अगर आपने नया नया ब्लॉग्गिंग शुरू किया है या फिर आप कुछ समय से ब्लॉग्गिंग कर रहे है जब तक आप अपने ब्लॉग का SEO अच्छे से नहीं करते है तब तक आपको आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं मिलता है ये बात शायद आप जानते होंगे.
किसी ब्लॉग से अच्छी इनकम तभी होती है जब उससे ज्यादा से जायदा visitors आते है और visitors तभी आते है जब ब्लॉग आर्टिकल सर्च इंजन रिजल्ट्स में टॉप पर आये यानि की रैंक करे. यूजर जब कभी इंटरनेट पर कुछ सर्च करता है तो वो शुरू के एक या दो लिंक जो रिजल्ट्स में आते है उन्ही पर क्लिक करता है ये स्वाभाविक है.
ऐसे में आपको ये जरूर जानना चाहिए की जो आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट अपने लिखा है वो सर्च इंजन में किस पोजीशन पर है ताकि आप उसके लिए काम कर सके और उसकी रैंकिंग इम्प्रूव कर सके. क्यूंकि जब वो सर्च इंजन रिजल्ट्स में नहीं दिखेगा तो आपके लिखने का कोई लाभ नहीं होगा.
आज के इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने वेबसाइट के आर्टिकल का सर्च इंजन रिजल्ट्स में पोजीशन श्रेणी चेक कर सकते है ताकि आप उससे इम्प्रूव कर सके. कैसे आप अपने पोस्ट कीवर्ड का रैंक चेक कर सकते है.
Domain Authority Check Karne Ke Liye 4 Free Tools [2019]
Steps
सबसे पहले आप यहाँ पर click kare. उसके बाद एक साइट ओपन हो जाएगी
अब अपना डोमेन नाम लिखे
सर्च इंजन सेलेक्ट कर ले जिसमे आप अपने कीवर्ड का पोजीशन चेक करना चाहते है.
अब अपने पोस्ट का टाइटिल लिखे या फिर कीवर्ड जिसके लिए आपने पोस्ट लिखा है.
अब चेक पोजिशन बटन बराबर क्लिक करे
अब आपके सामने आपके कीवर्ड पोजीशन आ जायेगा. इसे देख कर आपको अनुमान हो जायेगा की आपको अपने कीवर्ड के अनुसार आर्टिकल को रैंक करने के लिए कितना और काम करना होगा.
उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपने आर्टिकल और कीवर्ड का रैंक आसानी से चेक कर पाएंगे. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करे.