आपके पास अपने ब्लॉग पर या ऑनलाइन बिज़नेस पर काम करने के लिए कितना भी समय क्यों न हो पर अगर और जायदा समय मिले तो आप और ज्यादा ही अच्छा कर सकते है. है ना ?
आज इस ब्लॉग पोस्ट में ब्लॉगर्स के लिए 12 Best Time Management Tips शेयर करने जा रहे है जिससे न सिर्फ आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी साथ ही आपके ब्लॉग का परफॉरमेंस भी ग्रोथ करेगा.
अगर आप ध्यान देखर और सही तरीके से ब्लॉग्गिंग नहीं करेंगे तो पूरी जिंदगी आप ब्लॉग करते रहेंगे पर रिजल्ट जो आपको मिलना चाहिए वो नहीं दिखेगा. ब्लॉग्गिंग करते है
शुरुआत में हर कोई अकेले ही ब्लॉग पे काम करता है बहुत सारे काम करने होते है जो अकेले ही करना परता है. ऐसे में लगता है की समय काम पर रहा है. अगर समय मिलता तो ब्लॉग को जल्दी सक्सेसफुल बना लेता ?
इसलिए आज मैं आपके साथ ही टाइम मैनेज टिप्स शेयर करने जा रहा हु जिससे आप अपने समय को आसानी से मैनेज कर पाएंगे और अपनी ब्लॉग्गिंग को नेक्स्ट लेवल पे ले जा पाएंगे.
12 Helpful Time Management Tips for Bloggers
तो चलिए जानते है उन टिप्स के बारे में जिससे फॉलो कर एक ब्लॉगर अपना काफी समय बचा सकता है और साथ ही अपने काम में प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकता है.
अपने ब्लॉग के लिए विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित करें।
अपने ब्लॉग के लिए कुछ स्पष्ट उद्देश्य रखने से आप उन कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और समय बर्बाद करने से बच सकते हैं वो भी उनको कामो को करने की वजह से जो महत्वपूर्ण नहीं हैं।
एक समय में एक कार्य करे
एक ही समय में एक से अधिक ब्लॉगिंग कार्यों में संलग्न होने की कोशिश में बहुत अधिक ऊर्जा, प्रयास और एकाग्रता लगती है।
एक समय में एक कार्य को निपटाने से आप अपना 100% समय, ऊर्जा और प्रयास उच्च गुणवत्ता वाले काम के निर्माण में लगा सकते हैं और अपने टास्क को पूरी क्वालिटी के साथ पूरा कर सकते है.
एक ब्लॉगिंग शेड्यूल बनाएं।
यह तय करें कि प्रत्येक सप्ताह आपको अपने ब्लॉगिंग कार्यों को पूरा करने के लिए कितने घंटे की आवश्यकता है।
दिन के हिसाब से उन्हें तोड़ दें, और उतना ही काम करते रहें।
जो भी समय आपने निर्धारित किया है आपको ध्यान केंद्रित करेगा ताकि अपने चीजों को समय पर पूरा कर पाए
हर रात एक टू-डू सूची बनाएं।
अपना ब्लॉगिंग डेस्क छोड़ने से पहले, तय करें कि अगले दिन आपको क्या क्या करना है।
यह जानने से कि आपको प्रत्येक दिन क्या काम करना है और काम करने की जरुरत क्या है , हर रोज एक सवाल आज मुझे क्या करना है.? के व्यर्थ समय को कम करता है।
अपने ब्लॉग पर तब काम करें जब आप सबसे अधिक उत्पादक हों।
जरुरी नहीं है की आप har समय सबसे जायदा काम करने के मूड में रहते हो तो ऐसे में आपको अपने ब्लॉग के लिए तब काम करना है जब आप दिन भर में सबसे जयदा उत्पादक हो जब आप प्रोडक्टिविटी सबसे जायदा हाई रहती हो. इससे आप काम समय अपने ब्लॉग के लिए जायदा काम कर पाएंगे और आपको और समय काम करने से बेहतर परिणाम दिखेगा.
विचारों के लिए नोटपैड तैयार रखें।
आपको दिन भर में कभी अपने ब्लॉग के लिए कुछ नया आईडिया आ सकता है तो ऐसे में नोटपैड अपने साथ रखे और जैसे ही आपके ब्लॉग के लिए कुछ नया आईडिया आये तो उससे लिख ले नहीं तो हो सकता है दुबारा वो आईडिया आये या न आये.
