Sunday, November 24, 2024
Home Blog पृष्ठ 8

Live Cricket Match Score Kaise Dekhe

0

Live Cricket Match Score: दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय खेल “क्रिकेट” है। 

भारत में आधा से ज्यादा लोग क्रिकेट के दीवाने हैं। वह हर मैच बड़ी दिलचस्पी से देखते हैं।

वैसे तो क्रिकेट इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल होता है लेकिन यह भारत में भी बहुत ही लोकप्रिय खेल है। ऐसे तो क्रिकेट मुख्यत: तीन फ़ॉर्मेट में खेला जाता है। 

(1). टेस्ट क्रिकेट

(2). वनडे क्रिकेट

(3). टी-20 क्रिकेट

इन सब में सबसे ज्यादा लोग टी-20 फ़ॉर्मेट के दीवाने हैं। इसमें मात्र 20- 20 ओवर का गेम होता है। टी-20 क्रिकेट मैच रोमांच से भरा होता है।

टी-20 क्रिकेट मैच तो क्रिकेट की तस्वीर ही बदल कर रख दी। टी-20 के अलावा IPL का भी बोलबाला है। टी-20 और IPL के कारण क्रिकेट की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

जब भारत का मैच शुरू होता है तो कुछ लोग अपना सारा काम छोड़कर क्रिकेट देखने के लिए बैठ जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि बहुत ही जरूरी काम से घर से बाहर भी जाना या घर से बाहर ही रहना पड़ता है। जिसके कारण हम मैच नहीं देख पाते हैं।

कभी-कभी हमारे टीवी चैनलों में स्पोर्टस का चैनल नहीं होने के कारण भी हम क्रिकेट नहीं देख पाते हैं। तो उस समय सोचते हैं कि काश हम किसी तरह से क्रिकेट का स्कोर जान जाए।

भारत में क्रिकेट फैंस इतना ज्यादा है कि हर कोई अपने मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर, डिवाइस पर लाइव क्रिकेट मैच स्कोर ऑनलाइन लाइव मैच देखना चाहते हैं। बहुत लोग देखते भी हैं।

लेकिन कुछ लोगों को मालूम नहीं होता है कि कैसे में लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखें तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

क्योंकि अगर आप ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखने के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।

क्योंकि आज मैं अपने इस पोस्ट में आपको फ्री में लाइव क्रिकेट मैच स्कोर देखने का तरीका और live cricket match score वेबसाइट तथा एंड्राइड ऐप्स के बारे में बताऊंगा। इस जानकारी के बाद आप लाइव क्रिकेट मैच स्कोर बहुत ही आसानी से देख सकते हैं।

तो आइए हम और आप जानते हैं कि क्रिकेट मैच स्कोर लाइव कैसे देखते हैं

दोस्तों ऑनलाइन Live cricket match score देखने के लिए आपके पास इंटरनेट होना जरूरी है। तभी आप कहीं से भी ऑनलाइन क्रिकेट मैच देख सकते हैं या क्रिकेट स्कोर चेक कर सकते हैं।

कुछ लोग ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला एप्स ढूंढते रहते हैं। जिससे उनका समय भी बर्बाद होता है। तो उन सब परेशानियों को दूर करने के लिए आइए हम आपको कुछ एप्स और वेबसाइट के बारे में बताते हैं जिससे आपको क्रिकेट मैच स्कोर लाइव देखना बहुत ही आसान हो जाएगा।

Live Cricket Match Score Kaise Dekhe

Live Cricket Match Score Kaise Dekhe ?

ऑनलाइन Live Cricket match score देखने के लिए कुछ एप्स और वेबसाइट इस प्रकार है:-

ESPNcricinfo (ईएसपीएनक्रिकइंफो)

ESPNcricinfo क्रिकेट से संबंधित सबसे बड़ी वेबसाइट है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बहुत ही बेहतरीन है। इस वेबसाइट में आपको क्रिकेट मैच से जुड़ी पूरी जानकारी मिलती है। 

ESPNcricinfo   द्वारा सभी प्रमुख क्रिकेट मैच शो का गेंद दर गेंद कवरेज प्रदान करना ही उस वेबसाइट को और आकर्षक बनाता है। इस वेबसाइट पर आपको बॉल टू बॉल स्कोर की जानकारी मिलती है इसके अलावा लेटेस्ट क्रिकेट अपडेट, स्कोर कार्ड, फुटबॉल की भी पल-पल की खबर मिलती है। ESPNcricinfo वेबसाइट पर जाकर आप आराम से किसी भी क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर देखने का आनंद ले सकते हैं। 

इस वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आप www.ESPNcricinfo.com को गूगल पर सर्च कर सकते हैं और क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते हैं। इस वेबसाइट को बहुत ही अच्छे तरीके से डिज़ाइन किया गया है।

Cricbuzz  

क्रिकेट प्रेमियों के लिए cricbuzz बेवसाइट बहुत ही लोकप्रिय है। क्योंकि cricbuzz बॉल टू बॉल लाइव क्रिकेट स्कोर कार्ड दिखाने की सुविधा प्रदान करता है। यह slow इंटरनेट कनेक्शन होने पर भी फास्ट काम करता है। इसमें आप हर एक बॉल का लाइव text कमेंट्री भी देख सकते हैं।

इसके अलावा cricbuzz वेबसाइट पर आगे होने वाले क्रिकेट सिरीज़ का पूरा शेडूल होता है।

cricbuzz ने खुद की एक एप्लीकेशन लांच की हुई है। 

आप अपने मोबाइल में cricbuzz एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके किसी भी मैच का लाइव स्कोर देखने का आनंद ले सकते हैं। इस ऐप पर आप Notification alert भी सेट कर सकते हैं, जो आपको मैच की Notification देगी। इस एप्लीकेशन को लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने अपने मोबाइल में इंस्टॉल किए हुए हैं और इसका आनंद उठा रहे हैं।

आप Google में www.cricbuzz.com लिखकर ओपन करके भी लाइव क्रिकेट स्कोर देखने का आनंद ले सकते हैं।

Hotstar 

Hotstar एक बहुत ही बेहतरीन डिजिटल मनोरंजक प्लेटफार्म है। जो हमें कई सारे फीचर्स प्रोवाइड कराता है। Hotstar से आप ऑनलाइन लाइव क्रिकेट देखने के साथ-साथ टीवी सीरियल, बॉलीवुड मूवी, हॉलीवुड मूवी, टॉलीवुड मूवी भी देख सकते हैं। इसलिए hotstar बहुत ही प्रसिद्ध है। बस आपके पास इंटरनेट होना चाहिए। इसका ऐप हो या बेवसाइट, Hotstar दुनिया भर में काफी फेमस है। इसके काफी दर्शक भी है। इसकी हाई क्वालिटी की स्ट्रीमिंग है जो आपको बेहतर अनुभव प्रदान कराती है। इस ऐप को आप मोबाइल के अलावा कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर www.hotstar.com वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

Google Search

Google search करके भी आप किसी भी मैच का लाइव स्कोर जान सकते हैं। यह किसी भी मैच का लाइव स्कोर देखने का सबसे बढ़िया और आसान तरीका है। 

क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए आप अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को open कर ले और search bar में live cricket score टाइप करें। जैसे ही आप सर्च करेंगे तो उस समय जो भी क्रिकेट मैच हो रहा होगा, चाहे वह किसी भी फॉर्मेट ( Test, ODI, टी-20,IPL) में हो आपके मोबाइल के स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 

इसके अलावा आप यहां पर पिछले मैच का रिजल्ट आने वाले मैच कब और कहां कितने बजे से है यह सब जानकारी भी पा सकते हैं। इतना सब जानने के लिए अब आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए या बहुत ही बढ़िया और सबसे आसान तरीका है।

NDTV Cricket 

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि NDTV एक न्यूज़ चैनल है। लेकिन ऐसा कम ही लोग जानते हैं कि उसके अलावा भी NDTV का अलग से स्पोर्ट्स चैनल, ऐप और बेवसाइट भी है। NDTV sport cricket एक बेहतरीन वेबसाइट में से एक है। क्योंकि NDTV cricket बेवसाइट और एप्प पर आप live cricket score देख सकते हैं। इसके अलावा आप बॉल टू बॉल कमेंट्री भी देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर क्रिकेट से जुड़ी सभी तरह के न्यूज़ अपडेट होते रहते हैं। इसलिए भी यह वेबसाइट बेहतर है।

Yahoo Cricket 

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि Yaaho भी Google की तरह एक सर्च इंजन है। Yahoo home page पर आप live cricket score सर्च करके भी किसी भी क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर देख सकते हैं। इसके अलावा आप क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी यहां से देख सकते हैं। Yahoo cricket का अपना वेबसाइट और ऐप भी है। इस पर भी आप लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं।

JIO TV 

वर्ल्ड के किसी भी मैच को लाइव देखने के लिए JIO TV एक शानदार ऐप है। इसमें स्पोर्ट के सभी चैनलों के साथ – साथ टीवी सीरियल और मूवी के भी सभी चैनल बिल्कुल फ्री होते हैं। इसके लिए आपको जिओ का सिम और उसमें रिचार्ज होना जरूरी होता है। आप Jio TV पर किसी भी मैच को लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको JIO TV को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होता है। उसके बाद JIO TV को open करें। और यहां पर आप कोई भी क्रिकेट मैच लाइव देख सकते हैं वह भी अपनी भाषा में। इसलिए  JIO TV बहुत ही बेहतरीन ऐप है।

Wah Cricket 

Wah cricket एप क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत ही बढ़िया ऐप है। क्योंकि किसी भी क्रिकेट मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए wah cricket एक बेस्ट app हैं। यहां क्रिकेट की लाइव स्कोर के साथ-साथ क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी अपडेट होती रहती है। जैसे- क्रिकेट टीम प्रोफाइल, क्रिकेट न्यूज़, क्रिकेट शेडूल, ICC रैंकिंग और आने वाली मैच की जानकारी भी देख सकते हैं।

UC Cricket – UC browser 

क्रिकेट के चाहने वालों के लिए भी UC cricket – UC browser एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है। क्योंकि

UC cricket – UC browser पर आप किसी भी मैच का लाइव स्कोर देख सकते हैं। जिस टाइम में आप सर्च करेंगे उस टाइम में जितना भी मैच हो रहा होगा उस सभी मैच का लाइव स्कोर दिखाता है। इसलिए यह बेवसाइट बहुत ही अच्छा है।

Star Sports Live Cricket 

Star sport live cricket भारत का सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स चैनल है। लेकिन कम ही लोगों को पता है कि Star sports चैनल के अलावा Star sports live cricket और वेबसाइट भी है। जिस पर आप किसी भी क्रिकेट का लाइव स्कोर देख सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट पर text क्रिकेट हाइलाइट्स में लिखा रहता है।

यह भी पढ़े

दोस्तों वैसे तो play store पर बहुत सारे ऐप उपलब्ध है। जिससे आप Live Cricket Match score देख सकते हैं। लेकिन मैंने जो एक और वेबसाइट के बारे में बताया है। वह बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप और बेवसाइट है।

दोस्तों हमें उम्मीद है कि यहां ठीक है आपको अच्छा लगा होगा और आपके लिए लाभदायक भी होगा।

अगर आपको यह आर्टिकल Live Cricket Match Score Kaise Dekhe पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों को यह आर्टिकल शेयर भी कर सकते हैं। ताकि वह भी लाइव क्रिकेट स्कोर देखने का आनंद ले सकें।

साथियों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। अगर आपके मन में इस से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिख कर ज़रूर पूछे

अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो ज़रूर दीजिए ताकि हम आपके लिए कुछ नया कर सके।

अगर आप अभी तक मेरे blog को Subscribe नहीं किए हैं तो ज़रुर Subscribe कर ले। जिसे मै कोई भी पोस्ट डालो इसकी नोटिफिकेशन आपको मिल जाए।

Private Blog Network Kya Hai कैसे काम करता है

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपने प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क के बारे में कभी ज़रूर सुना होगा पर क्या आप जानते है की private blog network kya hai इससे क्यों उपयोग किया जाता है. 

अगर आपको इसके बारे में नहीं जानकारी है तो ये लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है यहाँ पर हम आपको प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है.

तो चलिए जानते है की 

Private Blog Network Kya Hai कैसे काम करता है

Private Blog Network Kya Hai (What is Private Blog Network in Hindi)?

PBN बहुत सरे वेबसाइटों का एक नेटवर्क है जिसका उपयोग किसी एक वेबसाइट के लिए लिंक बिल्डिंग करने के लिए किया जाता है जिससे की वह सर्च इंजन में रैंक करे .

इसमें कई अलग-अलग वेबसाइट शामिल हैं, जो सभी को एक केंद्रीय वेबसाइट से जोड़ जाती हैं।

जबकि इन प्रकार के तरीकों का उपयोग आमतौर पर कुछ वर्ष पहले किया जाता था

पीबीएन को ब्लैक हैट SEO नहीं कह सकते लेकिन ये वाइट हैट SEO भी नहीं है. ये ग्रे हैट हैं इसलिए इसके उपयोग से हमें बचना चाहिए क्योंकि इससे वेबसाइट की रैंकिंग में नुकसान हो सकता है 

इसके अलावा इस तकनीक के उपयोग से कई बार मैनुअल पेनल्टी भी लग जाती है।

कुछ लोग बिना ज्यादा म्हणत के high domain authority वेबसाइट से ज्यादा से ज्यादा बैकलिंक्स प्राप्त करने के लिए इस तकनीक का उपयोग करते है

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कैसे  ?

