Hartalika Teej Wishes In Hindi 2024

0

Hartalika Teej Wishes In Hindi 2024 : तीज की ही तरह ही हरतालिका तीज पर्व का भी बहुत महत्व है। हरतालिका तीज इस बार 30 अगस्त यानि मंगलवार को मनाया जाएगा।

हरतालिका तीज पर्व के दिन सुहागिनें और कुंवारी लड़कियां निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को माता पार्वती के साथ भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा और अर्चना करती हैं।

शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती हैं और वही पे कुवारी लडकिया मनचाहे जीवनसाथी के लिए इस व्रत को करती है मन जाता है की पूरी विधि विधान से इस पर्व को करने से मन चाहा फल की प्राप्ति होती है

हरतालिका तीज के पर्व के अवसर पर महिलाये और कुवारी कन्या एक दूसरे को मैसेज भेजकर इस दिन की बधाई देती है 

Hartalika Teej Kyu Manaya Jata Hai

आप इन Hartalika Teej Wishes In Hindi, Wishes Hartalika Teej in Hindi, Hartalika teej shayari in Hindi के जरिये अपने जानने वालो को हरतालिका तीज की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Hartalika teej wishes in Hindi

हरतालिका तीज का त्योहार है आया,

पिया के स्नेह और विश्वास का ये पर्व है आया,

संग में खुशियां और  है प्यार लाया

‘हैप्पी हरतालिका तीज’

Hartalika teej teej wishes in Hindi

झूम उठते हैं दिल सब के,

तीज के मीठे गीतों के तराने से,

जुड़ जाते हैं टूटे रिश्ते भी,

बस हरतालिका पर्व के बहाने से

हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Hartalika Teej Hindi wishes

तीज व्रत रखा मैंने,

एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ।

लंबी हो उम्र पति की,

और हर जन्म मिले एक-दूजे का साथ।

हरतालिका तीज की शुबकामनाएं!

हरतालिका तीज हिंदी विशेज

तीज त्योहार है मधुर प्यार का

दिल की श्रद्धा, प्यार और सच्चे विश्वास का

पैरों में बिछिया, हो माथे पर बिंदिया

हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया।

हरतालिका तीज की शुभकामनाएं!

Hartalika Teej Hindi Wishes

फूलो की खुशबू बादलों की बुहार,

आप सभी को मुबारक हो,

हरतालिका तीज का त्योहार।

Happy Hartalika तीज 2022

Happy Hartalika Teej wishes in Hindi

तीज का त्यौहार है सुहावना प्यार का,

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,

बिछिया पैरों में हो माथे पर हो बिंदिया,

हर जनम में मिले तेरी ही साथ पिया।

पिछला लेखशिक्षक दिवस पर निबंध (Teachers Day Essay in Hindi)
अगला लेखBest Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |