जिओफोने मानसून हंगामा ऑफर की जानकारी

0

हाल ही में रिलायंस कंपनी ने जिओ फ़ोन के लिए एक बेहतरीन ऑफर लाया है जिसके कारण लोगो के बीच में फिर से चर्चे में है. रिलायंस जिओ ने जिओ फ़ोन खरीदने के लिए इक्छुक व्यक्ति के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर का नाम JioPhone Monsoon Hungama Offer दिया गया है.इस हंगमा ऑफर के तहत कंपनी यूजर को सिर्फ Rs 501 में जीओ फ़ोन दे रही है.

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपके पास किसी भी ब्रांड का पुराना फीचर फ़ोन होना चाहिए जिससे देकर नया जीव फ़ोन मात्र  Rs501 में खरीद सकते है. आपका पुराना फीचर फ़ोन चालू हालत में होना जरुरी है तभी इस ऑफर का लाभ उठा सकते है. लेकिन कंपनी के नियम के अनुसार आपको इस फ़ोन की कीमत Rs 1095 पड़ेगी.

Reliance JioPhone Monsoon Hungama Offer For Rs. 1,095.

594 का रिचार्ज कराना अनिवार्य है

जब आप एक्सचेंज करने जायेंगे तो आपको अपना पुराना फीचर फ़ोन के साथ Rs501 dene hote hai ho नियम के अनुसार ३ साल के बाद आपको वापस कर दिए जायेंगे.इसके साथ ही यूजर को Rs594 के एक प्रीपेड प्लान रिचार्ज भी करना है जो अनिवार्य है जिससे मिलकर जिओ फ़ोन की कीमत Rs1095 होती है.यानि की जिओ फ़ोन की कुल कीमत 1095रूपए है.

Rs594का रिचार्ज ६ महीने के लिए वैद्य रहेगा. 6 महीने तक यूजर के मोबाइल पर हर महीने Rs99 ka recharge(99*6 = Rs594) aayega . यूजर हर महीने 28 दिन तक फ्री वॉइस कॉल कर सकता है साथ ही 500MB डाटा प्रति दिन के लिए मिलेगा और 300 SMS भी फ्री मिलेगा.

 

501 रुपये में कहां पर मिलेगा जियो फोन

आप अपना पुराना फ़ोन लेकर नजदीकी जीओ या रिलायंस स्टोर पर जा सकते है. और अगर पास में जीओ स्टोर न हो तो आप ऑथॉरिज़ेड रिटेल स्टोर पर जाकर भी आप अपना पुराना फ़ोन और 501 रूपए देकर नया जीव फ़ोन खरीद सकते है. इसके साथ ही आपको 594 रूपए का रिचार्ज भी करना अनिवार्य रहेगा.

 

JIO Phone 2

Reliance 15 अगस्त को जीओ फ़ोन २ भी लांच कर रही है जिसकी कीमत 2999 रूपए होगी. इससे आप रिलायंस स्टोर से या फिर माय जिओ एप्प से भी बुक कर सकते है. जिओ फ़ोन २ डुअल सिम सपोर्ट करता है साथ ही इस पर आप सोशल नेटवर्किंग एप्प जैसे कि फेसबुक , व्हाट्सअप भी यूज़ कर पाएंगे.

 

पिछला लेखAmazon Prime Kya Hai और अमेज़ॅन प्राइम के क्या फायदे हैं
अगला लेख15 August Shayari in Hindi | Independence Day Shayari in Hindi 2022
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here