Live Cricket Match Score Kaise Dekhe

0

Live Cricket Match Score: दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय खेल “क्रिकेट” है। 

भारत में आधा से ज्यादा लोग क्रिकेट के दीवाने हैं। वह हर मैच बड़ी दिलचस्पी से देखते हैं।

वैसे तो क्रिकेट इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल होता है लेकिन यह भारत में भी बहुत ही लोकप्रिय खेल है। ऐसे तो क्रिकेट मुख्यत: तीन फ़ॉर्मेट में खेला जाता है। 

(1). टेस्ट क्रिकेट

(2). वनडे क्रिकेट

(3). टी-20 क्रिकेट

इन सब में सबसे ज्यादा लोग टी-20 फ़ॉर्मेट के दीवाने हैं। इसमें मात्र 20- 20 ओवर का गेम होता है। टी-20 क्रिकेट मैच रोमांच से भरा होता है।

टी-20 क्रिकेट मैच तो क्रिकेट की तस्वीर ही बदल कर रख दी। टी-20 के अलावा IPL का भी बोलबाला है। टी-20 और IPL के कारण क्रिकेट की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

जब भारत का मैच शुरू होता है तो कुछ लोग अपना सारा काम छोड़कर क्रिकेट देखने के लिए बैठ जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि बहुत ही जरूरी काम से घर से बाहर भी जाना या घर से बाहर ही रहना पड़ता है। जिसके कारण हम मैच नहीं देख पाते हैं।

कभी-कभी हमारे टीवी चैनलों में स्पोर्टस का चैनल नहीं होने के कारण भी हम क्रिकेट नहीं देख पाते हैं। तो उस समय सोचते हैं कि काश हम किसी तरह से क्रिकेट का स्कोर जान जाए।

भारत में क्रिकेट फैंस इतना ज्यादा है कि हर कोई अपने मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर, डिवाइस पर लाइव क्रिकेट मैच स्कोर ऑनलाइन लाइव मैच देखना चाहते हैं। बहुत लोग देखते भी हैं।

लेकिन कुछ लोगों को मालूम नहीं होता है कि कैसे में लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखें तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि अगर आप ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखने के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।

क्योंकि आज मैं अपने इस पोस्ट में आपको फ्री में लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखने का तरीका और live cricket match score वेबसाइट तथा एंड्राइड ऐप्स के बारे में बताऊंगा। इस जानकारी के बाद आप लाइव क्रिकेट मैच स्कोर बहुत ही आसानी से देख सकते हैं।

तो आइए हम और आप जानते हैं कि क्रिकेट मैच स्कोर लाइव कैसे देखते हैं

दोस्तों ऑनलाइन Live cricket match score देखने के लिए आपके पास इंटरनेट होना जरूरी है। तभी आप कहीं से भी ऑनलाइन क्रिकेट मैच देख सकते हैं या क्रिकेट स्कोर चेक कर सकते हैं।

कुछ लोग ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला एप्स ढूंढते रहते हैं। जिससे उनका समय भी बर्बाद होता है। तो उन सब परेशानियों को दूर करने के लिए आइए हम आपको कुछ एप्स और वेबसाइट के बारे में बताते हैं जिससे आपको क्रिकेट मैच स्कोर लाइव देखना बहुत ही आसान हो जाएगा।

Live Cricket Match Score Kaise Dekhe

Live Cricket Match Score Kaise Dekhe ?

ऑनलाइन Live Cricket match score देखने के लिए कुछ एप्स और वेबसाइट इस प्रकार है:-

ESPNcricinfo (ईएसपीएनक्रिकइंफो)

ESPNcricinfo क्रिकेट से संबंधित सबसे बड़ी वेबसाइट है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बहुत ही बेहतरीन है। इस वेबसाइट में आपको क्रिकेट मैच से जुड़ी पूरी जानकारी मिलती है। 