एक्सपायर डोमेन नाम ख़रीद कर जो पहले ही डोमेन अथॉरिटी स्थापित कर चुका है

बहुत सरे expired डोमेन खरीदने के बाद ये हर वेबसाइट पर कंटेंट पोस्ट करते है और हर कंटेंट में अपने मैं वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स बनाते है.

इस तरीके का उपयोग कर काम समय में हाई डोमेन अथॉरिटी वेबसाइट से ज्यादा से ज्यादा बैकलिंक्स प्राप्त कर लेते है.

अब आप सोच रहे होंगे की ये तो बहुत बढ़िया तरीका है इससे आसानी से बैकलिंक्स बनाया जा सकता है ? है ना ?

पर आपको मालूम होगा हर काम की अगर कुछ अच्छे होती है तो कुछ बुराई भी .

यह तरीका ब्लैक हैट SEO का तरीका है. यानि की इस तरीके आपके वेबसाइट को पेनल्टी भी लग जाती है.

तो इसलिए किसी भी तरीके को सही समझने से पहले आपको उसके प्रो और कंस को ज़रूर जान लेना चाहिए 

PBN Pros And Cons

Pros

रैंकिंग में इजाफा: प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क्स के इस्तेमाल से सर्च इंजन में रैंकिंग में मदद मिलती है.पणब एक ब्लैक हैट मेथड है और ये वेबसाइट को सर्च इंजन में जल्दी रैंक करता है. कुछ एक्सपिरे हुए डोमेन के इस्तेमाल से हम बिना समय गवाए ब्लॉग को रैंक करा पते है.

रेवेनुए: यह ब्लॉग का एक पूरा नेटवर्क होता है तो ऐसे में यहाँ से लिंक सेल कर भी अच्छा पैसा कमाया जाता है. 

अथॉरिटी: अलग अलग वेबसाइट को एक ही niche पर बनाया जाता है और उनपर आर्टिकल पब्लिश होता है और उन आर्टिकल में महत्वपूर्ण कीवर्ड पर मैं ब्लॉग के आर्टिकल का लिंक दिया जाता है. इस तरीके से हाई क्वालिटी का डूफ़ॉलो बैकलिंक्स बनता है जिससे ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ती है.  

Cons

Cost: अगर आप वेबसाइट का एक पूरा नेटवर्क बनाते है और उससे मेन्टेन करते है तो आपको काफी ज्यादा ख़र्चा आता है. अगर आप खुद से नहीं मैनेज करते है और किसी और कंपनी के नेटवर्क से जुड़ते है तो भी आपको अच्छा खासा खर्च लग जाता है.

Time:  इस तरह के नेटवर्क का उपयोग करने में सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि समय भी अच्छा खासा लगता है. जैसा की ऊपर आपने पढ़ा की बहुत सरे वेबसाइट को मैं वेबसाइट से जोड़ते है. तो ऐसा नहीं की सिर्फ वेबसाइट को कनेक्ट कर नेटवर्क स्थापित हो जायेगा. 

जितने भी आप एक्सपिरे डोमेन खरीदते है सब पर ब्लॉग सेटअप करना होता है थीम और प्लगइन भी इनस्टॉल करना होता है. उस पर कंटेंट डालने होते है और उन ब्लॉग के लिए सोशल अकाउंट भी सेटअप करना होता है. जितना अच्छा नेटवर्क बनाने की सोचेंगे उतना अच्छा समय भी देना होता है.

Risk: अगर आप ब्लॉगर है तो ये बात जानते ही होंगे की गूगल हमेशा स्पम्मी लिंक को ढूँढता है और ऐसे में अगर आप सिर्फ बैकलिंक्स लेने के लिए बिना क्वालिटी के लिंक्स बनाते है तो ऐसे में पेनल्टी लगने की पूरी सम्भावनाये होती है.

क्या पीबीएन काम करते हैं ? पीबीएन कैसे बनाने चाहिए ?

ऊपर बताये गए जानकारी को पढ़ कर आप समझ गए होंगे की पी बी ऐन भी वैसे ही काम करता है जैसे की कोई भी दूसरा लिंक बिल्डिंग तकनीक.

प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क अच्छा भी है और खराब भी यह पूरी तरह निर्भर करता है की आप इससे कैसे उपयोग करते है.

अगर आप पूरी तरह से प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क से ही लिंक बिल्डिंग करोगे तो ये काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है.

ये बाते तो अपने ज़रूर सुनी होगी की “आपको अपने सभी अंडों को कभी एक टोकरी में नहीं रखना चाहिए” 

लिंक बिल्डिंग में भी आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

PBNs बिलकुल काम करता है पर हमेशा इसका उपयोग समझदारी के साथ करे. 

हमे कभी भी लिंक बिल्डिंग के एक तरीके पर निर्भर नहीं होना चाहिए.

तो चलिए अब आपको बताते है की प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क की मदद से आप को किस तरह से लिंक बिल्डिंग बनाने की कोशिश कर सकते है. 

अगर आप पूरी तरह से १०० प्रतिशत लिंक बिल्डिंग PBN की मदद से कर रहे तो आप अपने साइट को जल्द ही पेनल्टी लगवाने वाले है.

ये हमेशा ध्यान रखियेगा की PBN रिस्की है. तो ऐसे में अगर आप 10- 15 % तक लिंक बिल्डिंग इस नेटवर्क से कर रहे तो आप सुरक्षित जाने में रहेंगे. इसके अलावा आप कोशिश करे की आपका ओवरआल आउटबाउंड लिंक्स का 80 % अन्य तरीकों से बनाया गया हो.

PBN किसी वेबसाइट के SEO में कैसे मदद करता है?

PBN के बारे में पढ़ कर आप सब समझ गए होंगे तो ये भी पता चल ही रहा होगा की इसमें सब कुछ आपके कण्ट्रोल में होता है पर इसे बनाने में और इसको मेन्टेन कर के रखने में काफी पैसा लगता है और साथ ही समय भी.

पर सबसे बरी बात होती है की आप सब कुछ कंट्रोल कर सकते है.

number of लिंक्स, anchor text ratio, content और अन्य सारी चीजें जो एक वेबसाइट को रैंक करने में काम करती है.

सब कुछ आप कंट्रोल कर पते है.

प्राइवेट ब्लॉग नेटवर्क कैसे बनायें?

मैं उन चीजों को सरल तरीके से लिख रहा हुं और बता रहा हूँ की आपको एक पीबीएन बनाने के लिए क्या जरुरत होती है.

मुख्या रूप से 3 चीजों की जरुरत होती है .

  1. समय सीमा समाप्त डोमेन नाम(Expired Domain)
  2. वेब होस्टिंग (Web Hosting)
  3. पीबीएन का प्रबंधन करने के लिए सहायक

समय सीमा समाप्त डोमेन नाम(Expired Domain)

यदि आप “एक्सपायर्ड डोमेन” को गूगल करते हैं तो कई वेबसाइटें हैं जो इस सेवा को प्रदान करती हैं पर ध्यान ये देना है की आपको अपने niche से संबंधित डोमेन को खोजने और खरीदने है.

एक्सपिरे डोमेन खरीदने के लिए बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है इसमे देख कर आप डोमेन ख़रीद सकते है. डोमेन खरीदते है समय उसकी क्वालिटी और अथॉरिटी चेक ज़रूर करे.

वेब होस्टिंग (Web Hosting)

आप इससे बनाने के लिए किसी भी वेब होस्टिंग का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास बजट में पैसे है, तो आप एक पीबीएन होस्टिंग का उपयोग करें जो आपके नेटवर्क को अत्यधिक सुरक्षित बनाता है।

यदि आप सिंगल सर्वर पर अपने पीबीएन को होस्ट करने की योजना बना रहे हैं, तो अपने पीबीएन का बैकअप लेने के लिए एक प्लगइन का उपयोग करना सुनिश्चित करें और अपने नेटवर्क के आईपी पते को मास्क करने के लिए क्लाउडफेयर या अन्य CDN नेटवर्क  का उपयोग करें.

पीबीएन का प्रबंधन करने के लिए सहायक

पीबीएन एक नेटवर्क होता है तो इसमें बहुत सरे वेबसाइट होते है तो इन वेबसाइट को सही तरीके से मैनेज करने और देखने के लिए आपको एक सहायक की जरुरत होती है. एक नेटवर्क स्थापित करने पर आपको सभी साइट्स के ऊपर कंटेंट पब्लिश करने होते है उनको अपडेट करना होता है और लिंक बिल्डिंग करनी होती है 

तो इस तरीके से बहुत सारे काम हो जाते है तो इसके लिए आपको हमेशा इस पर काम करना होता है और ध्यान देना होता है तो ऐसे में आप एक सहायक देख सकते है जो इसको मैनेज कर सके.

Conclusion: Private Blog Network Kya Hai Hindi Mein Bataiye

तो दी गयी जानकारी से आप ये समझ गए होंगे की वेबसाइट की SEO में मदद करता है. इससे आप जल्दी रैंकिंग बढ़ा सकते है. 

लेकिन जब आप इनका उपयोग करते हैं, तो आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग क्षमता को नष्ट करने का भी दुर्भाग्यपूर्ण जोखिम उठाते हैं

क्या इस तरह का जोखिम उठाना अपने ब्लॉग ये वेबसाइट के लिए सही है?

बिलकुल भी नहीं 

आखिर ब्लॉगिंग आपका ऑनलाइन व्यवसाय है

SEO साइट के लिए बहुत ही अच्छा है पर सही तरीके से किया जाये तभी .

इससे बेहतर है की आप अपने ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्टिंग, ब्लॉग कमेंटिंग , forums, और सोशल नेटवर्क का उपयोग करे. थोड़ा समय लगेगा पर आपके वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ेगी. इन तरीकों का उपयोग करने से आपको कभी भी पेनल्टी लगने की सम्भावना भी नहीं रहेगी.

एपीजे अब्दुल कलाम के महान विचार (APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi)

APJ Abdul Kalam Quotes: भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को कौन नहीं जानता है ? भारत के उन्नति और प्रगति के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया।

देश उनके किए गए योगदान को कभी नहीं भूल सकता। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ था।

उनका पूरा नाम अब्दुल पाकिर जैनुल आब्दीन अब्दुल कलाम है। वह बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुए थे। उनका बचपन गरीबी में बीता था।  उन्हों अपने बचपन में अखबार तक को बेचना पड़ा था। 

लेकिन गरीबी का सामना करते हुए आगे बढ़े और अपना नाम दुनिया भर में रोशन किया। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जीवन संघर्ष और सफलता की अनूठी मिसाल है।

उन्होंने विषम परिस्थिति में होते हुए भी वह कर दिखाया जिसका सपना देखना भी किसी साधारण इंसान के लिए मुश्किल है। उन्होंने अपनी पढ़ाई जोसेफ कॉलेज तिरुचिरापल्ली से की थी।

जहां बतौर वैज्ञानिक उन्हें देश को मिसाइल टेक्नोलॉजी में विश्वस्तरीय बना दिया। वही एक राष्ट्रपति के रूप में करोड़ों हिंदुस्तानियों को सपने देखने और पूरा करने की प्रेरणा भी दी।

मिसाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण कार्यों के कारण उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है।

भारत रत्न ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति जाने-माने वैज्ञानिक, देशभक्त, लेखक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात है।

1997 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें 1981 में पद्म भूषण अवार्ड, 1990 में पद्म विभूषण अवार्ड, 1997 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, 1983 में अन्ना यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें डॉक्टर की उपाधि, वीर सावरकर अवार्ड, हूवर पदक, रामानुजन पुरस्कार ऐसे ना जाने उन्हें कितने अवार्ड से सम्मानित किया गया।

1962 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से जुड़े। 2002 में भारत के 11वें राष्ट्रपति बने।

27 जुलाई 2015 को ए.पी.जे अब्दुल कलाम का निधन हो गया। उनका इस दुनिया से जाना एक ऐसा क्षती है जो कभी पूरा नहीं हो सकता।

जीवन में कभी भी आपको यह महसूस होने लगे कि निराशा आपको घेर रही है तो आप ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की कही इन बातों पर गौर करें यकीन मानिए आपकी सारी टेंशन और परेशानी झट से दूर हो जाएगी। आपको एक अलग ही सुकून महसूस होगा।

ऐसे महान व्यक्ति के अनेक विचार युवाओं के लिए बेहद प्रेरक रहे हैं। ऐसे ही कुछ विचार को आइए अपने जीवन में उतारते हैं।

APJ Abdul Kalam Quotes

Positive APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi

तो आइए दोस्तों हम और आप जानते हैं ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के कुछ मुख्य अनमोल वचन:-

सपने वे नहीं जो आप नींद में देखे,
सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दे।

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो
पहले सूरज की तरह जलो

छोटा लक्ष्य अपराध है, महान लक्ष्य होना चाहिए।

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देगी।

Apj Abdul Kalam Quotes About Love In Hindi

हम सभी को कठिनाइयों की जरूरत है क्योंकि कठिनाई सफलता का आनंद लेने के लिए जरूरी है।

