Reliance Jio Money Service Bad News
रिलायंस कंपनी अपनी जिओ मनी सर्विस को बंद कर रहा है. कंपनी ने ये फैसला RBI के नए नियम जारी करने के बाद लिया है. RBI के अनुसार जितने भी कंपनी वॉलेट सिस्टम दे रही us वॉलेट सिस्टम को use करने के लिए customer को अपना KYC करना जरुरी hai.इस सर्विस के बंद हो जाने पर जीओ मनी कस्टमर अपने मोबाइल वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. जिओ ने ये decision RBI के इस नए फैसले के बाद सुनाया है.
कोई भी कस्टमर मनी ट्रांसफर के लिए अपनी KYC करने में interested नहीं होगा शायद यही सोच कर कंपनी ने इतना बड़ा फैसला ले लिए है.
RBI Mobile Wallet New Rule
RBI ने मोबाइल वॉलेट और डिजिटल वॉलेट को लेकर एक नया नियम जारी किया है जिसमे सभी कंपनी जो मोबाइल वॉलेट चला रही है उन्हें अपने कस्टमर की KYC करनी है मोबाइल वॉलेट के जरिये बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा को बंद किया जा रहा है.
Reliance JIO Money Kab Band Hoga?
कंपनी ने रिलायंस जिओ मनी सर्विस को 27 फरवरी से बंद करने का फैसला लिया है.
JIO money Wallet User Kya kare?
अगर आपका पैसा जिओ मनी वॉलेट में है तो आप उससे 27 फरवरी से पहले अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर ले. Agar आप aisa नहीं करते है तो 27 फरवरी के बाद आप पैसा transfer नहीं कर payenge.