ब्लॉग के लिए कंटेंट कैलेंडर बनाये।
अगर ब्लॉग्गिंग में कामयाब होना है तो कंसिस्टेंसी बहुत ही जायदा जरुरी होता है तो ऐसे में अगर आप चाहते है की आप अपने ब्लॉग पे रेगुलर पोस्ट पब्लिश कर पाए तो उसके लिए एक कैलेंडर बनाये जिसमे आपका ब्लॉग पोस्ट सचेडूले होगा की कब आपको कौन सा ब्लॉग पोस्ट लिखना और पब्लिश करना है.
ऐसा करने से आप पुरे महीने का कंटेंट प्लान त्यार रहेगा और आप लगातार ब्लॉग पर कंटेंट बिना किसी परेशानी के पब्लिश कर पाएंगे.
सोशल मीडिया टूल्स का इस्तेमाल करें।
हर किसी सोशल मीडिया चैनल पर अलग अलग ब्लॉग पोस्ट शेयर करना टाइम कोन्सुमिंग प्रोसेस होता है ऐसे में सोशल मीडिया टूल्स का इस्तेमाल कर जिससे आप पुरे सप्ताह का सोशल शेयरिंग के लिए ब्लॉग पोस्ट को सचेडूले कर सके. इससे ब्लॉग्गिंग के लिए आपको काफी जायदा टाइम मिलेगा. समय का नुक्सान करने से बच पाएंगे.
अपनी ब्लॉगिंग गतिविधियों को ट्रैक करें।
हर सप्ताह में अपने ब्लॉग के प्रोग्रेस और पफोर्मन्स रिकॉर्ड को चेक करे साथ ही हर महीने में भी चेक करे. पीछे के महीने से करंट महीने में जो परफॉरमेंस है उसकी तुलना करे.
ऐसा करने से आपको पता चलेगा की आपको ब्लॉग कैसे काम कर रहा है और आपको इस पर और कितना समय देने की जरुरत है और उसके अनुसार आप प्लान बना कर अपने ब्लॉग पे काम कर पाएंगे.
सुनिश्चित करें कि आप आराम करने के लिए समय निकालें
अगर आप चाहते है की आप अपने काम को लेकर प्रोडक्टिव रहे है तो ऐसे में आपको ये भी ध्यान रखना है की काम के बिच में आराम के लिए समय निकल प् रहे है.
आराम कर और फिर से काम करने पे लगने से एक अलग ही ऊर्जा मिलती है और हम एक नयी ऊर्जा के साथ रिफ्रेश होकर अपने काम को एक नयी एनर्जी के साथ करते है.
प्रोडक्टिविटी और परफॉरमेंस काम पर अच्छा रहे है इसके लिए समय समय से आराम भी करे.
अपने ब्लॉग पोस्ट में सामाजिक शेयर बटन जोड़ें।
अपने ब्लॉग पोस्ट पे सोशल शेयर बटन जरूर ऐड करे ऐसा करने से जिन रीडर्स को आपका कंटेंट अच्छा लगता है वो आसानी से आपके कंटेंट को सोशल मीडिया पर दिए गए बटन की मदद से शेयर कर पाएंगे. इससे आपके ब्लॉग पोस्ट का सोशल सिग्नल स्ट्रेंथ बढ़ेगा और ब्लॉग कंटेंट की रीच भी बढ़ेगी.
अन्य ब्लॉगर्स से अतिथि पोस्ट स्वीकार करें
ब्लॉग पर आप अगर गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करने लगते है तो ऐसे में आपका बहुत सारा समय बचेगा और आपको अपने ब्लॉग के लिए बिना समय दिए फ्री में ब्लॉग पोस्ट मिल जायेगा जिससे आप अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है. इसलिए अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट जरूर एक्सेप्ट करे पर ध्यान भी रखे की पोस्ट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए.
गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करने से आपके ब्लॉग पे जायदा से ज्यादा कंटेंट पब्लिश हो पायेगा वो आपके बिना समय लगाए हुए तो ऐसे में आप अपना समय अपने ब्लॉग को प्रमोट करने में लगा सकते है. और अपने ब्लॉग को नेक्स्ट लेवल पे ले जा सकते है.
यह पर मैंने 12 टाइम मैनेजमेंट टिप्स ब्लोग्गेर्स के लिए शेयर किया है जो आपका काफी समय बचने में मदद करेगा साथ ही बचे समय का सही उपयोग कर अपने ब्लॉग को और अच्छा बना सकते है. उम्मीद है दी गयी टिप्स आप अपना कर अपने ब्लॉग परफॉरमेंस को जरूर अच्छा करेंगे.
अगर आपको दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो इससे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे. अगर कोई सवाल या सुझाव मैं में हो तो कमेंट कर हमे जरूर बताये.