जिस दिन आपके सिगनेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए,
उस दिन मान लीजिए आप कामयाब हो गए।

Positive Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi

इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।

बारिश के दौरान सारी पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं,
लेकिन बाझ बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही अवाॅयड कर देता है। समस्या कॉमन है, लेकिन आपका एटीट्यूड इन में डिफरेंस पैदा करता है।

लोग तब तक आप को पहचानने से इंकार करेंगे,
जब तक आप सफल नहीं बन जाते।

आपके जीवन में जो दु:ख या कष्ट आएंगे, वो सब आप को बर्बाद करने के लिए नहीं, बल्कि आपकी हिम्मत और साहस को जगाने के लिए आते हैं। जिससे आपको अपने बुरे वक्त से लड़ने की ताकत प्राप्त होगी।

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठा वान होना पड़ेगा।

हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।

Famous Quotes Of Apj Abdul Kalam In Hindi

आइए हम अपने आज का बलिदान कर दें,
ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।

जब तक आप अपनी मंज़िल तक नहीं पहुंच जाते,
तब तक लड़ना बंद मत करना।

अच्छा काम करने के लिए हर समय अच्छा होता है।

महान कार्य महान सोच की उपज है।

आज हम जो हैं,वह हमारा भाग्य हैं।
कल जो होंगे; वह हमारे आज के कर्म तय करेंगे।

Apj Abdul Kalam Quotes On Education In Hindi

हमें युवाओं को नौकरी चाहने वालों की अपेक्षा
नौकरी देने वाला बनाना होगा।

मुझे पूरा विश्वास है कि जब तक कोई असफलता की कड़वी गोली नहीं खाएगा। वह तब तक सफलता के लिए पूरी कोशिश नहीं करेगा।

आप अच्छी तरह जानते हैं, ईश्वर सिर्फ उन लोगों की मदद करता है जो कठिन परिश्रम करते हैं।

Apj Abdul Kalam Quotes On Teachers In Hindi

शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं।
अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा।

यह भी पढ़े:

तो दोस्तों ये मुख्य 20 अनमोल वचन अब्दुल कलाम के द्वारा बोले गए हैं जो हमारी सोच बदल सकते हैं और हमें सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक उत्साहित करेंगे। जिनसे हमें अपने जीवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

स्वामी विवेकानंद के सुविचार (Swami Vivekananda Quotes in Hindi)

Swami Vivekananda Quotes: स्वामी विवेकानंद को कौन नहीं जानता है? स्वामी विवेकानंद वेदांत के विख्यात, प्रेरणा की अपार स्रोत, एक समाज सुधारक और  प्रभावशाली एक आध्यात्मिक गुरु थे।

भारत में, विवेकानंद को एक देश भक्त संत के रूप में माना जाता है। उनका जन्म 12 जनवरी 1863 ई° को कोलकाता में हुआ था। 

उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके बचपन का नाम नरेंद्रनाथ दत्त था। वे रामकृष्ण परमहंस की सुयोग्य शिष्य थे।

“स्वामी विवेकानंद” नाम उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस ने दिया था। सन् 1893 में अमेरिका के शिकागो में विवेकानंद ने विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण भारतीय वेदांत दर्शन को अमेरिका और यूरोप के क्षितिज में फैला दिया। 

स्वामी विवेकानंद अपने अल्प जीवन में ही पूरे विश्व पर भारत और हिंदुत्व की गहरी छाप छोड़ दी। स्वामी विवेकानंद एक आध्यात्मिक गुरु तथा समाज सुधारक थे।

स्वामी विवेकानंद ने पुरोहितवाद, ब्राह्मणवाद, धार्मिक कर्मकांड इत्यादि विसंगतियों को दूर करने का अथक प्रयास किया। वे हमेशा से युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं।

स्वामी विवेकानंद ने जितने युवाओं के हृदय को झंकृत किया शायद उतना किसी ने नहीं किया। उनके विचार लोगों की सोच और व्यक्तित्व को बदलने वाले हैं।

उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढे तो उसे जीवन जीने का एक मकसद मिल सकता है। इसी कारण करोड़ों युवा आज भी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में हम ऐसे ही उनके कुछ अनमोल विचार को आपके साथ शेयर करते हैं। जो आपके जीवन की दिशा को बदल सकते हैं।

Swami Vivekananda Quotes in Hindi

Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Youth

स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार इस प्रकार है :-

(1).  उठो और जागो और तब तक रुको नहीं

       जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।

(2).  खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।

(3).  जितना बड़ा संघर्ष होगा

       जीत उतनी ही शानदार होगी।

(4). हम जो बोलते हैं वह काटते हैं। हम स्वयं अपने

      भाग्य के विधाता है। हम खुद अपना भाग्य निर्माता है।

(5). चिंतन करो चिंता नहीं,

     नए विचारों को जन्म दो।

(6). दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।

(7). जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है-

       शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक, जहर की तरह त्याग दो।

(8). जो तुम सोचते हो वो हो जाओगे। यदि तुम खुद को कमजोर

      सोचते हो, तुम कमजोर हो जाओगे, अगर खुद को ताकतवर

      सोचते हो, तुम ताकतवर हो जाओगे।

(9). शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है।

       विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है।

      प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है।

(10). किसी चीज से डरो मत। तुम अद्भुत काम करोगे। यह 

        निर्भयता ही है जो क्षण भर में परम आनंद लाती है।

(11). ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से हमारी है। वो हमीं हैं जो 

        अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और रोते हैं कि कितना 

        अंधकार है।

(12). जब तक जीना, तब तक सीखना,

        अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।

(13). एक अच्छे चरित्र का निर्माण हजारों ठोकड़े खाने के बाद 

        होता है।

(14). तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता। कोई आध्यात्मिक नहीं बना 

        सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना है।

        आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नहीं है।

(15). जिस दिन आपके सामने कोई समस्या ना आए, आप यकीन

         कर सकते हैं की आप गलत रास्ते पर सफर कर रहे हैं।

(16). धन है वह लोग जिनके शरीर दूसरों की सेवा करने में नष्ट 

         हो जाते हैं।

(17). एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी 

        पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।

(18). जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप 

        भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते।

(19). जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी 

        समय पर उसे करना ही चाहिए, नहीं तो लोगों का विश्वास 

        उठ जाता है।

(20). सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर 

         एक सत्य ही होगा।

यह भी पढ़े:

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक होगा। अगर आप निराश हैं तो इसे पढ़े और अपने इस जीवन में उनके विचार का अनुसरण करें अनु पालन करें।

तो दोस्तों बताइए कि आर्टिकल आपको कैसा लगा। हम आप लोगों के लिए इस तरह का कुछ नया और आर्टिकल्स लेकर आते रहेंगे। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Republic Day Shayari in Hindi | गणतंत्र दिवस पर शायरी

26 जनवरी 2023 को भारत का 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मनाया जाएगा. हर साल 26 जनवरी को पूरे भारत में गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है.

26 जनवरी 1950 (26 January 1950) को भारत देश का संविधान (Constitution Of India) लागू हुआ था।

लोग गणतंत्र दिवस पर देश की आज़ादी के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं। 

दिल्ली में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है। 

जनपथ पर विभिन्न मंत्रालयों की झांकियां निकाली जाती हैं तथा जांबाज सैनिक अपने हैरतअंगेज़ कारनामों से लोगों का मनोरंजन भी करते हैं।

इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थान और सरकारी भवनों में अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होते है हर भारतीय एक दूसरे को इस शुभ दिन का बधाई देते है

ऐसे समय में लोगो में देश-भक्ति का अलग ही ज़ज़्बा देखने को मिलता है सभी को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शायराना अंदाज़ में ”गणतंत्र दिवस पर शायरी” भेजने का मन करता है।

लोग इंटरनेट पर देश भक्ति शायरी इन हिंदी में सर्च करते हैं .

अगर आपको भी अपनों दोस्तों को ”गणतंत्र दिवस पर शायरी” (Republic Day Shayari in Hindi) भेजनी है तो HindiBlog4U आपके लिए लाया है गणतंत्र दिवस पर टॉप शायरी (Gantantra Diwas Par Top Shayari).

Republic Day Shayari in Hindi

Happy Republic Day 2023: 74वें गणतंत्र दिवस की दें बधाई, यहां दिए गए मैसेजेस के साथ

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का नाम होगा सब की ज़ुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो आँख उठाएगा हमारे वतन पर

मातृभूमि की धरा पर सर झुका करले नमन
तू दिखादे बादलों को आज अपना शौर्य और प्रण

गणतंत्र दिवस पर शायरी

रंग वीरता का है केसरिया
श्वेत शांति का है बहता दरिया
सजे बीच मे चक्र अशोका
हरियाली की है हरी चुनरिया

न रुके यह रथ विजय का
आज ऐसा काम कर दे
तन ये मन, जीवन ये अपना
तू वतन के नाम कर दे

Republic Day Shayari 2023

मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन

वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी हैं ये
यूं लड़-लड़कर इसे तबाह न करना
देश है कीमती 
उसे धर्म के नाम पर नीलाम न करना।

मिटाने से नहीं मिटते
डराने से नहीं डरते
वतन के नाम पर
हम सर कटाने से नहीं डरते

न जियो धर्म के नाम पर
न मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है हम वतन पर
बस जियो वतन के नाम पर

Gantantra Diwas Par Top Shayari

न पाल हिंदू-मुस्लिम का बैर
मेरी मां का प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान है।

न तेरा है न मेरा है ये हिंदोस्तां सबका है,
नहीं समझी गई ये बात तो नुकसान सबका है।

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्‍फत
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी

Best Republic Day Shayari in Hindi

ऐ वतन ऐ वतन ऐ हमारे वतन
फूल हम हैं तिरे तू हमारा चमन

जान जब तक न हो बदन से जुदा
कोई दुश्मन न हो वतन से जुदा

हिन्दोस्ताँ है हमारा ये अपना वतन
मोहब्बत की आँखों का तारा है ये अपना वतन

ये माना हमने की है जन्नत बहुत ख़ूबसूरत
मगर ख़ूबसूरत न होगी वतन से

Republic Day Shayari In Hindi 2023 Image

Republic Day Shayari In Hindi 2023 Photo

26 January 2021 Republic Day Shayari In Hindi

Republic Day Shayari In Hindi Language

Happy Republic Day Shayari In Hindi

Happy Republic Day Shayari In Hindi Image

India Republic Day Shayari In Hindi

Republic Day Quotes in Hindi

Republic Day Quotes in Hindi | गणतंत्र दिवस पर अनमोल विचार

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गणतंत्र दिवस भारत देश का एक सबसे बड़ा राष्ट्रीय त्यौहार होता है। हर वर्ष हम 26 जनवरी  के दिन को बड़े उत्साह और हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस (Republic day) के रूप में मनाते हैं। 

क्योंकि 26 जनवरी 1950 के दिन ही भारत का संविधान लागू हुआ था जिससे भारत में कानून का राज कायम हुआ और जनता को मौलिक अधिकार प्राप्त हुये। 

गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रपति तिरंगा फहराते हैं और 21 तोपों की सलामी दी जाती है। सामूहिक रूप से खड़े होकर राष्ट्रगान गाया जाता है। इस गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि के रुप में बुलाते है। 

इंडिया गेट पर राज्यों की झांकियां निकाली जाती है। भारत वासियों के लिए यह दिन बहुत ही खाश होता है।

Republic Day Quotes

दोस्तों जैसा कि हम यह भी जानते हैं कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा और लिखित संविधान है। 15 अगस्त 1947 को भारत देश आज़ाद हुआ था। 

आजादी के बाद सुचारू रूप से देश को चलाने के लिए संविधान बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया था। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान बनाया गया था।

भारत का संविधान बनाने में 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था।

आज हमारा भारत देश में इतने धर्म, जाति, संप्रदाय व अलग – अलग भाषा बोलने वाले लोगों के होते हुए भी विकास और उन्नति के तरफ दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। जिसमें हमारे संविधान का एक अहम रोल है।

वह हमारी संविधान की मज़बूती ही है जो पूरा देश संकट के समय एकजुट हो जाता है।

हमें भारत देश का नागरिक होने के नाते एक सच्चे देशभक्त नागरिक बनना चाहिए। और देश की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से देश की सेवा का हर संभव प्रयास करना चाहिए। चाहे उसकी कीमत क्यों ना हमारी जान हो। क्योंकि देश सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होता है।

तो आइए हम और आप जानते हैं इस गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर महान लोगों द्वारा गणतंत्र दिवस Republic day के बारे में बोले गए कुछ अनमोल कथन।

Republic Day Quotes in Hindi

अनमोल वचन इस प्रकार से हैं:-

 1.  हमरतीय हैं पहले और आखिर में।

      ~ (डॉ• बी आर अंबेडकर) ~

2.  मैं अपने देश से प्रेम करता हूं अपनी सरकार से नहीं।

      ~ (जेसी वेंचुरा) ~

3.  नागरिकता देश की सेवा में निहित हैं।

    ~ (जवाहरलाल नेहरू) ~

4.  सहिष्णुता और स्वतंत्रता एक महान गणतंत्र की नींव है।

~ (फ्रैंक लॉयड राइट) ~

5.  गणतंत्र की उम्मीद किस पर टिकी हुई है? एक देश, एक भाषा, एक झंडा।

~ (एलेग्जेंडर हेनरी) ~

6.  संविधान में किसी चीज के साथ हस्तक्षेप नहीं कीजिए। उसे बनाए रखा जाना चाहिए क्योंकि हमारे स्वतंत्रता का यही एक रक्षक है।

