जैसे जैसे लोगो को जानकारी हो रही है हर कोई ऑनलाइन पैसे कामना चाहता है और ऐसे में हर कोई इंटरनेट पर सर्च करने लगता है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है.
इंटरनेट पर बहुत सरे वेबसाइट और मोबाइल ऍप्लिकेशन्स की जानकारी आपको मिलती है जिसके बारे में बताया जाता है की इस पर आप कुछ घंटे काम कर के अच्छा पैसे कमा सकते है
अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने की सोचते है तो एक बात आपको समझ लेनी चाहिए की ऑनलाइन पैसे रातों रातों आप नहीं कमा सकते है ऑनलाइन पैसा कमाने में समय लगता है और ये बात मैं अपने 5 साल के अनुभव से बता रहा हूँ
इंटरनेट पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के ढेर सरे तरीके देखने को मिल जाते है पर आप हर किसी तरीके को सही मानने की गलती न करे ऐसे में कई बार कितने लोगो के साथ फर्जी काम भी हो जाते है और कमाने के बदले नुक्सान हो जाता है
ऐसे में जरुरत है उन भरोसेमंद ब्लॉग या वेबसाइट के बताये गए तरीके को फॉलो करने की जिससे आपको अन्य जानकारी पाने में मदद मिलती है और काफी समय से आप जिससे देख रहे और जानते है
मैंने पहले लेख में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में अलग अलग तरीके बताया था पर आज आपको एक ऐसे ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.
सभी लोगो के पास आज भी कंप्यूटर नहीं होता है ऐसे में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए मोबाइल भी एक अच्छा विकल्प पर हर App सही भी नहीं होता है पर मैं आज ऐसे एप्लीकेशन के बारे पूरी जानकारी देने वाला हूँ जिस आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर काम कर पैसे कमा सकते है.
इस आप्लिकेशन से कोई विद्यार्थी, महिला या बुजुर्ग हर कोई अपने मोबाइल में उपयोग कर सही तरीके अपना कर इतना पैसा कमा सकते है जिससे उनका बिल का भुगतान, रिचार्ज हो सकता है साथ ही रेफेर कर भी पैसा कमा सकते है.
इस एप्लीकेशन से आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है आपकी कमाई आपके काम पर निर्भर करता है की आप कितने अच्छे से करते है.
चलिए एप्लीकेशन के बारे में विस्तार में जानते है. RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कमाए जा सकते है के बारे में ..
RozDhan App क्या है
RozDhan एक बेस्ट एंटरटेनमेंट और वीडियो शेयरिंग अप्प है जो एंटरटेनमेंट और डेली न्यूज़ कंटेंट प्रदान करता है.
इस एप्लीकेशन से आप न्यूज़ पढ़ सकते है साथ ही हिंदी सांग, वीडियो सांग डाउनलोड कर सकते है.
इस एप्लीकेशन की सबसे ख़ास बात ये है की बाकि सभी वीडियो शेयरिंग अप्प्स की तरह ही इसमें भी आप वीडियो शेयर कर सकते है.इस एप्लीकेशन की सबसे ख़ास बात ये है की बाकि सभी वीडियो शेयरिंग अप्प्स की तरह ही इसमें भी आप वीडियो शेयर कर सकते है और जब आप अपना वीडियो शेयर करते है तो आपको पॉइंट्स मिलते है जिससे रिडीम कर आप पैसे के रूप में निकाल सकते है.
जैसा की हम सभी जानते है की यूट्यूब पर वीडियो बना कर पब्लिश करने से इनकम होती है ठीक उसी तरह RozDhan app में भी आप अकाउंट बना कर वीडियो को पब्लिश कर सकते है.
वीडियो पब्लिश करने के बाद आप उससे और लोगो के साथ शेयर कर सकते है जितना ज्यादा लोगो आपके वीडियो को देखते है उतना ज्यादा वीएस आता है और उसी हिसाब से पैसा मिलते है.
इसके साथ ही लोग वीडियो देख कर भी इससे पैसा कमा सकते है.इसके साथ ही लोग वीडियो देख कर भी इससे पैसा कमा सकते है. यूटूबेर RozDhan referral की मदद से भी पैसा कमा सकते है.
RozDhan रेफेर और earn प्रोग्राम भी चलता है जिसे जिसकी मदद से यूटूबेर अच्छा खासा पैसा कमा पते है.इसके अलावा ब्लोग्गेर्स भी इससे इनकम कर सकते है
यूटूबेर इस अप्प के बारे में वीडियो बनते है और रेफरल लिंक देते है जिससे उनके व्यूअर signup कर अपना अकाउंट बनाते है तो उनको पॉइंट्स मिलते है और उनको कमाई होती है.
