अगर आपने कभी किसी बड़ी कंपनी(बहुराष्ट्रीय कंपनी) का फ़ोन नंबर डायल किया हो तो एक्सटेंशन एंटर करने के बारे में जरूर सुना होगा. बहुत बार जब कोई हमे टेलीफोन नंबर देता है जैसे की xxx xxx xxxx ext xxx तो हमे पता नहीं चलता है की आखिर ये ext क्या है.
आज के इस लेख में आप जानेंगे की Telephone Extension क्या है ext kya hai और क्यों दिया जाता है, क्यूँ यूज़ किया जाता है.
Ext क्या है? (What is Ext in Hindi)
Ext का फुल फॉर्म एक्सटेंशन होता है. टेलीफोन नंबर लिखने के तुरंत बाद Ext लिख कर एक नंबर लिखा जाता है जिससे टेलीफोन एक्सटेंशन्स कहा जाता है. Ext(extension) किसी कंपनी के टेलेफिनिक सिस्टम के अंदर इंटरनल नंबर होता है.
Telephone Extension का Use क्या है? (Uses of Telephone Extension)
जब आप किसी कंपनी के कांटेक्ट नंबर को डायल करते है तो ऐसे में आप से एक्सटेंशन डायल(प्रेस) करने को कहा जाता है ताकि आपकी कॉल पर्टिक्युलर डिपार्टमेंट को जा सके जिसका अपने ext डायल किया है.
टेलीफोन एक्सटेंशन्स का यूज़ करके यूजर आसानी से किसी कंपनी के अलग अलग डिपार्टमेंट में डायरेक्ट कॉल कर सकता है.
उम्मीद है कि आप इस लेख समझ पाए होंगे की Telephone extension क्या होता है इसका उसे क्यों होता है. Ext से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर बताये.