~ (अब्राहम लिंकन) ~

7.  कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा जरूर दी जानी चाहिए।

~ (बी आर अंबेडकर) ~

8.  एक बात स्पष्ट है: हमारे संस्थापक कभी ऐसा देश नहीं चाहते थे जहां नागरिकों को लगभग अपनी पूरी कमाई का आधा हिस्सा सरकार को देना पड़े।

~ (रॉन पॉल) ~

9.  मुझे उन लोगों से समस्या है जो संविधान को हल्के में लेते हैं और बाइबिल को हकीकत में।

~ (बिल मेंहर) ~

10.  सोसाइटी एक रिपब्लिक है। जब कोई खुद को औरों से ऊपर उठाना चाहता है तो उन्हें उपहास या बदनामी के द्वारा लोग नीचे खींच लेते हैं।

~ (विक्टर ह्यूगो) ~

11.  किसी गणतंत्र में इस नियम का ध्यान रखना चाहिए कि बहुमत के पास प्रबल शक्ति ना हो।

~ (मार्कस टुलियस सिसेरो) ~

12.  दुनिया समान्यता का एक गणराज्य है, और हमेशा था।

~ (थॉमस कार्लाइला) ~

13. नया गणतंत्र विविधता, सम्मान और सभी के लिए समान अधिकार पर आधारित होना चाहिए।

~ (एवो मोरालेस) ~

14. समानता के गणराज्य में, प्रतिभा खतरनाक है।

~ (रॉबर्ट ग्रीन इंगरसोल) ~

15.  गणतंत्र का भाग्य बदलने की शक्ति भावी पीढी के पत्रकार के हाथों में होगी।

~ (जोसेफ पुलित्जर) ~

16. हमारा संविधान काम करता है। हमारा महान गणतंत्र कानूनों की सरकार है, पुरुषों की नहीं।

~ (गेराल्ड आर फोर्ड) ~

17.  हमारा गणतंत्र और उसकी प्रेस एक साथ उठेंगे या गिर जाएंगे

~ (जोसेफ पुलित्जर) ~

18. अरब रिपब्लिक ऑफ इजिप्ट का राष्ट्रपति सशस्त्र बलों का कमांडर है, पूर्ण विराम।

~ (मोहम्मद मोर्सी) ~

19.  मैंने हमेशा यह माना है कि किसी आदमी की गुण को उसे धोखा देने का साधन बनाना मानव प्रकृति के महान गणतंत्र के खिलाफ राजद्रोह के समान है।

~ (सैमुअल जॉनसन) ~

20.  मृत को जीवित प्रशासन नहीं करना चाहिए।

~ (थॉमस जेफरसन) ~

21.  बाइबल वह चट्टान है जिस पर यह गणतंत्र टीका है।

~ (एंड्रू जैक्सन) ~

22.  मुझे लगता है संविधान व्यवहारिक है ये शांतिकाल और युद्धकाल दोनों ही समय देश को बांधे रखने के लिए लचीली भी है और मजबूत भी। वास्तव में मैं कह सकता हूं कि यदि ने संविधान के अंतर्गत कुछ गलत होता है तो उसका कारण यह नहीं होगा कि हमारा संविधान खराब है।  हमे ये कहना होगा कि यह मनुष्य की नीचता है।

~ (बीआर अंबेडकर) ~

23. सच्चा गणराज्य: आदमी, उनके अधिकार और कुछ नहीं, औरत उनके अधिकार और उससे कम कुछ नहीं।

~ (फ्रैंकलीन पी एडमस) ~

दोस्तों हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा शेयर की गयी Republic day quotes in Hindi आपको पसंद आयी होगी अगर आपको ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा हो तो इससे शेयर जरूर करे

Most Useful Website in Hindi 2022

आज हर कोई स्मार्ट फोन यूज़र है ऐसे में हर कोई रोज कुछ न कुछ वेबसाइट अपने मोबाइल में ज़रूर use करते है. बहुत सारे ऐसे वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है जो हमारे काम को आसान कर देते है. पर कई बार लोगो को जानकारी नहीं हो पाने की वजह से उसी काम को करने में बहुत ज्यादा म्हणत और समय लग जाता है.

अगर आपको most useful website के बारे में जानकारी रहे है तो आप उसकी मदद से अपना काम आसानी करके कीमती समय बचा सकते है.

आज इस लेख में हम आपके साथ ऐसे useful वेबसाइट के बारे में बताएँगे जो आपके बहुत सारे काम को आसान बना देगा और इसकी मदद से आप कम समय में अपने काम कर लेंगे.

यहाँ पर हमको न सिर्फ इन वेबसाइट का नाम बताएँगे बल्कि ये भी बतायेगे की आप इससे क्या काम कर सकते है और किस तरह से आपका कीमती समय को बचा सकते है. 

Most Useful Website in Hindi 2020

तो चलिए जानते है ऐसे महत्वपूर्ण वेबसाइट के बारे में 

Most Useful Website List 2022

इस लिस्ट में हमने 25 अमेजिंग वेबसाइट की लिस्ट शामिल की है जिससे हम समय समय से अपडेट करते रेह्न्गे यानि की अगर हमे किसी और महत्वपूर्ण वेबसाइट की जानकारी प्राप्त होती है तो उससे भी हम इस लिस्ट में शामिल करेंगे.

तो चलिए जानते है एक एक कर के इन बेहतरीन वेबसाइट के बारे में 

Diff Checker

यह एक ऑनलाइन डिफरेंस यानि की अंतर पता करने वाली वेबसाइट है जो दो पाठ फ़ाइलों के बीच अंतर खोजने के लिए पाठ की तुलना करता है और हमे अंतर दिखता है.

अगर आपके पास दो टेक्स्ट फाइल है और आपको नहीं पता चल रहा है की इसमें क्या अंतर है तो आप इस टूल की मदद से आसानी से पता कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Remove.bg

कई बार हमे किसी इमेज का बैकग्राउंड हटाना होता है और उससे हटाने के लिए हम किसी सॉफ्टवेयर की मदद लेते है काम तो हो जाता है पर समय लगता है और बहुत सरे लोगो को सॉफ्टवेयर भी नहीं मिल पाती है.

पर यह एक ऐसी वेबसाइट है जो आपके इस काम को बहुत आसान तरीके से कर देती है. ये वेबसाइट आपके किसी भी इमेज के बैकग्राउंड को एक क्लिक में ५-१० सेकंड में हटा देती है वो भी बिलकुल फ्री में. 

तो अगर आप आसानी से जल्दी और फ्री में किसी इमेज का बैकग्राउंड का हटाना चाहते है तो आप इस वेबसाइट को चेक कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Pastebin

यह एक पेस्ट करने वाला ऑनलाइन टूल है. Pastebin एक वेबसाइट है जहाँ आप समय की एक निर्धारित अवधि के लिए पाठ को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। 

अगर आप एक अकाउंट बना कर पेस्ट बनाते है क्रिएट करते है तो आप उससे एडिट भी कर सकते है और इसके साथ ही जब चाहे डिलीट भी कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

W3Schools

वेब प्रौद्योगिकियों को ऑनलाइन सीखने के लिए एक शैक्षिक वेबसाइट है अगर आप फ्री में वेब प्रौद्योगिकि सीखना चाहते है तो आप इस वेबसाइट की मदद से बिलकुल फ्री में सिख सकते है. 

इस वेबसाइट पर सामग्री में ट्यूटोरियल और संदर्भ शामिल हैं जैसे की HTML, CSS, पहप, JavaScript, JSON, Python, AngularJS, React.js, SQL, Bootstrap, Sass, Node.js, jQuery, XQuery, AJAX, XML इत्यादि 

लगभग सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी और टुटोरिअल आपको इस वेबसाइट पर मिल जाती है और ये अपने यूजर को फ्री में पढ़ने और सिखने लिए देते है.

वेबसाइट पर जाये 

Dictation.io

अगर आग बिना टाइप किये हुए सिर्फ बोल कर लिखना चाहते है और बिना किसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल किये तो ऐसे में ये वेबसाइट आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है.

यह एक मुफ्त ऑनलाइन भाषण पहचान करने वाली वेबसाइट है जो आपको टाइपिंग के बिना आपकी आवाज कथन से ईमेल, दस्तावेज और निबंध लिखने में मदद करेगा

अगर आप बोल कर टाइपिंग करना चाहते है तो यह वेबसाइट आपके लिए उपयोगी आपका काफी समय बचा सकती है और तेजी से बोल कर टाइप कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Alternative to

यह एक software रेकमेंडेशन्स करने वाली वेबसाइट है. एक वेबसाइट है जो वेब-आधारित सॉफ्टवेयर, डेस्कटॉप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, और मोबाइल एप्स के लिए विकल्पों को सूचीबद्ध करती है. यानि की अगर आपको कोई सॉफ्टवेयर चाहिए और वो नहीं मिल रही है तो आप ये देख सकते है की और कौन कौन सी सॉफ्टवेयर है जो वही काम करती है 

आसान से शब्दों में आप किसी भी सॉफ्टवेयर या मोबाइल अप्प्स का अल्टरनेटिव इस वेबसाइट पर देख सकते है मालूम कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Codeacademy

अगर आप technical skills सीखना चाहते है तो ऐसे ये वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी है. 

ऑनलाइन इंटरैक्टिव प्लेटफ़ॉर्म और वेबसाइट है जिसमें 12 अलग-अलग प्रोग्रामिंग भाषाओं में नि: शुल्क कोडिंग टुटोरिअल आपको मिलता है.

इस वेबसाइट की मदद से फ्री में आप कोड सिख सकते है और आप सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब ले सकते है. 

यहाँ पर आप मुख्या रूप से Python, Java, JavaScript, Ruby, SQL, C++, Swift, and Sass, markup languages HTML aur CSS जैसे प्रोगरागममिंग लैंग्वेज सिखने को मिलता है.

वेबसाइट पर जाये 

File.pizza

इस वेबसाइट की मदद से आपके ब्राउज़र में फ्री पीयर-टू-पीयर फ़ाइल ट्रांसफर हो जाती है। यह साइट कभी कुछ स्टोर नहीं करते है जिससे आपको किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होती है.

आप अपने किसी भी ब्राउज़र में फ्री में पीयर-टू-पीयर फ़ाइल ट्रांसफर करने के लिए इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Zamzar.com

यह एक ऐसी वेबसाइट है जो अपने उपयोगकर्ताओं को सॉफ्टवेयर टूल डाउनलोड किए बिना फ़ाइलों को परिवर्तित करने की अनुमति देता है, और 1,200 से अधिक विभिन्न रूपांतरण प्रकारों का समर्थन भी करता है। ज़मज़र एक ऑनलाइन फ़ाइल कनवर्टर वेबसाइट है.

अगर आप किसी भी फाइल को एक टाइप से दूसरे टाइप में कन्वर्ट करना चाहते है तो ये वेबसाइट आपके लिए बहुत ही उपयोगी है.

उदारहण के लिए आप किसी पीडीऍफ़ फाइल को वोर्डफ़िले में , वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ फाइल में, पीडीऍफ़ को जपग में और पीडीऍफ़ को एक्सेल में बदल सकते है.इस तरह से आप बहुत सरे फॉर्मेट को बदलने का विकल्प इस वेबसाइट पर देखने को मिल जाता है.

वेबसाइट पर जाये 

PrivNote.com

क्या आप किसी को भी ऐसा कोई नोट्स या इनफार्मेशन भेजना चाहते है जिससे सामने वाला व्यक्ति जिससे आप भेज रहे वो पढ़ ले और उसके बाद डिलीट हो जाये. 

Privnote एक ऐसी वेबसाइट जो आपको एक वेब लिंक के माध्यम से एक गोपनीय नोट साझा काने की अनुमति देता है जो आपके इच्छित प्राप्तकर्ता द्वारा पढ़ने के बाद स्वयं को नष्ट कर देता है.

नोट्स पढ़ने के कितने देर बाद अपने आप नष्ट होगा इसका समय आप नोट्स बनाते समय सेट कर सकते है. इसमें आपको अलग अलग समय का विकल्प मिलता है जैसे की पढ़ने के बाद, अभी से १ घंटे बाद, अभी से २४ घंटे बाद ,अभी से ७ दिन बाद , अभी से २४ दिन बाद. इन विकल्प में से जो भी समय आप चुनेंगे उसके अनुसार मैसेज नष्ट हो जायेगा. 

इसके साथ ही इस वेबसाइट पर जो नोट्स आप बनाते है उससे सुरक्षित करने के लिए मैन्युअल पासवर्ड सेट करने का भी विकल्प मिलता है जिससे की आप नोट्स को एन्क्रिप्ट कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Printfriendly.com

क्या आप किसी वेबपेज को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में सेव करना चाहते है या किसी को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में शेयर करना चाहते है. हां अगर ऐसा है तो Printfriendly.कॉम वेबसाइट आपके लिए बहुत जायदा उपयोगी है.

इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी वेबपेज का एक प्रिंटर फ्रेंडली और पीडीएफ संस्करण बना सकते है. 

इस वेबसाइट पर आपको वेबपेज को पीडीऍफ़ में बदलने का साथ ही प्रिंट करने का या फिर किसी के साथ उससे शेयर करने का भी विकल्प देखने को मिल जाता है.

ये वेबसाइट अपने यूजर के लिए अलग अलग ब्राउज़र के अनुसार एक्सटेंशन भी बना रखी जिससे आप इनस्टॉल कर आसानी से उसे कर सकते है.

प्रकाशकों के लिए इस वेबसाइट ने अलग अलग प्लेटफार्म के अनुसार प्लगइन भी बनाये है जिससे वेबसाइट या ब्लॉग में इंटेग्रटे किया जा सकता है.

वेबसाइट पर जाये 

Pdfunlock.com

अगर आप किसी भी पीडीऍफ़ से पासवर्ड को हटाना चाहते है तो आपके लिए Pdfunlock.com वेबसाइट बहुत ही मददगार साबित होगा. इस वेबसाइट की मदद से आप ऑनलाइन पीडीएफ अनलॉकर के साथ पीडीएफ से सुरक्षा निकाल सकते है. कोई स्थापना नहीं, कोई पंजीकरण नहीं करना होता है यह मुफ़्त और इससे आप आसानी से उपयोग कर सकते है।

यह बिलकुल फ्री वेब टूल्स है इसका उपयोग के लिए आपको पैसे नहीं लगते है. इस टूल से आप ऑनलाइन किसी भी पीडीऍफ़ डॉक्यूमेंट के पासवर्ड को हटा पाएंगे.

वेबसाइट पर जाये 

Newsmap.jp

यह एक वेबसाइट जिसपे आप एक ही बार में दुनिया के सभी महत्वपूर्ण न्यूज़ को फलश होते देख सकते है. न्यूज़मैप एक ऐसा एप्लिकेशन है जो Google समाचार समाचार एग्रीगेटर के लगातार बदलते परिदृश्य को नेत्रहीन रूप से दर्शाता है। 

इस वेबसाइट पर दुनिया भर खबरों का फ़्लैश चलता है जिससे आप लाइव देख सकते है.

तो एक ही वेबपेज पर सभी देशो के अहम् मुद्दों के बारे में न्यूज़ देखने के लिए आप इस वेबसाइट को ओपन कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

AccountKiller.com

 Account Killer एक वेबसाइट है जिसका का उपयोग करना बिलकुल फ्री है जो फेसबुक, स्काइप, आईट्यून्स, Google और कई अन्य वेबसाइटों पर आपके खाते को हटाने के निर्देशों को सूचीबद्ध करती है।

ये सभी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने में मदद करता है यानि की आप इस एक वेबसाइट सभी सोशल अकाउंट बंद कर सकते है बंद करने के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

CleanPNG

अगर आप एक ब्लॉगर है या फिर यूटूबेर या सोशल मीडिया मार्केटर है तो ऐसे में आपको काम में PNG इमेज की जरुरत होती ही होगी. अगर आपको भी अपने इमेज, थंबनेल या सोशल मीडिया बैनर के लिए PNG इमेज की तलाश रहती है तो ये वेबसाइट आपके लिए बहुत जी ज्यादा हेलफुल है.

CleanPNG वेबसाइट पर आपको अलग अलग केटेगरी के PNG देखने और डाउनलोड करने के लिए मिल जाते है. यह से आप फ्री में PNG इमेज डाउनलोड कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Pixlr

Pixlr Editor आपके सभी संपादन आवश्यकताओं के लिए एक मजबूत ब्राउज़र फोटो एडिटर है। यानि की आपको फोटो एडिटिंग के लिए अलग से अपने कंप्यूटर लैपटॉप में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करे की जरुरत नहीं है. 

यह एक ऑनलाइन फोटो एडिटर टूल है जिससे आप अपने ब्राउज़र में ओपन कर उपयोग कर सकते है. 

Pixlr Editor का उपयोग अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में करने के लिए आपके सिस्टम में फ़्लैश प्लेयर इनस्टॉल होना चाहिए. इस वेबसाइट की मदद से आप मन चाहा इमेज एडिटिंग कर सकते है इमेज में लेयर और इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर उससे और आकर्षक बना सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Computer Hope

कंप्यूटर होप एक मुफ्त ऑनलाइन कंप्यूटर से जुड़ी सहायता करने वाली वेबसाइट है।  इस वेबसाइट पर आपको सभी तरह के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी के साथ अपने कंप्यूटर से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिलेगा. 

अगर आपको कंप्यूटर से जुड़े किसी शब्द की भी जानकारी चाहिए तो वो भी आपको इस वेबसाइट पर देखने को मिल जायेगा.

कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए ये साइट बहुत ही ज्यादा उपयोगी है.

वेबसाइट पर जाये 

Lucidchart

Lucidchart एक वेब-आधारित टूल है जिसका उपयोग उपयोगकर्ताओं को ड्राइंग पर सहयोग करने की अनुमति देने के लिए किया जाता है

पेशेवर फ़्लोचार्ट, प्रक्रिया मानचित्र, यूएमएल मॉडल, आर्गेनाइजेशन चार्ट बनाने के लिए आप वेबसाइट का उपयोग कर सकते है 

Lucidchart उपयोगकर्ताओं को स्केच बनाने और पेशेवर फ़्लोचार्ट आरेखों को साझा करने में मदद करता है, परियोजना प्रबंधन के लिए बुद्धिशीलता से किसी भी चीज़ के लिए डिज़ाइन प्रदान करता है।

वेबसाइट पर जाये 

Dillinger

डिलिंजर एक ऑनलाइन क्लाउड आधारित एचटीएमएल 5 एडिटर है एडिटर को उपयोग करे के लिए आपको वेबसाइट को ओपन करना होता है. 

इस साइट पर आप कोड लिख कर उससे किसी के साथ शेयर भी कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये

Fast

FAST.कॉम एक वेबसाइट है जो इंटरनेट का स्पीड टेस्ट करती है. आपके ISP गति का अनुमान लगाने के लिए  सरल इंटरनेट गति परीक्षण करती है और आप जान पाते है की आप जो इंटनेट अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में उपयोग कर रहे है उसकी गति क्या है.

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट का स्पीड चेक करने के लिए यह वेबसाइट बहुत ही उपयोगी है.

वेबसाइट पर जाये

Every Time Zone

विज़ुअल टाइम ज़ोन कन्वर्टर के साथ सटीक समय अंतर आसानी से पता किया जा सकता है. ये वेबसाइट बताता है की आपके लोकल टाइम से सभी तिमेज़ोने में कितना अंतर है और अभी इस समय kis timezone में क्या समय हो रहा है.

अलग अलग टाइम जोन का समय और उसके बिच का अंतराल देखने के लिए आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते है. सभी टाइम जोन का समय आपको यहाँ पर देखने को मिलता है.

वेबसाइट पर जाये

Mathway.com

Mathway एक वेबसाइट है जो आपको गणित सिखने में मदद करता है. यह एक फ्री मैथ प्रॉब्लम सॉल्वर है जो आपके बीजगणित के होमवर्क के सवालों का स्टेप-बाय-स्टेप स्पष्टीकरण के साथ जवाब देता है।

इस वेबसाइट से आप अपने सभी मैथ के सवालों का जवाब प् सकते है साथी ही आप अगर गणित सीखना चाहते है तो सिख भी सकते है

गणित सीखने के लिए ये वेबसाइट उपयोगी है आपकी इसकी मदद ले सकते है और अपने सवालों का जवाब प् सकते है.

वेबसाइट पर जाये

PDF Escape

PDFescape एक शुल्क समर्थित वेब-आधारित पीडीएफ एडिटर प्रोग्राम है जो जावास्क्रिप्ट, एचटीएमएल, सीएसएस की मदद से बनाया गया है.

इसमें पीडीएफ एडिटिंग, फॉर्म फिलिंग, पेज अरेंजमेंट, प्रिंटिंग, सेविंग और फॉर्म पब्लिशिंग की सुविधा है। 

यह एक पूरी तरह से फ्री Online PDF एडिटर है जिसका इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में ओपन कर उपयोग कर सकते है. इसके साथ ही इसका उपयोग करने के लिए विंडोज सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध है.

आप पीडीऍफ़ एडिट करने के लिए इस वेबसाइट का उपयोग कर अपने पीडीऍफ़ में बदलाव कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये

दोस्तों यहाँ पर मैंने आपको २० से भी ज्यादा most useful websites की जानकारी शेयर की है जिससे आप आपने बहुत सारे काम आसानी से कर पाएंगे और अपना कीमती समय बचा पाएंगे.

उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी इससे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे उन्हें भी जानने में मदद करे.

Fastag Kya Hai और ये कैसे काम करता है

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि समय बहुत ही मूल्यवान होता है। जब हम लोग गाड़ी लेकर घर से बाहर निकलते हैं तो रास्ते में टोल प्लाजा मिलता ही रहता है। जहां रुक कर हमें टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। टोल प्लाजा पर भीड़ होने के कारण हम लोगों का काफी समय बर्बाद हो जाता है

इसलिए टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए “राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया”  द्वारा भारत में “इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन” (ETC) सिस्टम शुरू किया

इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में सबसे पहले 2014 में शुरू की गई थी। जिसे धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजा के ऊपर लागू किया जाएगा

अगर आपको फास्टैग के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है आप बिलकुल सही जगह पर है। आज हम आपको यहाँ पर इस लेख में बताएँगे की यह Fastag Kya Hai?, फास्ट्रेग कैसे काम करता है?, फास्टैग से क्या लाभ है?, इससे कहां से ख़रीद सकते हैं? फास्टैग के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें, और फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?

तो चलिए सबसे पहले बताते है की 

Fastag Kya Hai और ये कैसे काम करता है

Fastag Kya Hai(Fastag Kya Hota Hai in Hindi)

फास्टैग वाहनों के लिए एक प्रीपेड टैग सुविधा है, जिससे आप टोल प्लाजा पर बिना रुके और बिना अपना कीमती समय गवाएं गाड़ी चला सकते हैं। अपनी बहुमूल्य समय को बचा सकते हैं।

फास्टैग की सुविधा होने से आप टोल प्लाजा पर रुके बिना ही शुल्क (टोल टैक्स) का भुगतान कर पाते हैं।

फास्टैग स्किम को भारत में सबसे पहले 2014 शुरू की गई थी। जिसे धीरे-धीरे पूरे देश की टोल प्लाजा के ऊपर लागू किया जाएगा।

फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कनेक्शन तकनीक है, जिसमें फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है। इस टैग को वाहन के विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है।

जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंड स्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है।

इसके बाद आपकी फास्टैग के अकाउंट से टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क (टोल-टैक्स) कट जाता है। इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बिना ही शुल्क का भुगतान कर पाते हैं।

फास्टैग वाहनों के लिए एक प्रीपेड टैग सुविधा है, जिससे आप टोल प्लाजा पर बिना रुके और बिना अपना कीमती समय गवाएं ही गाड़ी चला सकते हैं।

फास्टैग कैसे काम करता है 

तो उम्मीद है की अब आपको FasTag के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी पर आप सोच रहे होंगे की ये कैसे काम करता है. तो चलिए अब आपको स्टेप by स्टेप बताते है की Fastag काम कैसे करता है.

