हर कंप्यूटर यूजर चाहता है की वो अपने कंप्यूटर लैपटॉप में जब कोई भी एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे तो उसमे बढ़िया फॉण्ट इस्तेमाल कर पाए. जब हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, फोटोशॉप या फिर कोरल ड्रा किसी भी सॉफ्टवेयर को यूज़ करते है तो उसमें हमें फॉण्ट का विकल्प मिलता है जिससे बदलने के बाद लिखावट का स्टाइल बदल जाता है.
काफी सारे इंटरनेट यूजर ये जानना चाहते है की कंप्यूटर में फॉण्ट कैसे इनस्टॉल करते है. आज इस लेख में आप स्टेप बय स्टेप जान पाएंगे की कैसे आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में फॉण्ट इनस्टॉल कर सकते है.
Computer Se Jure Full Form Ki Puri Jankari
कंप्यूटर लैपटॉप में फॉण्ट इनस्टॉल करने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Step I: सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में फॉन्ट डाउनलोड करे.
Step II: ज़िप फाइल डाउनलोड होने के बाद -> usse extract kare -> वहां पर आपको .ttf फाइल मिलेगा
Step III: .ttf font file par डबल क्लिक करे -> अब जब फाइल ओपन होगा तो वह इनस्टॉल करने के लिए बटन दिखेगा.
Step IV: Install बटन पर क्लिक करें
अब आपके कंप्यूटर लैपटॉप में फॉण्ट इनस्टॉल हो चूका है. आप कोई भी सॉफ्टवेयर जिसमे फॉण्ट ऑप्शन होता है उसे ओपन करे वह फॉण्ट विकल्प पर जाये. वहां आपका द्वारा इनस्टॉल किया हुआ फॉण्ट मिल जायेगा और अब इस्तेमाल कर सकते है.