फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें | फेसबुक वीडियो कैसे सेव करे

0

कई बार जब हम फेसबुक पर कोई वीडियो देखते है तो वो हमें अच्छा लग जाता है जैसे कोई जानकारी वाली वीडियो, मजेदार वीडियो या फिर कुछ अच्छा वीडियो. पर हमारे पास समय नहीं होता की हम उस वीडियो को उस समय देख पाये तो ऐसे में हम चाहते है की कास ऐसा होता की हम उस वीडियो को सेव कर ले ताकी की बाद में देख सके क्यूंकि जब बाद में हम फेसबुक लॉगइन करते है तो वो वीडियो मिलना मुश्किल हो जाता है या फिर ऐसा भी हो सकता है की जिसने पोस्ट किया है वो डिलीट कर दे.  

Facebook Video Download Kaise Kare

अगर आप के साथ भी ऐसी समस्या होती होती है आज इस समस्या का समाधान आपको इस पोस्ट में मिलेगा और आप सीख लेंगे कि फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करें फेसबुक वीडियो को कैसे सेव करते है.

 

अभी जो स्टेप्स यहाँ आपको जानने को मिलेगा इससे आप आसानी से फेसबुक के किसी विडियो को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव कर सकेंगे कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर हम आसानी से फेसबुक पर पुब्लिकल्ल्य पोस्ट किये गए वीडियो को सेव कर के रख सकते है.

फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

जब कोई फेसबुक यूजर किसी वीडियो को पोस्ट करता है तो उसके पास ऑप्शन रहता है की वो उस वीडियो को पब्लिक रखना चाहता है या प्राइवेट. फेसबुक पर शेयर किये गए पब्लिक वीडियो को डोलोड करना बहुत ही आसान होता है इसके लिए आपको किसी एक ऑनलाइन फेसबुक वीडियो downloader वेबसाइट पर जाना होता है.

फेसबुक वीडियो को डोलोड करने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर शेयर किये उस विडियो का यूआरएल कॉपी करना होता है. आप वीडियो के ऊपर राईट क्लिक कर Show video URL इस ऑप्शन पर क्लिक कर यूआरएल को कॉपी करे.

Show video url Facebook

अब इसके बाद इनमे से किसी एक साईट को ओपन करे https://fbvideodownload.site/ , http://www.downfacebook.com/ ya https://fbdown.net/

अब आपको सिम्पली वीडियो लिंक जो आपने कॉपी किया हुआ है उससे पेस्ट करे. उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करे.

Paste Facebook Video URL and click on download

अब उसके बाद आप एक नई वेबपज ओपन होगा जिसमे विडियो दिखेगा यहां पर राइट क्लिक करे और Save videos as पर क्लिक कर वीडियो सेव करे.

Facebook Save videos as

अब वीडियो आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी.

उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे. अगर आपको हमारे द्वारा बताए गए फेसबुक विडियो कैसे डाउनलोड करे,फेसबुक की वीडियो डाउनलोड,फेसबुक से वीडियो कैसे सेव करे की ,फेसबुक का विडियो कैसे डाउनलोड करे जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.

पिछला लेखSitelinks क्या हैं और Sitelinks सर्च रिजल्ट में कैसे दिखाये
अगला लेखअपना खुद का Whatsapp Stickers कैसे बनाये
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here