Private Blog Network Kya Hai कैसे काम करता है

0

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपने प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क के बारे में कभी ज़रूर सुना होगा पर क्या आप जानते है की private blog network kya hai इससे क्यों उपयोग किया जाता है. 

अगर आपको इसके बारे में नहीं जानकारी है तो ये लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है यहाँ पर हम आपको प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है.

तो चलिए जानते है की 

Private Blog Network Kya Hai कैसे काम करता है

Private Blog Network Kya Hai (What is Private Blog Network in Hindi)?

PBN बहुत सरे वेबसाइटों का एक नेटवर्क है जिसका उपयोग किसी एक वेबसाइट के लिए लिंक बिल्डिंग करने के लिए किया जाता है जिससे की वह सर्च इंजन में रैंक करे .

इसमें कई अलग-अलग वेबसाइट शामिल हैं, जो सभी को एक केंद्रीय वेबसाइट से जोड़ जाती हैं।

जबकि इन प्रकार के तरीकों का उपयोग आमतौर पर कुछ वर्ष पहले किया जाता था

पीबीएन को ब्लैक हैट SEO नहीं कह सकते लेकिन ये वाइट हैट SEO भी नहीं है. ये ग्रे हैट हैं इसलिए इसके उपयोग से हमें बचना चाहिए क्योंकि इससे वेबसाइट की रैंकिंग में नुकसान हो सकता है 

इसके अलावा इस तकनीक के उपयोग से कई बार मैनुअल पेनल्टी भी लग जाती है।

कुछ लोग बिना ज्यादा म्हणत के high domain authority वेबसाइट से ज्यादा से ज्यादा बैकलिंक्स प्राप्त करने के लिए इस तकनीक का उपयोग करते है

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कैसे  ?

एक्सपायर डोमेन नाम ख़रीद कर जो पहले ही डोमेन अथॉरिटी स्थापित कर चुका है

बहुत सरे expired डोमेन खरीदने के बाद ये हर वेबसाइट पर कंटेंट पोस्ट करते है और हर कंटेंट में अपने मैं वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स बनाते है.

इस तरीके का उपयोग कर काम समय में हाई डोमेन अथॉरिटी वेबसाइट से ज्यादा से ज्यादा बैकलिंक्स प्राप्त कर लेते है.

अब आप सोच रहे होंगे की ये तो बहुत बढ़िया तरीका है इससे आसानी से बैकलिंक्स बनाया जा सकता है ? है ना ?

पर आपको मालूम होगा हर काम की अगर कुछ अच्छे होती है तो कुछ बुराई भी .

यह तरीका ब्लैक हैट SEO का तरीका है. यानि की इस तरीके आपके वेबसाइट को पेनल्टी भी लग जाती है.

तो इसलिए किसी भी तरीके को सही समझने से पहले आपको उसके प्रो और कंस को ज़रूर जान लेना चाहिए 

PBN Pros And Cons

Pros

रैंकिंग में इजाफा: प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क्स के इस्तेमाल से सर्च इंजन में रैंकिंग में मदद मिलती है.पणब एक ब्लैक हैट मेथड है और ये वेबसाइट को सर्च इंजन में जल्दी रैंक करता है. कुछ एक्सपिरे हुए डोमेन के इस्तेमाल से हम बिना समय गवाए ब्लॉग को रैंक करा पते है.

रेवेनुए: यह ब्लॉग का एक पूरा नेटवर्क होता है तो ऐसे में यहाँ से लिंक सेल कर भी अच्छा पैसा कमाया जाता है. 

अथॉरिटी: अलग अलग वेबसाइट को एक ही niche पर बनाया जाता है और उनपर आर्टिकल पब्लिश होता है और उन आर्टिकल में महत्वपूर्ण कीवर्ड पर मैं ब्लॉग के आर्टिकल का लिंक दिया जाता है. इस तरीके से हाई क्वालिटी का डूफ़ॉलो बैकलिंक्स बनता है जिससे ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ती है.  

Cons

Cost: अगर आप वेबसाइट का एक पूरा नेटवर्क बनाते है और उससे मेन्टेन करते है तो आपको काफी ज्यादा ख़र्चा आता है. अगर आप खुद से नहीं मैनेज करते है और किसी और कंपनी के नेटवर्क से जुड़ते है तो भी आपको अच्छा खासा खर्च लग जाता है.

Time:  इस तरह के नेटवर्क का उपयोग करने में सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि समय भी अच्छा खासा लगता है. जैसा की ऊपर आपने पढ़ा की बहुत सरे वेबसाइट को मैं वेबसाइट से जोड़ते है. तो ऐसा नहीं की सिर्फ वेबसाइट को कनेक्ट कर नेटवर्क स्थापित हो जायेगा. 

जितने भी आप एक्सपिरे डोमेन खरीदते है सब पर ब्लॉग सेटअप करना होता है थीम और प्लगइन भी इनस्टॉल करना होता है. उस पर कंटेंट डालने होते है और उन ब्लॉग के लिए सोशल अकाउंट भी सेटअप करना होता है. जितना अच्छा नेटवर्क बनाने की सोचेंगे उतना अच्छा समय भी देना होता है.

Risk: अगर आप ब्लॉगर है तो ये बात जानते ही होंगे की गूगल हमेशा स्पम्मी लिंक को ढूँढता है और ऐसे में अगर आप सिर्फ बैकलिंक्स लेने के लिए बिना क्वालिटी के लिंक्स बनाते है तो ऐसे में पेनल्टी लगने की पूरी सम्भावनाये होती है.

क्या पीबीएन काम करते हैं ? पीबीएन कैसे बनाने चाहिए ?

ऊपर बताये गए जानकारी को पढ़ कर आप समझ गए होंगे की पी बी ऐन भी वैसे ही काम करता है जैसे की कोई भी दूसरा लिंक बिल्डिंग तकनीक.

प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क अच्छा भी है और खराब भी यह पूरी तरह निर्भर करता है की आप इससे कैसे उपयोग करते है.

अगर आप पूरी तरह से प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क से ही लिंक बिल्डिंग करोगे तो ये काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है.

ये बाते तो अपने ज़रूर सुनी होगी की “आपको अपने सभी अंडों को कभी एक टोकरी में नहीं रखना चाहिए” 

लिंक बिल्डिंग में भी आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

PBNs बिलकुल काम करता है पर हमेशा इसका उपयोग समझदारी के साथ करे. 

हमे कभी भी लिंक बिल्डिंग के एक तरीके पर निर्भर नहीं होना चाहिए.

तो चलिए अब आपको बताते है की प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क की मदद से आप को किस तरह से लिंक बिल्डिंग बनाने की कोशिश कर सकते है. 

अगर आप पूरी तरह से १०० प्रतिशत लिंक बिल्डिंग PBN की मदद से कर रहे तो आप अपने साइट को जल्द ही पेनल्टी लगवाने वाले है.

ये हमेशा ध्यान रखियेगा की PBN रिस्की है. तो ऐसे में अगर आप 10- 15 % तक लिंक बिल्डिंग इस नेटवर्क से कर रहे तो आप सुरक्षित जाने में रहेंगे. इसके अलावा आप कोशिश करे की आपका ओवरआल आउटबाउंड लिंक्स का 80 % अन्य तरीकों से बनाया गया हो.

PBN किसी वेबसाइट के SEO में कैसे मदद करता है?

PBN के बारे में पढ़ कर आप सब समझ गए होंगे तो ये भी पता चल ही रहा होगा की इसमें सब कुछ आपके कण्ट्रोल में होता है पर इसे बनाने में और इसको मेन्टेन कर के रखने में काफी पैसा लगता है और साथ ही समय भी.

पर सबसे बरी बात होती है की आप सब कुछ कंट्रोल कर सकते है.

number of लिंक्स, anchor text ratio, content और अन्य सारी चीजें जो एक वेबसाइट को रैंक करने में काम करती है.

सब कुछ आप कंट्रोल कर पते है.

प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क कैसे बनायें?

मैं उन चीजों को सरल तरीके से लिख रहा हुं और बता रहा हूँ की आपको एक पीबीएन बनाने के लिए क्या जरुरत होती है.

मुख्या रूप से 3 चीजों की जरुरत होती है .

  1. समय सीमा समाप्त डोमेन नाम(Expired Domain)
  2. वेब होस्टिंग (Web Hosting)
  3. पीबीएन का प्रबंधन करने के लिए सहायक

समय सीमा समाप्त डोमेन नाम(Expired Domain)

यदि आप “एक्सपायर्ड डोमेन” को गूगल करते हैं तो कई वेबसाइटें हैं जो इस सेवा को प्रदान करती हैं पर ध्यान ये देना है की आपको अपने niche से संबंधित डोमेन को खोजने और खरीदने है.

एक्सपिरे डोमेन खरीदने के लिए बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है इसमे देख कर आप डोमेन ख़रीद सकते है. डोमेन खरीदते है समय उसकी क्वालिटी और अथॉरिटी चेक ज़रूर करे.

वेब होस्टिंग (Web Hosting)

आप इससे बनाने के लिए किसी भी वेब होस्टिंग का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास बजट में पैसे है, तो आप एक पीबीएन होस्टिंग का उपयोग करें जो आपके नेटवर्क को अत्यधिक सुरक्षित बनाता है।

यदि आप सिंगल सर्वर पर अपने पीबीएन को होस्ट करने की योजना बना रहे हैं, तो अपने पीबीएन का बैकअप लेने के लिए एक प्लगइन का उपयोग करना सुनिश्चित करें और अपने नेटवर्क के आईपी पते को मास्क करने के लिए क्लाउडफेयर या अन्य CDN नेटवर्क  का उपयोग करें.

पीबीएन का प्रबंधन करने के लिए सहायक

पीबीएन एक नेटवर्क होता है तो इसमें बहुत सरे वेबसाइट होते है तो इन वेबसाइट को सही तरीके से मैनेज करने और देखने के लिए आपको एक सहायक की जरुरत होती है. एक नेटवर्क स्थापित करने पर आपको सभी साइट्स के ऊपर कंटेंट पब्लिश करने होते है उनको अपडेट करना होता है और लिंक बिल्डिंग करनी होती है 

तो इस तरीके से बहुत सारे काम हो जाते है तो इसके लिए आपको हमेशा इस पर काम करना होता है और ध्यान देना होता है तो ऐसे में आप एक सहायक देख सकते है जो इसको मैनेज कर सके.

Conclusion: Private Blog Network Kya Hai Hindi Mein Bataiye

तो दी गयी जानकारी से आप ये समझ गए होंगे की वेबसाइट की SEO में मदद करता है. इससे आप जल्दी रैंकिंग बढ़ा सकते है. 

लेकिन जब आप इनका उपयोग करते हैं, तो आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग क्षमता को नष्ट करने का भी दुर्भाग्यपूर्ण जोखिम उठाते हैं

क्या इस तरह का जोखिम उठाना अपने ब्लॉग ये वेबसाइट के लिए सही है?

बिलकुल भी नहीं 

आखिर ब्लॉगिंग आपका ऑनलाइन व्यवसाय है

SEO साइट के लिए बहुत ही अच्छा है पर सही तरीके से किया जाये तभी .

इससे बेहतर है की आप अपने ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्टिंग, ब्लॉग कमेंटिंग , forums, और सोशल नेटवर्क का उपयोग करे. थोड़ा समय लगेगा पर आपके वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ेगी. इन तरीकों का उपयोग करने से आपको कभी भी पेनल्टी लगने की सम्भावना भी नहीं रहेगी.

पिछला लेखएपीजे अब्दुल कलाम के महान विचार (APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi)
अगला लेखLive Cricket Match Score Kaise Dekhe
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here