ESPNcricinfo   द्वारा सभी प्रमुख क्रिकेट मैच शो का गेंद दर गेंद कवरेज प्रदान करना ही उस वेबसाइट को और आकर्षक बनाता है। इस वेबसाइट पर आपको बॉल टू बॉल स्कोर की जानकारी मिलती है इसके अलावा लेटेस्ट क्रिकेट अपडेट, स्कोर कार्ड, फुटबॉल की भी पल-पल की खबर मिलती है। ESPNcricinfo वेबसाइट पर जाकर आप आराम से किसी भी क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर देखने का आनंद ले सकते हैं। 

इस वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आप www.ESPNcricinfo.com को गूगल पर सर्च कर सकते हैं और क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते हैं। इस वेबसाइट को बहुत ही अच्छे तरीके से डिज़ाइन किया गया है।

Cricbuzz  

क्रिकेट प्रेमियों के लिए cricbuzz बेवसाइट बहुत ही लोकप्रिय है। क्योंकि cricbuzz बॉल टू बॉल लाइव क्रिकेट स्कोर कार्ड दिखाने की सुविधा प्रदान करता है। यह slow इंटरनेट कनेक्शन होने पर भी फास्ट काम करता है। इसमें आप हर एक बॉल का लाइव text कमेंट्री भी देख सकते हैं।

इसके अलावा cricbuzz वेबसाइट पर आगे होने वाले क्रिकेट सिरीज़ का पूरा शेडूल होता है।

cricbuzz ने खुद की एक एप्लीकेशन लांच की हुई है। 

आप अपने मोबाइल में cricbuzz एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके किसी भी मैच का लाइव स्कोर देखने का आनंद ले सकते हैं। इस ऐप पर आप Notification alert भी सेट कर सकते हैं, जो आपको मैच की Notification देगी। इस एप्लीकेशन को लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने अपने मोबाइल में इंस्टॉल किए हुए हैं और इसका आनंद उठा रहे हैं।

आप Google में www.cricbuzz.com लिखकर ओपन करके भी लाइव क्रिकेट स्कोर देखने का आनंद ले सकते हैं।

Hotstar 

Hotstar एक बहुत ही बेहतरीन डिजिटल मनोरंजक प्लेटफार्म है। जो हमें कई सारे फीचर्स प्रोवाइड कराता है। Hotstar से आप ऑनलाइन लाइव क्रिकेट देखने के साथ-साथ टीवी सीरियल, बॉलीवुड मूवी, हॉलीवुड मूवी, टॉलीवुड मूवी भी देख सकते हैं। इसलिए hotstar बहुत ही प्रसिद्ध है। बस आपके पास इंटरनेट होना चाहिए। इसका ऐप हो या बेवसाइट, Hotstar दुनिया भर में काफी फेमस है। इसके काफी दर्शक भी है। इसकी हाई क्वालिटी की स्ट्रीमिंग है जो आपको बेहतर अनुभव प्रदान कराती है। इस ऐप को आप मोबाइल के अलावा कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर www.hotstar.com वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

Google Search

Google search करके भी आप किसी भी मैच का लाइव स्कोर जान सकते हैं। यह किसी भी मैच का लाइव स्कोर देखने का सबसे बढ़िया और आसान तरीका है। 

क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए आप अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को open कर ले और search bar में live cricket score टाइप करें। जैसे ही आप सर्च करेंगे तो उस समय जो भी क्रिकेट मैच हो रहा होगा, चाहे वह किसी भी फॉर्मेट ( Test, ODI, टी-20,IPL) में हो आपके मोबाइल के स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 

इसके अलावा आप यहां पर पिछले मैच का रिजल्ट आने वाले मैच कब और कहां कितने बजे से है यह सब जानकारी भी पा सकते हैं। इतना सब जानने के लिए अब आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए या बहुत ही बढ़िया और सबसे आसान तरीका है।

NDTV Cricket 

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि NDTV एक न्यूज़ चैनल है। लेकिन ऐसा कम ही लोग जानते हैं कि उसके अलावा भी NDTV का अलग से स्पोर्ट्स चैनल, ऐप और बेवसाइट भी है। NDTV sport cricket एक बेहतरीन वेबसाइट में से एक है। क्योंकि NDTV cricket बेवसाइट और एप्प पर आप live cricket score देख सकते हैं। इसके अलावा आप बॉल टू बॉल कमेंट्री भी देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर क्रिकेट से जुड़ी सभी तरह के न्यूज़ अपडेट होते रहते हैं। इसलिए भी यह वेबसाइट बेहतर है।

Yahoo Cricket 

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि Yaaho भी Google की तरह एक सर्च इंजन है। Yahoo home page पर आप live cricket score सर्च करके भी किसी भी क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर देख सकते हैं। इसके अलावा आप क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी यहां से देख सकते हैं। Yahoo cricket का अपना वेबसाइट और ऐप भी है। इस पर भी आप लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं।

JIO TV 

वर्ल्ड के किसी भी मैच को लाइव देखने के लिए JIO TV एक शानदार ऐप है। इसमें स्पोर्ट के सभी चैनलों के साथ – साथ टीवी सीरियल और मूवी के भी सभी चैनल बिल्कुल फ्री होते हैं। इसके लिए आपको जिओ का सिम और उसमें रिचार्ज होना जरूरी होता है। आप Jio TV पर किसी भी मैच को लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको JIO TV को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होता है। उसके बाद JIO TV को open करें। और यहां पर आप कोई भी क्रिकेट मैच लाइव देख सकते हैं वह भी अपनी भाषा में। इसलिए  JIO TV बहुत ही बेहतरीन ऐप है।

Wah Cricket 

Wah cricket एप क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत ही बढ़िया ऐप है। क्योंकि किसी भी क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए wah cricket एक बेस्ट app हैं। यहां क्रिकेट की लाइव स्कोर के साथ-साथ क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी अपडेट होती रहती है। जैसे- क्रिकेट टीम प्रोफाइल, क्रिकेट न्यूज़, क्रिकेट शेडूल, ICC रैंकिंग और आने वाली मैच की जानकारी भी देख सकते हैं।

UC Cricket – UC browser 

क्रिकेट के चाहने वालों के लिए भी UC cricket – UC browser एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है। क्योंकि

UC cricket – UC browser पर आप किसी भी मैच का लाइव स्कोर देख सकते हैं। जिस टाइम में आप सर्च करेंगे उस टाइम में जितना भी मैच हो रहा होगा उस सभी मैच का लाइव स्कोर दिखाता है। इसलिए यह बेवसाइट बहुत ही अच्छा है।

Star Sports Live Cricket 

Star sport live cricket भारत का सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स चैनल है। लेकिन कम ही लोगों को पता है कि Star sports चैनल के अलावा Star sports live cricket और वेबसाइट भी है। जिस पर आप किसी भी क्रिकेट का लाइव स्कोर देख सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट पर text क्रिकेट हाइलाइट्स में लिखा रहता है।

यह भी पढ़े

दोस्तों वैसे तो play store पर बहुत सारे ऐप उपलब्ध है। जिससे आप Live Cricket Match score देख सकते हैं। लेकिन मैंने जो एक और वेबसाइट के बारे में बताया है। वह बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप और बेवसाइट है।

दोस्तों हमें उम्मीद है कि यहां ठीक है आपको अच्छा लगा होगा और आपके लिए लाभदायक भी होगा।

अगर आपको यह आर्टिकल Live Cricket Match Score Kaise Dekhe पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों को यह आर्टिकल शेयर भी कर सकते हैं। ताकि वह भी लाइव क्रिकेट स्कोर देखने का आनंद ले सकें।

साथियों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। अगर आपके मन में इस से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिख कर ज़रूर पूछे

अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो ज़रूर दीजिए ताकि हम आपके लिए कुछ नया कर सके।

अगर आप अभी तक मेरे blog को Subscribe नहीं किए हैं तो ज़रुर Subscribe कर ले। जिसे मै कोई भी पोस्ट डालो इसकी नोटिफिकेशन आपको मिल जाए।

पिछला लेखPrivate Blog Network Kya Hai कैसे काम करता है
अगला लेखTeachers Day Quotes in Hindi 2022 (शिक्षक दिवस बधाई सन्देश)
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here