नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे नए ब्लॉग पे जिसका नाम है हिंदी ब्लॉग 4 यू .जी हां ये ब्लॉग के जरिये मैं आप सभी से टेक्नोलॉजी ब्लॉगिंग फेसबुक पैसा बनाने WhatsApp यूट्यूब इंटरनेट कंप्यूटर से जुड़ी हुई जानकारियां शेयर करूँगा और यदि आप भी कुछ शेयर करना चाहते है तो गेस्ट पोस्ट हमें भेज सकते है.
मेरा नाम विकाश कुमार सिंह है और मैं इस ब्लॉग का ऑथर होने के नाते आप सभी को स्वागत करता हु.इंटरनेट एक बहुत बड़ा माध्यम है जिसके जरिये आप अछि जानकारिया प् सकते है और इस ब्लॉग पे इंटरनेट पे उपलब्ध सभी जानकारी आप हिंदी में पढ़ सकते है|
इंटरनेट पे ज्यादा तर जानकारिया इंग्लिश में होती है ऐसे में हमरे इस ब्लॉग का टारगेट यह कि इंटरनेट की सभी जानकारियां हिंदी में आपको मिल पाए| इस ब्लॉग के जरिये आप ऑनलाइन बहुत कुछ सिख सकते है और ये भी जान पाएंगे की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाया जाता है| हमारे ये ब्लॉग उन रीडर के लिए जिन्हें हिंदी में पढ़ना आसान लगता है और वो इंटरनेट की सभी जानकारी को हिंदी में पढ़ना चाहते है|
एक पहल जिसकी मदद से मई उनलोगो को मदद करना चाहता हु जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है या फिर ऑनलाइन Business करने की सोचते है या फिर इंटरनेट के माध्यम से पढ़ना ,कुछ सीखना चाहते है जैसे की Blogging, WordPress, Technology, Social Media, SEO etc ke baare me.
Blog Topics
- ब्लॉगिंग
- एसईओ
- टेक्नोलॉजी
- ऑनलाइन पैसे कमाए
- वर्डप्रेस
- बिजनेस
- शिक्षा
- त्यौहार
दोस्तों इस ब्लॉग पर आपको ऊपर दिए गए सभी टॉपिक्स के ऊपर जानकारी मिलेगी वो भी हिंदी में.
तो बिना समय गवाए हमारे ब्लॉग के नयी पोस्ट की जानकारी पाने के लिए न्यूजलेटर को अभी सब्सक्राइब कर ले जो बिलकुल फ्री है. ऐसा करने से जो भी नया पोस्ट इस ब्लॉग पर पब्लिश होगी वो आपको ईमेल पर प्राप्त हो जाएगी जिससे आप आसानी से पढ़ पाएंगे.
अगर आपको हमारा ये काम अच्छा लगा तो आप अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे और उन्हें हेल्प करे.
Verman Babu के बारे में
Verman Babu एक प्रोफेशनल ब्लॉगर है . ये ब्लॉगिंग, टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरटेनमेंट, SEO, एफिलिएट मार्केटिंग, इन्टरनेट इत्यादि से रिलेटेड ब्लॉग आर्टिकल लिखते है. ब्लॉगिंग के द्वारा अपनी जानकारी शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है|
नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है| इनकी ये कोशिश है कि इंटरनेट की सभी जानकारी आपको हिंदी यानि कि अपना देश की मातृभाषा में पढ़ने को मिल सके इस सके इस आपको समझना बहुत ही आसान हो जायेगा और अपने देश की भाषा को बढ़ावा भी मिलेगा|
धन्यवाद्.