WiFi Hotspot कैसे चलाये | फ़ोन में WiFi हॉटस्पॉट कैसे बनाये

0

मोबाइल का हॉटस्पॉट फीचर का यूज़ कर हम एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन पर सेलुलर डेटा शेयर कर पाते है. हॉटस्पॉट का यूज़ कर एक WiFi नेटवर्क बन जाता है जिससे किसी और फ़ोन में आसानी से कनेक्ट कर लेते है और सेलुलर डेटा का यूज़ कर पाते है.

आप कंप्यूटर , लैपटॉप या कोई अन्य फ़ोन में इस विफई नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते है और डेटा का इस्तेमाल कर सकते है.

WiFi Hotspot कैसे चलाये | फ़ोन में WiFi Hotspot कैसे बनाये बनाने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

WiFi Hotspot कैसे चलाये | फ़ोन में WiFi हॉटस्पॉट कैसे बनाये

एंड्राइड फ़ोन में WiFi Hotspot कैसे बनाये

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होता है.

उसके बाद नेटवर्क और इंटरनेट > हॉटस्पॉट पर क्लिक करे.

अब सेट अप Wifi हॉटस्पॉट विकल्प पर क्लिक करे.

अब आपको नेटवर्क नाम लिखना है जो आप रखना चाहते है और साथ ही जो पासवर्ड रखना चाहते है वो लिखे.

अब सेव पर क्लिक करे.

अब आपके मोबाइल में WiFi हॉटस्पॉट बन चूका है.

दूसरे एंड्राइड फ़ोन को WiFi हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करे.

दूसरे एंड्राइड में विफई के द्वारा हॉटस्पॉट से कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले जिस मोबाइल में हॉटस्पॉट बनाया है उससे चालू करना होता है.

सबसे उस मोबाइल की सेटिंग में जाए >> उसके पोर्टेबल विफई हॉटस्पॉट चालू करे

अब दूसरे फ़ोन जिसमे आप विफई हॉटस्पॉट से कनेक्ट करना चाहते है उसमे विफई चालु करे.

यहाँ पर आपको उस विफई हॉटस्पॉट का नाम दिखेगा जिससे अपने दूसरे मोबाइल पे बनाया है. उस पर क्लिक करे.

अब आपको पासवर्ड लिखना है. उस पासवर्ड को यहाँ लिखे जस्ट अपने हॉटस्पॉट बनाते समय दिया था.

Connect par touch Kare.

अब आपका फ़ोन का WiFi दूसरे फ़ोन के विफई हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो जाएगी और आप आसानी से इंटरनेट (डाटा) का यूज़ कर सकते है.

ऊपर दिए गए जानकारी को पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी फ़ोन में हॉटस्पॉट बना आएंगे साथ ही किसी अन्य फ़ोन पर उसे विफई से कनेक्ट कर पाएंगे. आये अब जानते है की कंप्यूटर लैपटॉप को हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करे.

कंप्यूटर लैपटॉप को WiFi Hotspot कैसे कनेक्ट करे

लैपटॉप को विफई हॉटस्पॉट से कनेक्ट करने के लिए आपको टास्कबार में दिए गए नेटवर्क आइकॉन पर क्लिक करे.

अब आपको विफई की लिस्ट दिख जाएगी वहां पर आपको उस विफई हॉटस्पॉट का भी नाम दिखेगा जिसको अपने फ़ोन पर बनाया हुआ है. उस पर क्लिक करे.

अब आपको अपने हॉटस्पॉट का पासवर्ड यहाँ पर लिखना है और कनेक्ट बटन पर क्लिक करना है.

अब आपका लैपटॉप विफई हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो जायेगा और आप इंटरनेट का यूज़ कर सकते है.

तो इस आर्टिकल से अपने सिखा की मोबाइल में WiFi hotspot कैसे बनाते है, दूसरे फ़ोन के WiFi को हॉटस्पॉट सी कैसे कनेक्ट करते है और लैपटॉप को WiFi हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करते है. अगर आप के इस जानकारी से जुड़ा कोई या सुझाव हो तो कमेंट कर जरुर बताये.

पिछला लेखTelephone Extension क्या है
अगला लेखGoogle Par Photo Upload करने का 2 Best तरीका
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here