7 Blogging Mistakes Jo Bloggers Ko Karne Se Bachna Chahiye

2

किसी भी ब्लॉग को सफल बनाने में समय लगता है. जब कोई व्यक्ति ब्लॉग्गिंग करता है तो उसमे बहुत साडी गलतिया भी करता है खासकर शुरुआत के दिनों में एक नया ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग करते वक़्त बहुत साडी गलितय करता है.

इन्ही गलतियों को करने का कारन नए ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग से अच्छा परिणाम नहीं मिलता है या फिर ये कह सकते है की अच्छा परिणाम मिलने में समय लग जाता है.

आज जो लोग सफल ब्लॉगर के रूप में अपने आप को स्तथापित कर चुके है वो भी किसी समय नए ब्लॉगर रहे होंगे और उन्होंने भी बहुत साडी गलतिया की होगी.

जैसा की हम सभी जानते है की गलतिया करके ही इंसान सीखता है पर अगर हम पहले जान जाये की Blogging mistakes कौन कौन से है और अगर उनको न करे तो हम अपने ब्लॉग को जल्दी एक बेहतर ब्लॉग बना सकते है.

तो अब आप सोच रहे होंगे की कौन सी वो गलती है जो ब्लॉग्गिंग में नहीं करनी चाहिए ? तो चलिए हम इस लेख में उन सभी ब्लॉग्गिंग मिस्टेक्स को आपके साथ शेयर कर रहे जिन्हे करने से आपको बचना है ताकि आप अपने ब्लॉग को एक बेहतर ब्लॉग बना सके.

7 Blogging Mistakes Jo Naye Blogger Ko Nahi Karni Chahiye

Starting a Blog Without Knowing About Niche

बहुत सारे नए ब्लॉगर ये गलती करते है और इसी वजह से उनको ब्लॉग्गिंग में सफलता नहीं मिलती है. किसी के बारे में sunate है की वो ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाता है फिर देखते है किस चीज के बारे में ब्लॉग करता है और उसी के बारे में ब्लॉग्गिंग शुरू कर देते है.

कई बार आप बिना सोचे ब्लॉग शुरू कर देते है और कुछ दिन तक या फिर कुछ महीने पोस्ट डालते है और फिर उसके बाद आपको पोस्ट आईडिया नहीं आता आप लगातार पोस्ट पब्लिश नहीं कर पते है.

क्यूंकि आप निचे के बारे में बिना जाने ब्लॉग शुरू कर देते है. 

Niche क्या है? 

एक ब्लॉग Niche एक विशिष्ट विषय है जिसे आप अपने ब्लॉग पर लिखते हैं 

सही Niche ढूँढना एक ब्लॉग के निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे अक्सर अनदेखा किया जाता है। 

हम आपको कुछ बढ़िया सुझाव दे रहे है कि कैसे एक लाभदायक Niche खोजें जो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक उत्पन्न कर सकता है और अंततः एक सफल आय स्रोत में बदल सकता है।

  • आप जिस विषय पर जायदा तर बात करते हैं, उसका आनंद लेते है उसके बारे में सोचे जानने की कोशिश करे.
  • बाजार अनुसंधान करें। यानि की आप ये देखे की आप जिस विषय में रूचि रखते है उसके बारे में कितना लोग पढ़ना या जानना चाहते है और साथी ही उसमे इनकम के क्या क्या सोर्स है. उस विषय के बारे में बात कर आप कितने इनकम कर सकते है.
  • सुनिश्चित करें कि यह लाभदायक है यानि की जिस निचे को आप चुन रहे है उसमे इनकम होगी या नहीं साथी ही लम्बे समय तक आपको उस कमाई हो पायेगी या नहीं.
  • जुनून ज्ञान और लाभप्रदता तीनो को देखते हुए विषय का सही चयन करे.

अगर आपको ये नहीं मालूम की ब्लॉग कैसे शुरू करते है या फिर ब्लॉग कैसे बनाया जाता है इस लेख को पढ़े.

Writing Posts Without Keyword Research

क्या आप जानते है की आपके लगातार कंटेंट लिखने और पब्लिश करने के बावजूद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आती है. ?

ऐसा इसलिए होता है की अक्सर आप अपना ब्लॉग कंटेंट बिना कीवर्ड रिसर्च किये हुए लिखते है.

कीवर्ड रिसर्च क्या है?

कीवर्ड रिसर्च “शब्द” या “कीवर्ड” खोजने की प्रक्रिया है जो Google जैसे खोज इंजन(Search Engine) से आपकी वेबसाइटों पर अधिक ट्रैफ़िक और लीड उत्पन्न करते हैं।

यहाँ कुछ आवश्यक उपकरण दिए गए हैं जिनका उपयोग आप कीवर्ड रिसर्च कर पाएंगे.

