मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये

0

आज के समय में हर एक व्यक्ति एंड्राइड फ़ोन यूजर बनते जा रहे है.अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर है तो ये बात पता होगा कि स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप एक नार्मल मोबाइल से बहुत कम होती है क्यूंकि उसमे आप इंटरनेट चलाते है साथ ही गेम खेलते है, वीडियो प्ले करते है और गाने भी सुनते है.  स्मार्टफोन में आप एक साथ बहुत सारे काम कर पाते है जैसे कि गाने सुनना और साथ हिन् इंटनेट चालना इसे मल्टी टास्किंग कहा जाता है.

एंड्रॉइड फोन में बैटरी पावर को बचाने के आसान तरीके

जब आप मल्टी टास्किंग करते है तो ऐसे में आपके फ़ोन की बैटरी बहुत जल्दी डाउन होती है और आपको बार बार फ़ोन की बैटरी चार्ज करनी परती है. ज्यादा तर समरफोने यूजर के साथ बैटरी जल्दी डिस्चार्ज की प्रॉब्लम आती है. आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे की कैसे आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के अपने एंड्राइड फ़ोन में बैटरी पावर बचा सकते है.

 

स्मार्टफोन में बैटरी पावर बचने के आसान तरीके

  • अगर आपके फ़ोन में एक्स्ट्रा पॉवर सेविंग मोड दिया गया है तो उसे चालू कर के रखे.
  • स्मार्टफोन में ज्यादा बैटरी खपत होने का एक कारण इन्टरनेट यूज़ करना है.जब आपको फ़ोन में इंटरनेट का उसे नहीं करना रहे तो डेटा कनेक्शन को ऑफ रखें इससे काफी हद तक बैटरी बचेगी.
  • आप अपने फ़ोन के आटोमेटिक ब्राइटनेस को बंद कर दे और ब्राइटनेस कम कर के रखे इससे भी आपके इससे काफी हद तक बैटरी बचेगी.
  • जिन अप्प्स का उसे आप नहीं उसे कर रहे उसे ऑफ कर दे ताकि वो बैकग्राउंड में रन नहीं करे.
  • अगर आप ट्रेवल कर रहे है तो ऐसे में आप एयरप्लेन मोड में रख सकते है क्यूंकि बार बार नेटवर्क सर्च से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है.
  • आप फ़ोन को वाइब्रेशन में नहीं रखे.
  • सोशल साइट use करते समय वीडियो ऑटो प्ले आप्शन को बंद कर के रखे इससे काफी हद तक बैटरी बचेगी.

उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप काफी हद तक अपने फ़ोन की बैटरी सेव कर पाएंगे.

पिछला लेखF and J keyboard keys Par Bumps Kyun Rehta Hai
अगला लेखChrome Browser Ke Useful Google Chrome Keyboard Shortcuts
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here