अक्सर जब KYC से जुड़ा काम होता है तो हमें कैंसिल चेक का नाम सुनने को मिल जाता है. क्या आप जानते है की Cancel Cheque क्या है इसे कैसे बनाते है.
बहुत सी लोगो को नहीं पता होता की Cancel Cheque क्या है पर आज इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप जान पाएंगे की कैंसिल चेक क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है. Cancel Cheque की जरुरत क्यों होती है इसके बारे में भी जानेंगे.
Cancel Cheque क्या है?
कोई भी चेक Cancel cheque तब होता है जब उस पर दो क्रॉस लाइन कीचे होते है और उसके बिच कांसलेड शब्द लिखा होता है.
Cancel cheque एक प्रूफ होता है की जिसे ये पता चलता कि व्यक्ति का अकाउंट किसी पर्टिकुलर बैंक में है. कैंसिल चेक पर दो क्रॉस लाइन और कांसेल्लेड शब्द के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जाता है.
Email Me CC Aur BCC Kya Hai. इसका Use कैसे करे
Cancelled Cheque कैसे बनाये?
किसी भी चेक को कैंसिल चेक बनाने के लिए आपको उस पर दो तिरछी लाइन किचने होते है और उसके बीच में कान्सेलेड शब्द लिखना होता है.
किसी भी चेक पर ऊपर बताए गए काम को करने के बाद वो कांसलेड चेक बन जाता है.
Cancelled Cheque कैसा होता है? | Cancel Cheque Image
ऊपर दी गयी जानकारी को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की Cancel cheque क्या है और कैसे बनाया जाता है. आप सोचा रहे होंगे की आखिर cancel cheque कैसे होता है यानि कैसा दिकता है तो आप निचे दिए गए इमेज को देख कर समझ सकते है.
Cancelled Cheque का Use क्या है?
Cancelled cheque एक प्रूफ होता है(प्रूफ का काम करता है.) की आपका अकाउंट एक पर्टिकुलर बैंक में है.
- किसी भी तरह का लोन (होम लोन,कार लोन) लेते समय आपको कांसेल्लेड चेक जमा करना होता है.
- अगर आप कोई इन्शुरन्स पालिसी कराना चाहते है तो ऐसे में भी कांसलेड चेक जमा करना होता है.
- डीमैट अकाउंट खुलवाते समय या फिर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए भी कांसलेड चेक की आवश्यक्ता होती है.
Cancelled Cheque से जुड़े FAQ और उसके जवाब.
Q. Cancel Cheque कैसे बनाये?
किसी भी चेक पर दो तिरछी लाइन खींच कर उसमें कांसलेड शब्द लिख कर.
Q. किसी को कांसेल्लेड चेक देने में रिस्क भी है क्या?
बिलकुल नहीं, इससे पैसे नहीं निकाले जा सके है.
Q. कांसेल्लेड चेक पर सिग्नेचर भी किया जाता है या करना चाहिए?
नहीं, उसपे सिग्न की जरुरत नहीं होती है.
Q. कौन से कलर का इंक पेन यूज़ करना चाहिए??
ब्लू या ब्लैक का इस्तेमाल कर सकते है.
Q. क्या सिर्फ क्रॉस लाइन खींचने से Cancelled cheque बन सकता है.?
जी नहीं, आपको दोनों लाइन के बीच में कांसलेड शब्द को लिखना होगा.
Q. Cancelled Cheque क्यों माँगा जाता है.
प्रूफ के लिए कि आपका अकाउंट है किसी पर्टिकुलर बैंक में