Teachers Day 2022 : कहा जाता है कि बिना गुरु के ज्ञान और लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं है. फिलोशपर और भारत देश के पहले उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति के जन्मदिन यानी 5 September को टीचर्स डे मनाया जाता है. डॉ सर्वपल्ली जी भारत के शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है. भारत सरकार के तरफ से 1954 में उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया.
तो आये आज के इस लेख में जानते है की Teachers Day Kya hai aur Teachers Day Kyun Manaya Jata Hai ?. Teachers Day Kab Manaya Jata Hai aur Teachers Day Kaise Manaya Jata Hai.
Teachers Day Kya Hai?
टीचर्स यानि कि शिक्षक अपने स्टूडेंट्स यानि छात्र को शिक्षा देते है और उनके कर्रिएर को बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाते है.
शिक्षक हमेशा ही अपने शिष्य,छात्र को ज्ञान देते है लेकिन एक दिन ऐसे भी आता है जब छात्र अपने सिक्षाक को कुछ गिफ्ट्स देते है और इस दिन को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है.
डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन की तिथि यानि की 5 सितम्बर को टीचर्स डे मनाया जाता है.
Kaun The Dr. Sarvepalli Radhakrishnan
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति और एक शिक्षक थे. वह पूरी दुनिया को एक स्कूल मानते थे उनकी सोच थी की शिक्षा के द्वारा ही मानव के मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है.
शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है Teachers Day Kyu Manaya Jata Hai?
Teachers Day (शिक्षक दिवस) मनाने की वजह: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जब भारत देश के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्रों ने उनसे निवेदन किया क्यों न 5 सेप्टेम्बर को उनका जन्म दिन मनाया जाये लेकिन उन्होंने इस बात के लिए मना कर दिया और कहा कि इस दिन को अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाये तो मुझे जयदा ख़ुशी महसूस होगी और तभी से 5 सितम्बर को हर साल टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है.
टीचर्स डे कब मनाया जाता है
हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस(टीचर्स डे) मनाया जाता है।
देशभर में टीचर्स डे मनाने की परंपरा 1962 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के राष्ट्रपति बनने के साथ शुरू हुई थी।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनछात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने के लिए स्वीकृति मांगी। इस बात पर राधा कृष्णन जी ने कहा कि मेरा जन्मदिन मनाने के बजाए इस दिन देशभर के शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस आयोजित किया जाये तो, इससे मुझे गर्व होगा।
उसके बाद देशभर में पहली बार 5 सितंबर 1962 में डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
शिक्षक दिवस कब है
त्यौहार का नाम | Teachers Day 2022 (शिक्षक दिवस) |
---|---|
कब मानते है | 5 सितंबर 2022 |
क्यों मनाते है | डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है |
कैसे मनाते है | अपने गुरु अपने शिक्षक को सम्मान प्रकट करके हम शिक्षक दिवस मनाते हैं |
Teacher’s Day Kaise Manaya Jata Hai
टीचर्स डे एक स्पेशल डे होता है और इस दिन स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को गिफ्ट देते है. स्टूडेंट्स कलेक्शन कर के गिफ्ट्स खरीदते है और अपने फवौरीते टीचर/क्लास टीचर को गिफ्ट करते है.
स्टूडेंट्स अपने पैसे से स्वीट्स,स्नैक्स,पेनस और अन्य गिफ्ट अपने टीचर के लिए खरीदते है. स्टूडेंट्स अपने क्लासरूम को टीचर्स डे की थीम और कोट्स लगा कर सजाते है और साथ ही अपने क्लास टीचर को इन्विते कर गिफ्ट देते है.
बहुत सारे स्कूल के स्टूडेंट्स टीचर के साथ पिकनिक पर जाते है और साथ में यात्रा करने का आनंद एक साथ प्राप्त करते है | स्टूडेंट्स अपने फवौरीते टीचर्स के बिन बताये फोटो खींचे रहते है और ऐसे समय पर फ्रेम में सेट करा कर उसे गिफ्ट के रूप में देते है.
इस ख़ास दिन पर स्कूल और कॉलेज में स्टूडेंट्स मिल कर करि साये कार्यक्रम का आयोजन करते है जिसमें शिक्षक के लिए गाना गाते है और भाषण भी दिया जाता है जिसमे टीचर के प्रति सम्मान व्यक्त करते है.
- शिक्षक दिवस बधाई सन्देश -Teachers Day Quotes in Hindi
- Teachers Day Speech in Hindi 2022 (शिक्षक दिवस पर भाषण)
शिक्षक दिवस का महत्व (Teacher’s Day Importance)
पुराने ज़माने से ही गुरु की महत्व का जिक्र होते आ रहा है.गुरु का हर किसी के जीवन में बहुत ही बड़ा महतव होता है. गुरु द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से विद्यार्थी अपनी लक्ष्य की प्राप्ति करते है.
टीचर्स डे (शिक्षक दिवस) देवता रूपी गुरु की सामान देने के लिए मनाया जाता है.गुरु जिनका हर छात्र के जीवन में एक अहम भूमिका होती है और उन्हीं के बताए गए मार्ग पर चल छात्र सफलता प्राप्त करते है उन छात्रों को द्वारा गुरू को सम्मानित करने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्रीगुरवे नमः
FAQs on Teachers Day
प्रश्न: शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है
उत्तर: दुनिया भर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
प्रश्न: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं?
उत्तर: महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher’s day) मनाते हैं
5 सितंबर को क्या मनाते हैं?
हर साल 5 सितंबर को शिक्षकों को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाया जाता है
टीचर्स डे कब है 2022
Monday, 5 September 2022
शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है और क्यों?
हम अपने महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher’s day) मनाते हैं, लेकिन विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस (International Teachers Day) 5 अक्टूबर को मनाया जाता है.
निष्कर्ष: Teachers Day
उम्मीद है की टीचर्स डे से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल गयी है ये लेख अगर आपको अच्छी लगी है तो इससे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे अगर आपका कोई सवाल या सुझाब हो तो कमेंट में जरूर लिखियेगा हमे आपको सवाल का जवाब देने में ख़ुशी होगी