पिछले कुछ समय में आपने देखा होगा कि फेसबुक पर वीडियो शेयर करने की लोगो की इच्छा काफी बढ़ी है. जब भी फेसबुक अकाउंट लॉगइन करते है तो बहुत सारे वीडियो आने लगते है. कई बार हमें कोई वीडियो अच्छा लगता पर समय नहीं होने के कारण हम उस वीडियो को नहीं देख पाते है और जब दुबारा अकाउंट ओपन करते है तो वो विडियो नहीं मिल पता है. आज इस तरह के प्रॉब्लम का हल इस पोस्ट में जानेंगे को मिलेगा. इस लेख में आप जानेंगे की कैसे फेसबुक वीडियो को बाद में देखने के लिए सेव किया जाता है.
तो अगर आप जानना है की कैसे फेसबुक वीडियो को बाद में देखने के लिए सेव करते है तो निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Facebook Friends List को Hide कैंसे करें
Facebook Fan Page Kaise Banaye
Facebook Account Ka Password Kaise Change Kare
फेसबुक वीडियो या पोस्ट बाद में देखने के लिए कैसे सेव करें (How to Save Facebook Video or Post To View Later) ?
फेसबुक वीडियो या पोस्ट को सेव करना बहुत ही आसान है इसके लिए निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- जब भी कोई वीडियो या पोस्ट दिखे जिससे आप बाद में देखना या पढ़ना चाहते है तो सिम्पली उसके राइट कार्नर पर 3 dot icon पर क्लिक करे.
- Ab Save video या फिर पोस्ट है तो Save post का आप्शन पर क्लिक करे.
Note: फेसबुक मोबाइल एप्लीकेशन में भी वीडियो या पोस्ट सेव करने का एक जैसा ही तरीका होता है जैसा कि ऊपर दिया गया है.
अब वो वीडियो या पोस्ट आपके सेव्ड आइटम सेव हो जायेगा जिससे आप कभी देख सकते है और ये तब तक सेव्ड रहेगा जब तक की जब तक कि आप इससे सेव्ड आइटम से डिलीट न कर दे.
फेसबुक में सेव्ड वीडियोस और फोटोज कैसे निकाले (Where Are Saved Videos And Photos Stored In Facebook) ?
ऊपर बताए गए स्टेप्स से अपने वीडियो या पोस्ट को आसानी से सेव कर लिया होगा. अब यहाँ बात आती है की जिस विडियो या पोस्ट को आपने सेव किया है उससे कैसे देखेंगे तो उसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
सबसे पहले अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगइन करे.
-
- फिर होम पेज पेज पर जाये
- अब आप एक्स्प्लोर के अंदर Saved ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे.
एक नई पेज ओपन होगा यहाँ पर आपके द्वारा सेव्ड की गयी सभी पोस्ट या वीडियो देखने को मिलेगी
इस पोस्ट में आपने सीखा कि कैसे फेसबुक वीडियो या पोस्ट को बाद में देखने के लिए सेव करते है और उससे कैसे ओपन कर एक्सेस कर पाते है. अगर दी गयी जानकारी अछा लगे तो शेयर जरूर करे.