Good thoughts in Hindi से एक अच्छा और अनुकूल परिणाम की उपेक्षा रखना इंसान की मानसिक के साथ भावनात्मक दृष्टिकोण भी है | Good thought दिमाग में रखने से न सिर्फ आपकी काम बल्कि आपकी स्वास्थ और आपकी पूरी जिंदगी को अच्छा की तरफ ले जाता है
आप चाहे पढ़ाई करते हो या फिर नौकरी या फिर कोई व्यवसाय आपके जीवन में हर कुछ पल के बाद एक कठिन समय आता है वो आपको अंदर से कमजोर बनाने लगता है और आपको एक अंधकार की तरफ लेकर जाने लगता है. Good thoughts in Hindi हमें उन सभी अंधकार से रोशनी की तरफ ले जाने में मदद करता है.
Good thoughts in Hindi किसी भी परिस्थिति में सकारात्मक पर ध्यान देने का दृष्टिकोण है और नक्रक्त्मक से दूर रखने का भी
जब दिमाग में सकराक्त्मक सोच होती है तो इंसान किसी भी परिश्तिथि में हार नहीं मानता है और मजबूत खरा रहता है. एक अच्छा सोच वाला व्यक्ति लोगों में अच्छे पर ज्यादा ध्यान देता है, बुरे पर नहीं।
सकारात्मक सोच या अछे सोच का मतलब है आशावाद और सकारात्मक दृष्टिकोण। इसका मतलब है आगे देखना और एक बेहतर खुश हाल जीवन की कल्पना करना और बाधाओं, समस्याओं या देरी से भयभीत न होना।
किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए को तिन चीजों की जरुरत होती है पहला है लक्ष्य तय करना दूसरा आपका दृढ़ निश्चय और तीसरा है आपकी कोशिश | सबसे पहले आप अपना लक्ष्य तय करे जिससे आपको हर हाल में पाना है. दृढ़ निश्चय का मतलब है की एक बार आप सोच समझकर फैसला के लिए के कोई काम को करना है तो अब आपको करना है है चाहे कुछ भी कैसे भी परिस्थिति आ जाये करना है. आपके अंदर अपने मंजिल को पाने का जूनून होना चाहिए और कोशिश का मतलब है की आप को तब तक कोशिश करते रहने है जब तक की आप अपने लक्ष्य को हासिल न कर ले |
आज इस लेख में हम आपको कुछ Good thought in hindi for life, positive thought in hindi, best quotes in hindi on life शेयर कर रहे है जो आपको हमेशा अपने आपको motivate रखने में मदद करेगी |
Good Thoughts in Hindi on Life
[1]
खुद को इतना कमजोर मत बनने दे
की आपको किसी के एहसान की जरुरत हो
[2]
अगर परिश्रम करने के बाद भी कामयाबी न मिल रही है
तो अपने काम के तरीके को बदले लक्ष्य को नहीं
[3]
जीवन में सुकून चाहते है तो लोगो की बातो
को दिल पे लेना छोर दे
[4]
तुझ में है जूनून तू कभी हिम्मत न हारना
जुस्तजू जो करे वही छूता है आसमान
[5]
भीर के साथ चलने से मन में हिम्मत तो आती है
पर जीवन में आपकी पहचान छीन ली जाती है
[6]
यदि लोग आपके लक्ष्य पर नहीं हँसते है
तो समझ ले की आपका लक्ष्य बहुत छोटा है.
[7]
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं,
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है !
[8]
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है
मन लो तो हार है
और ठान लो तो जीत
[9]
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो
तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है
[10]
चुनतियां जीवन को अधिक दिलचस्प बनती है
उनसे लार कर आगे बढ़ना जीवन को सार्थक बनता है
[11]
यदि आपके पास एक लक्ष्य है और
आप उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास और कड़ी मेहनत नहीं कर रहे हैं
फिर उसे छोड़ दें
क्योंकि वे वास्तव में आपके लक्ष्य नहीं हैं।
[12]
डर की आँखों में आँखे डाल कर उसे चुनौती दीजिये.
और आगे निकलते ही जीत आपके कदमों में होगी.
[13]
हमें बाकी की तुलना में अधिक स्मार्ट होने की आवश्यकता नहीं
बल्कि अधिक अनुशासित होने की आवश्यकता है
[14]
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय कराती है
[15]
दुसरे के कारन जीवन में
नहीं कभी दबाव में आये
नहीं तनाव में
[16]
पाना है अगर आपको अभी मंज़िल
तो कई इम्तिहान बाकी है
ज़मीन से की है शुरुआत
अभी तो आसमान की उड़ान बाकी है
[17]
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
[18]
जहां तुम हो वही से शुरू करो ,
जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो
और वह करो जो तुम कर सकते हो
[19]
कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है
[20]
कभी अपनी सफलता के लिए दूसरों पर निर्भर मत हो |
अपने रस्ते खुद बनाओ
[21]
अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको
जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है
[22]
अपने कारणों को अपने बहाने से बेहतर बनाये
Swatantrata Diwas Kya Hai ? 15 अगस्त की जानकारी
दोस्तों उम्मीद है की आप सभी ko good thought in Hindi पसंद आई है इससे आप अपने जीवन में अपना कर एक नया जुनून पा सकते है. अगर आपको यह best thoughts in Hindi अच्छा लगा तो इससे अपने दोस्तों के साथ ज़रुर शेयर करे