आज के लेख बिलकुल अलग है और आज इस लेख में मैं उन इक्विपमेंट्स के बारे बताने वाला हु जो मैं अपनी यूट्यूब वीडियो या सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के लिए उपयोग करता हूँ. Hindiblog4u YouTube Video Setup जिनकी उपयोग मैं अपना YouTube चैनल के लिए वीडियो बनाने के लिए करता हूँ
यदि आप एक प्रोफेशनल YouTuber बनने पर विचार कर रहे हैं, तो ऐसी कई साड़ी चीजें हैं जिनकी आवश्यकता आपको होगी और इसमें सबसे महत्वपूर्ण आपके आवश्यक वीडियो उपकरण हैं।
Quality YouTube वीडियो बनाना उतना आसान नहीं है जितना दिखता है।
यूट्यूब वीडियोस बनाने के लिए आप बहुत अधिक टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं होती है बस जो कंटेंट आप बनाना चाहते है ऑडियंस को बताना चाहते है उसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए और इसके साथ ही आपके पास सही इक्विपमेंट होने चाहिए जिससे वीडियो की क्वालिटी अच्छी हो.
यहां उन बुनियादी वीडियो उत्पादन उपकरणों की सूची दी गई है जिनकी उपयोग मैं अपना YouTube चैनल के लिए वीडियो बनाने के लिए करता हूँ.
- Tripod
- Camera
- Microphones
- Laptop/Desktop
- Phone
- Chair
- Lighting
- Video Editing Software
Video Equipments जो मैं उपयोग करता हूँ.
Tripod:
हिलता डुलता वीडियो कंटेंट एक प्रोफेशनल वीडियो प्रोडक्शन करने में हमेशा समस्या बनेगा. इसलिए जरुरत होती है एक स्थिर वीडियो की और ऐसे में त्रिपाद जो है स्थिर फोटो और वीडियो लेने के लिए बेस्ट उपकरण है.
Tripod मैं Photron कंपनी का उपयोग करता हूँ जिसकी कीमत अभी लगभग 1190 रूपए है.
Tripod
Camera
वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए मैं अपना डिजिटल कैमरा और मोबाइल फ़ोन दोनों ही उपयोग करता हूँ वीडियो के अनुसार मैं कभी डिजिटल कैमरा तो कभी मोबाइल फ़ोन का उसे कर वीडियो बनता हूँ.
Canon Digital Camera
Mobile Phone
Microphones
मैं ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए दो माइक्रोफोन का उपयोग करता हूँ.
अगर मुझे अपने डेस्कटॉप पे ऑडियो रिकॉर्ड करना होता है तो मैं Maono का USB mic उपयोग करता हूँ वही अगर मुझे अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करना हो तो मैं Boya का lavalier mic upyog करता हूँ.
Maono Mic
Boya Mic
Desktop
मैं वीडियो एडिटिंग के लिए डेस्कटॉप का उपयोग करता हूँ. मेरा डेस्कटॉप असेंबल्ड है जिसका कॉन्फ़िगरेशन मैं आपको लोगो के साथ शेयर कर रहा हूँ.
2021 के अगस्त तक मैं ये कॉन्फ़िगरेशन का कंप्यूटर उपयोग कर रहा था.
Processor : Intel(R) Core 2 Duo
RAM : 4 GB
Hard Disk : 1TB
System Type : 64-bit operating system, x64-based processor
Graphics Card : NA
और 2021 सितम्बर महीने से मैं निचे दिए गए कॉन्फ़िगरेशन का PC उपयोग कर रहा हु.
Processor : Intel(R) Core(TM) i7
RAM : 12.0 GB
Hard Disk : 1TB
System Type : 64-bit operating system, x64-based processor
Graphics Card : 2GB
Phone
मैं वीडियो शूट करने के लिए कई बार फ़ोन का ही उपयोग करता हूँ. साथ ही कई बार अपने मोबाइल फ़ोन पे ही वीडियो एडिट भी करता हूँ. इसके अलावा मैं अपने वीडियो के लिए सारे थंबनेल मोबाइल से ही बनता हूँ.
Mobile Phone
Lighting
लाइटिंग के लिए मैं दो स्टैंड और बल्ब के साथ अम्ब्रेला का उपयोग करता हु
मैं शॉपी कंपनी का लाइट स्टैंड उसे करता हूँ. इसके साथ ही E27 सॉकेट होल्डर उसे करता हु बल्ब लगाने के लिए.
Light Stand
E27 Socket Bracket Studio Eu Plug
Professional White Umbrella
23-Watt LED Bulb
Video Editing Software
मैं वीडियो एडिटिंग के लिए फिल्मोरा सॉफ्टवेयर का उपयोग करता हूँ इससे हम आसानी से वीडियो कर पाते है और साथ ही वीडियो में नॉइज़ रिमूव करना ट्रिम करना हो ट्रांजीशन ऐड करना सब कुछ आसानी से हो जाता है.
अगर मैं कुल इन्वेस्टमेंट की बात करू तो लगभग मैंने Rs 15500 रूपए इक्विपमेंट पे खर्च किये है पर ये सारे इक्विपमेंट्स मैंने एक बार में नहीं लिया था एक एक कर के धीरे धीरे समय के साथ लेता चला गया और इस मेरे वीडियो की क्वालिटी इम्प्रूव होती रही.
अच्छे इक्विपमेंट्स से सबसे बड़ा फायदा ये है की इससे वीडियो अच्छी क्वालिटी की शूट होती है जो चैनल और ऑडियंस दोनों के लिए ही जरुरी है.
जितने भी इक्विपमेंट्स मैं यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए करता हूँ वो सब मैंने आप सभी के साथ शेयर किया है उम्मीद है आपका अच्छा लगा होगा. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट सेक्शन में लिख कर मुझे जरूर बताये.