स्टेप 1: जब भी कोई वाहन टोल प्लाजा के इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ETC) लेन से गुजरेगा, टोल प्लाजा सिस्टम FASTag विवरण (जैसे आईडी, वाहन वर्ग, TID इत्यादि) को कैप्चर करेगा और प्रसंस्करण के लिए भेज देगा। 

स्टेप 2: अधिग्रहण करने वाला बैंक टैग विवरण को मान्य करने के लिए नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) मैपर को एक अनुरोध भेजेगा।

स्टेप 3: एक बार जब टैग आईडी मान्य हो जाएगी, तो नेटसी मैपर टैग स्थिति, वाहन वर्ग, वीआरएन आदि जैसे विवरणों के साथ प्रतिक्रिया देगा। यदि टैग आईडी नेटसी मैपर में मौजूद नहीं है, तो यह जवाब देगा कि टैग आईडी पंजीकृत नहीं है।

स्टेप 4: परिचित मेजबान उचित टोल किराया की गणना करेगा और NETC मैपर से टैग आईडी के सफल सत्यापन के बाद NETC प्रणाली के लिए एक डेबिट अनुरोध शुरू करेगा।

स्टेप 5: NETC सिस्टम ग्राहक के खाते को डेबिट करने के लिए संबंधित जारी कर्ता बैंक को डेबिट अनुरोध स्विच करेगा।

स्टेप 6: अब, जारीकर्ता होस्ट लिंक्ड टैग धारक खाते से डेबिट करेगा और टैग धारक को एक एसएमएस अलर्ट भेजेगा एसएमएस प्राप्त होगा जिससे कितना टोल डेबिट किया गया आपको जानकारी पता चल जाएगी।  जारीकर्ता मेजबान भी NETC प्रणाली को प्रतिक्रिया संदेश भेजेगा। यदि निर्धारित टीएटी के भीतर प्रतिक्रिया नहीं भेजी जाती है, तो लेनदेन को डीम्ड एक्सेप्ट माना जाएगा।

स्टेप 7: NETC प्रणाली परिचित मेजबान को प्रतिक्रिया को सूचित करेगी।

स्टेप 8: अंतिम रूप से, परिचित मेजबान संबंधित टोल प्लाजा प्रणाली को सूचित करेगा।

फास्टैग के क्या लाभ हैं 

हमें उम्मीद है कि अब आप फास्टैग को समझ गए होंगे। अब हम आपको बताते हैं कि फास्टैग सिस्टम से हमें क्या लाभ हैं।

फास्टैग सिस्टम से हमें सबसे ज्यादा लाभ समय का बचत है। और समय का कोई मूल्य नहीं होता है वह तो अमूल्य है। फास्टैग सिस्टम से डीजल और पेट्रोल की भी बचत होगी। टोल प्लाजा पर ज्यादा भीड़ होने के कारण काफी समय तक वहां रुकना पड़ता था। जितना देर टोल प्लाजा के पास गाड़ी रुकती थी। उतना देर अधिकतर गाड़ी का इंजन स्टार्ट ही रहता था। जिससे पेट्रोल और डीजल की बर्बादी होती थी। लेकिन फास्टैग  का उपयोग करने से हम डीजल और पेट्रोल को भी बचा सकते हैं।

फास्टैग सिस्टम से टोल प्लाजा में टोल टैक्स का भुगतान करने से हमें 2.5% का कैशबैक भी मिलता है। इस तरह से फास्ट ट्रैक सिस्टम का उपयोग करके नो हम केवल अपना कीमती समय और पेट्रोल-डीजल ही बचा सकते हैं बल्कि कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।

कभी-कभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स भुगतान करते समय छुट्टा पैसा नहीं होने पर भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कभी-कभी ज्यादा पैसा देने पर टोल प्लाजा के कर्मचारी पैसा वापस नहीं भी करते थे।

यह बोल कर कि उनके पास छुट्टा पैसा नहीं है। तो फिर आप समय की कीमत को समझते हुए वहां से अपना पैसा छोड़ कर चल देते थे। इन सब परेशानियों का हल है फास्टैग।

क्योंकि यह सीधे आपके फास्टैग अकाउंट से सिर्फ उतना ही पैसा कटता है जितना आप को टोल टैक्स भुगतान करना होता है। इस तरह से फास्टैग हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है।

फास्टैग सिस्टम लागू होने से हमें टोल प्लाजा पर होने वाली इन परेशानियों से निजात मिल जाएगा। क्योंकि टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने के लिए हमें काफी समय तक रुकना पड़ता था, इंतजार करना पड़ता था। लेकिन फास्टैग सिस्टम के लागू होने से हम रुके बिना ही टोल टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।

जैसा कि हम ऊपर जान गए हैं कि फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है जिसमें फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल होता है इस टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है, जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपकी वाहन की विंडस्किन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है।

इसके बाद आपके टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क आपके फास्टैग अकाउंट से कट जाता है। इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बिना ही शुल्क का भुगतान कर पाते हैं।

फास्टैग सिस्टम से लाभ उठाने के लिए वाहन मालिकों को अपने फास्टैग अकाउंट को सक्रिय और समय-समय पर रिचार्ज कराना होगा।

फास्टैग लेने के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें

दोस्तों हमें उम्मीद है कि अब आप फास्टैग क्या है? और इससे क्या लाभ है? ये तो आप समझ ही गए होंगे लेकिन अभी भी आपके मन में इस से जुड़े कुछ सवाल होगा कि फास्टैग को कैसे और कहां से खरीदें और फास्टैग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

हम यह भी जानते हैं कि 1 दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य हो गया है। फास्टैग तकनीक का इस्तेमाल देशभर के सभी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर होगा। इसलिए हमें फास्टैग कैसे और कहां से खरीदें और फास्टैग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें यह जानना अत्यंत ही जरूरी हो जाता है।

आइए हम जानते हैं की फास्टैग कहां से खरीदें और कैसे खरीदें और फास्टैग के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करें?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि नए वाहन मालिकों को फास्टैग के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। वजह है कि यह रजिस्ट्रेशन के समय पहले से ही आपको फास्टैग उपलब्ध कराए जाएंगे। वाहन मालिक को सिर्फ फास्टैग अकाउंट को सक्रिय और रिचार्ज कराना होगा।

लेकिन अगर आपके पास पुरानी वाहन है तो आप उन बैंक से फास्टैग खरीद सकते हैं, जो सरकार के “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह” (NETC) कार्यक्रम से अधिकृत है।

इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, सिंडीकेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, और आईसीआईसीआई बैंक शामिल है। आप पेटीएम से भी फास्टैग को ख़रीद सकते हैं।

फास्टैग को किसी भी पॉइंट ऑफ सेल (POS) लोकेशन पर जाकर बैंक से ख़रीदा जा सकता है। लेकिन यह सब ऑफलाइन प्रक्रिया होती है। इसमें आपको लंबी-लंबी कतारों में लगना और अपना कीमती समय बर्बाद करना पड़ सकता है। 

लंबी-लंबी कतारों में लगने और अपना कीमती समय बचाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना आसान है। हालांकि फास्टैग आवेदन की प्रक्रिया सभी बैंकों में एक तरह नहीं होता है। सभी बैंकों में थोड़ा थोड़ा अलग होता है। फिर भी आवेदन की मुख्य बातें सभी में समान होती है। 

तो आइए इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं:-

फास्टैग प्रीपेड खाता खोलने के लिए आपको बैंक की ऑनलाइन फास्टैग एप्लीकेशन वेबसाइट पर जाना होगा। फास्टैग अकाउंट के खातिर ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक के साथ संबंध होना जरूरी नहीं है।

अपना नाम, स्थाई पता, जन्म तिथि, अपना मोबाइल नंबर,  ईमेल आईडी आदि जैसे विवरण को भरें।

फिर केवाईसी दस्तावेज़ विवरण जैसे (ड्राइवरी लाइसेंस, आधार कार्ड,  पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या पासपोर्ट) आदि भरे।

उसके बाद अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का विवरण दर्ज करें।

सभी आवश्यक दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें। इनमें मुख्य रूप से  केवाईसी दस्तावेज़, वाहन मालिक का एक पासपोर्ट साइज फोटो, और वाहन का RC भी शामिल है।

इस तरह से आप फास्टैग के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन के बाद आपका फास्ट ट्रेक अकाउंट बन जाएगा।आप अपने फास्टैग अकाउंट में ऑनलाइन या फास्टर ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। आप क्रेडिट कार्ड, एनईएफटी, डेबिट कार्ड, आरटीजीएस,  का उपयोग करके भी फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं।

आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं। आप अपने फास्ट्रेक के अकाउंट को एक बार में न्यूनतम 100 रुपया और अधिकतम एक लाख रुपया तक का रिचार्ज कर सकते हैं।

अगर फास्टैग नहीं लगाया तो क्या होगा!

तो हमें उम्मीद है कि फास्टैग के बारे में आप सब कुछ जान गए होंगे। अब हम आपको बताते हैं कि फास्टैग नहीं लगाया तो क्या होगा। क्योंकि सरकार इसे 1 दिसंबर से अनिवार्य कर चुकी है।

फास्टैग वाहनों के लिए एक प्रीपेड टैग सुविधा है, जिसे आप टोल प्लाजा पर बिना रुके और बिना अपना कीमती समय गवाए ही गाड़ी चला सकते हैं। इससे ईंधन का भी बचत होता है। टोल प्लाजा पर लंबी लंबी लाइन होती है जिस समय बहुत लगता है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए सरकार ने फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है। 

क्योंकि सरकार इसे अनिवार्य कर चुकी है। और आपने ऐसा नहीं किया है तो पनिशमेंट के रूप में आपको टोल टैक्स का दोगुना भुगतान करना पड़ेगा।

फास्टैग Recharge कैसे करें?

आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड,एनईएफटी आरटीजीएस का उपयोग करके फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं।

आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं। 

आप अपने फास्ट्रेक के अकाउंट को एक बार में न्यूनतम 100 रुपया और अधिकतम एक लाख रुपया तक का रिचार्ज कर सकते हैं।

क्या FASTag का उपयोग कर टोल भुगतान पर कोई छूट / कैशबैक है?

वित्त वर्ष 2020 के लिए FASTag के माध्यम से किए गए सभी टोल भुगतानों पर आप 2.5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। मासिक आधार पर खाते से जुड़े वॉलेट में कैश बैक राशि क्रेडिट होगी।

FASTag से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. FASTag क्या है?

FASTag एक ऐसा उपकरण है जो सीधे जुड़े हुए प्रीपेड खाते से टोल भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक को नियोजित करता है। यह आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपका होता है और आपको नकद लेनदेन के लिए बिना रुके, टोल प्लाजा से ड्राइव करने में मदद करता है.

Q. मैं FASTag कैसे खरीद सकता हूं?

आप निम्नलिखित में से किसी भी तरीके से FASTag खरीद सकते हैं:

  • आप FASTag को ऑनलाइन खरीद सकते हैं और इसे अपने घर तक पहुंचा सकते हैं।। वैकल्पिक रूप से आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जा सकते हैं और FASTag खरीद सकते हैं। (हालाँकि, आपके टैग के लिए भुगतान ऑनलाइन होना चाहिए)
  • FASTag खरीदने का एक अन्य विकल्प टोल प्लाज़ा से है। किसी भी टोल प्लाजा से यात्रा करते समय, कोई भी टोल बूथ से FASTag खरीद सकता है। खरीदारी के लिए पंजीकरण और केवाईसी दस्तावेज़ों को ले ज़रूर अपने पास रखे.
  • FASTag को विभिन्न ई-कॉमर्स पोर्टल से भी ख़रीदा जा सकता है

Q. क्या मुझे दोपहिया वाहनों के लिए FASTag मिल सकता है?

फिलहाल टू-व्हीलर के लिए FASTag जारी नहीं किया गया है।

Q. FASTag के लिए आवेदन करने के लिए किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है?

आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ जमा करने होंगे:

वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी)

FASTag एप्लीकेशन फॉर्म

Q. क्या FASTag का उपयोग कर टोल भुगतान पर कोई छूट / कैशबैक है?

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए FASTag के माध्यम से किए गए सभी टोल भुगतानों पर आप 2.5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। मासिक आधार पर खाते से जुड़े वॉलेट में कैश बैक राशि क्रेडिट होगी।

Q. FASTag के चार्जेज क्या हैं?

FASTag का एक जीवनकाल शुल्क 200.०० रुपये  है। इसके अलावा रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट वाहन के प्रकार पर निर्भर करता है।

टैग जारी करने का शुल्क (एक बार)                 0 / – (करों का समावेश) * फ्री फास्टैग सीमित अवधि की पेशकश

पुनर्जागरण शुल्क                                         100 / – (कर सहित)

रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट                      200 / – (कर सहित)

Q. मुझे यह कैसे पता चलेगा कि क्या और कितना टोल डेबिट किया गया है?

टोल लेन-देन होते ही आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आवश्यक विवरण के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा जिससे आपको जानकारी पता चल जाएगी. इसके अलावा खाते का आवधिक विवरण ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है।

Q. किस राजमार्ग / सड़क पर FASTag का उपयोग किया जा सकता है?

FASTag वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 240+ टोल प्लाजा पर परिचालन कर रहा है। भविष्य में अधिक टोल प्लाज़ा को फास्टैग कार्यक्रम के तहत लाया जाएगा। वर्तमान में FASTag के साथ एकीकृत टोल प्लाजा की सूची जानने के लिए

Q. क्या मुझे FASTag के लिए टोल प्लाजा पर किसी विशिष्ट लेन का उपयोग करने की आवश्यकता है?

FASTag वाला वाहन नकद भुगतान करके टोल प्लाजा पर किसी भी लेन का उपयोग कर सकता है। हालाँकि, FASTag, केवल FASTag के लिए सीमांकित लेन में काम करेगा। FASTag लेन में प्रवेश किए बिना वैध FASTag वाले वाहन को लागू टोल राशि को दोगुना नकद में लिया जाएगा।

Q. FASTag के Charges क्या हैं?

FASTag में एक बार The 200 का शुल्क होता है। रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट वाहन के प्रकार पर निर्भर करता है। कृपया जारी कर्ता एजेंसियों की वेबसाइट पर अन्य विवरण देखें।

Q. मैं अपना FASTag खाता कैसे रिचार्ज कर सकता हूँ?

ग्राहक कई तरीके के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं. रिचार्ज करने के लिए ये तरीके मुख्य रूप से उपलब्ध है.

