Net Banking क्या है ? Internet Banking की जानकारी हिंदी में

0

Net Banking: आज के समय में online banking आपको घर बैठे बैंक की सारी सुविधाएं इंटरनेट के माध्यम से उसे करने की इजाजत देती है जिसकी मदद से आप घर बैठे कही भी मनी ट्रांसफर(फण्ड ट्रांसफर), थर्ड पार्टी पेमेंट्स (yani ki bill payments) etc आसानी से कर सकते है.

आप बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से आसानी से कर सकते है.

इंटरनेट के मदद से बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करने को हम नेट बैंकिंग(internet banking) कहते है. आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले की net banking क्या है(What is Net Banking in Hindi) और इससे जुड़े अन्य जानकारी के बारे में.

Net Banking Kya Hai (What is Net Banking)

Net Banking क्या है (What Is Net Banking) ?

नेट बैंकिंग बैंक द्वारा दी गयी एक सुविधा है जिसमें लोग अपने घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से बैंक की साडी सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाते है. Net banking ko online banking ya Internet Banking भी कहा जाता है.

Asaan shabdo me:
इंटरनेट की मदद से बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करने को हम नेट बैंकिंग(internet banking or online banking) कहते है.

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप अपने अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है साथ ही ट्रांसक्शन भी कर पाते है.

इंटरनेट बैंकिंग से क्या क्या कर सकते है?(What are the uses of Net banking)

इंटरनेट बैंकिंग का यूज़ कर आप बहुत सारे बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते है. इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर आप क्या क्या कर सकते है यहाँ पर कुछ काम के बारे में आपको बताया जा रहा है.

  • आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.
  • अकाउंट की एक्टिविटी चेक कर सकते है और एकाउंट समरी(क्रेडिट/डेबिट) भी देख सकते है.
  • किसी भी बेनेफिशरी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है.
  • नया बेनेफिशरी अकाउंट ऐड कर उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है.
  • आप पैसा ट्रांसफर के लिए आगे आने वाला कोई भी डेट सेट कर सकते है. उस दिन पैसा अपने आप उस अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.
  • ऑनलाइन बिल पेमेंट्स भी कर सकते है.
  • अपने एकाउंट का स्टेटमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है.
  • नेट बैंकिंग का लॉगिन पासवर्ड और ट्रांसक्शन पासवर्ड बदल सकते है.
  • नेट बैंकिंग की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है.
  • कही किसी भी वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट करना है तो आप वहा पर अपने नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते है.
  • नेटबैंकिंग की मदद से आप फिक्स्ड डिपाजिट या रेकरिंग डिपाजिट खता खोल सकते है.

Net Banking शुरू कैसे करे ?

अब आप जान चुके है नेट बैंकिंग क्या है और सोच रहे होंगे कि इससे कैसे शुरू कर सकते है.इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होता है.

  • सबसे पहले आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए और अगर नहीं है तो इसका इस्तेमाल करने के लिए एकाउंट ओपेन करा ले.
  • अब आपको अपने ब्रांच जाकर अकाउंट में ईमेल ईद और मोबाइल नंबर अपडेट करना सबसे ज्यादा जरुरी होता है ताकि इंटनेट बैंकिंग एक्टिव करा सके.
  • ब्रांच में जाकर आपको नेट बैंकिंग का फॉर्म भर कर जमा देना होता है तब आपको बैंक से नेट बैंकिंग किट मिलता है जिसमें यूजर ईद और पासवर्ड दी गयी होती है. कुछ बैंक के कस्टमर केयर में कॉल कर नेट बैंकिंग ीके लिए अप्लाई कर सकते है जैसे की PNB और कुछ ही दिनों में आपके ब्रांच में नेटबैंकिंग किट आ जाती है वहां जाकर आप ले सकते है.
  • नेट बैंकिंग किट में दिए गए उसेरिड और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अब आप अपने बैंक के वेबसाइट या एप्प पर लॉगिन कर सकते है और इंटनेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है.

नेट बैंकिंग को सेफ इस्तेमाल करने के लिए टिप्स

इंटरनेट बैंकिंग का यूज़ करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है.

  • अपने अकाउंट के लॉगिन पासवर्ड और ट्रांसक्शन पासवर्ड को रेगुलरली बदलते रहे.
  • अपने बैंक अकाउंट की लोगिन डिटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं करे. बैंक आपसे कभी भी फ़ोन या ईमेल के द्वारा आपसे कोई डिटेल्स नहीं मांगती है.
  • अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन लाभ किसी पब्लिक कंप्यूटर से नहीं करे जैसे की साइबर कैफ़े या किसी आर्गेनाइजेशन के कंप्यूटर से.
  • अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस का इस्तेमाल करे.

Banks जो Net Banking की सुविधा देती है

अब आप के मन्न में ये बात जरुर आ रहा होगा की कौन कौन से बैंक है जो इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देती है. लगभग सभी बारी बैंक्स नेट बैंकिंग की सुविधा देती है यहाँ पर कुछ लिस्ट शेयर की जा रही है जिससे आपको जानने में आसानी होगी.

STATE BANK OF INDIA (SBI )
PUNJAB NATIONAL BANK(PNB)
CENTRAL BANK OF INDIA(CBI)
UNION BANK OF INDIA(UBI)
CANARA BANK
ICICI
HDFC
AXIS BANK
KOTAK MAHINDRA BANK

उम्मीद है आपको नेट बैंकिंग के बारे में सभी जानकारी मिल गयी है अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट कर बताये.

पिछला लेखRaksha Bandhan क्या है ? रक्षाबंधन क्यों मनाया जाता है ? रक्षा बंधन 2022
अगला लेखTeachers Day क्यों मनाते हैं – शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी 2022
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here