यह पर ऑनलाइन कमाई का वो तरीका बताने जा रहा हुं जिससे चाहे आप यूटूबेर हो या ब्लॉगर या फिर नार्मल इंटरनेट यूज़र आपको RozDhan app से पैसे कमाने में मदद मिलेगी.
RozDhan App के Features क्या है
उम्मीद है आप RozDhan app के बारे में अच्छे समझ पाए होंगे. अब आपको RozDhan app के फीचर्स के बारे में बताते है.
- इस अप्प में हिंदी और तेलुगु वीडियोस देखने को मिलते है और साथ ही आपको डाउनलोड करने का भी विकल्प देखने को मिल जाता है जिससे आप चाहे तो आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
- इस ऐप की प्रमुख विशेषता कार्यों को करके पैसा कमाना है और यहां तक कि एक नौसिखिया भी आसानी से पैसा कमा सकता है।
- जो कोई भी तकनीकी कौशल नहीं रखता है, वह आसानी से इस एप्लिकेशन को स्थापित करके कुछ पॉकेट मनी बना सकता है
- अगर आपको इस app में कोई वीडियो अच्छी लगती है तो यूट्यूब की तरह इसमें भी आप LIKE, COMMENT aur SHARE कर सकते है.
- RozDhan app में अलग अलग टाइप के वीडियो को लिए अलग अलग केटेगरी बानी हुई होती है जैसे की टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट, Funny इत्यादि इसमें जिस टाइप की वीडियो देखना चाहते है उसके अनुसार केटेगरी चुन सकते है साथ ही जिस केटेगरी में वीडियो बनाना चाहते उससे भी सेलेक्ट कर आप बना सकते है.
- Refer aur earn का भी विशेषताएँ दिया गया है जिसका इस्तेमाल कर आप अच्छा पैसा कमा सकते है.
- इस App में आप गेम भी खेल सकते है साथ ही Paytm Cash भी कमा सकते है.
RozDhan App से पैसे कैसे कमाए (Earn Money with RozDhan)
RozDhan एक वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है साथ ही इस पर न्यूज़ पढ़ सकते है और गेम भी खेल सकते है इसके साथ ही आप इस से वीडियो शेयरिंग कर के पॉइंट्स कमा सकते है और उस पॉइंट्स को पैसे के रूप में रिडीम कर सकते है इन पैसे को आप UPI(Unified Payment Interface) या फिर Paytm wallet के माध्यम से निकल सकते है.
RozDhan app से आप 50 से लेकर 500 रूपए तक रोज़ाना कमा सकते है पर ये इस बात पर निर्भर करता है की आप अपना कितना समय इस एप्लीकेशन पर देते है.
अप्प पर समय बिताने के दौरान, मैं आपको सिक्के कमाने और इसे भारत रूपए में बदलने के लिए ऐप से जुड़े विभिन्न कार्यों को करने की सलाह देता हूं।
RozDhan app से आप कई तरीकों से पैसा कमाने में सक्षम हो सकते हैं।
- Refer and Earn से
- वीडियो बनाकर और उन्हें शेयर करके
- वीडियो देख कर और उन्हें शेयर करके
- Check-In
- वस्तु साझा करके
- खेल खेलकर
- माइक्रो क्विज़ में भाग लेकर
Refer and Earn से
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लॉगिन करने के बाद आपको तुरंत 25 रूपए मिलते है. अन्य पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन की तरह ये भी एप्लीकेशन Referral Income Program चलती है.
एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, आपको दूसरों को शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए अपना रेफरल लिंक मिलता हैं। आप हर उस व्यक्ति से आजीवन कमीशन कमा सकते हैं जिसे आपने उनके कार्यक्रम में भेजा था।
आप Referral Income प्रोग्राम से फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एसएमएस, आदि के माध्यम से दूसरों को आमंत्रित करके कमाएं।
वीडियो बनाकर और उन्हें शेयर करके
अगर आपको किसी टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उस टॉपिक पर वीडियो बना कर इस एप्लीकेशन में प्रकाशित कर सकते है इसके साथ ही आप अपनी वीडियो को monetize भी कर सकते है.
जैसे जैसे वीडियो पे व्यूज बढ़ेंगे वैसे वैसे आपकी कमाई जायदा होगी
वीडियो देख कर और उन्हें शेयर करके
RozDhan ऐप अक्सर नए वीडियो प्रकाशित करता है और वे उन उपयोगकर्ताओं के लिए भी भुगतान करते हैं जो उन वीडियो को देखते हैं।
एक RozDhan user के रूप में, आप कभी भी वीडियो देखने और दूसरों को साझा करने के लिए अपने ऐप में लॉग इन कर सकते हैं।
Check-In
हर रोज एप्लीकेशन में लॉगिन कर भी आप कुछ कॉइन जित सकते है जिसे बाद में रूपए में बदल सकते है.