  • Ubersuggest यदि आप मुफ्त Keyword research tool की तलाश में हैं तो आपको इसे अवश्य देखना चाहिए. यह वही उपकरण है जिसका उपयोग हम अपनी साइट के लिए संभावित कीवर्ड खोजने के लिए कर रहे हैं
  • SEMrush इस उपकरण का उपयोग करके कीवर्ड के हर एक विवरण को पा सकते हैं
  • Ahrefs यह एक और विश्वसनीय उपकरण जो आपको सर्च कीवर्ड के अनुसार कीवर्ड से जुड़ी सभी जानकारी आपको सही देता है
  • KWFinder यह एक long tail keyword research tool है और यह आपको रुझान, खोज मात्रा, CPC और परिणामों में कठिनाई के स्तर को भी दिखाता है.जिससे आपको कीवर्ड के बारे में पूर्ण जानकारी मिल जाती और समझ पते है की इससे टारगेट किया जा सकता है या नहीं.

ऊपर बताये गए टूल में से किसी को भी ओपन कर के उस कीवर्ड या वर्ड को लिखे जिसके ऊपर आप आर्टिकल लिखना चाहते है और फिर परिणाम को देखे. जैसे कितने लोग उसके बारे में सर्च करते है कितने ब्लॉगर ने उस टॉपिक के ऊपर लिखा है. उस कीवर्ड के लिए सर्च इंजन में कौन सा ब्लॉग पोस्ट रैंक कर रहा है उसकी डोमेन अथॉरिटी क्या है उसने उस पोस्ट के लिए कितने बैकलिंक्स बनाये है इत्यादि.

Writing Post But Not Promoting

कितने नए ब्लॉगर है जो रेगुलर और अच्छा कंटेंट लिखते है पर फिर सर्च इंजन से उनके वेबसाइट ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आती है. 

ब्लॉग पर अच्छा और बहुत सरे आर्टिकल होने के बावजूद भी ट्रैफिक क्यों नहीं मिलता है?

क्यूंकि कई बार नए ब्लॉगर सिर्फ कंटेंट क्रिएट करने पर ही सिर्फ ध्यान देते है और उससे प्रमोट नहीं करते है यानि की Off Page SEO नहीं करते है क्यूंकि उनको इसके बारे इसके महत्व के बारे में में नहीं मालूम होता है.

Off Page SEO क्या है?

ऑफ पेज SEO एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसमे सारा काम अपने वेबसाइट के बाहर करते है और अपने साइट की रैंकिंग पोजीशन सर्च इंजन में इम्प्रूव करते है

यहाँ पर मैं आप कुछ ऑफ पेज SEO तकनीक बता रहा हूँ जिससे आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करा सकते है.

  • Social profile creation.
  • Social network.
  • Social bookmarking.
  • Guest blogging.
  • Broken link acquisition
  • Competitor research
  • Blog marketing

SEO से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पढ़े.

Lack of Consistency

कई ऐसे ब्लॉगर भी है जो काम समय में बहुत जल्दी एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन जाते है इसके पीछे सबसे बारे कारण है कंसिस्टेंसी. ब्लॉग्गिंग हि नहीं किसी भी क्षेत्र में जो लोग लगातार काम करते है वो जल्दी सफल होते है.

इसीलिए परिणामों पर जयदा ध्यान केंद्रित न करें. इसके बजाय, एक सभी ब्लॉग पोस्टिंग शेड्यूल बनाने पर ध्यान केंद्रित करें और उससे फॉलो करते रहें। 

यहां तक ​​कि अगर आप एक सप्ताह में एक पोस्ट कर रहे हैं, तो भी इसे एक साल के लिए इसी को फॉलो करे और यह आपके लिए एक रूटीन बन जाता है!

उचित ब्लॉग पोस्टिंग आवृत्ति बनाने की लिए आप इन टिप्स की मदद ले 

  • कम बार प्रकाशित करें लेकिन अपनी सामग्री को अत्यंत विस्तृत बनाएं।
  • मात्रा के बजाय गुणवत्ता पर ध्यान दें

Focusing More on Quantity Rather Than Quality

सबसे शुरुआती सवालों में से एक है जो हर ब्लॉगर के मन में सवाल रहता है की क्या मुझे अधिक ब्लॉग पोस्ट लिखने चाहिए या क्या मुझे केवल उच्च गुणवत्ता वाले पोस्ट को समय के अंतराल जैसे की 1 या 2 सप्ताह के बाद प्रकाशित करना चाहिए ?

अगर आप सिर्फ ज्यादा से ज्यादा ब्लॉग पोस्ट लिखने में lag जाते है तो फिर आप पोस्ट कंटेंट की क्वालिटी मेन्टेन नहीं रख पाते है.

