PNR Status Kaise Check Kare | PNR की पूरी जानकारी

0

आज लगभग हर कोई कहीं ना कहीं जाने के लिए रेल से यात्रा करते ही हैं ।

काफी सारे लोग जो रेल से यात्रा करते हैं पीएनआर नंबर को टिकट पर देख पाते हैं पर उन्हें यह नहीं मालूम होता है कि पीएनआर नंबर का मतलब क्या है PNR Status Check कैसे करते हैं

बहुत सारे ऐसे मिल यात्री भी होंगे जिन्हें पीएनआर के बारे में यह पता होता है कि 10 डिजिट का होता है और यह एक नंबर है पर वह नहीं जानते हैं कि आखिर इसका मतलब क्या होता है यह टिकट पर क्यों दिया गया होता हैं?

PNR Status Kaise Check Kare

अगर आपको भी पीएनआर की जानकारी नहीं है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको पीएनआर से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं।

तो आइए सबसे पहले जानते हैं की

PNR क्या होता है?

पीएनआर भारतीय रेलवे सिस्टम में उपयोग होने वाला एक शब्द है

भारतीय रेलवे सिस्टम में उपयोग होने वाले पीएनआर का मतलब है पैसेंजर के नाम का रिकॉर्ड।

पी एन आर का फुल फॉर्म पैसेंजर नेम रिकॉर्ड( Passenger Name Record(PNR)) होता है।

पैसेंजर नेम रिकॉर्ड(PNR) एक अद्वितीय(unique) दस अंकों की संख्या है जो उस समय उत्पन्न होती है जब कोई उपयोगकर्ता यात्रा करने के लिए टिकट बुकिंग करता है या रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से कराता है, चाहे वह किसी भी स्थिति में हैं ।

प्रत्येक टिकट पर दिए जाने वाले पीएनआर संख्या टिकट रखे हुए व्यक्ति यानी कि यात्री और उसके यात्रा के संबंध में जानकारी देता है।

कई बार एक परिवार के या फिर दोस्त लोग एक साथ सफर करने के लिए एक रिजर्वेशन फॉर्म में सभी का नाम भर के टिकट लेते हैं तो ऐसे में उन्हें एक ही रिजर्वेशन टिकट मिलता है और जाहिर सी बात है एक ही पीएनआर नंबर मिलता है

ऐसे टिकट में एक पीएनआर संख्या से यात्रा कर रहे सभी लोगों की जानकारी मिल जाती है

तो अब आप समझ गए होंगे कि पीएनआर संख्या का क्या मतलब होता है आइए जानते हैं कि पीएनआर संख्या से क्या क्या जानकारी पा सकते हैं

पीएनआर संख्या से प्राप्त होने वाली जानकारी

  • पसेंजर के नाम उम्र लिंग की जानकारी देता है
  • ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की जानकारी पता की जा सकती है।
  • इस संख्या से टिकट की बुकिंग स्टेटस करंट स्टेटस जाना जा सकता है। 
  • टिकट कंफर्म है या वेटिंग लिस्ट में है या फिर रिजर्वेशन के आधार पर आरक्षण (RAC) किस स्थिति में है यह जाना जा सकता है
  • पीएनआर संख्या से कोचर नंबर और सीट नंबर की जानकारी प्राप्त होती है।
  • पीएनआर संख्या से यात्रा के किराए की भी जानकारी मिलती है।

पीएनआर संख्या टिकट के ऊपर छपा हुआ होता है।

पीएनआर संख्या कैसे बनता है?

पीएनआर संख्या 10 अंको का होता है जिसमें पहला 3 अंक उस पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के बारे में बताता है जहां से टिकट बुक की गई होती हैं

पीएनआर संख्या का पहला अंक ट्रेन के जोन के अनुसार होता है ट्रेन का जोन ट्रेन किस स्टेशन से शुरू होती है उसके आधार पर होता है

अलग अलग ज़ोन के नंबर इस प्रकार से हैं

1 – SCR जोन से जारी किया गया (Secunderabad PRS)

2, 3 – NR, NCR, NWR, NER जोन से जारी किया गया (New Delhi PRS)

4, 5 – SR, SWR, SCR जोन से जारी किया गया (Chennai PRS)

6, 7 – NFR, ECR, ER, ECoR, SER, SECR जोन से जारी किया गया (Calcutta PRS)

8, 9 – CR, WCR, WR जोन से जारी किया गया (Mumbai PRS)

ऊपर दिए गए जोन के अनुसार जिस जोन से आप टिकट बुक करते हैं या कराते हैं उसके अनुसार पीएनआर संख्या का पहला अंक रहता है।

अंतिम सात अंक बेतरतीब ढंग से उत्पन्न किए जाते हैं केवल पीएनआर नंबर को विशिष्ट(unique) बनाने के लिए। इसके अलावा इन 7 अंक का और कोई मतलब नहीं होता है।

PNR Status Check कैसे करें?

