CPU Kya Hai | What is CPU in Hindi

1

आज इस लेख में आप जानेंगे की CPU kya hai और CPU के कौन कौन से कंपोनेंट्स होते है. CPU की हिस्ट्री क्या है और क्यों किया जाता है यह आप विस्तार में जान पाएंगे.

CPU कंप्यूटर में उसे होने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण एलिमेंट होता है तो चलिए आज इस के बारे में विस्तृत रूप में जाने.

CPU Kya Hai

CPU Kya Hai (What is CPU) ?

CPU का पूरा फॉर्म सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट हॉटा है। यह कंप्यूटर का एक ऐसा कॉम्पोनेन्ट जो की सभी इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करता है. CPU कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण एलिमेंट होता है. CPU कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के सभी इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करता है.

CPU को अधिकांश प्रोसेसर या सेंट्रल प्रोसेसर ही बोला जाता है. CPU को कंप्यूटर का दिमाग(ब्रेन) कहा जाता है.

CPU अलग अलग प्रोसेसिंग कोर में आता है. CPU जिसमे दो प्रोसेसिंग कोर्स होते है उससे ड्यूल कोर कहा जाता है और जिनमें फोर कोर्स होते है उन्हें क्वैड-कोर प्रोसेसर कहा जाता है.

सीपीयू के घटक (Components of a CPU)

CPU में मुख्य रूप से दो कॉम्पोनेन्ट होते है.

ALU(Arithmetic Logic Unit) – ये अंकगणितीय, गणितीय और तार्किक ऑपरेशन कर्ता है।

CU(Control Unit) – यह मेमोरी से इंस्ट्रक्शन को एक्सट्रेक्ट करता है और decode कर के execute करता है.

सीपीयू का इतिहास(CPU History):

सबसे पहले CPU इंटेल कंपनी के टेड हॉफ़ द्वारा 1971 में बनाय गया था जिसका नाम इंटेल 4004 था. इस प्रोसेसर में 2300 ट्रांजिस्टर का यूज़ किया गया था जिससे प्मास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाय गया था.

पिछला लेखMasterCard Rupay Card Aur Visa Card क्या है इनमे क्या अन्तर है
अगला लेखNotepad Kya Hai Kaise Use Kare
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

1 COMMENT

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here