कई बार जब हम फेसबुक पर कोई वीडियो देखते है तो वो हमें अच्छा लग जाता है जैसे कोई जानकारी वाली वीडियो, मजेदार वीडियो या फिर कुछ अच्छा वीडियो. पर हमारे पास समय नहीं होता की हम उस वीडियो को उस समय देख पाये तो ऐसे में हम चाहते है की कास ऐसा होता की हम उस वीडियो को सेव कर ले ताकी की बाद में देख सके क्यूंकि जब बाद में हम फेसबुक लॉगइन करते है तो वो वीडियो मिलना मुश्किल हो जाता है या फिर ऐसा भी हो सकता है की जिसने पोस्ट किया है वो डिलीट कर दे.
अगर आप के साथ भी ऐसी समस्या होती होती है आज इस समस्या का समाधान आपको इस पोस्ट में मिलेगा और आप सीख लेंगे कि फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें फेसबुक वीडियो को कैसे सेव करते है.
अभी जो स्टेप्स यहाँ आपको जानने को मिलेगा इससे आप आसानी से फेसबुक के किसी विडियो को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव कर सकेंगे कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर हम आसानी से फेसबुक पर पुब्लिकल्ल्य पोस्ट किये गए वीडियो को सेव कर के रख सकते है.
फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका
जब कोई फेसबुक यूजर किसी वीडियो को पोस्ट करता है तो उसके पास ऑप्शन रहता है की वो उस वीडियो को पब्लिक रखना चाहता है या प्राइवेट. फेसबुक पर शेयर किये गए पब्लिक वीडियो को डोलोड करना बहुत ही आसान होता है इसके लिए आपको किसी एक ऑनलाइन फेसबुक वीडियो downloader वेबसाइट पर जाना होता है.
फेसबुक वीडियो को डोलोड करने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर शेयर किये उस विडियो का यूआरएल कॉपी करना होता है. आप वीडियो के ऊपर राईट क्लिक कर Show video URL इस ऑप्शन पर क्लिक कर यूआरएल को कॉपी करे.
अब इसके बाद इनमे से किसी एक साईट को ओपन करे https://fbvideodownload.site/ , http://www.downfacebook.com/ ya https://fbdown.net/
अब आपको सिम्पली वीडियो लिंक जो आपने कॉपी किया हुआ है उससे पेस्ट करे. उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करे.
अब उसके बाद आप एक नई वेबपज ओपन होगा जिसमे विडियो दिखेगा यहां पर राइट क्लिक करे और Save videos as पर क्लिक कर वीडियो सेव करे.
अब वीडियो आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी.
उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे. अगर आपको हमारे द्वारा बताए गए फेसबुक विडियो कैसे डाउनलोड करे,फेसबुक की वीडियो डाउनलोड,फेसबुक से वीडियो कैसे सेव करे की ,फेसबुक का विडियो कैसे डाउनलोड करे जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.