हिंदी दिवस पर नारे (Hindi Diwas Slogans in Hindi)

0

Hindi Diwas Slogans 2022: प्रत्येक साल 14 सितम्बर को  हिंदी दिवस मनाया जाता है हिंदी हमारी मातृभाषा है इस भाषा का हमारे जीवम में बहुत बारे महत्व है 

हिन्दी दुनिया में बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे नंबर पर आती है। दुनिया में 57 करोड़ लोग इस भाषा को समझते हैं, जबकि भारत में 52.8 करोड़ नागरिकों की बातचीत का जरिया हिन्दी भाषा है।

आज़ादी के बाद अंग्रेजी भाषा के बढ़ते चलन और हिन्दी के महत्व को कम होते हुए देख हिन्दी दिवस को हर साल मनाने का फैसला लिया गया।

14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा बनाया गया लेकिन गैर हिंदी राज्यों ने इसका जमकर विरोध किया जिसकी वजह से अंग्रेजी को हिन्दी की जगह दी गई। तब से लेकर आज तक हिंदी के महत्व को बढ़ाने के लिए हिंदी दिवस मनाया जाता है।

आज विदेशों में भी लोग हिंदी बोलते, पढ़ते और लिखते हैं। दूसरे देशो की बात करें तो फ़िजी, मॉरीशस, गुयाना, सूरीनाम और नेपाल की जनता भी हिंदी बोलती है।

आज हिंदी दिवस के मौके पर हम आपके समक्ष हिंदी दिवस पर नारे, हिंदी दिवस स्लोगन इन हिंदी फॉण्ट में ,Hindi Diwas Slogans in Hindi, हिंदी दिवस पर नारे इन हिंदी लैंग्वेज प्रदान करने जा रहे है

Nara lekhan on Hindi Diwas

Hindi Diwas: हिंदी दिवस के अवसर पर सभी स्कूल और कॉलेज में साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन किया जाता है और सभी छात्र और छात्राय इस में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है

14 सितंबर को हिंदी दिवस को मनाने का फैसला भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था

इस दिन पर लगभग सभी शिक्षा संसथान में हिंदी दिवस पर कविता, निबंध लेखन, हिंदी दिवस पर स्पीच प्रतियोगिता, वाद-विवाद का आयोजन किया जाता है ये प्रतियोगिता छात्रों को इस में भाग लेने और हिंदी भाषा पर गर्व महसूस करने के लिए प्रोत्साहित करती है.

Hindi Diwas Slogans in Hindi

Hindi Diwas Par Slogans

1.
हम सब की शान है हिंदी भारत देश का अभिमान है हिंदी


2.
एकता की जान है हिंदी भारत की शान है


3.
आओं सब मिलकर हिन्दी को अपनाये, देश में भाईचारा और एकता को बढ़ायें


4.
बस हिंदी ही एक मात्र भाषा,
जैसी बोली, वैसी लिखी जाती है ।


5.
बुजुर्गों ने है हमें सिखाया,
हिंदी ने ही ज्ञान बढ़ाया।

Slogans on Hindi Language

6.
जब सभी भारतवासी करेंगे हिंदी का सम्मान, तभी बढ़ेगा भारत का मान।


7.
हमारी स्वतंत्रता वहां तक है, जहां तक हिंदी है।


8.
पुरी दुनिया में हिंदी को फैलाओ, दुनिया में अपनी भाषा का अलग पहचान बनाओ।


9.
हिंदी भाषा पर है हर भारतीय को अभिमान
क्योंकि हिंदी ही है हमारे देश की पहचान ।

Hindi Diwas Best Slogans

10.
हिंदुस्तान की शान है हिंदी हम सब की पहचान है हिंदी ।


11.
सारे देश करे है ये आशा हिंदी बने हमारी राष्ट्रभाषा


12.
वो भाषा जो हमें प्रेम सिखाता है हिंदी के नाम से जाना जाता है ।


13.
जान जान की आशा है हिंदी
भारत की भाषा है हिंदी

Top Hindi Diwas Slogans in Hindi

14.
हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,
हिंदी को सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम सब पर.


15.
हर भाषा की करो इज्जत, पर हिंदी का कभी न करना बेइज्जत ।


16.
जब विदेश में हम है रहते
हिंदी सुनने को हमारे कान तरसते।


17.
मान चुकी है पुरी दुनिया सारी
हमारी भाषा हिन्दी है सबसे प्यारी।

Hindi Diwas Nara

18.
एकता की जान है, हिंदी भारत की शान हैं.


19.
बहुत सभ्य यह भाषा, लगती भी संस्कारी है 
सब को जो जोड़ कर रखती, हिंदी भाषा प्यारी है।


20.
जिस से जुडी हमारी हर आशा है, 
वही हमारी हिंदी भाषा है।


21.
जिससे जुड़ी है हर भारतीय की आशा
सिर्फ वही है हमारी हिंदी भाषा ।


22.
राष्ट्रभाषा है हमारी हिंदी जिसे है हम कहते मातृभाषा ।


23.
हिंदी सिर्फ भाषा नहीं, यह एक विचारधारा है ।


24.
हिंदी दिवस है हमें यह बताता हिंदी से ही है हिंदुस्तान हमारा


25.
हिंदी बोलने में ना करो कभी कोई शर्म
क्योंकि हिंदी है हम हिंदुस्तानी की पहचान


26.
सभी भाषाओं में सरल है हिंदी, प्रेम की पहचान है हिंदी ।

ये भी पढ़े:

Famous Personalities Quotes on Hindi Diwas

हिंदी दिवस के मौके पर देश के महान लोगो के हिंदी भाषा पर विचारो को पढ़े, आपको अपने हिंदी भाषी होने पर गर्व महसूस होगा | महान विभूतियों के विचार जो हिंदी के प्रति है वो आपके साथ साझा कर रहे है. अगर आपको Famous quotes on Hindi Diwas in Hindi पसंद आये तो इससे शेयर जरूर करे

हृदय की कोई भाषा नहीं है, हृदय-हृदय से बातचीत करता है और हिंदी हृदय की भाषा है।

~ महात्मा गांधी


हिंदी हमारे देश और भाषा की प्रभावशाली विरासत है।

~माखनलाल चतुर्वेदी


हिंदी बोलचाल की महाभाषा है।

~जॉर्ज ग्रियर्सन


राष्ट्रीय एकता की कड़ी हिंदी जोड़ सकती है।

~बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

Best Slogans on Hindi Diwas in Hindi 2022

27.
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, ये हमारी पहचान भी है।


28.
हिंदी है हमारी राजभाषा
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी
हमें लगे हर पल प्यारी


29.
हिंदी हमारी ताकत है
हिंदी हमारी विरासत है।


30.
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।


31.
अब मिलना चाहिए, हिंदी को सम्मान
पूर्ण राष्ट्रभाषा बने, ऐसा लो संज्ञान।

Conclusion: Hindi Diwas Slogans in Hindi

दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारे द्वारा दी गयी Hindi Diwas Slogans in Hindi काफी पसंद आयी होगी अगर आपके पास भी हिंदी दिवस से ज़ुरा कोई स्लोगन्स है जो अपने लिखा है और चाहते है की लिस्ट में जोड़ा जाये तो कमेंट सेक्शन में जरूर लिखे. अगर इस लेख से ज़ुरा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में लिख जरूर बताये.

पिछला लेखOnam Kyon Manaya Jata Hai
अगला लेखहिंदी दिवस पर भाषण (Hindi Diwas Speech in Hindi)