1. ऑनलाइन 

रिटेल रोड उपयोगकर्ता और लॉगिन का चयन करें

सड़क उपयोगकर्ता केंद्र> भुगतान और शीर्ष अप> रिचार्ज पर जाएं

2) एनईएफटी / आईएमपीएस के माध्यम से:

इंटरनेट बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें

भुगतानकर्ता विवरण में वॉलेट आईडी नंबर या वाहन संख्या लिखें

IFSC कॉलम में IFSC कोड लिखें और भुगतान के साथ आगे बढ़ें

3) UPI:

UPI हैंडल: -netc। <10 अंकों का पंजीकृत वाहन नंबर> @bankupi

4) ऑटो डेबिट:

एक्सिस ग्राहकों से बाहर निकलने के लिए ऑटो की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

Q. क्या ऐसे रिचार्ज / टॉप अप के लिए कोई न्यूनतम मूल्य है?

हां, न्यूनतम रिचार्ज राशि रु 100 हैं

Q. अगर मैंने अपना FASTag खो दिया तो मुझे क्या करना होगा? अकाउंट बैलेंस का क्या होगा?

आपको अपने FASTag को ब्लॉक करने के लिए जारीकर्ता एजेंसी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा। एक बार जब आप एक नया खाता लेते हैं, तो जारीकर्ता एजेंसी शेष राशि को नए खाते में स्थानांतरित कर देगी।

Q. क्या एक वाहन एक से अधिक FASTag का उपयोग कर सकता है?

एक वाहन के लिए दो FASTag खरीदने की सख्त मनाही है। कई FASTag के मामले में, ग्राहक परिचालन मुद्दों के लिए जिम्मेदार होगा।

Q. यदि मैं अपनी कार को बेच / स्थानांतरित करूँ तो क्या होगा?

कार बेचे जाने या स्थानांतरित होने की स्थिति में; केवल जारीकर्ता एजेंसी को सूचित किया जाना चाहिए।

Q. यदि FASTag क्षतिग्रस्त हो जाए तो क्या होगा?

वाहन मालिक / उपयोगकर्ता FASTag के प्रतिस्थापन के लिए जारीकर्ता एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं।

Q. अगर मैं दूसरे शहर में स्थानांतरित हो जाऊं तो क्या होगा?

FASTag सभी सक्षम टोल प्लाजा पर काम करेगा। शहर या पते में परिवर्तन के मामले में, ग्राहक को केवल जारीकर्ता एजेंसी को सूचित करना चाहिए।

Q. मैं गलत कटौती की रिपोर्ट कैसे करुंगा और मुझे वापस कैसे मिलेगा?

ग्राहक हमें जारीकर्ता एजेंसी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके एक गलत कटौती की रिपोर्ट कर सकता है। एजेंसी आपके अनुरोध और आवश्यक कार्रवाई की समीक्षा करेगी।

Q. टोल संग्रह कर्मचारियों के दुराचार / अशिष्ट व्यवहार के मामले में, हमें क्या करना चाहिए?

ऐसे परिदृश्य के मामले में, संबंधित परियोजना निदेशकों के साथ टोल प्लाजा पर शिकायत दर्ज की जानी चाहिए। इसके अलावा, घटना की सूचना हमें हमारे ईमेल आदि www.nodal@ihmcl.com पर दी जा सकती है।

Q. FASTag कार्ड की वैधता अवधि क्या है?

टैग की वैधता 5 साल है और खरीदने के बाद, आपको केवल अपनी आवश्यकता के अनुसार टैग को रिचार्ज / टॉप अप करना होगा

Q. किस राजमार्ग / सड़क पर FASTag का उपयोग किया जा सकता है?

FASTag वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 520+ टोल प्लाजा पर परिचालन कर रहा है। 

Conclusion: Fastag Kya Hai

इस लेख को पढ़ कर आप फास्टैग के बारे में पूरी तरह से जान gaye होंगे जैसे की Fastag Kya Hai कैसे खरीदते है कैसे काम करता है.

अगर अभी तक अपने अपने जारी के लिए फास्टैग नहीं लिया है तो आपको ज़रूर ले लेना चाहिए इससे न सिर्फ आपका कीमती समय बचेगा साथ ही आप अपने कुछ कैशबैक के रूप में अपने कुछ पैसे भी बचा पाएंगे

अगर फास्टैग से ज़ुरा कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर ज़रूर बताये, जानकारी अच्छी लगी हो तो इससे शेयर जरूर करे.

India Ka Match Kab Hai

0

India Ka Match Kab Hai? साल 2020-21 क्रिकेट सीजन की शुरुआत भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ करेगी। श्रीलंका भारतीय दौरे पर आएगी। श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 की सिरीज़ खेलेगी। यह 3 टी – 20 मैच 05 जनवरी से 10 जनवरी 2020 तक खेला जाएगा।

हम उम्मीद करते हैं भारतीय टीम इस साल सिरीज़ का आगाज जीत के साथ करें। और हर एक सिरीज़ पर भारतीय टीम का क़ब्ज़ा हो।

इसके बाद आस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे की सिरीज़ होगी। यह 3 वन डे का सिरीज़ 14 जनवरी से 19 जनवरी 2020 तक खेला जाएगा।

फिर भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।न्यूजीलैंड दौरा भारतीय टीम का सफर लंबा होने वाला है। क्योंकि वहां तीनों फॉर्मेट का मैच खेला जाएगा।

 यह सिरीज़ 24 जनवरी से 04 मार्च 2020 तक खेला जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम वहां से वापस आ जाएगी। क्योंकि उसके बाद उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे का सिरीज़ खेलना है।

वहां से वापस आने के बाद साउथ अफ्रीका भारतीय दौरा पर आएगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे की सिरीज़ होगी। यह तीन वनडे का सिरीज़ 12 मार्च से 18 मार्च 2020 तक खेला जाएगा।

इसके बाद IPL-  2020 का आगाज होगा।

India ka match kab hai.

क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल

दोस्तों अब आपको मालूम हो गया होगा कि भारतीय टीम का मैच किन – किन देशों के खिलाफ है। फिर से आपको बता दें की श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भारतीय दौरे पर आएगी। वहीं भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।

तो आइए हम आपको बताते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम का मैच कब और कहां कितने बजे से खेला जाएगा।

जिसका कार्य-क्रम इस प्रकार रखा गया है :-

श्रीलंका टीम का भारतीय दौरा (5 जनवरी से 10 जनवरी 2020)

3 टी-20 की सिरीज़

        कब                                मैच                      कहां

रविवार, 05 जनवरी               पहला टी-20 गुवाहाटी

   7:00 PM

मंगलवार,07 जनवरी              दूसरा टी-20 इंदौर

   7:00 PM

शुक्रवार, 10 जनवरी।             तीसरा टी-20 पुणे

    7:00 PM

ऑस्ट्रेलिया टीम का भारतीय दौरा (14 जनवरी से 19 जनवरी 2020)

3 वनडे की सिरीज़

         कब                          मैच।   कहां

मंगलवार, 14 जनवरी          पहला वनडे     मुंबई

      2:00 PM

शुक्रवार, 17 जनवरी           दूसरा वनडे   राजकोट

      2:00 PM

रविवार, 19 जनवरी            तीसरा वनडे   बेंगलुरु      

       2:00 PM

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा (24 जनवरी से 04 मार्च 2020)

05 टी-20, 03 वन डे और 02 टेस्ट की सिरीज़

        कब                             मैच कहां

शुक्रवार, 24 जनवरी              पहला टी-20 ऑकलैंड

     12:30 PM

रविवार, 26 जनवरी               दूसरा टी-20 ऑकलैंड

    12:30 PM

बुधवार, 29 जनवरी              तीसरा टी-20 हेमिल्टन

    12:30 PM

शुक्रवार, 31 जनवरी             चौथा टी-20 वेलिंगटन

    12:30 PM

रविवार, 02 फरवरी             पांचवा टी-20 माउंट मॉन्गनुई

     12:30 PM

बुधवार, 05 फरवरी             पहला वनडे हैमिल्टन

      7:30 PM

शनिवार, 08 फरवरी            दूसरा वनडे   ऑकलैंड

      7:30 PM

मंगलवार, 11 फरवरी           तीसरा वनडे माउंट मॉन्गनुई

      7:30 PM

शुक्रवार, 21 फरवरी            पहला टेस्ट वेलिंगटन

     4:00 AM

शनिवार, 29 फरवरी              दूसरा टेस्ट क्रिस्ट चर्च

      4:00 AM

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा (12 मार्च से 18 मार्च 2020)

03 वनडे की सिरीज़

        कब                              मैच कहां

मंगलवार, 12 मार्च                पहला वनडे धर्मशाला

     2:00 PM

रविवार, 15 मार्च                  दूसरा वनडे लखनऊ

     2:00 PM

बुधवार, 18 मार्च                  तीसरा वनडे कोलकाता

     2:00 PM

उम्मीद है की अब जान गये होंगे की इंडिया का मैच कब है और कहा और कितने समय पर है. समय समय पर हम इस पोस्ट को अपडेट करते रहेंगे जिससे आपको ये पता चलता रहेगा की भारत का अगला मैच कब है और कहा पर खेला जायेगा.

यदि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर और लोगो के जानने में मदद करे.

NRC Kya Hai

NRC ( नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन बिल) नागरिकों का एक राष्ट्रीय रजिस्टर है,जिसमें भारत में रह रहे सभी वैध नागरिकों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। उनकी पहचान की जाएगी।

NRC का मुख्य उद्देश्य विदेशी नागरिक और भारतीय नागरिक की पहचान करना है। NRC बील का उद्देश्य भारत में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों का पहचान कर उसे देश से बाहर निकालना है।

सरल भाषा में कहें तो NRC वह प्रक्रिया है जिसमें देश में गैर कानूनी तौर पर रह रहे विदेशी लोगों को खोजने की कोशिश की जाती है।

आपको बता दें NRC की शुरुआत 2013 में सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हुई थी। अभी या केवल असम में ही लागू है।

असम के अलावा अभी किसी दूसरे राज्य में NRC लागू नहीं है. लेकिन NRC पूरे देश के सभी राज्यो में लागू किया जा सकता है।

तो आइए हम और आप NRC के बारे में विस्तार से जानते हैं।

NRC Kya Hai Hindi mein

NRC Kya Hai (NRC in Hindi) ? 

NRC full form:  National Register of Citizens

NRC ( नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन बिल) नागरिकों का एक राष्ट्रीय रजिस्टर है,जिसमें भारत में रह रहे सभी वैध नागरिकों का रिकॉर्ड रखा जाएगा।

NRC का मुख्य उद्देश्य विदेशी नागरिक और भारतीय नागरिक की पहचान करना है। NRC बील का उद्देश्य भारत में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों का पहचान कर उसे देश से बाहर निकालना है।

सरल भाषा में कहें तो NRC वह प्रक्रिया है जिसमें देश में गैर कानूनी तौर पर रह रहे विदेशी लोगों को खोजने की कोशिश की जाती है। आपको बता दें NRC की शुरुआत 2013 में सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हुई थी। NRC केवल असम में ही लागू है।

NRC का इतिहास (History of NRC in Hindi)

दोस्तों हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि NRC क्या है और इसे क्यों लागू किया गया। लेकिन अब आपके मन में भी सवाल होगा कि आखिर NRC की जरूरत क्यों पड़ी। NRC क्यों लागू किया गया। तो आइए हम NRC के इतिहास के बारे में जानते हैं।

NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) का इतिहास असम से जुड़ा हुआ है। क्योंकि असम ही एक इकलौता ऐसा राज्य है जहां NRC लागू किया गया है। NRC की शुरुआत 2013 में सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में हुई थी। लेकिन अब NRC भारत के सभी राज्यों में लागू हो सकता है। NRC के लागू होते हैं देशभर में बहुत बहस छिड़ गई है। 

NRC के चलते असम में रह रहे लगभग 19 लाख से अधिक लोगों पर से देश से निकल जाने का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि असम में NRC के लागू होते हैं NRC में शामिल होने के लिए असम में लगभग 3.30 करोड़ से अधिक लोगो ने आवेदन दिया था लेकिन उसमें से 3.11 करोड लोगो को ही NRC की अंतिम सूची में जगह मिली है।

यहां हमें यह भी जान लेना जरूरी है कि 1905 में जब अंग्रेजों ने बंगाल का विभाजन की याद तब पूर्वी बंगाल और असम के रूप में एक नया प्रांत बनाया गया था। तब असम को पूर्वी बंगाल से जोड़ा गया था।

जब देश का बँटवारा हुआ तो यह डर भी पैदा हो गया था कि कहीं पूर्वी पाकिस्तान के साथ जोड़कर भारत से अलग न कर दिया जाए। तब गोपीनाथ बर्डोली की अगुवाई में असम में विद्रोह हुआ और सब अपनी रक्षा करने में तो सफल रहा लेकिन सिलहट पूर्वी पाकिस्तान में चला गया 1950 में असम देश का राज्य बना

यह रजिस्टर्ड 1951 की जनगणना के बाद तैयार किया गया था और इसमें तब के असम के रहने वाले लोगों को शामिल किया गया था।

अंग्रेजों के जमाने में काम करने और खाली पड़ी ज़मीन पर खेती करने के लिए बिहार और बंगाल के लोग जाति रहते थे। इसलिए असम के स्थानीय लोग बाहरी लोगों का विरोध करते थे।

50 के दशक में असम में बाहरी लोगों का आना राजनीतिक मुद्दा बनने लगा था। इसके अलावा आज़ादी के बाद में भी तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान और बाद के बांग्लादेश से असम में ग़ैरक़ानूनी तरह से (अवैध रूप से) लोगों के आने का सिल-सिला नहीं रुका और विरोध के बाद आने का सिल-सिला भी जारी रहा।

