IP Address क्या है

0

IP Address: बहुत सारे लोग इंटरनेट उसे तो करते है पर उन्हें ये नहीं पता होता है की IP Address क्या होता है. किनते प्रकार का होता है. अगर आप भी उनमे से एक है आपको भी नहीं पता यही की आईपी एड्रेस होता क्या है तो आज के इस लेख को पढ़ने के बाद ये बात आप अच्छे से जान और समझ जायेंगे.

तो चलिए जानते है IP address के बारे में .

IP Address क्या है (What Is an IP Address in Hindi)

आईपी एड्रेस का पूरा रूप इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address) होता है. आईपी एड्रेस एक नुमेरिक वैल्यू होती है जो हर एक कंप्यूटर को असाइन होती है जब भी वो किसी TCP या IP बेस्ड नेटवर्क से कनेक्ट होता है कम्युनिकेशन करने के लिए. IP एड्रेस 2 पार्ट्स में बता रहता है होस्ट पार्ट और लोकेशन एड्रेसिंग.

आईपी एड्रेस क्या है (What Is an IP Address)

जब हम किसी कंप्यूटर में इंटरनेट का यूज़ करने के लिए उसे नेटवर्क से जोड़ते है तो उससे यूनिक नंबर दिया जाता है जिससे की उस कंप्यूटर की पहचान हो सके उस यूनिक नंबर को IP address ya Internet Protocol Address कहा जाता है.

आईपी एड्रेस के संस्करण (Versions of IP Address in Hindi)


IP एड्रेस का 2 वर्शन में उपलब्ध है जिसमे पहला IP version 4 (IPV4) aur dusra IP version 6(IPv6) hai.

IPV4  – यह IP एड्रेस 32 बिट नंबर के होते है.

IPV6  – यह IP एड्रेस 128 बिट नंबर के होते है.

IPv4 एड्रेस को 5 क्लास में विभाजन किया गया हुआ है जो : Class A, Class B, Class C, Class D and Class E hai. क्लास A, B और C का ज्यादा टार उसे डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है. प्रत्येक क्लास जो है एक वैलिड IP एड्रेस के रेंज को रखता है.

Class                         Address Range                                  Supports

Class A                  1.0.0.1 से लेकर 126.255.255.254              कई उपकरणों के साथ बड़े नेटवर्क

Class B                  128.1.0.1 से लेकर 191.255.255.254            मध्यम आकार के नेटवर्क

Class C                  192.0.1.1 से लेकर 223.255.254.254            छोटे नेटवर्क

Class D                  224.0.0.0 से लेकर 239.255.255.255            मल्टीकास्ट समूहों के लिए आरक्षित

Class E                  240.0.0.0 से लेकर 254.255.255.254            भविष्य के उपयोग, या अनुसंधान और विकास के लिए

IP Address Format


IPv4 address format

IP एड्रेस IPv4 का फॉर्मेट 32 बिट नुमेरिक एड्रेस होता है जो की 4 नंबर से बना होता है जो की डॉट से सेपरेट रहता है.

IPv4 का फोरमत कुछ इस तरीके का होता है  x . x . x . x jisme value 0 se 255 के बीच में रहता है.

IPv6 address format

IPv6 एड्रेस दो फॉर्मेट में हो सकते है

Normal –  Sirf IPv6 format

Dual     – IPv6 aur IPv4 फोर्मट्स मिलकर जो IP एड्रेस बनता है.

An IPv6 (Normal) एड्रेस का फोरमत कुछ इस तरीके का होता है y : y : y : y : y : y : y : y jisme value 0 se FFFF के बीच में रहता है. An IPv6 के साधारण एड्रेस आठ टुकड़ों में होते है जैसा की आप ऊपर दिए गए फॉर्मेट को देख कर आसानी से समझ सकते है.

आईपी एड्रेस के प्रकार (IP addresses Ke Types)


आईपी एड्रेस 2 टाइप के होते है जो निचे दिए गए है.

1) Static आईपी एड्रेस

2) Dynamic आईपी एड्रेस

चलिये विस्तार में जाने Static आईपी एड्रेस और Dynamic आईपी एड्रेस क्या है और इनमे क्या अंतर है.

1) Static आईपी एड्रेस

Static name से आपको पता चल रहा होगा की ये आईपी एड्रेस बदलते नहीं है ये तभी बदलता है जब नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर चाहता है. यह एक फिक्स यानि की परमानेंट आईपी एड्रेस होता है जिसके की डिवाइस और नेटवर्क के बीच अच्छे से कम्युनिकेशन हो पाती है. पब्लिक आर्गेनाईजेशन और लीज्ड कनेक्शन में ज्यादा टार static आईपी एड्रेस ही दी जाती है क्यूंकि यहाँ पर स्थैतिक यानि की फिक्स्ड आईपी एड्रेस की जरुरत होती है. Static आईपी एड्रेस महंगा होता है.Static आईपी एड्रेसकम सिक्योर माना जाता है क्यूंकि इससे ट्रैक करना आसान होता है.

2) Dynamic आईपी एड्रेस

डयनमिक आईपी एड्रेस भी आईपी एड्रेस का टाइप है जो डयनमिकालय आपके कंप्यूटर को दिया जाता है. यह आईपी एड्रेस टेम्पररी होता है.यह आईपी एड्रेस हर बार आपके कंप्यूटर को दिया जाता है जब वो इंटरनेट से कनेक्ट होता है. डयनमिक आईपी एड्रेस ज्यादा सिक्योर होता है क्यूंकि इससे ट्रैक करना मुश्किल होता है.

मेरा आईपी एड्रेस क्या है कैसे पता करें ? (How to Find Your IP Address in Hindi)

आईपी एड्रेस जानने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करे गूगल पर सिर्फ what is my ip या what is my ip address सर्च करे और गूगल आपका पब्लिक आईपी एड्रेस बता देगा

Conclusion: IP Address

उम्मीद है की अब आप IP address के बारे में पूर्ण रूप से जान गए होंगे.

अगर आईपी एड्रेस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव आपके पास हो तो कमेंट करे. हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छा लगा हो तो शेयर ज़रूर करे.

पिछला लेखBal Diwas कब और क्यों मनाया जाता है
अगला लेखWordPress Blog में Table of Contents कैसे ऐड करे
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here