आज ऐसे बहुत सारे भाषा में फेसबुक कीवर्ड मौजूद है जो यूजर के द्वारा टाइप करते ही एनीमेशन इफ़ेक्ट देखने को मिलता है जिससे Facebook Text Delight Animation कहा जाता है.
Facebook Text Delight Animation एक कलर टेक्स्ट होता है और साथ ही उसमें कुछ एनीमेशन इफ़ेक्ट भी ऐड होते है जो कि फेसबुक कंपनी के द्वारा सेट किये गए कुछ कीवर्ड्स को टाइप करने पर देखने को मिलता है.
जितने भी वर्ड्स ज्यादा टार डेली या फिर किसी ख़ास मौके पर उसे होने वाला है हर वर्ड के टाइप करने पर अलग अलग तरह के एनीमेशन इफ़ेक्ट देखने को मिलता है. तो आज के इस आर्टिकल में मै आपके साथ फेसबुक टेक्स्ट डिलाइट एनीमेशन के सभी कीवर्ड्स को शेयर कर रहा हु जिसका इस्तेमाल कर आप टेक्स्ट डिलाइट फीचर को आसानी से उसे कर पाएंगे.
Facebook Text Delight क्या है ?
फेसबुक टेक्स्ट डिलाइट्स कुछ स्पेशल वर्ड या फ्रेज का कलेक्शन है जो फेसबुक कंपनी द्वारा बनाया गया है.जब भी फेसबुक यूजर अपने कमेंट्स या पोस्ट में इन वर्ड्स को टाइप करता है तो उसे टेक्स्ट एनीमेशन देखने को मिलता है. और जब कोई व्यक्ति उस लिखे टेक्स्ट पर क्लिक करता है तो एनीमेशन ओपन होती है जो काफी अट्रैक्टिव होता है.
यह भी पढ़े : Facebook Fan Page Kaise Banaye
Facebook Text Delight Animation कैसे यूज़ करे ?
फेसबुक टेक्स्ट डिलाइट एनीमेशन शुरू करना बहुत ही ज्यादा आसान है बस इसके लिए आपको फेसबुक पर सही वर्ड या फिर फ्रेज टाइप करना होता है. आप कमेंट में कोई टेक्स्ट को यूज़ कर आसानी से टेक्स्ट डिलाइट चेक कर सकते है.
यह भी पढ़े : फेसबुक वीडियो या पोस्ट बाद में देखने के लिए कैसे सेव करें
Facebook Text Delight All Keywords
Flower Bouquet
जब आप निचे दिए गए टेक्स्ट में से कोई भी टेक्स्ट लिखते है तब ये देखने को मिलता है
अंग्रेजी में लिखे
wonderful time / lovely time
हिंदी में लिखे
बेहतरीन समय
Flying Star
जब आप निचे दिए गए टेक्स्ट में से कोई भी टेक्स्ट लिखते है तब ये देखने को मिलता है
अंग्रेजी में लिखे
you’re the best
you’re the bestest
हिंदी में लिखे
तुम कमाल हो
तुम शानदार हो
Dancing Hands
जब आप निचे दिए गए टेक्स्ट में से कोई भी टेक्स्ट लिखते है तब ये देखने को मिलता है
bff
Bffs
अब यह काम नहीं करता है
Hearts
जब आप निचे दिए गए टेक्स्ट में से कोई भी टेक्स्ट लिखते है तब ये देखने को मिलता है
xo
xoxo
xoxoxo
Colorful Grateful hand
जब आप निचे दिए गए टेक्स्ट में से कोई भी टेक्स्ट लिखते है तब ये देखने को मिलता है
best wishes
Rainbow Thumbs Up
जब आप निचे दिए गए टेक्स्ट में से कोई भी टेक्स्ट लिखते है तब ये देखने को मिलता है
अंग्रेजी में लिखे
you got this
you’ve got this
you can do it
हिंदी में लिखे
शाबाश
Thumbs Up
जब आप निचे दिए गए टेक्स्ट में से कोई भी टेक्स्ट लिखते है तब ये देखने को मिलता है
rad
radness
अब यह काम नहीं करता है
Balloons
जब आप निचे दिए गए टेक्स्ट में से कोई भी टेक्स्ट लिखते है तब ये देखने को मिलता है
अंग्रेजी में लिखे
Congrats
Congratulations
हिंदी में लिखे
बधाई
अभिनंदन
शुभकामनाएं
शुभकामनाएँ
Wonderful Time
जब आप निचे दिए गए टेक्स्ट में से कोई भी टेक्स्ट लिखते है तब ये देखने को मिलता है
wonderful time
Wonderful Time
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको Facebook text delight animation से जुड़ी सभी जानकारी मिल गयी होगी. अब आप आसानी से facebook text delight animation use कर पाएंगे.
इस जानकारी से ज़ुरा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर जरुर बताये और जानकारी अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करे