ऐसा माना जाता है कि 1971 में जो पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तान सेना ने दमनकारी कार्रवाई शुरू की तो लगभग 10 लाख लोग ने बांग्लादेश सीमा पार कर असम में शरण ली। जिसमें सभी धर्मों के लोग जैसे- हिंदू, मुस्लिम, पारसी सभी धर्म के लोग थे।

इंदिरा गांधी उस समय भारत की प्रधानमंत्री थी। उन्होंने साफ कहा था कि शरणार्थी चाहे किसी भी धर्म की हो उन्हें वापस जाना ही होगा। उन्होंने साफ-साफ कहा था कि उन शरणार्थियों को हम अपनी आबादी में नहीं मिलाने वाले हैं। इंदिरा गांधी ने यह भी कहा था कि पूर्वी पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने भारत पर गंभीर बोझ डाला है यह लोग भारत की राजनीतिक स्थिरता और आज़ादी के लिए खतरा बनते हैं।

लेकिन कुछ दिन बाद 16 दिसंबर 1971 को जब बांग्लादेश घोषित कर दिया गया। जिस के कुछ दिन बाद हिंसा में काफी कमी आई। हिंसा कम होने बाद बांग्लादेश से भारत आए बहुत सारे लोग अपने वतन लौट गए। लेकिन लाखों की संख्या में लोग असम में भी रुक गए।

1971 के बाद भी बांग्लादेश से लोगों का आना जारी रहा। जिसके फलस्वरूप वहां की जनसंख्या में काफी वृद्धि हुई। जिसके कारण स्थानीय लोगों में भाषा, सांस्कृतिक, और राजनीतिक असुरक्षा की भावना पैदा होने लगी।

जिसके कारण वहां कई आंदोलन हुए। आंदोलन के नेताओं ने दावा किया कि राज्य में जनसंख्या का 30-35% हिस्सा बाहर से आए लोगों का है।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह असम की सीमाओं को सील करें बाहरी लोगों की पहचान करें उनका वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाए। जब तक ऐसा नहीं होता है असम में कोई चुनाव नहीं कराई जाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी मांग की कि 1961 के बाद असम में जो भी लोग आए हैं उन्हें उनके मूल राज्य में वापस भेज दिया जाए।

बाहरी लोगों में बांग्लादेशियों के अलावा बिहार और बंगाल से आए लोगों की संख्या भी अच्छी-खासी थी। आंदोलनकारियों के विरोध करने के बाद भी केंद्र सरकार ने 1983 में असम में विधानसभा चुनाव करवाने का फैसला लिया।

आंदोलन से जुड़े कई संगठनों ने चुनाव का बहिष्कार किया। हालांकि चुनाव हुए लेकिन जिन क्षेत्रों में और असमिया भाषी लोगों का बहुमत था वहां बहुत कम 3 फ़ीसदी ही वोट पड़े।

राज्य में आदिवासी भाषाई और संप्रदायिक पहचानो के नाम पर ज़बरदस्त हिंसा हुई। जिसमें 3 हजार से भी ज्यादा लोग मारे गए।

फरवरी 1983 में हजारों आदिवासियों ने नेल्ली क्षेत्र के बांग्ला भाषी मुसलमानों कि दर्जनों गांव को घेर लिया और 7 घंटे के अंदर दो हजार से अधिक बांग्ला भाषी मुसलमानों को मार दिया गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि चुनाव के बहिष्कार के बाद भी बंगाली मुसलमानों ने चुनाव में वोट डाला था।

यह स्वतंत्र भारत के तब तक का सबसे बड़ा नरसंहार था। इस नर-संहार में कुछ लोग गिरफ्तार भी हुए थे। लेकिन देश की सबसे जघन्य नरसंहार के अपराधियों को सजा तो एक तरफ उनके खिलाफ मुकदमा तक नहीं चला।

इधर चुनाव होने के बाद कांग्रेस की सरकार बनी। लंबे समय तक समझौता-वार्ता चलने के बावजूद आंदोलन के नेताओं और केंद्र सरकार के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी।

क्योंकि यह बहुत जटिल मुद्दा था। यह तय करना आसान नहीं था कि कौन “बाहरी” या विदेशी है। और ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें कहां भेजना चाहिए।

इस तरह 1984 में यहां के 16 संसदीय क्षेत्रों से 14 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव नहीं हो पाया। वहां राष्ट्रपति शासन भी लागू हुआ। लगातार आंदोलन होते रहे और कई बार तो आंदोलनों ने हिंसक रूप अख्तियार किया। राज्य में अभूतपूर्व जातीय हिंसा की स्थिति पैदा हो गई।

हालांकि इस दौरान आंदोलनकारियों और केंद्र सरकार के बीच बात-चीत चलती रही।जिसके परिणाम स्वरूप 1985 के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी और आंदोलन के नेताओं के बीच एक समझौता हुआ जिसे असम समझौता के नाम से जाना जाता है। 

15 अगस्त 1985 के भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में असम समझौते  की घोषणा की।

असम समझौता के तहत 1951 से 1961 के बीच आए सभी लोगों को पूर्ण नागरिक और वोट देने का अधिकार देने का फैसला किया गया। और यह भी तय किया गया कि जो लोग 1971 के बाद असम में आए थे उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।

1961 से 1971 के बीच आए लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं दिया गया लेकिन उन्हें नागरिकता के सभी अधिकार दिए गए। केंद्र सरकार द्वारा असम के विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई।

वहां आयल रिफाइनरी, पेपर में और तकनीक संस्थान स्थापित करने का फैसला किया गया। इसके अलावा केंद्र सरकार ने यह भी फैसला किया कि असमिया भाषी लोगों के सांस्कृतिक, सामाजिक और भाषाई पहचान की सुरक्षा के लिए विशेष कानून और प्रशासनिक उपाय करेगी।

इसके बाद इस समझौते के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन किया गया।विधानसभा को भंग करके 1950 में ही चुनाव कराए गए।

चुनाव के बाद असम गण परिषद पार्टी को बहुमत मिलने पर असम गण परिषद पार्टी के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार महंत को मुख्यमंत्री बनाया गया। इसके बाद असम में चुनाव होते रहे और अलग-अलग पार्टी के मुख्यमंत्री बनते रहें। कुछ समय के लिए राष्ट्रपति शासन भी लागू हुआ।

2001 चुनाव में कांग्रेस ने फिर बाजी मारी तब उस समय तरुण गोगोई को असम का मुख्यमंत्री बनाया गया। लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई के खिलाफ भाजपा ने 2016 के चुनाव में जीत हासिल की।

2016 में सर्बानंद सोनोवाल को असम का मुख्यमंत्री बनाया गया जो कि असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री भी हैं।

यह तो हो गया असम के मुख्यमंत्री की बात अब वापस लौटते हैं NRC की तरफ।

1985 में असम में राजीव गांधी किस साथ जो समझौता लागू हुआ था।उसकी समीक्षा का काम 1999 में केंद्र की तत्कालीन भाजपा सरकार ने शुरू किया।

17 नवंबर 1999 को केंद्र सरकार ने तय किया की असम समझौता के तहत NRC( नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन बिल) को अपडेट करना चाहिए। लेकिन यह पहल ठंडे बस्ते में चली गई।

इसके बाद 2005 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फैसला लिया कि NRC को अपडेट किया जाना चाहिए। उस समय तरुण गोगोई असम के मुख्यमंत्री थे। गोगोई सरकार ने असम के कुछ जिलों में NRC की प्रक्रिया शुरू की लेकिन राज्यों की कुछ हिस्सों में हिंसा होने के बाद इसे रोक दिया गया।

इसके बाद राज्य की गोगोई सरकार ने मंत्रियों के एक समूह का गठन किया। उन मंत्रियों को कहा गया कि वह असम के संगठनों से बातचीत करके NRC को अपडेट करने में उनकी मदद करें। लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। ये प्रक्रिया भी ठंडे बस्ते में चली गई।

इसके बाद असम पब्लिक वर्क नाम के एनजीओ सहित अन्य कई संगठनों ने 2013 में इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की।

2013 से 2017 तक के इन 4 सालों के दौरान और असम के नागरिक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 40 सुनवाईया हुई। इसके बाद नवंबर 2017 में असम सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 31 दिसंबर 2017 तक वह NRC को अपडेट कर देंगे। 

हालांकि बाद में इसमें और समय की मांग की गई। यह काम सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में की गई। जुलाई 2018 में फाइनल ड्राफ्ट पेश किया गया। जिसमें 40 लाख लोगों को शामिल नहीं किया गया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इन लोगों पर किसी तरह से सख़्ती बरतने पर फिलहाल के लिए रोक लगाई है।

वही चुनाव आयोग ने भी स्पष्ट किया है कि NRC से नाम हटने का मतलब यह नहीं है कि मतदाता सूची से भी नाम हट जाएंगे। उन्हेंने  कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून 1950 के तहत मतदाता के पंजीकरण के लिए तीन जरूरी अनिवार्यताओं में आवेदक का नाम होना, न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना, और संबंध विधानसभा क्षेत्र का निवासी होना, शामिल है।

NRC in Assam

असम में NRC मूल रूप से राज्य में रहने वाले भारतीय नागरिकों की एक सूची है। बांग्लादेश की सीमाओं वाले राज्य में विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए नागरिकों का रजिस्टर को निर्धारित किया गया।

राष्ट्रीय नागरिकों का रजिस्टर (NRC) भारत सरकार द्वारा असम राज्य के भारतीय नागरिकों की पहचान के लिए नाम और कुछ प्रासंगिक जानकारी रखने वाला रजिस्टर है।

रजिस्टर को अपडेट करने की प्रक्रिया 2013 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई, जिसमें राज्य के लगभग 33 मिलियन लोगों को यह साबित करना था कि वे 24 मार्च 1971 से पहले के भारतीय नागरिक थे।

अद्यतन अंतिम एनआरसी 31 अगस्त को जारी किया गया था, जिसमें 1.9 मिलियन से अधिक आवेदक सूची में शामिल होने में असफल रहे।

NRC Ke Liye Kya Document Chahiye

दोस्तों अब हमें उम्मीद है कि आप NRC से संबंधित जानकारी आपको मिल गया होगा. NRC असम में लागू हो गया है। NRC अब पूरे देश में कभी भी लागू हो सकता हैं। तो ऐसे में हमें यह भी मालूम होना चाहिए कि NRC में शामिल होने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।

तो आइए हम आपको बताते हैं कि NRC में शामिल होने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होनी चाहिए।

NRC Documents in Hindi 

NRC में शामिल होने के लिए आपके पास होनी 1951 से पहले का निवास प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी कागज़ात, किराएदारी का रिकॉर्ड, पासपोर्ट, LIC पॉलिसी और एजुकेशन सर्टिफ़िकेट डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

आइए विस्तार से जानते हैं NRC के आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में 

25 मार्च 1971 से पहले असम में रहने वाले लोग असम के नागरिक माने जाएंगे। NRC के डॉक्यूमेंट को समझने और आसान करने के लिए दो सूची बनाई गई है।

1. पहली सूची

2. दूसरी सूची

पहली सूची में जो लोग आते हैं उन्हें अपने कागज़ात जमा करने होंगे। वहीं दूसरी सूची में आने वाले लोग को असम में अपने पूर्वजों से संबंधी कागज़ात जमा करने होंगे।

पहली सूची में आने वाले लोग से माँगे गए कागज़ात इस प्रकार हैं:-

  1. 1951 की NRC में नाम
  2. 24 मार्च 1971 से पहले मतदाता सूची में नाम
  3. नागरिकता प्रमाण पत्र
  4. स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट
  6. LIC
  7. सरकार द्वारा जारी कोई भी प्रमाण पत्र या लाइसेंस
  8. सरकारी नौकरी के कागज़
  9. बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस में खाता
  10. जन्म प्रमाण पत्र
  11. कोर्ट से जुड़े दस्तावेज़
  12. ज़मीन या किराए का रिकॉर्ड
  13. रिफ्यूजी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
  14. बोर्ड यूनिवर्सिटी का प्रमाण पत्र

उपयुक्त दस्तावेज़ आपके नाम से ना होकर आपके माता-पिता/दादा-दादी आदि में से किसी के नाम है तो दूसरी सूची के इन कागज़ात की आवश्यकता होगी/

दूसरी सूची इस प्रकार है:-

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. ज़मीन का काग़ज़
  3. बोर्ड या यूनिवर्सिटी का प्रमाण पत्र
  4. बैंक एलआईसी पोस्ट ऑफ़िस का रिकॉर्ड
  5. विवाहित स्त्री के मामले में सर्किल अफ़सर या ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  6. मतदाता सूची
  7. राशन कार्ड
  8. कोई अन्य मानी कानूनी दस्तावेज

दोस्तों अब हमें उम्मीद हो गया है कि अब आप NRC के बारे में सब कुछ जान गए होंगे। NRC kya hai NRC का इतिहास क्या है NRC में शामिल होने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।

सोशल मीडिया पर HB4U से जुड़े

435FansLike
16FollowersFollow
7FollowersFollow
231FollowersFollow
224FollowersFollow
6,380SubscribersSubscribe