डोमेन अथॉरिटी क्या है और ब्लॉग वेबसाइट के लिए कितना महत्व रखता है इसके बारे में पहले के आर्टिकल में हमने बात किया हुआ है.
डोमेन अथॉरिटी एक स्कोर होता है जिसका रेंज (0-100) होता है और इस रैंक से ये पता चलता है की वेबसाइट सर्च इंजन में क्या रैंकिंग होगी.
डोमेन अथॉरिटी के बारे में अधिक जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़े
Domain Authority Aur Page Authority Kya Hai?
हर ब्लॉगर अपने वेबसाइट ब्लॉग का डोमेन अथॉरिटी जानना चाहता है ताकि वो और अच्छा कर सके.
आज इस लेख में हम जानने डोमेन अथॉरिटी चेक करने के लिए 4 फ्री टूल्स के बारे में जिस से किसी भी ब्लॉग का डोमेन अथॉरिटी आसानी से पता कर सकते है.
Domain Authority Checker Free Tools.
- Domain authority check – Small SEO Tools
- Website authority checker – SEO Review Tool
- Bulk DA PA checker – SEO Weather
- Bulk DA Checker
अब एक एक कर सभी डोमेन अथॉरिटी चेक टूल्स के बारे में विस्तार में जानते है.
Domain Authority Check – Small SEO Tools
डोमेन अथॉरिटी चेक – स्माल SEO टूल्स एक फ्री SEO टूल है जिसे किसी वेबसाइट का डा आसानी से पता कर सकते है.
यह सिर्फ डोमेन अथॉरिटी के बारे में ही बताता है.
Website authority checker – SEO Review Tool
वेबसाइट अथॉरिटी चेकर सो रिव्यु टूल्स एक फ्री टूल है जो बहुत अच्छा है. इससे आप साइट का डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी पता कर सकते है.
इस टूल की मदद से आप किसी लिंक का सोशल शेयरिंग की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Bulk DA PA Checker – SEO Weather
इस टूल का इस्तेमाल कर आप बहुत सारे यूआरएल का डोमेन अथॉरिटी (DA) , पेज अथॉरिटी(PA), पेज रैंक (PR) और IP की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
यह टूल भी बिलकुल फ्री है और इसमें आप एक साथ 25 यूआरएल के बारे में जानकारी ले सकते है.
Bulk DA Checker
इस टूल की मदद से आप एक बार में कई सारे लिंक या डोमेन का डोमेन अथॉरिटी चेक कर सकते है.
इस टूल में एक साथ 10 यूआरएल या डोमेन की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
उम्मीद है की आपको डोमेन अथॉरिटी पता करने वाले वेबसाइट के बारे में जानकारी मिल गयी है. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस और लोगो के साथ शेयर जरूर करे.
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो कमेंट कर जरुर बताये.