इस आर्टिकल में हम बात कर रहे है Cursor के साथ print screen कैसे करे | और अभी तक हमने देखा है की हम normally स्क्रीनशॉट easily ले लेते है PrtScrSysRq button प्रेस कर के ! लेकिन जब हम प्रिंट स्क्रीन की जरुरत होती है वो भी कर्सर के साथ तब हम थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर उसे करते है इसके लिए |
आज हम जानेंगे कि बिना third party software use किये हुए हम cursor के printscreen शॉट कैसे ले सकते है | सबसे पहले हमे ये जाना चाहिए कि कर्सर के साथ प्रिंटस्क्रीन शॉट लेना आसान है वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर उसे किये हुए | लेकिन कैसे ?
इसके लिए हमे कुछ simple steps follow करने होते है
I) सबसे पहले विंडोज बटन प्रेस करे |
II) Search bar मैं “psr” ya fir “step recorder” type करे | Search करे |
III) Startरिकॉर्डर बटन प्रेस करे | और जिस page या screen का स्क्रीनशॉट लेना कहते है mouse cursor बारी बारी से उस screen पे ले जाये |
IV) उसके बाद Stop Record button press करे फिर आपको zip file सेव करने का option आएगा उसे save कर दे !
V) Saved zip फ़ाइल को extract करते है और उस folder में हमारे सारे स्क्रीनशॉट होता है जो हमने रिकॉर्ड किया है वो भी कर्सर के साथ |
परिणाम : अतः हम प्रिंट स्क्रीन cursor के साथ ले सकते है बिना किसी third party software use किये हुए | इसके लिए हमें ऊपर के कुछ दिए गए steps फॉलो करने होंगे |