ट्रैन की जानकारी प्राप्त करने के लिए 4 बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन

0

हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं और लाखों लोगों की रोज टिकट बुक कराने की जरूरत होती है ।

ट्रेन से ‌जुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए वैसे तो बहुत सारे अप्लिकेशन मौजूद हैं ।

आज इस लेख में कुछ ऐसे अप्लिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको ट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी ।

Train ki Jankari Prapt Karne Ke Liye 4 Best Mobile Application.
  • आईआरसीटीसी ऐप
  • एनटीईएस ऐप
  • रेल यात्री ऐप
  • इंडियन रेल गाइड ऐप

Train Seat Availability Kaise Check Kare

आइए अब आपको विस्तार में बताते हैं कि किस ऐप्स को इंस्टॉल करने से आप क्या क्या जानकारी ले सकते हैं ।

#1 आईआरसीटीसी ऐप

इस एप्प को आप ऑनलाइन ई-टिकट बुक, तत्काल टिकट, प्रीमियम तत्काल टिकट बुक करने लिए यूज़ कर सकते है. रेलवे टिकट बुक करने के लिए सबसे अच्छी अप्प है जो सभी यूजर को बहुत ज्यादा पसंद आता है.
Download

#2 एनटीईएस ऐप

इस ऐप को आप लाइव ट्रेन की रनिंग की जानकारी, ट्रेन का सचेडूले टाइम ,दो स्टेशनों के बीच उपलब्ध ट्रेनों और ट्रेन से जुड़ी जानकारी के लिए इनस्टॉल कर सकते है. ट्रेन की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन है.
Download

#3 रेल यात्री ऐप

यह ऐप पीएनआर स्टेटस, ट्रेन रनिंग स्टेटस, भारतीय रेलवे की समय सारणी, पूर्वानुमान और बुकिंग रेट सहित सीट उपलब्धता, स्टेशनों के बीच की ट्रेन की जानकारी प्राप्त करने के लिए सुविधा देता है
Download

#4 इंडियन रेल गाइड ऐप

ट्रेन टिकट की स्थिति (पीएनआर पूछताछ), ट्रेन समय सारिणी, ट्रेन लाइव चलाने की जानकारी (ट्रेन पूछताछ), ट्रेन की सीट की उपलब्धता, ट्रेन के आगमन / प्रस्थान,  ट्रेन का किराया  की जानकारी अपने मोबाइल से प्राप्त करने के लिए इस ऐप इनस्टॉल कर सकते है
Download

उम्मीद है कि ट्रैन से जुड़ी मोबाइल एप्लीकेशन की दी गयी जानकारी आपको काफी अच्छा लगा होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे. अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर जरुर बताये.

पिछला लेखComputer Me WhatsApp Kaise Chalaye
अगला लेखGoogle Assistant Kya Hai और कैसे यूज़ करे
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here