वस्तु साझा करके
जब आप एक लेख या कहानी पढ़ते हैं और यदि आप अपने दोस्तों के साथ लेख साझा करते हैं, तो Roz Dhan गतिविधि के लिए भुगतान करता है ।
हां, यह एकमात्र ऐप है जो इंटरनेट पर सामग्री साझा करने के लिए भुगतान करता है।
न्यूनतम कमाई तक पहुँचने के बाद आप अपनी कमाई को पेटीएम वॉलेट के माध्यम से निकाल सकते हैं।
खेल खेलकर
कई Android एप्लिकेशन हैं जो आपको गेम खेलने के लिए पैसे लेते है, पर RozDhan ऐप इनसे अलग है.
यह ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को पेटीएम कैश के लिए गेम खेलने के लिए भुगतान करता है। वास्तव में यह सच है कि आप एक गेम जीतने पर कमा सकते हैं।
माइक्रो क्विज़ में भाग लेकर
यह इस ऐप की विशेषता है जो सीखने के दौरान अपने उपयोगकर्ताओं को अपना ज्ञान विकसित करने देती है।
पैसा कमाने के दौरान सीखना मजेदार है जो इस ऐप के मजेदार हिस्सों में से एक है।
सभी सिक्के जो आप कार्य करके कमाते हैं, वे स्वचालित रूप से भारतीय रुपये में बदल सकते है और अपने पेटीएम वॉलेट में भुगतान ले सकते है.
RozDhan App Download कैसे करे
चलिए अब हम जानते है की RozDhan app कैसे डाउनलोड करे
इस एप्लीकेशन को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है.अगर आपको वह से डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
RozDhan से पैसे कमाना कैसे शुरू करे
Step 1. सबसे पहले Google Play Store से ऐप डाउनलोड करना और अपने स्मार्टफ़ोन पर इंस्टॉल करना है।
अप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Step 2. इंस्टॉलेशन प्रक्रिया के दौरान, ऐप आपको भाषा चुनने के लिए कहेगा. अपना मन चाहा भाषा चुने.
Step 3. अब अप्प ओपन करने पर आपको अपना मोबाइल नंबर डाले और सबमिट करे. वे आपको अपना नंबर सत्यापित करने के लिए एक ओटीपी भेजेंगे।
Step 4. अकाउंट पूरी तरह बन जाने के बाद Rs 25 रूपए आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है.
Step 5. अब आपको इनकम वाले विकल्प पर जाना होता है “Earn Money” icon पर क्लिक करे
Step 6. अब आपको Add Invitation code का विकल्प मिलता है जहा पर आपको Invitation कोड(09LJNJ) डालना होता है. तो अब आप referral code को वह पर डाले
Step 7. जब आप Invitation कोड ऐड करते है तो आपको Rs 25 Invitation Bonus के रूप में मिलता है इस तरीके से आपके अकाउंट में टोटल Rs 50 रूपए जमा हो जाते है. Rs.25 Sign Up Bonus + Rs.25 Invitation Bonus के तौर पर मिलते है. अगर आप इनविटेशन कोड(09LJNJ) नहीं ऐड करेंगे तो आपको 25 रूपए नहीं मिलेंगे.
Step 8. दूसरे के साथ अप्प शेयर करने पर 1250 coins मिलते है इस एप्लीकेशन में 250 points का वैल्यू 1 रूपए के बराबर होता है
Step 9. अगर वीडियो बनाना अच्छा लगता है तो आप वीडियो बना कर प्रकाशित कर सकते है और व्यू बढ़ने पर अच्छा कमाई कर सकते है.
Step 10. Rozdhan app में जब आपका टोटल इनकम 200 रूपए या उससे जायदा बन जाते है तो आप उससे Paytm wallet ya UPI se विथड्रॉ कर सकते है
सच में ये कमल की बात है की एक एप्लीकेशन में आपको कई सरे तरीके मिल जाते है जिस आप पैसे कमा सकते है .
RozDhan से पैसे कैसे निकालते है.
जैसा कि हमने पहले ही RozDhan एप्लिकेशन से कमाई करने के विभिन्न तरीकों को देखा है, अब देखते हैं कि भुगतान कैसे किया जाए यानि की RozDhan se से पैसे कैसे निकाल सकते है.?
