दोस्तों बहुत सारे लोग कॅप्टचा कोड को देख कर परेशां हो जाते है कुछ लोगो को ये नहीं समझ आता है कि इससे क्या करना है ये क्यों दिखाया जा रहा है अगर आप के साथ भी कुछ ऐसे समस्या है तो परेशां होने की बात नहीं है.
आप बिलकुल सही जगह पे है आज आपको कॅप्टचा कोड की पूर्ण जांनकारी यहाँ पे मिलेगी.
Captcha Code kya hai, इसका उपयोग क्यों किया जाता है, इसके इस्तेमाल से होता क्या है आदि सभी प्रकार के जानकारी आज हम अपने इस लेख के माध्यम से जानेंगे।
कैप्चा कोड के बिना आज के युग मे कोई भी काम करना बहुत ही कठिन है, क्योंकि बिना कैप्चा कोड के कोई भी फर्म या कोई चीज निकलना बहुत ही मुश्किल है। मुझे पूरा भरोसा है कि ऐसे बहुत से आदमी है, जिसको इसके बारे में कोई जानकारी नही है।
तो चलिय दोस्तो हम बात करते है, कैप्चा कोड के बारे में आज हम अपने इस लेख में कैप्चा कोड को पूरे विस्तार से जानते है।
जिनको भी इसके बारे में जानकारी नही है, वो इस लेख के माध्यम से आसानी से जान सकेंगे, क्योंकि हम पूरे विस्तार से इसके बारे में जानकारी को बताएंगे।
तो चलिय दोस्तो शुरू करते है और जानते है की Captcha Code Kya Hai?
Captcha Code Kya Hai (What is Captcha Code in Hindi)?
सबसे पहले जानते है कि कैप्चा कोड होता क्या है – यदि हम कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते है, या किसी चीज का रजिस्ट्रेशन करते है, या फिर किसी ब्लॉग वेबसाइट पर कॉमेंट करने की कोशिश करते है, तो उस समय एक अजीब प्रकार का कैरेक्टर सामने बॉक्स में भरने के लिए दिया जाता है, उसी अजीबो गरीब कैरेक्टर को कैप्चा कोड के नाम से जाना जाता है।
फॉर्म भरने या कोई भी ऑनलाइन काम करने से पहले एक अजीब कैरेक्टर आता है, जैसे कि कुछ अजीब सा अल्फाबेट या अजीब सा नम्बर भरने के लिये दिया जाता है। इसे भरते समय लोग बहुत सारी गलतियां कर लेते है, जैसे कि capital l को 1 लिखना या फिर small o को 0 लिखना। इसको पहचानने में बहुत से लोगो को बहुत सा दिक्कत आता है, इसी कैरेक्टर को कैप्चा कोड बोला जाता है।
इस कैप्चा कोड की मदद से हम वेबसाइट या अन्य किसी भी app पर हम पता लगा पाते है कि इनपुट देने वाला human है, या फिर Bot.
Captcha Code Meaning in Hindi
कैप्चा कोड का पूरा नाम होता है, यानी कैप्चा कोड का full form
“Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart”
कैप्चा कोड को सबसे पहले yahoo कंपनी ने इस्तेमाल किया था। तथा सबसे पहले कैप्चा सन, 2000 ईo बनाया गया था।
कैप्चा कोड को बनाने का सबसे बड़ा कारण यह था कि hackers लोग अपनी वेबसाइट पर traffic बनाने के लिए spam का इस्तेमाल करते थे। जिससे blog पर कमेंट कर के किसी भी वेबसाइट का लिंक वेजा जा सकता था। तो इसी से परेशान होकर कैप्चा कोड को बनाया गया था।
Captcha, ReCaptcha Code और I am Not Robot क्या है?
