आज के इस लेख में आप चिल्ड्रेन’स डे के बारे में पूर्ण रूप से जानेंगे. चिल्ड्रेन’स डे को हिंदी में Bal Diwas बोलै जाता है. सबसे पहले आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Bal Diwas कब मनाया जाता है डेट तो आप को बता दे की बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है.
इस लेख में आपको बाल दिवस से जुड़ी सभी जानकारी जानने को मिलेगी जैसे की बाल दिवस कब से मनाया जाता है, बाल दिवस कब मनाया जाता है डेट,बाल दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, bal diwas in hindi,अंतर राष्ट्रिय बाल दिवस कब मनाया जाता है. आये बाल दिवस के बारे विस्तार में जाने.
Bal Diwas कब और क्यों मनाया जाता है (Why and When do we celebrate Children’s Day)
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जनम दिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मान्या जाता है. नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था और बच्चे भी उन्हें बहुत प्रेम करते थे. उन्हें बच्चों के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता था.
पंडित नेहरू को बच्चे चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे. इसलिए भारत देश में चाचा नेहरू के जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बाल दिवस के दिन बच्चों के देखभाल अधिकार और शिक्षा के प्रति लोगो में जागरूकता लाने की कोशिश की जाती है.
Bal Diwas का इतिहास (Children’s Day History)
बाल दिवस मनाने की शुरुआत साल 1925 में की गयी थी उसके बाद साल 1953 में इससे दुनिया भर में मान्यता मिली. दुनिया भर में मनाने के बाद संयुक्त राष्ट द्वारा 20 नवंबर को अंतर राष्ट्रीय बाल दिवस की घोसना की गयी. बहुत सारे देश में 20 नोव को ही अभी भी बाल दिवस मनाया जाता है.
Bal Diwas कैसे मनाया जाता है (How children’s day is celebrated) ?
बाल दिवस के अवसर पर सभी विदयलयो में अनेक प्रकार के पतियोगिता और कारकार्यं आयोजित की जाती है. इस दिन बच्चे चचा नेहरू के बारे में निबंध लिखते है और प्रतियोगता में भाग लेते है.
Bal Diwas से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
प्रश्न 1: बाल दिवस कब से मनाया जाता है ?
उत्तर : 1925 से और साल 1953 में इससे दुनिया भर में मान्यता मिली.
प्रश्न 2. विश्व बाल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 20 नवंबर
प्रश्न 3. अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 20 नवंबर
प्रश्न 4. चिल्ड्रन डे कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 14 नवंबर
प्रश्न 5. बाल दिवस कब है ?
उत्तर : 14 नवंबर
Hello, Vikash sir
it is very interesting article
thanks
Keep visiting..