इस ऐप में, आप हर दिन होने वाली हर गतिविधि के लिए सिक्के कमाते है
प्रत्येक 1250 सिक्कों के लिए, आपको Rs.5 भारतीय रुपया मिलेगा। आपके द्वारा अर्जित सिक्के हर आधी रात को भारतीय रुपये में बदल जाएंगे।
एक बार जब आप अपने खाते में न्यूनतम 200 रुपये तक पहुँच जाते हैं, तो आप अपने पेटीएम वॉलेट से अपने भुगतान का अनुरोध कर सकते हैं।
RozDhan App के नियम एवं शर्तें
1) एक बार में केवल 200 रुपये ही निकाले जा सकते हैं।
2) आप एक दिन में अधिकतम 4 बार पैसा निकाल सकते हैं।
3) इसे वापस लेने के लिए कुछ शुल्क लिया जाएगा।
4) यदि आप पैन कार्ड जोड़ते हैं, तो app 10% टीडीएस काटते हैं। यदि आप पैन कार्ड नहीं जोड़ते हैं, तो app सरकार के नियम के अनुसार 20% टीडीएस काटते हैं।
5) यदि आप 7 दिनों तक नियमित रूप से उपरोक्त कार्य करते हैं, तो आप आसानी से 200 रु कमा सकते हैं।
RozDhan App से जुड़े FAQ
सवाल: ये कॉइन क्या है?
जवाब: इनाम के रूप में अप्प आपको कॉइन देती है जिससे आप बाद में रूपए में बदल सकते है.
सवाल: कितने कॉइन १ रूपए के बराबर होते है?
जवाब: 250 कॉइन = १ रूपए
सवाल: कॉइन रूपए में क्यों नहीं बदल रहा है?
जवाब: कॉइन को रूपए में बदलने में २४ घंटे का समय लगता है
सवाल: RozDhan app से पैसे कैसे कमाए
जवाब: आप निम्नलिखित तरीकों से पैसा कमा सकते हैं:
1) 25 रुपये कमाने के लिए लॉगिन करें
२) २५ रुपये कमाने के लिए अपने मित्र का निमंत्रण कोड दर्ज करें
3) दोस्तों को आमंत्रित करें और अपने दोस्तों को आमंत्रित करने के लिए कहें
4) रोजाना आर्टिकल शेयर करें
5) चेक – दैनिक अनुप्रयोग में
6) रोजाना गेम खेलें और शेयर करें
7) शेयर रैंकिंग सूची दैनिक
8) अपनी प्रोफ़ाइल संपादित करें
9) पढ़ें और अनुप्रयोग में पूछे जाने वाले प्रश्न देखें
10) हमारी शीर्ष साइटों पर प्रतिदिन जाएँ
सवाल: वीडियो अपलोड क्यों नहीं हो रहा है.
जवाब: वीडियो अपलोड करने के लिए आपको Wemedia विकल्प पर क्लिक कर ज्वाइन करना होगा
सवाल: दोस्त को इन्विते करने के बाद भी पैसा नहीं मिला
जवाब: दोस्त ने आपका इन्विते कोड नहीं उपयोग किया है अपने दोस्त से कहे की इन्विते कोड का उपयोग करे और ये जरूर बताये की उससे पैसे भी मिलेंगे तो वो जरूर करेगा
सवाल: Rozdhan app me जल्दी 200 रूपए कैसे कमाए
जवाब: आप निम्न प्रकार से जल्द ही 200 रु कमा सकते हैं:
1) 50 रुपये का बोनस साइन अप करें
2) हर रोज 2 दोस्तों को आमंत्रित करें और उन्हें सभी कार्यों को पूरा करने के लिए कहें
3) अपने दोस्तों को प्रत्येक 5 दोस्तों को आमंत्रित करने के लिए कहें
4) सभी नामित लेख सभी दोस्तों को साझा करें
5) अतिरिक्त उपहार अर्जित करने के लिए दैनिक ऐप में चेक-इन करें
6) अन्य सभी कार्यों को पूरा करें जैसे शेयर रैंकिंग सूची, खेल और शेयर खेल, शीर्ष साइटें आदि पर जाएँ।
नोट: यदि आप 7 दिनों तक नियमित रूप से उपरोक्त कार्य करते हैं, तो आप आसानी से 200 रु। कमा सकते हैं
सवाल: RozDhan app से पैसे कब निकाल सकते है
जवाब: 200 रूपए पुरे होने के बाद आप पैसे निकाल सकते है.
Conclusion: Rozdhan App
आज हर कोई आसानी से पैसा कामना चाहते है लाखों लोग भारत में रोज ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों को जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते रहते है.
ऐसे में ये एप्लीकेशन मनोरजन के साथ साथ पैसे कमाने के लिए भी एक अच्छा ज़रिया है इस पर समय देकर आप इतना पैसे कमा सकते है की आप अपनी कुछ जरूरत आसानी से पूरा कर सकते है.
इसलिए हमने RozDhan app क्या है इससे पैसे कैसे कमाए की जानकारी आपको लोगो के साथ शेयर कर रहा हुं
उम्मीद है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी. इससे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे और उन्हें भी इस RozDhan application के बारे में जानने में मदद करे.