आज हमलोग जानेगे pTron Bassbuds Vista Review In Hindi के बारे में विस्तृत से पूरी जानकारी।
मुझे पता है, आपलोगो में से बहुत से ऐसे आदमी है, जिसको pTron bassbuds vista के फीचर्स के बारे में नही जानते होंगे, की क्या क्या है, इसकी कीमत क्या है,तथा अनेको जानकारी इसके बारे में।
यह एक प्रकार का हेडफोन है, जिसका उपयोग गाना सुनने या फोन पर बात करने के लिए किया जाता है, तथा इसके बैटरी इत्यादि अनेको जानकारी आज हमलोग जानेगे इस लेख के माध्यम से
Ptron bassbuds vista एक नया वायरलेस इयरफोन है, pTron bassbuds vista एक देशी कंपनी है। तो चलिए देखते है की इसमें क्या क्या फीचर हमे देखने को मिलता है.
pTron Bassbuds Vista Specifications
Ptrno bassbuds vista यह एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है, जिसका उपयोग हम एरेफोन के रूप में करते है। प्रमुख घरेलू ऑडियो असोसिरिज निर्माता कंपनी ने ptron के साथ दो ईयरबड्स लांच किए है।।
इसमें दो तरह के चीज शामिल है, एक ptron bassbuds vista और दूसरा ptron bassbuds pro शामिल है। जीनकी मार्केट में कीमत क्रमशः 1,299 रुपये और 1,199 रुपये शामिल है।।
इसमें ptron bassbuds vista वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के जरिये आता है, तथा ptron bassbuds pro एक डिजिटल बैटरी इंडिकेटर के साथ आता है।
आज के युग मे इयरफोन का डिमांड बहुत अधिक बढ़ गया है, आज कल कस्टमर को बेहतर आवाज, बेहतर बैटरी बैकअप, और बेहतर कनेक्टिविटी, तथा बेहतर डिजाइनिंग वाला प्रोडक्ट ही ज्यादा पसंद आता है। इसलिए कंपनी भी आजकल के डिमांड को ध्यान में रखते हुए वैसे ही प्रोडक्ट को ज्यादा लंच करती है। उसी में से एक है ptron bassbuds vista जिसमें ठीक वैसा ही स्पेसिफिकेशन मिलता है।
5W Qi Wireless Charge
तो चलिय दोस्तो अब हम जानते हैं, इसके कुछ ख़ास फीचर्स के बारे में।।
Ptron bassbuds vista हेडफोन मे एक 5w का वायरलेस चार्जर पैड भी मिलता है। वही ptron bassbuds pro में इसकी चार्जिंग केस में डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। और सबसे प्रमुख बात यह है कि दोनों कंपनियों को अमेजन इंडिया ने खरीदा है।
अगर आपको भी इस प्रोडक्ट को लेना हो तो अमेजन से खरीदा जा सकता है।
सबसे कमाल का फीचर इस मे 5w Qi चार्जिंग support और कंपनी एरफोन के साथ वायरलेस चार्जर भी देने वाली है, जो कि बहुत कम ऐसे कंपनी इस सुविधा को देती है। इसके साथ-साथ 400mh का चार्जिंग केस भी मिलेगा, जो की एरफोन के लिए बेस्ट backup पावर का काम करता है।
BT 5.1 Chipset
वायरलेस एरफोन में सबसे जरूरी स्पेसिफिकेशन है कि उसका फोन के साथ कनेक्टिविटी कैसी है, अगर आपने कभी ptron bassbuds vista का इस्तेमाल किया होगा तो आपको जरूर अंदाजा लग गया होगा कि अन्य हेडफोन के अपेक्षा इस हेडफोन को क्यों इतना महत्व दी जाती है। चाहे वो आपको गाना सुन ने में हो ,या किसी से फोन पर बात करने में हो, या फिर साउंड की किलरिटी के बारे में हो आदि अनेको प्रकार की कोई भी । आपको हर हेडफोन के अपेक्षा इसका इस्तेमाल बेहतर लगेगा।
इस बुलुथूथ में 5.1 के साथ साथ ip×4 की रेंटिंग भी मिलती है। इसमें चार्जिंग के साथ यूसबी टाइप सी का पोर्ट भी मिलेगा। और चार्जिंग के लिए डिजिटल डिस्प्ले भी मिलेगा जिससे, बैटरी की सारी जानकारी भी मिलेगी।।
इसमें टच के साथ वायस कंट्रोल भी दिया गया है, यानी कि जिससे आप गूगल असिस्टेंट और एप्पल सिरी का भी इस्तेमाल कर सकते है।
IPX4 Sweat & Water-resistant
Ptron bassbuds vista में ip×4 वाटर रेजिडेंस है। इसलिए यह दावा करता है, की यह पानी और पसीने के लिए प्रतिरोधी है।
इसका Ip×4 रेंटिंग है, जिसका अर्थ होता है कि यह समस्याओं के बिना किसी भी कोण से पानी के बौछार का प्रतिरोध करत है। वे हेडफोन नही है, इससे दूर पनडुब्बी या पानी के बड़े जेट का विरोध करने में सक्षम हैं।
Battery Life
कस्टमर को वायरलेस एरेफोन में सबसे बड़ी कठिनाई और परेशानी बैटरी के मामले में होता है। क्योंकि बहुत जल्द ही उसका बैटरी लाइफ डाउन हो जाता है,और कस्टमर को इससे दिकत आने लगती है। परंतु कस्टमर के तकलीफ़ को ध्यान में रखते हुए ptron bassbuds vista को कंपनीयो ने 12 घंटे की play टाइम लाइफ दी हैं। जो कि एक वीरलेस एरेफोन के लिए बहुत ही बेस्ट है। इससे कस्टमर को ट्रेवल करते समय या बैटरी से परेशानी नही आएगा।
pTron Bassbuds Vista Price
तो दोस्तो जब इस तरह के लेटेस्ट मॉडल और इतना फीचर देने वाले प्रोडक्ट मार्केट में आता हैं, तो सभी को मन करता है लेने का पर लोग सोचते हैं कि इतना सारा खूबी होने के कारण इसका price भी बहुत ज्यादा होगा, जो हम नही ले पाएंगे।। पर इसमें ऐसा कुछ नही है, जी हाँ इस प्रोडक्ट का price सिर्फ हजारों में है।
ptron bassbuds vista का प्राइस कुछ ज्यादा नही, मात्र 999 रुपये है। जो कि लगभग सभी के बजट में आ सकता है।
इतनी सारी खूबी देने के बाद इतना सस्ता और हेडफोन के अपेक्षा हो तो कौन न लेना चाहेगा।। इतना फीचर दे कर इतना सस्ता में आने वाले ये हेडफोन और सब के अपेक्षा बहुत ही अच्छा है।
pTron Bassbuds Vista Review In Hindi
हमने इसके बारे में सारी जानकारी की जाना, इतना सस्ता और इतना फ़ीचर देने वाले प्रोडक्ट कैसा है, ये आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा।
मैं भी इस हेडफोन को कुछ समय से इस्तेमाल कर रहा हु। इसके साउंड, बैटरी, कनेक्टिविटी, और वायरलेस चार्जिंग को टेस्ट किया, मेरे एक्सपीरिएंस के हिसाब से जो सबसे बेहतर क्वालिटी इसमें मिलेगा वो है साउंड की क्लीरटी।
क्योंकि मैंने कभी नही सोचा कि इतना कम दाम में हेडफोन ptron bassbuds vista में इतना बेहतर साउंड क्वालिटी है।
इसमें कंपनी कोई एक्सट्रा चार्ज नही लेती है, इससे बड़ी फायदा कस्टमर के लिए और क्या हो सकता है। इसका और सबसे बड़ा फायदा है कि फुल चार्ज करने के बाद 11 से 12 घंटे आराम से चलता है।
इस एरेफोन का ओरिजिनल price 2,999 रुपये है। लेकिन इस समय यह अमेज़न पर disscount आफर चल रहा है, जिससे कि आपको अभी यह 1,299 रुपये में मिल रहे है। तो दोस्तो जल्द ही इस प्रोडक्ट का लाभ उठाएं, बिना देरी किये हुए।
तो चलिए दोस्तो आज हमने पूरी डिटेल में जाना ptron bassbuds vista हेडफोन के बारे में।
अगर मेरे द्वारा बताई गई जानकारी से आप संतुष्ट हैं तो इस लेख को अपने दोस्तो में शेयर जरूर करे।
दोस्तो शायद ही कोई ऐसी कंपनी है जो इतना सस्ता में इतना फीचर वाले समान वायरलेस हेडफोन, वायरलेस चार्जिंग के साथ दे रही है, वो भी बिना किसी other चार्ज के।
इसमें आपको अच्छा बैटरी, अच्छा साउंड तथा इसका best फीचर भी मिल रहा है। तो देर किस बात की दोस्तो एक बार इस प्रोडक्ट को try जरूर करे।
अगर आप मे से कोई इसका इस्तेमाल पहले से कर रहा है तो उसका एक्सपेरिएंस अपने दोस्तों को जरूर बताएं, और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाएं।
धन्यवाद।