26 जनवरी 2023 को भारत का 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मनाया जाएगा. हर साल 26 जनवरी को पूरे भारत में गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है.
26 जनवरी 1950 (26 January 1950) को भारत देश का संविधान (Constitution Of India) लागू हुआ था।
लोग गणतंत्र दिवस पर देश की आज़ादी के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं।
दिल्ली में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है।
जनपथ पर विभिन्न मंत्रालयों की झांकियां निकाली जाती हैं तथा जांबाज सैनिक अपने हैरतअंगेज़ कारनामों से लोगों का मनोरंजन भी करते हैं।
इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थान और सरकारी भवनों में अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होते है हर भारतीय एक दूसरे को इस शुभ दिन का बधाई देते है
ऐसे समय में लोगो में देश-भक्ति का अलग ही ज़ज़्बा देखने को मिलता है सभी को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शायराना अंदाज़ में ”गणतंत्र दिवस पर शायरी” भेजने का मन करता है।
लोग इंटरनेट पर देश भक्ति शायरी इन हिंदी में सर्च करते हैं .
अगर आपको भी अपनों दोस्तों को ”गणतंत्र दिवस पर शायरी” (Republic Day Shayari in Hindi) भेजनी है तो HindiBlog4U आपके लिए लाया है गणतंत्र दिवस पर टॉप शायरी (Gantantra Diwas Par Top Shayari).
Happy Republic Day 2023: 74वें गणतंत्र दिवस की दें बधाई, यहां दिए गए मैसेजेस के साथ
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का नाम होगा सब की ज़ुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो आँख उठाएगा हमारे वतन पर
मातृभूमि की धरा पर सर झुका करले नमन
तू दिखादे बादलों को आज अपना शौर्य और प्रण
गणतंत्र दिवस पर शायरी
रंग वीरता का है केसरिया
श्वेत शांति का है बहता दरिया
सजे बीच मे चक्र अशोका
हरियाली की है हरी चुनरिया
न रुके यह रथ विजय का
आज ऐसा काम कर दे
तन ये मन, जीवन ये अपना
तू वतन के नाम कर दे
Republic Day Shayari 2023
मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी हैं ये
यूं लड़-लड़कर इसे तबाह न करना
देश है कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम न करना।
मिटाने से नहीं मिटते
डराने से नहीं डरते
वतन के नाम पर
हम सर कटाने से नहीं डरते
न जियो धर्म के नाम पर
न मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है हम वतन पर
बस जियो वतन के नाम पर
Gantantra Diwas Par Top Shayari
न पाल हिंदू-मुस्लिम का बैर
मेरी मां का प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान है।
न तेरा है न मेरा है ये हिंदोस्तां सबका है,
नहीं समझी गई ये बात तो नुकसान सबका है।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी
Best Republic Day Shayari in Hindi
ऐ वतन ऐ वतन ऐ हमारे वतन
फूल हम हैं तिरे तू हमारा चमन
जान जब तक न हो बदन से जुदा
कोई दुश्मन न हो वतन से जुदा
हिन्दोस्ताँ है हमारा ये अपना वतन
मोहब्बत की आँखों का तारा है ये अपना वतन
ये माना हमने की है जन्नत बहुत ख़ूबसूरत
मगर ख़ूबसूरत न होगी वतन से
Republic Day Shayari In Hindi 2023 Image
Republic Day Shayari In Hindi 2023 Photo
26 January 2021 Republic Day Shayari In Hindi
Republic Day Shayari In Hindi Language
Happy Republic Day Shayari In Hindi
Happy Republic Day Shayari In Hindi Image
India Republic Day Shayari In Hindi