15 August Shayari in Hindi | Independence Day Shayari in Hindi 2022

0

प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) के रूप में मनाया जाता है. अंगेर्जो की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को भारत देश को आजादी मिली और तब से भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वंतंत्रता दिवस के रूप में उत्साह के साथ मनाया जाता है.

हर साल इस मौके पर हम उन शहीदों को श्रद्धाजलि देते है जिनोंहने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी सुख चैन सब भूल कर आजादी की लड़ाई लड़ी और भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई. ऐसे वीर शहीदों को भारत देश के सभी लोग सत सत नमन करते है |

Independence Day Shayari in Hindi, 15 August Shayari in Hindi

Independence Day Shayari 2018 - स्‍वतंत्रता दिवस 15 August Shayari

15 August 2022 (Independence Day)

इस साल यानि की 2022 में भारत में 76 स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जायेगा. 15 अगस्त 1947 को प्रथम स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था.स्वतंत्रता दिवस के ऐसे पवन मौके प् हम आपके साथ कुछ शायरी शेयर कर रहे जिसका इस्तेमाल कर आप अपने चाहने वालो को आजादी की बधाई देने के लिए सेंड कर सकते है.

Independence Day Shayari in Hindi | 15 August Shayari हिंदी में

15 august shayari in hindi, Independence day shayari,15 august par shayari, India’s independence day 15 august, Independence day shayari in hindi 2022, Happy independence day shayari in hindi 2022, Shero shayari on independence day in hindi, Independence day shayari 2022, 15 august ka shayari, 15 august ki shayari.

(1)

देनी है सलामी अपने इस तिरगे को

जो देश की शान है

रहे हमेशा ऊंचा मान इसका

बस इतना सा अरमान है

(2)

तीन रंग से बना तिरंगा

अपनी दिल की शान है

अंतिम सांस तक कर सकू सामान इसका

बस इतना सा अरमान है

(3)

रंग मेरा रंग उन्ही तीन रंगो से

जो मेरे मनन को भाए हमेशा

देखा है दुनिया में है रंग बहुत

पर कोई रंग नहीं तिरंगे जैसा

(4)

कर गए बगावत अपने लहू लुहान से

वीर जवानों ने जो बिगुल बजा दिए

आज भी हम याद करते है उन्हें हर पल

वो अमर रहे जो मातृभूमि को आज़ादी दिला दिए

(5)

तीन रंग से रंगा तिरंगा

हमारी अपनी शान है

दिल में बसता है हमारे

इस में बस्ति हमारी जान है

(6)

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

(7)

जब बात देश की हो
और खून न खौले
वो खून नहीं पानी है
वतन पर जो न मिटे बेकार उनकी जवानी है

(8)

मैं हु हनुमान
मेरा देश मेरा राम है
सीना चीर के देख दूंगा
मेरे दिल में बसा मेरा हिंदुस्तान है.

(9)

अरमान तिरंगा है

हमारी शान तिरंगा है

जो दिल में बसे हर पल

वो जान तिरंगा है..

(10)

न पूछा है न कभी पूछूँगा

क्या हमारी कहानी है

बस इतना जानता हूँ मै

मेरा दिल हिन्दुस्तानी है

(11)

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाहत पे मरता है
कोई नफरत तो कोई मोहब्बत पे मरता है
यह देश है उन जवानो का जहा का हर नागरिक
अपने वतन पे मरता है.

(12)

गुजारिश है आज इन हवाओ से
आज ज़रा तेज बहे
आज दिन मेरे तिरंगे के लहराने का है

हमें हमेशा अपने देश के लिए सभी चीजों को त्यागने के लिए तैयार रहना चाहिए | हमारे मन में हमेश देश प्रेम की भावना रहनी चाहिए और हमेशा देश के अच्छे कामों के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए.

देश के सभी जन को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये.

पिछला लेखजिओफोने मानसून हंगामा ऑफर की जानकारी
अगला लेखबोल्ड, इटालिक्स, या स्ट्राइकथ्रू में यूट्यूब टिप्पणियां कैसे लिखें
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here