क्या आप जानते है कि 4K video क्या होता है ? इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है अगर आपको 4K वीडियो के बारे में जानकारी नही है तो आज इस पोस्ट के माध्यम से 4K video के बारे में जान पाएंगे।
आज हम आपको 4K वीडियो के बारे में बताने वाले है की 4K video को यूज़ करने से उसेर्स को बेहतर पिक्चर क्वालिटी कैसे मिलती है.
दुनिया भर में 4क टेक्नोलॉजी का विकास अपने चरम सीमा पर है. लगातार टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए नए विकास हो रहे है जिस से लोगो को टेक्नोलॉजी का पूरा फायदा मिल रहा है.
अगर हम टेक्नोलॉजी का बात करे पिक्चर क्वालिटी में तो इसमें भी कुछ सालो में बहुत विकास देखने को मिला है.
सबसे पहले पिक्चर के लिए SD क्वालिटी आया, उसके बाद HD पिक्चर क्वालिटी आया, उसके बाद 3D पिक्चर क्वालिटी का विकास हुआ,लेकिन धीरे धीरे ये भी पुराण होते गया उसके बाद इस से भी अच्छा पिक्चर क्वालिटी देने वाली 4K पिक्चर क्वालिटी का विकास होने लगा.
आज कल ज्यादातर लोग इसी का उपयोग करते है. 4K में आपको फुल हद से भी हाई पिक्सेल या पिक्चर क्वालिटी मिलती है जिस से आप अपने स्मार्ट फ़ोन या स्मार्ट टी.वी में हर एक चीज को फुल HD के मुकाबले कही ज्यादा अच्छे से देख सकते है.
आज कल लोग स्मार्ट फ़ोन हो या टी.व् सभी में बेहतर पिक्चर क्वालिटी ढूंढते है. क्यूंकि इस से तस्वीर एक दम साफ़ और वीडियो का तस्वीर भी क्लियर आता है जिस से पिक्चर देखने का दोगुना मन करता है |
आज कल के युग में हर कोई 4K का नाम सुना होगा चाहे वो 4K टी.व् हो, 4K टेलीविजन हो, 4K कैमरा य मोबाइल स्क्रीन हो.
आज कल कुछ प्रोडक्ट को 4K डिस्प्ले के साथ ही लंच किया जा रहा है. नया फ़ोन,कैमरा या टी.व् लेने से पहले यूजर ये जरूर कन्फर्म कर लेते है की इनमे 4K सपोर्ट करेगा या नहीं पर इसका मतलब बहुत कम आदमी जानते है की इसका सही अर्थ क्या होता है. 4K का सीधा मतलब बेहतर वीडियो क्वालिटी से ही होता है.
तो आये विस्तार में जाने की आखिर 4K विडियो क्या है होता है ?
क्या होता है 4K रेजोल्यूशन?
4k एक नया रेसोलुशन है जिससे कंप्यूटर, टेलीविज़न और कैमरा के लिए बनाया गया है.
K का मतलब 1000 होता है तो इसलिए 4K का मतलब 4000 हुआ |
इसे 4K इसलिए भी कहा जाता है क्यूंकि इसका हॉरिजॉन्टल रेसोलुशन लगभग 4000 पिक्सेल की होती है.
इसका हॉरिजॉन्टल रेसोलुशन 3840-4096 पिक्सेल होती है, साथ ही वर्टीकल रेगुलेशन 2160 पिक्सेल की होती है. पिक्सेल का मतलब यह है की स्क्रीन के पिक्सेल जितना ज्यादा होगा उतना अच्छा पिक्चर या वीडियो की क्वालिटी होती है.
इसको आसान शब्दो में समझें तो 4K डिस्प्ले में फुल हड डिस्प्ले से 4 गुना ज्यादा पिक्सेल होता है देखा जाये तो 4 फुल HD डिस्प्ले को मिलकर एक 4K डिस्प्ले बनाया जाता है.
4K की वजह से आपके सामने पिक्चर क्वालिटी की एक और ही क्लेअरिटी होगी जिस से कि आपको हर एक चीज या कंटेंट किसी भी अन्य पिक्चर क्वालिटी के मुकाबले कही ज्यादा क्लेयर दिखाई देती है
मूल रूप से 4K का मतलब नया डिस्प्ले रेसोलुशन है जिसे कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक में इस्तेमाल किया जाता है अगले कुछ सालों में लोगो में 4K के मुक़ाबले HD का आकर्षण नहीं के बराबर रह जायेगा.
4K Video के दो मुख्य मानक है.
- DCI 4K -: इसका resolution 4096×2160 होता है जिसे ज्यादातर फिल्म और वीडियो प्रोडक्शन इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है DCI का फुल फॉर्म Digital Cinema Initiatives होता है.
- 4K UHD -: इसे ultra-high-definition टेलीविज़न भी कहा जाता है इसका resolution 3840×2160 तक होता है यह तकनीक television aur video game में इस्तेमाल किया जाता है
4K की डिस्प्ले इतनी शानदार पिक्चर क्वालिटी ऑफर करती है कि अंतर आपको साफ़ दिखाई देगी इसका इसकी ज्यादा रसोलूशन्स की वजह से इमेज या वीडियो को बेहतर बना देती है.
आज के समय में 4K रेसोलुशन की स्मर्टफ़ोने, टेलीविज़न , कैमरा, DSLR, कंप्यूटर मॉनिटर उपलब्ध है. तो आज के समय में 4K डिवाइस हर जगह उपलब्ध है और कुछ समय के बाद अन्य तरह के डिवाइस में यह टेक्नोलॉजी आएगी.
4K ultra hd t.v screen ka aakar 55 इंच और इस से ज्यादा पर आकर रुक गया है, क्यों कि जैसे जैसे स्क्रीन का साइज कम होता जाता है वैसे वैसे पिक्सेल कम कम होता जाता है डिस्प्ले के फायदे खत्म होने लगते है.
अब नई पीढ़ी के गेम कंसोल, USB मीडिया प्लेयर, ब्लू रे प्लेयर्स और यहाँ तक कि 4क सपोर्ट वाले सेट-उप-बॉक्स बाजार में आसानी से उपलब्ध है. इसके अलावा DSLR और पॉइंट एंड shoot कैमरा में भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग अब उपलब्ध है.
Drone Kya Hai कितने प्रकार के होते है
Conclusion: 4K Video
इस पोस्ट में मैंने 4K Video के बारे में विस्तार में बताया है की ये क्या होता है और इससे क्या फायदे. उम्मीद है की आप 4K Video को बारे में आसानी से समझ पाए होंगे.
अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्त को साथ शेयर ज़रुर करे |