Hello friends जैसा की आप सुन रहे होंगे या फिर आप आपके मोबाइल पे मेसेज आया होगा की सरकार के निर्देषानुसार आपको अपने मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ना अनिवार्य है | सेवाएं जारी रखने के लिए नजदीकी retailer से मोबाइल number को आधार से जुड़वाये | आज के समय में बहुत सारे मोबाइल no fake ID proof पे चल रहे है | जब कोई crime होता है तो ऐसे में मोबाइल number se trace kar पाना मुश्किल हो जाता है क्यूंकि नाम और पता ID proof में गलत दिया गया रहता है |
मोबाइल number को आधार से जोड़ने की क्या अवसायकता हो सकती है? सरकार द्वारा की गयी इस पहल से ये फ़ायदा है की जितने भी मोबाइल नो है वो आधार से link कर दिए जायेंगे ऐसे में बढ़ते हुए crime को पूरी तरह से सिकस्त दिया जा सकता है| जो सिम fake ID proof पे लिए गए होंगे या तो अपनी आधार से जुड़वाएंगे या फिर वो सिम ब्लॉक हो जायेगा | सर्कार द्वारा की गयी इस प्रयास से बहुत हद तक क्राइम को रोकना कारगर साबित होगा क्यूंकि वही number active रहेगा जो अआधार से जुड़े हुए होंगे.
Read : आधार कार्ड को PAN कार्ड से लिंक कैसे करे
सरकार के दवारा ऐसे निर्देश मिलने पे Telecom company अपने यूजर को बार बार SMS send कर रही कि यदि वो अपने number ki service ko continue रखने के लिए जल्द ही अपने मोबाइल नंबर को आधार से जुड़वाये | आप अपने नजदीकी authorized company agent या फिर नजदीकी recharge shop पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकते है.
Mobile Number Ko Aadhaar Card Se Link Kaise Kare?
वैसे में आपको बता दू की लग भग सभी कंपनी के मोबाइल(SIM card) को आधार कार्ड से लिंक करने का process same hai. यहाँ मई आपको एयरटेल कंपनी के मोबाइल नंबर की मदद से step by step बताउंगा की कैसे एयरटेल मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा.
Airtel Mobile Number Ko Aadhaar Se Link Kaise Kare?
Note: जिस मोबाइल को लिंक करना चाहते है वो आपके पास होना चाहिए जब आप एयरटेल ऑफिस या फिर रिचार्ज शॉप पे जाते है क्यूंकि उस पे एक OTPआएगा जो आपको बताना होगा उन्हें
Steps:
- सबसे पहले आप अपने किसी नजदीकी एयरटेल ऑफिस या फिर रिचार्ज शॉप में जाये.
- वहा जा कर आप मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में बताये.
- अब आप अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर बताये |
- अब आपके मोबाइल नो पे एक OTP आएगा उसे बता दे |
- अब आपको अपना fingerprint देना होता है biometric machine ke jariye.
- अब आपके मोबाइल पे एक मेसेज आ जायेगा की मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने रिक्वेस्ट ले लिया गया है. 48 hours में लिंक कर दिया जायेगा |
इस तरह से आप अपने मोबाइल को आधार से लिंक करा सकते है और सिम को ब्लॉक होने से बचा सकते है.