PNR status check करना काफी आसान है इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास टिकट या ई टिकट होना जरूरी है या फिर आपके मोबाइल पर टिकट का s.m.s. जरूरी है

सबसे पहले आपको रेलवे की साइट पर जाना है और पीएनआर इंक्वायरी सेक्शन में जाना है। साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

अब आप अपने टिकट या मोबाइल पर आए s.m.s. से पीएनआर संख्या को देखें और उसको टेक्स्ट बॉक्स में लिखें लिखने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें

अब एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा उसमें ऊपर दिए गए अंको का हिसाब करके नीचे दिए गए बॉक्स मे लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अब आपको आपके पीएनआर का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा

PNR Status Check करने के तरीके कौन-कौन से हैं?

पीएनआर संख्या का करंट स्टेटस जानने के लिए बहुत सारे स्रोत उपलब्ध हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं

  • आप अपना रिजर्वेशन का करंट स्टेटस मोबाइल एस एम एस के द्वारा पता कर सकते हैं। आप अपने पीएनआर संख्या को 139 पर मैसेज करके या कॉल करके जान सकते हैं।
  • इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट मौजूद हैं जो पीएनआर का करंट स्टेटस बताते हैं उन वेबसाइट पर आप अपने कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप से विजिट कर आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • रेलवे से जुड़ी मोबाइल एप्लीकेशन से भी पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं
  • रेलवे के पूछताछ (inquiry) काउंटर से भी आप अपने पीएनआर संख्या का करंट स्टेटस जान सकते.

पीएनआर कैसे काम करता है?

अगर आपने रेलवे की साइट पर कभी विजिट किया हो तो अपने कृष का नाम जरूर देखा होगा।

कृष(CRIS) यानी कि The Centre of Railway Information Systems एक संगठन है जो अपने डेटाबेस में सभी पैसेंजर की जानकारी को स्टोर करके रखता है।

जब भी कोई व्यक्ति किसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकट बुक करता है तो हर बार सिस्टम के द्वारा 10 अंकों का एक पीएनआर संख्या जारी किया जाता है

PNR Status के मुख्य प्रकार

जैसा कि हम सभी जानते हैं की ट्रेन में लिमिटेड स्वीट्स होती हैं और जब भी हम टिकट बुक करने जाएं तो जरूरी नहीं है कि हमें कंफर्म टिकट ही मिले यानी की सीट रिजर्व मिल जाए

सीट की उपलब्धता के अनुसार पीएनआर स्टेटस मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं

Confirmed 

Wait list

RAC(Reservation Against Cancellation)

अब आप सोच रहे होंगे इसका मतलब क्या है तो आइए जानते हैं कि पीएनआर के अलग अलग स्टेटस का क्या मतलब है

Confirmed – पीएनआर संख्या का कंफर्म स्टेटस होने का मतलब है कि ट्रेन में सीट उपलब्ध है और आपको वह मिल गई है। कंफर्म स्टेटस होने पर आपको ट्रेन के कुछ संख्या और सीट संख्या दे दी जाती है

Wait list – अगर आपको पीएनआर स्टेटस वेट लिस्ट में मिला है तो आपको एक वेटलिस्ट नंबर दिया जाता है अब आपको अपने टिकट कंफर्म होने के लिए इंतजार करना होता है ऐसे में अब आपका टिकट तभी कंफर्म होता है जब आपसे पहले उस यात्रा के लिए उसी गाड़ी में उसी दिन के लिए हुए टिकट को कैंसिल करते हैं।

RAC – अगर कोई व्यक्ति आरएसी वाला टिकट पाता है तो अधिकांश चांस रहता है कि यात्रा से पहले उसका टिकट कंफर्म हो जाएगा।

