मोबाइल में एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल अनइंस्टाल करे

0

जो लोग पहली बार नया स्मार्टफोन लेते है या उन्हें मिलता है तो उनके मनन में सबसे पहले ये बात आती की व्हात्सप्प एप्लीकेशन या फिर कोई अन्य एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करे और उन्हें ये पता नहीं चलता है की अप्प कैसे इनस्टॉल किया जाता है. अगर आप के साथ भी इस तरह की प्रॉब्लम हो रही है तो ऐसे में इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इसमें जान पाएंगे की मोबाइल में एप्लीकेशन इनस्टॉल अनइंस्टाल कैसे करते है.

Mobile Me Application Kaise Install Uninstall Kare

एप्लीकेशन को इनस्टॉल कररने का मतलब है की किसी एप्लीकेशन को अपने में लाना यानि की ऐड करते है टेकिंग उसका यूज़ कर सके. अनइंस्टाल का मतलब होता कि एप्लीकेशन को फ़ोन से रिमूव करना यानि की घटना. जब हमें किसी एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में नहीं भी रखने का मन्न होता है तो हम उससे अनइंस्टाल करते है.

मोबाइल में एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करे.

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डेटा कनेक्ट करना है और फिर प्ले स्टोर ओपेन करना है.

उसके बाद आप जिस ऍप को को मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना कहते है उसका नाम लिख सर्च करे

अब वो अप्प रिजल्ट्स में दीख आएगी उसके बाद आप इनस्टॉल पर क्लिक करे.

अब थोड़े ही समय में एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाएगी और आपको ओपन का बटन दिखेगा आप उस पर क्लिक कर एप्प यूज़ कर सकते है.

दुबारा एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने फ़ोन के मुख्य स्क्रीन पर जाये वहा पर आपको नया इनस्टॉल किये हुए एप्लीकेशन दिख जायेंगे.

मोबाइल में एप्लीकेशन अनइंस्टाल कैसे करे.

पहला तरीका

आप जब चाहे किसी भी एप्लीकेशन को फ़ोन से हटा सकते है यानि की अनइंस्टाल कर सकते है.

अपने फ़ोन का डेटा चालू करे.

अब प्ले स्टोर ओपन करे और उस एप्प का नाम सर्च करे जिसको अनइंस्टाल करना चाहते है

अब आपको वो अप्प दिखेगा और नीचे एक अनइंस्टाल का बटन उस पर क्लिक करे.

दूसरा तरीका

आप जिस ऍप को अनइंस्टाल करना चाहते है उस पर फिंगर टच करे और ऊपर के तरफ ले जाये.

अब आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे रिमूव और अनइंस्टाल. आप अनइंस्टाल ऑप्शन पर ले जाकर अपने एप्प को छोड़ दे.

अब आपकी एप्प अनइंस्टाल हो जायेगी.

Video Banane Wala Apps

निष्कर्ष
इस आर्टिकल को पढ़ कर अपने सिखा की मोबाइल फ़ोन में एप्लीकेशन इनस्टॉल अनइंस्टाल कैसे करते है इस जानकारी से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर बताये.

पिछला लेख17 Best Off Page SEO Techniques in Hindi 2022
अगला लेखअपने कीवर्ड का Ranking Position कैसे चेक करे
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here