India Ka Match Kab Hai? साल 2020-21 क्रिकेट सीजन की शुरुआत भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ करेगी। श्रीलंका भारतीय दौरे पर आएगी। श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 की सिरीज़ खेलेगी। यह 3 टी – 20 मैच 05 जनवरी से 10 जनवरी 2020 तक खेला जाएगा।
हम उम्मीद करते हैं भारतीय टीम इस साल सिरीज़ का आगाज जीत के साथ करें। और हर एक सिरीज़ पर भारतीय टीम का क़ब्ज़ा हो।
इसके बाद आस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे की सिरीज़ होगी। यह 3 वन डे का सिरीज़ 14 जनवरी से 19 जनवरी 2020 तक खेला जाएगा।
फिर भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।न्यूजीलैंड दौरा भारतीय टीम का सफर लंबा होने वाला है। क्योंकि वहां तीनों फॉर्मेट का मैच खेला जाएगा।
यह सिरीज़ 24 जनवरी से 04 मार्च 2020 तक खेला जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम वहां से वापस आ जाएगी। क्योंकि उसके बाद उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे का सिरीज़ खेलना है।
वहां से वापस आने के बाद साउथ अफ्रीका भारतीय दौरा पर आएगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे की सिरीज़ होगी। यह तीन वनडे का सिरीज़ 12 मार्च से 18 मार्च 2020 तक खेला जाएगा।
इसके बाद IPL- 2020 का आगाज होगा।
क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल
दोस्तों अब आपको मालूम हो गया होगा कि भारतीय टीम का मैच किन – किन देशों के खिलाफ है। फिर से आपको बता दें की श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भारतीय दौरे पर आएगी। वहीं भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।
तो आइए हम आपको बताते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम का मैच कब और कहां कितने बजे से खेला जाएगा।
जिसका कार्य-क्रम इस प्रकार रखा गया है :-
श्रीलंका टीम का भारतीय दौरा (5 जनवरी से 10 जनवरी 2020)
3 टी-20 की सिरीज़
कब मैच कहां
रविवार, 05 जनवरी पहला टी-20 गुवाहाटी
7:00 PM
मंगलवार,07 जनवरी दूसरा टी-20 इंदौर
7:00 PM
शुक्रवार, 10 जनवरी। तीसरा टी-20 पुणे
7:00 PM
ऑस्ट्रेलिया टीम का भारतीय दौरा (14 जनवरी से 19 जनवरी 2020)
3 वनडे की सिरीज़
कब मैच। कहां
मंगलवार, 14 जनवरी पहला वनडे मुंबई
2:00 PM
शुक्रवार, 17 जनवरी दूसरा वनडे राजकोट
2:00 PM
रविवार, 19 जनवरी तीसरा वनडे बेंगलुरु
2:00 PM
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा (24 जनवरी से 04 मार्च 2020)
05 टी-20, 03 वन डे और 02 टेस्ट की सिरीज़
कब मैच कहां
शुक्रवार, 24 जनवरी पहला टी-20 ऑकलैंड
12:30 PM
रविवार, 26 जनवरी दूसरा टी-20 ऑकलैंड
12:30 PM
बुधवार, 29 जनवरी तीसरा टी-20 हेमिल्टन
12:30 PM
शुक्रवार, 31 जनवरी चौथा टी-20 वेलिंगटन
12:30 PM
रविवार, 02 फरवरी पांचवा टी-20 माउंट मॉन्गनुई
12:30 PM
बुधवार, 05 फरवरी पहला वनडे हैमिल्टन
7:30 PM
शनिवार, 08 फरवरी दूसरा वनडे ऑकलैंड
7:30 PM
मंगलवार, 11 फरवरी तीसरा वनडे माउंट मॉन्गनुई
7:30 PM
शुक्रवार, 21 फरवरी पहला टेस्ट वेलिंगटन
4:00 AM
शनिवार, 29 फरवरी दूसरा टेस्ट क्रिस्ट चर्च
4:00 AM
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा (12 मार्च से 18 मार्च 2020)
03 वनडे की सिरीज़
कब मैच कहां
मंगलवार, 12 मार्च पहला वनडे धर्मशाला
2:00 PM
रविवार, 15 मार्च दूसरा वनडे लखनऊ
2:00 PM
बुधवार, 18 मार्च तीसरा वनडे कोलकाता
2:00 PM
उम्मीद है की अब जान गये होंगे की इंडिया का मैच कब है और कहा और कितने समय पर है. समय समय पर हम इस पोस्ट को अपडेट करते रहेंगे जिससे आपको ये पता चलता रहेगा की भारत का अगला मैच कब है और कहा पर खेला जायेगा.
यदि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर और लोगो के जानने में मदद करे.