अधिकतर आरएसी मिलेगा टिकट चार्ट तैयार होने पर कंफर्म हो जाते हैं।

चार्ट तैयार होने के बाद भी अगर टिकट आरएसी में ही रह जाता है तो आपको आरएसी सीट मिलती है मान लीजिए कि चार्ट तैयार होने के बाद आपको RC S2,63 सीट मिलती है तो यानी कि आर ए सी s2 कोच में 63 नंबर बर्थ मिली है। ऐसे में आपको आधी सिट ही मिलती हैं

Waiting list मैं टिकट के अलग-अलग प्रकार होते हैं चलिए एक एक करके जानते हैं

Waiting List Tickets या Waiting List PNR Status के प्रकार

GNWL (General Waiting List): 

जब यात्री किसी रूट या स्टेशनों के मूल स्टेशन के करीब के स्टेशन पर अपनी यात्रा शुरू करता है तब ऐसे में इस तरह के वेटिंग लिस्ट मिलने की संभावना ज्यादा होती हैं इस तरह के वेटिंग लिस्ट का कंफर्म होने की संभावना भी अधिक होती है।

RLWL(Remote Location Waiting List):

इस तरह की वेटिंग लिस्ट टिकट उन पैसेंजर्स को जारी किया जाता है जो शुरुआत और अंत स्टेशन के बीच में स्टील स्टेशन से यात्रा शुरू करते हैं।

इस तरह के वेटिंग लिस्ट टिकट कंफर्म होने की संभावना उन यात्री के टिकट कैंसिलेशन पर निर्भर करता है जो पहले से कंफर्म टिकट ले रखे हैं

इस वेटिंग लिस्ट का कंफर्म होने की संभावना कम होती है

इस तरह के वेटिंग लिस्ट को RLGN (Remote Location General Waiting List) भी कहा जाता है।

PQWL (Pooled Quota Waiting List):

इस तरह का वेटिंग लिस्ट तब मिलता है जब यात्री ट्रेन जहां से खुलती है उसी स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करता है और बीच में ही अंत करता है या फिर बीच के किसी स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करता है और ट्रेन कहां तक जाती है उस अंतिम स्टेशन तक जाता है या फिर ट्रेन किस शुरू और अंत के स्टेशन के बीच के स्टेशन से यात्रा प्रारंभ और अंत करता है।

इस तरह के pnr-status का कंफर्म होने की संभावना कम होती है।

RSWL (Roadside Station Waiting List):

इस तरह की वेटिंग लिस्ट मिलने की संभावना तब होती है जब सड़क किनारे स्टेशन तक की यात्रा के लिए मूल स्टेशन द्वारा बर्थ या सीटें बुक की जाती हैं और दूरी प्रतिबंध लागू नहीं हो सकते हैं। 

इस प्रतीक्षा सूची में भी पुष्टि की संभावना बहुत कम होती है।

RQWL (Request Waiting List):

यदि एक टिकट को एक मध्यवर्ती स्टेशन से दूसरे मध्यवर्ती स्टेशन तक बुक किया जाता है और यदि यह सामान्य कोटा या दूरस्थ स्थान कोटा या पूलित कोटा द्वारा कवर नहीं किया जाता है, तो टिकट के लिए अनुरोध अनुरोध सूची (RQWL) में जाता है।

इस प्रतीक्षा सूची में भी पुष्टि(confirm) की संभावना बहुत कम होती है।

CKWL/TQWL (Tatkal Waiting List): 

यदि तत्काल टिकट प्रतीक्षा सूची में हैं, तो वे प्रतीक्षा सूची CKWL मैं जाता हैं। यदि वेटलिस्टेड तत्काल टिकट ऊपर जाता है, तो यह सीधे पुष्टि हो जाती है और GNWL के विपरीत RAC स्थिति से नहीं जाती है।

इस प्रतीक्षा सूची में भी पुष्टि(confirm) की संभावना बहुत कम होती है।

PNR संख्या की वैधता

यात्रा के पुरा होने के बाद PNR संख्या अमान्य हों जाती हैं।

रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म कैसे भरे

PNR Status का महत्व

PNR Status के आधार पर परी थी निर्भर करता है कि आपकी यात्रा कितनी सुखद होने वाली है। 

अगर आपको PNR Status कंफर्म नहीं मिलता है और फिर भी आप टिकट लेते हैं तो ऐसे में यात्रा से पहले PNR status बदलता रहता है।

