Blogging Ke Fayde Kya Hai

0

जानिए! प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग कैसे बदल सकती है आपकी जिंदगी 

ब्लॉग्गिंग शब्द आपने सुना तो जरुर होगा, और कई सारे लोग ब्लॉग्गिंग करते भी जरुर होंगे या उसके बारे जानते होंगे |

लेकिन आज के इस पोस्ट मे, मैं ब्लॉग्गिंग क्या है इसके बारे में नही बल्कि ब्लॉग्गिंग को अगर आप एक बिज़नस के तौर पर लेते हो तो वो कैसे आपकी पूरी जिंदगी को बदल सकता है या फिर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने से आपको क्या -क्या फायदे हो सकते हैं इसके बारे में बात करूंगा Blogging ke fayde ke bare mein|

अगर आप 8 से 10 घंटे की जॉब करके के बोर हो चुके हैं और आप चाहते हैं की कुछ ऐसा काम किया जाये की जिससे मुझे अच्छा पैसा भी मिले और मै अपनी पर्सनल लाइफ को भी पुरे तरीके से एन्जॉय कर सकूँ तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए बेस्ट है |

और अगर आप चाहते हैं की कुछ ऐसा काम किया जाये की जिससे मुझे न सिर्फ अच्छा पैसा मिले बल्कि मेरा नाम भी हो लोग मुझे मेरे नॉलेज के आधार पर फॉलो करें तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए बेस्ट है |

ऐसे ही कई सारे बेहतरीन blogging ke fayde हैं ब्लॉग्गिंग के जिसके बारे में, मै आपको नीचे बताने वाला हूँ लेकिन उससे पहले एक बहुत ही जरुरी बात आपको बता दूँ की ऐसा बिलकुल भी नही है

ब्लॉग्गिंग करना बहुत ही आसान है बिलकुल भी नही सच बताउं तो ब्लॉग्गिंग आपके नार्मल जॉब से काफी ज्यादा कठिन है और शायद आप में से काफी सारे लोग जो ब्लॉग्गिंग करते हैं वो ये जानते भी होंगे क्योंकि जब आप जॉब करते हो तो आपको सिर्फ 1 या ज्यादा से ज्यादा 2, 3 काम पर ही ध्यान देना पड़ता है लेकिन ब्लॉग्गिंग में आपको कंटेंट क्रिएशन,मार्केटिंग और वेबसाइट की safety और भी बहुत चीजों का ध्यान रखना पड़ता है |

Blogging Ke Fayde Kya Hai

प्रोफेशनल Blogging Ke Fayde

1- खुद की पहचान 

वैसे तो हर कोई अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ कर ही लेते हैं लेकिन जब आप ब्लॉग्गिंग करते हो तो ऑनलाइन आपकी एक अलग ही पहचान बनती है आपने जिस टॉपिक पर ब्लॉग बनाया होता है लोग आपको उसके जरिये फॉलो करते हैं | ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है | की आप न सिर्फ ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा सकते हो बल्कि खुद की एक पहचान भी बना सकते हो |

2- ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो

ब्लॉग्गिंग करके आप ऑनलाइन काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो | जैसे की आपने काफी सारे ब्लोग्गेर्स को देखा भी होगा जो जो लाखो रूपये महीने में कमा लेते हैं | 

वैसे तो कोई और काम करके भी पैसा कमाया जा सकता है | लेकिन अगर आपको लिखना अच्छा लगता है और आपने नई-नई चीजों को सीखना अच्छा लगता है तो आप ब्लॉग्गिंग के जरिये काफी अच्छा पैसा तो कमा ही सकते हो लेकिन इसके लिए आपको पुरे दिन काम करने की कोई जरुरत नही होती बल्कि पुरे दिन 4 -5 घंटे ही बहुत होते हैं ब्लॉग्गिंग में काम करने के लिए | और यही सबसे बड़ा कारण है ब्लॉग्गिंग ज्यादा फायदेमंद है एक नार्मल जॉब से |

3- समाज में बदलाव

आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग करते हो और लाखों लोग महीने में आपके ब्लॉग पर पढने आते हैं जिससे उनकी सोच पर असर आप डाल सकते हो | इस तरीके से आप ब्लॉग्गिंग करके समाज में एक बदलाव ला सकते हो जैसे-

मान लीजिये आप अपने ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में ब्लॉग लिखते हो अब समाज में काफी सारे लोग हैं जो चाहते तो हैं ऑनलाइन पैसा कमाना लेकिन उन्हें पता नही है कैसे कमा सकते हैं तो आप उन्हें ब्लॉग के जरिये ये बता रहे तो तो finally आप समाज में जागरूकता लाने का ही प्रयास कर रहे हो |

4- खुद के अन्दर कॉन्फिडेंस आता है

ब्लॉग्गिंग करके एक जो सबसे बड़ा फायदा होता है वो ये की हम जो लोअर मिडिल क्लास लोग जब अपना खुद का कुछ सोचने का प्रयास करते हैं तो पैसा न होने के कारण पीछे हट जाते है और हमारे घरवाले या आस -पास भी कोई हमारी मदद नही करता तो हम मायूस हो जाते हैं लेकिन ब्लॉग्गिंग में कोई ज्यादा पैसा नही लगता तो ब्लॉग्गिंग हम आसानी से कर सकते हैं |

उसे एक बिज़नस के तौर पर हम स्टार्ट कर सकते हैं और जब हमारा ब्लॉग हमारी वजह से थोडा grow करने लगता है तो खुद का कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा बढने लगता है की हाँ अब मै भी कुछ कर सकता हूँ |

4- काफी सारी चीजों को एक साथ मैनेज करने की स्किल आ जाती है

अब जब हम जॉब करते हैं तो कोई एक पर्टिकुलर एरिया होता है जिसकी हमे जानकरी होती है और हम पूरी जिंदगी बीएस उसी पर काम करते हैं मान लीजिये की हम टेक्निकल फील्ड में हैं तो हम मार्केटिंग या कुछ और नही करते हैं लेकिन जब आप खुद का कोई बिज़नस करते हो तो आपको सारी चीजें देखनी पडती हैं |

इसी तरीके से जब आप खुद का ब्लॉग स्टार्ट करते हो तो आपको ही सब कुछ मैनेज करना होता है जैसे ब्लॉग पर कंटेंट कैसा हो उनको मार्केटिंग कैसे करना है किस ब्लॉग को डिजाईन करना है सब कुछ तो धीरे-धीरे आपके अन्दर हरेक चीज़ को मैनेज करने की स्किल आ जाती है |

5- Comfortable होकर काम कर सकते हो

एक जॉब लाइफ में हमेशा ये टेंशन होती है की सुबह उठाना है और ऑफिस जाना है और फिर शाम को घर तो काफी ज्यादा टाइम आपका लाइफ में ट्रवेल करने में ही बीत जाता है लेकिन |

ब्लॉग्गिंग आप अपने बेड पर बैठे भी कर सकते हो आप अपने घर में आराम से बैठकर भी ब्लॉग्गिंग कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो तो एक comfortable लाइफ आपको ब्लॉग्गिंग करने से मिलती है |

6- नई चीजें सीखने को मिलती है

जब आप किसी टॉपिक के ऊपर ब्लॉग बनाते हो तो आपको हमेशा उसमे पोस्ट लिखने के लिए कंटेंट की जरुरत पडती है जिसके लिए आपको हमेशा नई-नई चीजें सीखने को मिलता है | तो ब्लॉग्गिंग से आपकी नॉलेज भी अपडेट होती रहती है |

7- आपकी राइटिंग स्किल बेहतर होती है

काफी कम ही ऐसे ब्लॉगर आपको मिलेंगे जो शुरू से अच्छा लिखते हो | अकसर होता ये है हर ब्लॉगर जब अपनी ब्लॉग को शुरू करता है तो उसे कंटेंट राइटिंग की उतनी जानकारी नही होती लेकिन समय के साथ-साथ जैसे -जैसे वो अपने ब्लॉग पर काम करता है तो पोस्ट लिखते रहता है तो एक ब्लॉगर के अंदर राइटिंग स्किल बेहतर होने लगती है | तो ब्लॉग्गिंग से आप एक अच्छे राइटर भी बन सकते हो |

8- दुसरो की हेल्प

सबसे अच्छी बात है की आप अपने ब्लॉग के जरिये दूसरों की हेल्प करते हो और वो लोग आपको दिल से फिर फॉलो करने लगते हैं | जैसे मान लीजिये आपका हेल्थ का ब्लॉग है और आप काफी अच्छे हेल्थ टिप्स रोज अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हो तो जो लोग उन टिप्स को पढ़ते हैं उन्हें काफी फायदा होता होगा | साथ ही अगर आपका टेक का ब्लॉग है तो आपके ब्लॉग के जरिये काफी सारे लोगों को टेक से रिलेटेड जानकारी मिलती होगी |

यह भी पढ़े:

Final Words

मुझे  पूरी आशा है की मेरे इस  पोस्ट से आप जान गए होंगे की ब्लॉग्गिंग करना आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता और आपकी जिंदगी कैसे ब्लॉग्गिंग से बदल सकती है |

अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस  पोस्ट Blogging ke fayde के बारे में है तो आप कमेंट करके हमे बता सकते हैं  |

पिछला लेखBest High DA Dofollow Profile Creation Sites List 2022
अगला लेखSaraswarti Puja Kab Hai? Saraswati Puja Kaise Kare
Deepak Bhandari
मेरा नाम दीपक भण्डारी है और मै DeepakBhandari.in फाउंडर हूँ और मुझे डिजिटल मार्केटिंग के बारे मे जानना और लोगों के साथ जानकारी शेयर करना बहुत अच्छा लगता है | मुझे इन्टरनेट से रिलेटेड चीजों के बारे में नई चीजें सीखने के साथ-साथ उसे शेयर करना भी बहुत अच्छा लगता है. इस ब्लॉग बनाने के पीछे मेरा सबसे बड़ा उद्देश्य यही है की लोगों को डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन बिज़नस के बारे मे जानकारी दूँ ताकि जो लोग ऑनलाइन बिज़नेस कर रहे हैं या करना चाहते हैं उन्हें अपने बिज़नेस को grow करने मे help मिले

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here