गहराई से लेख नहीं लिखना ब्लॉग्गिंग में सबसे बड़ी ग़लतियों में से एक है.इसलिए ये गलती करने से आपको बचना चाहिए

अब बात आती है की ऐसा ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे जो आपके प्रतियोगियों(Competitors) की सामग्री से सर्च इंजन में ऊपर रैंक करे ?

  • शोध में अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। जितना अधिक आप उन विषयों पर शोध करने में खर्च करेंगे, उतना ही ज्यादा बेहतर आप उनके बारे में लिख पाएंगे.
  • अपने competitors के लेख को पढ़ें जो पहले से ही खोज इंजन(सर्च इंजन) में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि आप समझ सकें कि कैसे आपको अपने ब्लॉग पोस्टों को शिल्प करना और लिखना है।
  • जब आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो कोशिश करे गूगल डॉक्स में लिखने का इससे आपकी डाटा सुरक्षित रहती है. कई बार आप लिखते रहते है और इंटरनेट चली जाती है या कंप्यूटर बंद हो जाता है तो ऐसे आप अभी भी बिना किसी परेशानी के अपना लेखन बचा सकते हैं
  • हर दिन लिखने की कोशिश करे। हर दिन लिखने का अभ्यास करें ताकि आप आकर्षक बढ़िया कंटेंट बना सकें जो Search Engine में अच्छी तरह से रैंक करती है.

Not Spy on Competitors

ब्लॉग पे सब काम करते है अच्छा कंटेंट लिखते है सो करते है पर फिर भी आप ब्लॉग्गिंग में अच्छा नहीं कर पाते है.

क्यूंकि कई बार नए ब्लॉगर सिर्फ अपनी सोच को ही लागु करते रहते है उस निचे में जो अच्छे ब्लॉग है उनको स्टडी नहीं करते है उन ब्लॉगर के तरीके को नहीं देखते है.

अगर आप अपने कॉम्पिटिटर्स के काम करने के तरीके पर ध्यान दे तो आप बहुत साडी नयी चीजे सिख्नेगे और काम म्हणत करने पर जायदा बेहतर कर पाएंगे.

कैसे अपने प्रतियोगी के शीर्ष ब्लॉग पोस्ट पर जासूसी करे ?

यहाँ पर मैं आपको कुछ टूल्स के नाम बता रहा हूँ इसमें से कुछ फ्री और कुछ पेड है. इन टूल्स को ओपन कर आप अपने डोमेन नाम लिख सर्च कर अपने कॉम्पिटिटर्स के बारे में जान सकते है.

  • Alexa
  • SimilarWeb
  • SEMrush
  • Google Advanced Search Operators.
  • Siteliner.
  • Keyword Competitor.

Patience

हर किसी को जल्दी और बेहतर परिणाम की उम्मीद रहती है. पर ये बाते आपको जान लेनी चाहिए अच्छे से समझ लेनी चाहिए की ब्लॉग से पैसे कमाने में समय लगता है.

मुझे ये ब्लॉग शुरू किये हुए ३ साल हो गए और अब जाकर मैं थोड़े बहुत पैसे कमा प् रहा हूँ. अब जाकर धीरे धीरे इनकम बढ़ रही है.

यह सब अनुभव के साथ आता है। 

ये बात समझ ले की ब्लॉग्गिंग में समय लगता है तो इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास धैर्य होने चाहिए और ऐसा नहीं है तो आपको ब्लॉग्गिंग में ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे.

Bonus Tips:
अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करना चाहते है तो पोस्ट लॉन्ग फॉर्म में लिखे पूरी डिटेल में लिखे और उसके बाद Sitemap सबमिट करे और उसके बाद उस पोस्ट के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाये.

Final Thoughts:

जब आप ब्लॉग्गिंग में नए होते है तो अक्सर बहुत साडी गलतिया करते है. इसलिए हमने यहाँ पर कुछ ऐसे गलतियों के बारे में बताया जो ज्यादा तर लोग करते ही है.

एक सफल ब्लॉग बनाने में समय लगता है और सबसे बरी बात है की आप ऊपर दिए गए सबसे घातक ग़लतियों से बच कर, आप अपने ब्लॉग को बहुत तेजी से विकसित कर सकते हैं

अगर आप भी ब्लॉगिंग में कोई ग़लतियाँ कर रहे हैं नीचे टिप्पणी में अपने विचारों को हमसे ज़रूर साझा करे.

उम्मीद करता हूँ की आप ब्लॉग्गिंग में आमतौर पर होने वाले गलतियों के बारे में जान पाए होंगे और इन्हे करने से बचेंगे. इस जानकारी से ज़ुरा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर जरूर बताये.

पिछला लेखTamilRockers 2022: Download Tamil Telugu and Malayalam HD Movies
अगला लेखBest High DA Dofollow Profile Creation Sites List 2022
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

2 टिप्पणियाँ

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here