Blog Niche Kya Hai? Blog Niche Kaise Chune?

0

Blog Niche : एक ऐसा ब्लॉग्गिंग niche जिसमे प्रॉफिट पोटेंशियल है और जिसमे ऑडियंस इंटरेस्ट है उसपे ब्लॉग सेटअप कर ब्लॉग्गिंग करने से लॉन्ग टर्म में अच्छा सक्सेस मिलता है और एअर्निंग भी होती है. Par उसके लिए हमे niche के बारे में जानकारी होनी चाहिए और मालूम होने चाहिए Blog Niche Kya Hai? Niche ब्लॉग्गिंग कैसे करते है.

आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की niche ब्लॉग्गिंग क्या है और Blog niche आप कैसे चुन सकते है और niche ब्लॉग्गिंग कैसे कर सकते है सबकुछ.

नया ब्लॉग शुरू करने से पहले लगभर हर नए ब्लॉगर के मन में एक सवाल जरूर आता है की Blog niche कैसे चुने.  

तो चलिए जानते है.

Blog Niche Kya Hai

Blog Niche Kya Hai (What is Blog Niche in Hindi)?

Blog niche का मतलब होता है की एक पर्टिकुलर टॉपिक को चुनना और उसपे आधारित ब्लॉग कंटेंट क्रिएट करना है.

Niche को दूसरे शब्दों में हम इस तरह से भी कह सकते है की आप किस बारे में ब्लॉग करना चाहते है. आपका ब्लॉग किस बारे में है.

Blog niche एक ऐसा फैक्टर है जो ये तय करता है की भविष्य में आप ब्लॉग्गिंग में सक्सेस होंगे या नहीं. इसके अलावा भी अन्य फैक्टर पर ये भी बहुत जायदा ब्लॉग के सक्सेसफुल होने में मायने रखता है.

आपको एक ऐसे टॉपिक को चुनना होता है जिस पर आप फोकस कर ब्लॉग कंटेंट क्रिएट करेंगे और आपके रीडर्स को भी ये पता होता है इस तरह के टॉपिक जानकारी उन्हें इस ब्लॉग पर मिलेगी.

तो आप जान गए होंगे की किसी पर्टिकुलर विषय पर ब्लॉग्गिंग करना niche ब्लॉग्गिंग कहलाता है और वो विषय जिस पर ब्लॉग्गिंग करते है उससे niche कहलाता है.

Best High DA Dofollow Profile Creation Sites List

Blog Niche कैसे चुने (How to find your blogging niche in Hindi)?

चलिए अब आप समझ चुने है की ब्लॉग निचे क्या है और अब आपको बताते है की आप ब्लॉग निचे कैसे चुना सकते है. ब्लॉग निचे चुनते समय आपको किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए.

सबसे पहले आप कुछ टॉपिक के बारे में सोचिये जो आपको अच्छे से समझ आता है और आप आसानी से दूसरे को बता सकते है.

अगर आप को कोई टॉपिक ध्यान में नहीं आ रहा हो तो आप इनपे गौर करे.

Step 1: सबसे पहले टॉपिक लिस्ट बनाये यानि की लिखे.

आप जायदा किस बारे में किसी से बात करना पसंद करते है. 

अपने कमरे में रखे वास्तु को देखे कौन सी वास्तु आपको जायदा अच्छी लगती है आपका favourite है.

आप रोजमर्रा के समय में ज्यादा समय किस काम में बिताते है.

आप किस तरह का ब्लॉग पढ़ना पसंद करते है.

आप किस तरह के मैगज़ीन पढ़ना पसंद करते है.

आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे की अमेज़न, फ्लिपकार्ट इनपे विजिट कर देखे की आपको किस तरह के प्रोडक्ट्स जायदा पसंद है. जिससे आप बार बार व्यू करते है.

उम्मीद है इतना सोचने और ध्यान देने के बाद कुछ ऐसे टॉपिक आपको मिल गए होंगे जो आपको बाकी सबसे ज्यादा पसंद है. और आप उसके बारे में बात करना पढ़ना पसंद करते है.

Step 2: लिस्ट में से बेस्ट टॉपिक चुने.

अब जो लिस्ट आपके पास उससे वलिदाते करना है की उसमे सबसे बेहतर आपके ब्लॉग के लिए कौन सा है.

इसके लिए आपको कुछ सवालो आपको अपने आप से पूछना होगा.

आप टॉपिक के बारे में कितना इंटरेस्टेड है.

अन्य लोग इस टॉपिक के बारे में इंटरेस्टेड है या नहीं ! अगर है तो उनकी संख्या कितनी है.

क्या इस टॉपिक से पैसे कमाए जा सकते है. 

क्या अन्य कोई इस टॉपिक पे ब्लॉग बना कर पैसे कमा रहा है.?

तो आप साफ़ साफ़ समाज आ गया होगा की आपको अपने ब्लॉग के लिए ऐसा टॉपिक चुनना है जिसमे आप इंटरेस्टेड हो और अन्य लोग भी उसके बारे में पढ़ने में इंटरेस्टेड हो और साथ ही आप उससे पैसे कमा सकते है.

तो आप शार्ट लिस्ट किये हुए टॉपिक के बारे में तीन सवालो के जवाब आपको जानना है.

Step 3: ब्लॉग niche चुनने के लिए महत्वपूर्ण सवाल का जवाब जाने.

Q 1. क्या आप लगातार इस टॉपिक पर कंटेंट क्रिएट कर सकते है यानि की ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है.

Q 2. क्या इस टॉपिक के बारे में अन्य लोग इंटरनेट पर पढ़ना चाहते है और सर्च करते है.

Q 3. क्या इस टॉपिक से पैसे कमाए जा सकते है.

अगर आपका इन तीन सवालो का जवाब जिस टॉपिक के लिए सिर्फ हाँ और हाँ में होगा उस टॉपिक को आप अपने ब्लॉग के लिए निचे के रूप में चुन सकते है.

क्या आप अब भी ब्लॉग niche नहीं चुन प् रहे है. तो हम आपके लिए कुछ बढ़िया ब्लॉग niche की लिस्ट लेकर आये जिससे आपको niche चुनने में आसानी होगी.

31+ Niche Ideas खुद का ब्लॉग शुरू करने के लिए 

अगर आप ब्लॉग niche चुनने में परेशानी हो रही है तो आप इस लिस्ट में से अपना पसंदीदा टॉपिक यानि niche को चुन कर उस पर ब्लॉग शुरू कर सकते है और अपने ब्लॉग्गिंग जर्नी की शुरुआत कर सकते है.

Personal Finance.

Travel

Yoga

Weightlifting

Financial Independence.

Freelancing.

Boating

Fishing

Arts & Crafts

Pets

Education

Cooking

YouTube

Coding/development.

Graphics design.

Movies 

Pregnancy

Cryptocurrency

Real estate

Cars

Bikes

Marriage

Productivity

Video Games

Drawing

Drones

Blogging

SEO

Mobile app development

Photography

WordPress

Social Media

Fashion

उम्मीद है की अब आप आसानी से अपना Blog Niche चुन सकते है और ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते है क्योंकि अब आप समझ गए है की niche ब्लॉग क्या है और ब्लॉग के लिए niche कैसे चुना जाता है.

 

अगर आपका इस लेख से ज़ुरा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में हमे जरूर बताये.

पिछला लेखRdxhd movies download 2022 latest Bollywood movies
अगला लेखRaksha Bandhan Quotes in Hindi 2022
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here