Teachers Day Shayari in Hindi : हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के और मैं डूबती हुई कश्तियों को जहाज बनाता हूं। जिस प्रकार एक पौधे की शाखाएं एक वृक्ष का आकार निर्धारित करती हैं, ठीक उसी प्रकार शिक्षक भी छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाते हैं।
समाज में शिक्षकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूल कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तरह-तरह के कई कार्यक्रम का आयोजन किये जाते हैं।
अगर आप टीचर्स डे पर शायरी ढूंढ रहे हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है।
इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए शिक्षकों पर कुछ शानदार शायरी लेकर आये है अगर आप चाहें तो इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने गुरुजनों को दोहे भेज सकते हैं।
Top Teachers Day Shayari in Hindi
शिक्षक दिवस के अवसर पर लोग अलग अलग तरह के विशेष और स्टेटस शेयर करते है और अपने चाहने वालो को, अपने गुरु को बढ़िया तरीके से शिक्षक दिवस की शुभकामनये दे पाए|
अगर आप भी अपने गुरु को को विश करना चाहते है तो ऐसे में हमारे द्वारे दी गयी शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में का इस्तेमाल कर सकते है |
शिक्षक दिवस पर हिंदी शायरी की विस्तृत जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़े इसमें आपको अलग अलग तरह के Teachers Day Shayari in Hindi पढ़ने को मिलेगी और आपको काफी पसंद आएगी
शिक्षक दिवस कब है
त्यौहार का नाम | Teachers Day 2022 (शिक्षक दिवस 2022) |
---|---|
कब मानते है | 5 सितंबर 2022 |
क्यों मनाते है | डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है |
कैसे मनाते है | अपने गुरु अपने शिक्षक को सम्मान प्रकट करके हम शिक्षक दिवस मनाते हैं |
Teachers Day Shayari In Hindi 2022
नौसीखिये परिंदों को बाज बनाता हूं
चुपचाप सुनता हूं शिकायतें सबकी,
और तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूं!!
Best Teachers Day Shayari In Hindi
ज्ञान देने वाले गुरू का वंदन है,
उनके चरणों की धूल भी चंदन है
Teachers Day Shayari In Hindi By Student
जल जाता है जो खुद दिए की तरह, कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर शिक्षक, अपना फर्ज निभाता है
5 September Teachers Day Shayari In Hindi
बनाए चाहे कोई चांद पे बुर्ज-ए-खलीफा
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूं
मैं शिक्षक हूँ
दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूं
Happy Teachers Day Shayari In Hindi Pic
शिक्षक होते हैं ज्ञान की ज्योति, सदा देते है ज्ञान के मोती
रखे हमेशा बच्चों का ध्यान, नहीं कम होने देते कभी ज्ञान
Best Teachers Day Shayari In Hindi
शिक्षक का मानोगे जो कहना, जीवन में नहीं पड़ेगा तुम्हे रोना
पढ़ाई करोगे जो ध्यान से, वरना जीवन में पड़ेगा पछताना
Teachers Day Shayari In Hindi 2022 Download
गीली मिट्टी अनगढ़ी, हमको गुरुवर जान,
ज्ञान प्रकाशित कीजिए, आप समर्थ बलवान।
सिखक दिवस की शुभकामनाएं
यह भी पढ़े:
- Teachers Day Speech in Hindi (शिक्षक दिवस पर भाषण)
- Teachers Day Quotes in Hindi (शिक्षक दिवस बधाई सन्देश)
Happy Teachers Day Shayari In Hindi
गुरु ग्रंथ का सार है, गुरु है प्रभु का नाम
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु हैं चारों धाम।
शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में
सच्चाई और ईमानदारी के राह पर
चलना हमें गुरु सिखाते हे
मुश्किलों से लड़ कर जितना
हमें हमें गुरु सिखाते हे।
यह भी पढ़े:
Teachers Day क्यों मनाते हैं – शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी
शिक्षक दिवस पर हिंदी में बधाई संदेश
शिक्षक देते हमेशा अमृत वाणी, सुनो ध्यान लगाए
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती ये धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!