How to Link Aadhaar Card With PAN Card in Hindi
Dosto आज मैं बताने जा रहा हु की aadhaar card ko PAN card से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 september से बढ़ा कर 31 December कर दिया गया है | ये फैसला Income Tax Department के द्वारा लिया गया है. आपके जानकारी के लिए बता दू की अगर आप अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं करते है तो आपका PAN card अमान्य(invalid) हो जायेगा | आज इस पोस्ट के जरिये मै आपको बताउंगा की कैसे आप इंटरनेट के जरिये आसान तरीके से अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर के पैन कार्ड को अमान्य(Invalid) होने से बचा सकते है?.
Steps to link Aadhaar card with PAN Card:
Step 1:
सबसे पहले आप income tax department की वेबसाइट पे जाये. Website पे जाने के लिए यहाँ click kare.
Step 2:
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा | इस फॉर्म को भरना है |
- अपना 10 digit का पैन कार्ड नंबर लिखे (PAN card se dekh kar)
- अपना आधार नंबर लिखे (Adhaar card se dekh kar).
- आधार पर जो आपका नाम है यहाँ लिखे |
- Isse tick na kare (Kyunki aapke PAN aur aadhaar dono pe DOB hoga )
- यहाँ पे ऊपर दिए गए image के text को लिखे |
- अब आप Link Aadhaar pe क्लिक करें.
Step 3:
अब आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड successfully लिंक हो गया है |
अगर ये जानकारी आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर करे | ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को Subscribe करे |