कैप्चा कोड का ही भाग captcha, Recaptcha तथा i am not Robot एक भाग होते है i am not robot का मतलब होता है कि आप human है आप किसी भी तरह के boat नहो है, i am not robot वाला code तथा google recaptcha code भी देखा होगा। यह दोनों code google captcha code के Algorithm पर काम करता है।
Recaptcha :- Recaptcha गूगल के द्वारा मिलने वाली एक फ्री सर्विस है। जिसे वेबसाइट पर डालकर आप अपने वेबसाइट को spammer से बचा सकते है, यानी कि hackers से सुरक्षित रख सकते है।
recaptcha भी कैप्चा code की तरह ही होता है, जिसे आसानी से वेबसाइट या वेब पेज लगाया जाता है।
कैप्चा कोड का उपयोग क्यो किया जाता है?
कैप्चा कोड का उपयोग hackers से सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है।
कैप्चा कोड का उपयोग सिर्फ वेबसाइट पर spam को रोकना है, बहुत सारे लोग गलत तरीको से वेबसाइट पर invalid Traffic यानी Bots भेजने का काम करता है, जो अपने वेबसाइट के लिए पूरी तरह से नुकसानदायक होता है।
अगर साफ शब्दों में बात करे तो spam और hackers से बचने के लिए ही कैप्चा कोड का प्रयोग किया जाता है।
अगर आसान शब्दों में बात करे तो कैप्चा कोड एक ऐसा Security Check Technique है, जिससे हम इंसानों और बोट्स में आसानी से फर्क को समझ सकते है।
इसे भी पढ़े:
Captcha Code Full Form in Hindi
कैप्चा कोड का फुल फ्रॉम होता है ” “Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart” होता है।
Types of Captcha in Hindi
वैसे तो कैप्चा कोड का types बहुत से है, पर आज हम आपको जरूरत के कैप्चा कोड के type के बारे में बताएंगे, यानी कुछ जरूरी कैप्चा के प्रकार को बताएंगे।
Text captcha. :- इस प्रकार के कैप्चा कोड में आपको Alphabet और number से बने एक कोड का series दिखाई पड़ेगा। इसमें सही alphabet और सही number को पहचानना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि अगर मिस्टेक हुआ थोड़ा भी यानी alphabet या number जो कैप्चा कोड में दिया गया है उससे match नही हुआ तो वो गलत हो जायेगा,
इसलिए इसमें ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं कि उसमें जैसे दिया हो small या capital जिस ढंग में हो वही ढंग में उस फॉर्मेट को भरे।
Image Captcha :- image कैप्चा भी एक कैप्चा कोड का रूप है, इसमें आपको कई सारे कई तरह के image या फ़ोटो दिखाई पड़ेंगे। जिसमें से आपको सही फ़ोटो का पहचान करना होगा, अगर आप किसी image को सही ढंग से पहचान नही कर पा रहे है तो आप कैप्चा को वेरीफाई नही कर पाएंगे।
Audio Captcha :- audio कैप्चा भी एक कैप्चा का प्रकार है। audio कैप्चा में आपको आवाज यानी audio सुनाई पड़ेगा, और आपको जो सुनाई देगा मतलब जो बोला जायेगा उसको सही ढंग से चुन कर उस फॉर्मेट में भरना पड़ेगा, अगर आपने थोड़ा भी गलत सुन कर भरे यानी थोड़ा भी मिस्टेक हुआ तो कैप्चा कोड को वेरीफाई नही कर पाएंगे।
Math Solving Captcha :- math solving captcha भी एक प्रकार के कैप्चा का भाग है। इस तरह के कैप्चा में आपको एक छोटा सा मैथ का सवाल दिया जाएगा, जिसका सही फॉर्मेट आपको उस text box में भरना पड़ेगा,। जैसे कि ( 2 + 2 = ? ) ।। आपको ऐसे सवालों का सही जवाब उस फॉर्मेट में डालना पड़ेगा, नही तो कैप्चा कोड वेरीफाई नही हो पायेगा।
NLP Captcha :- nlp captcha भी एक प्रकार के कैप्चा का भाग है। इस तरह के कैप्चा के प्रयोग Advertising based वेबसाइट पर किया जाता है। यहाँ आपको कुछ ads दिखाया जाता है, और उसी से सम्बंधित सवाल पूछा जाता है। जिसका जवाब आपको देना पड़ता है।
तो दोस्तो कुछ important ये थे types of कैप्चा code जिसके बारे में हमलोगों ने जाना।
Captcha Code के क्या फ़ायदा हैं?
कैप्चा कोड के बहुत से फायदे है, तो चलिए आह हम जानते हैं कि कैप्चा कोड के क्या क्या फायदे है। वैसे तो इससे बहुत सारे फायदे है, पर हम आपको कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताते है।
- वेबसाइट को Spam से बचाना ।
- वेबसाइट पर बोट्स को रोकना ।
- Website में Spam Comments को रोकना ।
- Website पर Spam User Registration को रोकना ।
इसके अलावा भी वेबसाइट पर Captcha Code लगाने के बहुत सारे फाय्दे हैं ।
आपको अपने ब्लोग या वेबसाइट पर इसे जरुर लगाना चाहिए ।
यह सभी लाभ अगर आपको भी लेना है, और अपने वेबसाइट को spam free रखना है, तथा hackers से बचना है तो कैप्चा कोड का प्रयोग जरूर करे, ये बहुत ही ज्यादा सेफ करता है।
How to Solve Captcha Code in Hindi
आपको या मुझे सभी लोगो को कैप्चा कोड को solve करने में बहुत सी परेशानियों आती है, बहुत ही कठिन लगता है। पर ये चीज उतना कठिन भी नही है। कठिन लगने का सबसे प्रमुख कारण है कि हमलोग जल्दी-जल्दी में इसका इस्तेमाल करने लगते है। परन्तु अगर इसको आराम से ध्यान देकर अच्छे से समझकर उसको सॉल्व करेंगे तो आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नही आएगी।
अगर आपके सामने image कैप्चा आ रहा है, तो वहाँ आपको image को सही ढंग से पहचान करना होगा और पूछे गए फ़ोटो को ही चुनना पड़ेगा, तब ही वो सही होगा या कैप्चा कोड वेरीफाई होगा नही तो कैप्चा कोड वेरीफाई नही हो पायेगा।
वेबसाइट में CAPTCHA CODE कैसे ADD करें
दोस्तो आपलोगों को जो भी Captcha किसी भी वेबसाइट पर दिखाई पड़ता है, उसमें ज्यादातर कैप्चा script को कैप्चा प्रोवाइडर ही प्रदान करता है। आप गूगल के मदद से भी अपने वेबसाइट पर कैप्चा कोड को add कर सकते है।
गूगल के सहायता से भी कैप्चा कोड को वेबसाइट पर add कर सकते है, तथा इसके अलावा अगर आपको scripting language की जानकारी है तो आप खुद से ही कैप्चा कोड को बना सकते है।
अगर आपको programming, और scripting language की जानकारी नही है तो भी कोई बात नही घबराने की जरूरत नही है आपको, आप इसके जानकारी के बिना भी बहुत आसानी से अपनी वेबसाइट पर कैप्चा कोड को लगा सकते है।
अगर आपकी वेबसाइट WordPress में है तो आप plugin डाऊनलोड करके आसानी से कैप्चा कोड को लगा सकते है।
Captcha Code Kya Hai FAQ’s
कैप्चा क्या है?
CAPTCHA का मतलब कम्प्लीटली ऑटोमेटेड पब्लिक ट्यूरिंग टेस्ट है जो कंप्यूटर और इंसानों को अलग बताता है।
मैं कैप्चा सत्यापन कैसे पूरा करूं?
कैप्चा परीक्षण पास करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को विकृत पाठ की व्याख्या करनी होगी, प्रपत्र फ़ील्ड में सही अक्षर टाइप करने होंगे, और प्रपत्र सबमिट करना होगा।
Conclusion on Captcha Code Kya Hai
तो चलिय दोस्तों आज इतना ही, दोस्तों आपलोगो से उम्मीद करते है कि Captcha Code Kya Hai उस से सम्बंधित हमरा यह आर्टिकल आपलोगो को पसंद आया होगा, और आपके सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा।
अगर आपको हमरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। शेयर करना न भूले, क्योंकि आपके साथ-साथ और लोगो को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।
ऐसे ही आपलोग मेरे साथ बने रहे मेरा सपोर्ट करे कि आपलोगो को बहुत सारी जरूरी की जानकारी दे pau।
धन्यवाद।