क्या आप जानना चाहते है की blog kaise shuru kare इस लेख को आप की पढ़ने की इच्छा से ये पता चलता है की आप ने ब्लॉग बनाने का मन बना लिया है.
ब्लॉग्गिंग करने की अगर आपने सोचा है और शुरुआत करने की सोच रहे है तो ऐसे में आप फ्री में ब्लॉग कैसे बनाया जाता है ये ज़रूर जानना चाहते होंगे क्योंकि नए ब्लॉगर की साथ पैसे की समस्या होती है.
आप चाहे फ्री में ब्लॉग बनाने के बारे में जानना चाहते हो या फ्री पैसे खर्चा कर प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हो इस लेख में आपको blog kaise shuru kare से लेकर ब्लॉग कैसे बनाया जाता है सब कुछ जानने को मिलेगा.
तो इस लेख में मैं वो सब कुछ बताने जा रहा जो आपको ब्लॉग शुरू करने से पहले पता होना चाहिए या फिर कहिये के मैं अपने ब्लॉग्गिंग करियर में जितना कुछ अब तक सिखा हूँ उसके अनुसार आपको ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करना चाहिए ये पूर्ण रूप से बताने जा रहा हूँ.
तो सबसे पहले आपको ये जानना ज़रुरी है की ब्लॉग्गिंग क्यूँ करना चाहिए.
आपको ब्लॉग्गिंग क्यूँ करना चाहिए ?
- ब्लॉग्गिंग अपने आपको दुनिया के सामने रखने के लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है इसके माध्यम से आप अपनी जानकारी दूसरे लोगो के साथ आसानी से शेयर कर सकते है.
- इसके जरिये आप लोगो की मदद कर पते है.
- ब्लॉग्गिंग आपको एक बेहतर लेखक बनाने में मदद करता है.
- आप ब्लॉग्गिंग से पैसे भी कम सकते है यानि की आप इसमें अपना कार्रीएर भी बना सकते है.
- ब्लॉग्गिंग आपको समय की आज़ादी देता है यानि की आप अपने लैपटॉप से कही से भी ब्लॉग्गिंग कर सकते है और पैसे कमा सकते है.
2022 में ब्लॉगिंग शुरू करने के 6 चरण
- सबसे पहले अपने इंटरेस्ट को जानिए और niche चुने.
- अब अपने ब्लॉग के लिए एक डोमेन नाम चुने (थोरा समय लगाये और ऐसा नाम चुने जो लोगो को सुनते ही याद हो जाये और आगे चल कर बदलना न परे )
- अपने ब्लॉग के लिए एक बढ़िया होस्टिंग चुने.
- वर्डप्रेस CMS को ब्लॉग के लिए सेटअप करे.
- अपने ब्लॉग के लिए एक बढ़िया थीम चुने और उससे इनस्टॉल करे.
- अब ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू करे
Blog Kaise Shuru Kare ?
चलिए अब आपको थोड़ा विस्तृत में जानकारी देते है.
अपने ब्लॉग के लिए Niche चुने
सबसे पहले अपने रूचि को जानिए यानि किस टॉपिक में आपका मन लगता है या फिर किस टॉपिक से ज़ुरा जानकारी पढने या लिखने या फिर बात करने में आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगता है |
वो टॉपिक या क्षेत्र आपका सबसे ज्यादा अच्छा लगता है ये आपको समझ आ गया |
टॉपिक कुछ भी हो सकता है जैसे की किसी को खाना बनाने के बारे में जानना अच्छा लग सकता है तो किसी को फ़ोटोग्राफ़ी अच्छा लग सकता है वही किसी को प्रोग्रामिंग सीखना अच्छा लग सकता है.
हर व्यक्ति के अंदर किसी न किसी चीज में मन ज़रूर लगता है और बस वही चीज आपको जानना है.
आप ब्लॉग्गिंग के लिए उसी टॉपिक को चुने जिसमे आपका सबसे ज्यादा मन लगता हो तभी आप अपने ब्लॉग के लिए लगातार लेख लिख सकते है.
तो उम्मीद है की अब अपने ब्लॉग का टॉपिक या niche चुन लिया है.
ब्लॉग के लिए डोमेन नाम चुने
डोमेन नाम आपके ब्लॉग या website का नाम होता है. जैसे की आप देख सकते है की मेरे ब्लॉग का डोमेन नाम hindiblog4u.in है.
उसी तरह हर ब्लॉग के लिए एक डोमेन नाम का होना ज़रुरी है क्योंकि इंटरनेट यूज़र उसी को सर्च या फिर type कर आप ब्लॉग पर विजिट करते है.
बहुत साड़ी कंपनी है जो डोमेन बेचती है जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम खरीद सकते है.
डोमेन बेचने वाली सबसे बरी कंपनी में Godaddy, Bigrock और Namecheap है और नाम ही नहीं बल्कि इनकी सर्विस भी बहुत अच्छी है.
आप इन तीनों में से किसी से भी अपने ब्लॉग के लिये डोमेन खरीद सकते है.
ब्लॉग के लिए होस्टिंग चुने
अब आपने अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम खरीद लिया है .
Website या ब्लॉग बहुत सारे फाइल को मिला कर बनते है. जब कभी आप किसी website को अपने ब्राउज़र में खोलते है तो उस website की फाइल ब्राउज़र में लोड होती है तभी वो वेबसाइट आपको दीखता है.
ठीक उसी तरह आपको भी इंटरनेट पर एक जगह ख़रीद ना होता है जहा पर आप अपने ब्लॉग के फाइल को रख सके |
इंटरनेट पर जगह हम खरीदते है उसको सर्वर कहा जाता है.
बिना सर्वर के आप website नहीं बना सकते है | इसलिए ब्लॉग या website बनाने के लिए आपको होस्टिंग ख़रीदना होगा |
बहुत सारी कंपनियाँ है जो होस्टिंग बेचती है और आप उनसे खरीद सकते है पर खरीदने से पहले आपको उनके सर्विस के बारे में ज़रुर जान लेना चाहिए.
आप BigRock, GreenGeeks ya fir A2hosting से सर्वर ख़रीद सकते हैं इन सभी कंपनियों की सर्विस काफी अच्छी है।
ब्लॉग के लिए वर्डप्रेस CMS सेट अप करें
अब अपने ब्लॉग के लिए सर्वर ले लिया है अब आपको सर्वर पर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना है ।
इंस्टॉल होने के थोड़े समय के बाद आपका ब्लॉग काम करने लगता है ।
यानी कि अब आपका ब्लॉग बन गया है।
यह भी पढ़ें: वर्डप्रेस CMS को सर्वर पर कैसे सेट अप करें
ब्लॉग के लिए थीम चुनें और इंस्टॉल करें
ब्लॉग बनाने के बाद सबसे महत्वपूर्ण चीजें में से एक है थीम यानी कि ब्लॉग का डिज़ाइन।
थीम हमेशा lightweight ही चुनें जिसे आपका ब्लॉग फास्ट लोड हो । थीम चुन लेने के बाद उस थीम को वर्डप्रेस में थीम इनस्टॉल करे.
ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू करें
अब आपका ब्लॉग पुरी तरह से सेट अप हो चुका है ।
अब ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखना शुरू करें करें और पबलीस करे।
तो उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान पाये होंगे कि apna khud ka Blog kaise shuru kare । इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट ज़रुर करे।
Nice Article Thank You For Sharing