ओरिजिन स्टेशन से ट्रेन खुलने के समय से 4 घंटे पहले चार्ट तैयार होता है। चार्ट तैयार होने के समय आखरी बार PNR status बदलता है।

अगर आपको यात्रा करने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिला है तो आप PNR status चेक करके देख सकते हैं कि आपका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं।

नोट: चार्ट तैयार होने के बाद बहुत सारे आरएसी टिकट और कुछ वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाते हैं।

PNR संख्या से जुड़े FAQS

प्रश्न 1:  क्या पीएनआर स्टेटस कंफर्म हो सकता है?

उत्तर: पीएनआर स्टेटस कंफर्म हो भी सकता है और नहीं अभी।

रेलवे की साइट पर अपने पीएनआर का करंट स्टेटस जान सकते हैं। अगर आपका पीएनआर स्टेटस CNF है तो टिकट कंफर्म हो गया है।

प्रश्न 2: क्या सिर्फ पीएनआर नंबर से यात्रा किया जा सकता है?

उत्तर: अगर आपका ई टिकट है और पीएनआर स्टेटस कंफर्म हैं तो आप सिर्फ पीएनआर नंबर से यात्रा आसानी से कर सकते हैं। TC के मांगे जाने पर ID proof वेरिफिकेशन के लिए दिखाएं।

वहीं अगर अपने काउंटर से टिकट लिया है और यात्रा के दौरान आपके पास सिर्फ पीएनआर नंबर है और टिकट नहीं है तो ऐसे में अब टिकट कलेक्टर से बात करके अपनी आईडी प्रूफ दिखा कर यात्रा कर सकते हैं। यह टी सी के ऊपर निर्भर करता है। कई बार काउंटर टिकट पास नहीं होने पर आपको टिकट के पूरे पैसे देने होते हैं।

प्रश्न 3: क्या चार्ट तैयार होने के बाद भी पीएनआर स्टेटस कंफर्म होता है?

उत्तर : चार्ट तैयार होने के बाद पीएनआर का स्टेटस फाइनल हो जाता है। चार्ट तैयार होने के बावजूद भी आपका पीएनआर स्टेटस वेटिंग रह जाता है तो वह कंफर्म नहीं होगा।

प्रश्न  4: यात्रा समाप्त होने के बाद क्या पीएनआर स्टेटस चेक किया जा सकता है?

उत्तर: यात्रा समाप्त होने के बाद पीएनआर स्टेटस चेक करने पर अमान्य यार पीएनआर नंबर अभी नहीं बना है मैसेज दिखा देगा।

प्रश्न 5: आरएसी और WL(वेटिंग लिस्ट) में कौन सा pnr-status अच्छा है?

उत्तर: आरएसी का मतलब रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन होता है।

डब्ल्यू एल का मतलब है वेटिंग लिस्ट।

आर ए सी में आपको एक सीट दिया जाता है जो किसी और के साथ साझा करना होता है यानी कि आपको यात्रा करने के लिए आधा सीट मिलती है। वेटिंग लिस्ट पीएनआर स्टेटस आपको कोई सीट नहीं मिलती है

आरएसी टिकट का कंफर्म होने की संभावना वेटिंग लिस्ट टिकट से अधिक होती है

RAC PNR स्टेटस ज्यादा बढ़िया है।

प्रश्न 6: कौन सी वेटिंग लिस्ट टिकट के कंफर्म होने की संभावना अधिक होती है General Waiting List या Tatkal Waiting List?

उत्तर: General Waiting List के कन्फर्म होने की संभावना Tatkal Waiting List से अधिक होती हैं।

प्रश्न 7. पी एन आर स्टेटस वीडियो फुल फॉर्म कौन-कौन से हैं?

उत्तर:  पीएनआर स्टेटस से जुड़े फुल फॉर्म

CNF – Confirmed

RAC – Reservation Against Cancellation

WL – Waiting List

GNWL – General Waiting List

PQWL – Pooled Quota Waiting List

RLWL – Remote Location Waiting List

TQWL – Tatkal Waiting List

पिछला लेखSarkari Results in Hindi | Sarkari Result Hindi 2022
अगला लेखSSL Kya Hai, SSL Kaise Kaam Karta Hai और कहा से ख़रीदे
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |