
- टेक्स्ट: रंग और विभिन्न फोंट के साथ अपना खुद का पाठ टाइप करें।
- वॉयस ओवर: वीडियो पर अपनी खुद की आवाज रिकॉर्ड करें।
- रिवर्स: प्लेबैक वीडियो रिवर्स में।
- कॉपी: डुप्लिकेट वीडियो क्लिप बनाएं।
- उच्च संकल्प वीडियो।
- अपने पसंदीदा सोशल मीडिया चैनलों पर साझा करें, या ई-मेल द्वारा भेजें।
- संक्रमण: वीडियो क्लिप के बीच चेतन करने के लिए 4 संक्रमण से चुनें।
- तस्वीरें: आसानी से स्लाइडशो बनाएं।
Compatibility:
Android, iOS
Price:
Free
डाउनलोड (एंड्राइड) डाउनलोड (ios)
PK Master
फोटो से विडियो बनाने के लिए आप इस अप्प का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आप कुछ अछे और कूल ट्रांजीशन इफ़ेक्ट देखने को मिल जायेगा.
Features
- 100 से भी जायदा विडियो तेम्प्लातेस
- सिनेमेटिक विडियो बनाना
- फोटो से विडियो बनाना
- टेक्स्ट ऐड एंड एडिट
- म्यूजिक कस्टमाइज करना
- खुद का वॉटरमार्क लगाने का विकल्प
Compatibility:
Android
Price:
Free
Mobile Se Video Banane Wala Apps Downloading List 2019
Android Se Video Banane Wala Apps List
- VivaVideo
- VideoShow
- PowerDirector Video Editor App
- KineMaster
- InShot
- Quik
- Filmora go
- Funimate
- ActionDirector Video Editor
- Adobe Premiere Clip
- Adobe Premiere Rush
- Filmmaker pro
- Magisto Video Editor & Maker.
- Movie Maker Filmmaker
- Video Maker
- AndroVid Video Editor
- VidTrimPro
- VideShop
- PK Master
iOS Se Video Banane Wala Apps List
- LumaFusion
- iMovie
- Splice
- VivaVideo
- Apple Clips
- FilmoraGo
- InShot
- KineMaster
- Quik – GoPro Video Editor
- Funimate
- Video Editor – Movie Maker
- Video Maker
- Filmmaker Pro
- VideShop
- Filmmaker video editor pro
- VideoShow
Photo Banane Wala Apps Android User Ke Liye
Short Video Banane Wala Apps
अब मैं आपको कुछ ऐसे सोशल मीडिया वीडियो अप्प के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आज के समय में बहुत ही ज्यादा उसे होते है इस अप्लीकेशन से आप शार्ट वीडियो जैसे की कॉमेडी, टैलेंट ,एक्टिंग वीडियो बना कर इस पर शेयर कर सकते है. ये सभी अप्प्स आपको एंड्राइड और iOS दोनों ही प्लेटफार्म के लिए मिलते है जिन्हे आप इनस्टॉल कर वीडियो बना कर शेयर कर सकते है. तो चलिए आपको बताते शार्ट वीडियो बनाने वाले अप्प्स कौन कौन से है.
- TikTok
- Likee
- Vigo Video
- Cheez
- Vivavideo
- Kwai
- Dubsmash
- Triller
- Funimate
- togetU
- Bigo Live
- Snapchat
Instagram Video banane Wala Apps
अब हम आपके साथ शेयर कर रहे कुछ ऐसे बढ़िया वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन की लिस्ट जो इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने के काम आती है और काफी पॉपुलर है आज के समय में हर कोई शार्ट वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फोल्लोवेर और ऑडियंस को जोड़े रखना चाहता है.
आज के समय में इंस्टाग्राम को बिज़नेस प्रोमोशन के लिए सबसे ज्यादा इफेक्टिव एप्लीकेशन मन जा रहा है. सभी ऑनलाइन बिज़नेस करने वाले लोग अपने बिज़नेस के प्रोमोशन के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते है.
वीडियो कंटेंट ऑडियंस को सबसे ज्यादा पसंद आता है ये आप सभी अच्छी से जानते है तो ऐसे में अगर आप भी शार्ट वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर अपना बिज़नेस प्रमोट करना चाहते है या फिर ब्रांड बनाना चाहते है तो यहाँ पर मई आपके साथ शेयर कर रहा हूँ इंस्टाग्राम के लिए शार्ट वीडियो बनाने वाले अप्प्स लिस्ट जिनसे आप आसानी से वीडियो बना पाएंगे .
- Magisto
- Boomerang
- Anchor Video Maker
- Hyperlapse
- Apple Clips
यूट्यूबर्स के लिए 6 बेस्ट ऐप्स
Video Banane Wala Apps Select Karne Ke Liye Best Tips
आपने ऊपर दी गयी जानकारी से ये समझ गए होंगे की वीडियो बनाने के लिए कौन कौन से ऍप्लिकेशन्स है. पर अब सोच रहे होंगे की इसमे से कौन सा एप्लीकेशन चुने.
यह पर मैं कुछ टिप्स बताने जा रहा हूँ जिस से आपको ये पता करने में आसानी होगी की वीडियो बनाने के लिए कौन सा एप्लीकेशन अच्छा होगा .
- सबसे पहले देखे की वीडियो बनाने वाली अप्प्स फ्री है या पेड है और आपके बजट में है या नहीं अगर बजट में नहीं है तो आप फ्री से भी शुरुआत कर सकते है.
- उसमे वीडियो एडिट करने के लिए मुलती लेयर की फीचर्स है या नहीं
- ट्रांसिशन्स ऐड करने का विकल्प है या नहीं. ट्रांसिशन्स वीडियो में ऐड करने से अप्प की वीडियो काफी अट्रैक्टिव होती है. जब कही पे दो वीडियो को ज्वाइन करते है ऐसे में हम ट्रांजीशन को बिच में लगते है ताकि वीडियो का गैप आसानी से भर जाये और ऑडियंस को देखने में अच्छा लगे
- वीडियो काटने और जोड़ने करने का विकल्प है या नहीं
- वीडियो में म्यूजिक ट्रैक ऐड करने का फीचर है या नहीं
- वीडियो में टेक्स्ट,स्टिकेर्स या फोटो जोड़ने का फीचर्स है या नहीं
विडियो Edit करने के लिए कुछ सिंपल Steps
अब तक मैंने आपको वीडियो बनाए वाले अप्प्स डौन्लोडिंग की लिस्ट बता दिया है साथ ही अप्प्स को चुनने के लिए कुछ सिंपल टिप्स भी दे दिया है.
पर अगर आप नया नया वीडियो बनाने की सोच रहे तो आपके मैं में ये बात होगी की वीडियो एडिटिंग कैसे किया जाता है तो यहाँ पर कुछ सिंपल स्टेप्स बताने जा रहा हूँ जो किसी वीडियो मेकिंग अप्प्स पर लागु होता है इससे आप फॉलो कर वीडियो बनाएँगे तो वीडियो काफी अच्छी बनेगी.
Steps
- सबसे पहले आप वीडियो बनाने वाले अप्प्स जिनको उसे करना है उससे ओपन kare
- वीडियो को किसी साइज में रखना चाहते है वो रेश्यो चुने
- अब उस वीडियो क्लिप को चुने जिसे आप एडिट करना चाहते है.
- अब आप वीडियो एडिट करने के लिए स्टाइल चुने जैसे की फिल्टर्स, ट्रांजीशन, फोटोज अगर म्यूजिक ऐड करना है तो म्यूजिक और उससे वीडियो में लगाए
- अब वीडियो का जो भाग नहीं रखना चाहते है उससे कट(trim) कर दे
- अब वीडियो एडिट हो जाने के बाद एक बार उसे प्ले कर के देखे
- वीडियो सही लगने पर एक्सपोर्ट के विकल्प पर क्लिक कर अपने वीडियो को फ़ोन में सेव कर ले
इस तरीके से आपकी वीडियो बन जाएगी. अब आप वीडियो को अपने फ़ोन सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है.
Conclusion: Best Video Banane Wala Apps Download
दोस्तों उम्मीद है की वीडियो एडिट करने के लिए जो वीडियो बनाने वाले अप्प्स चाहिए होता है उसके बारे में आप जान पाए होंगे. अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर जरूर बताये